Samsung Galaxy Watch 5 Pro: अगर आप ब्रांडेड स्मार्टवॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं और एक अच्छी स्मार्ट वॉच खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए सैमसंग की Galaxy Watch 5 Pro स्मार्ट वॉच बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. स्मार्ट वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मामले ये स्मार्ट वॉच सैमसंग की अब तक की सबसे शानदार स्मार्ट वॉच में से एक है.हाल ही में इस स्मार्ट वॉच में कई खूबियों को जोड़ा गया है.आइए आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते हैं.
Feature and Specifications
सैमसंग की स्मार्ट वॉच में डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है.इस स्मार्टवॉच को बनाने में सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया है जो कि अब तक का सबसे मजबूत कांच माना जाता है. इसके साथ ही इसकी बॉडी को टाइटेनियम से बनाया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में सभी सेंसर नीचे की ओर दिए गए हैं जोकि टेंपरेचर और ब्लड प्रेशर को मापते हैं.
इस स्मार्ट वॉच की एक खासियत यह भी है कि ये ब्लड प्रेशर की एकदम सटीक जानकारी देती है और इसका स्टेप काउंट फीचर भी बिल्कुल एक्यूरेट है. और सबसे खास बात ये यूजर को नींद के समय आपके खर्राटों की भी जानकारी देती है.इस स्मार्ट वॉच का इनडोर और आउटडोर ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट सिस्टम शानदार है. सैमसंग ने इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा दी है.
इस स्मार्ट वॉच में कंपनी ने कॉलिंग के लिए स्पीकर भी दिया है. इसके अलावा आप इसमें LTE फैसिलिटी के साथ सिम को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में बॉडी कंपोजिशन फीचर भी मिलता है जो आपको बॉडी फिट, बॉडी मसल्स और बीएमआई की जानकारी देता है.स्मार्ट वॉच में यूजर को हॉट मॉनिटर स्लीप मॉनिटर, तनाव ट्रैकिंग, अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Price
सैमसंग के इस स्मार्ट वॉच की ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 44999 रूपये है जबकि LTE connectivity की कीमत ₹49999 रूपये है. कुल मिलाकर कहा जाए तो जाए एक प्रीमियम वॉच है जिसे Samsung ने अच्छे खासे फीचर्स के साथ सजाया है.
ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें