टेकRefrigerator: 10 हजार से कम में घर ले आएं...

Refrigerator: 10 हजार से कम में घर ले आएं ये बेहतरीन फ्रीज,बिजली की भी होगी बचत,तुरंत देखें डिटेल

-

होमटेकRefrigerator: 10 हजार से कम में घर ले आएं ये बेहतरीन फ्रीज,बिजली की भी होगी बचत,तुरंत देखें डिटेल

Refrigerator: 10 हजार से कम में घर ले आएं ये बेहतरीन फ्रीज,बिजली की भी होगी बचत,तुरंत देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Refrigerator: देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में ठंडा पीने और बहुत सारी चीजों को खराब होने से बचाने के लिए लोगों को फ्रिज की बहुत आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार फ्रीज के महंगे होने की वजह से लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं. आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपके लिए आज हम ऐसे कुछ फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर के बारे में बताने वाले हैं जो सस्ते भी हैं और अच्छे भी हैं. इन फ्रिज को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. आइए आपको इन छोटे और किफायती फ्रिज के बारे में सबकुछ बताते हैं.

mini refrigerator
Haier mini refrigerator

Haier mini refrigerator

haier mini refrigerator 53 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह मिनी फ्रिज कूलिंग के मामले में शानदार माना जाता है.ये डायरेक्ट कूल सिंगल डोर small fridge बिना स्टेबलाइजर के कार्य करता है और इनवर्टर कंप्रेसर के साथ पेश किया गया है. इसमें फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 8990 रुपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़े- Xiaomi 12 pro: Amazon सेल में मची है धड़ाके की लूट, इस फोन पर है बंपर छूट, तुरंत देखें डिटेल

Mini fridge
Mini-fridge

Hisense Mini fridge

Hisense Mini fridge की बात करें तो ये फ्रिज 94 लीटर की क्षमता के साथ आता है.ये फ्रिज आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. मिनी फ्रिज में एक बोतल रैक भी दी गई है जिसमें आप 2 लीटर तक की बोतल रख सकते हैं. साथ फ्रिज में फल, सब्जी आदि चीजों को रखने के लिए रैक भी दी गई है.अगर इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 10190 रुपए में खरीदा जा सकता है.

Whirlpool Mini Refrigerator
Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool fridge

के इस फ्रिज की अगर बात करें तो यह फ्रिज 190 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह फ्रिज इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत जल्दी कूलिंग करता है. फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिजली जाने के बाद भी यह 9 घंटे तक खूब ठंडा रहता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 12790 में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you