टेकRealme 10s : 50 MP वाला रियलमी का ये...

Realme 10s : 50 MP वाला रियलमी का ये फोन है बहुत जबरदस्त,देखें शानदार फीचर्स

-

होमटेकRealme 10s : 50 MP वाला रियलमी का ये फोन है बहुत जबरदस्त,देखें शानदार फीचर्स

Realme 10s : 50 MP वाला रियलमी का ये फोन है बहुत जबरदस्त,देखें शानदार फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

Realme 10s : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल ही में Realme 10 Series को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने इस सीरीज से एक और नया स्मार्टफोन Realme 10s लॉन्च कर दिया है. Streamer Blue और Crystal Black जैसे 2 रंगों में पेश किया है. इससे पहले कंपनी Realme 10 4G, Realme 10 5G, Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन भी पेश कर चुकी है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं.

Realme 10s
Realme 10s

Specification

अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है. इसमें 1080 × 2408 पिक्सेल पर resolution मिलता है. फोन में 20.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है. इसके अलावा फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है.फोन Android 12 OS पर आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है.

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर लगाया गया है.फोन में बीबेस मोडेल में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन के दूसरे मॉडल में 8 GB की रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Camera and Battery

इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा पोट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. सेफ फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम जैक और Wi-Fi जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं। फोन का वजन 191 ग्राम है.

Price and Availability

Realme 10s को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है. इसके 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 13,052 रुपये है. भारत में इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Lava Smartphone: मात्र 6999 रूपये की कीमत में लावा ने ये शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें धांसू फीचर्स

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you