पोको इंडिया में अपनी सीरीज को विस्तार देने की प्लानिंग कर रही है. इस सीरीज के तहत Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया जा सकता है. कंपनी ने अभी तक 5 सीरीज के तहत कई फोन किफायती कीमत में लॉन्च किए हैं. अब कंपनी इस फोन के साथ सीरीज के क्रम में आगे बढ़ते हुए 6 सीरीज की तरफ बढ़ रही है. हाल ही में कंपनी के Poco M6 Pro 5G को कई जगह देखा गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही एंट्री कर सकता है. हम इस लेख में फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान रहे हैं.
Poco M6 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस अपकमिंग फोन में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये डिस्प्ले 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 240 हर्टज के टच सैंपलिंग रेट के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी. फोन में परफॉरमेंस के लिए नोट 12आर के जैसा ही चिपसेट दिया जा सकता है जो कि स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 है. इसको 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- easyfone star: बच्चों की हर हरकत पर नजर रखता है ये फोन, माता-पिता कर सकते हैं कंट्रोल
कैमरा और बैटरी (संभावित)
इसमें फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा देखने को मिल सकता है, जबकि दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर डुअल सेटअप के साथ मिल सकता है. इसमें सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन को पॉवर सपोर्ट देने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. इसको फोन को पानी और धूल से सुरक्षित करने के लिए आईपी 53 की मानर रेटिंग प्रमाणन के तौर पर दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
लॉन्च डेट और कीमत
ये फोन मिड सेगमेंट में पेश किया जा सकता है. वहीं पोको का ये अपकमिंग फोन 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन इसे कुछ दिनों से कई जगह लिस्ट किया जा चुका है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल