Oven Under 5000: अगर आप बेक और ग्रिल खाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार ओवन लेकर आ गए हैं. इन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जाता है. दिखने में ये काफी लाइटवेट वाले हैं. इन्हें कहीं फिट करना बहुत आसान हैं तो चलिए हम आपको रेंज में आने वाले कुछ शानदार ओवन्स के बारे में बता देते हैं.
Agaro Marvel 19L Oven
इस ओवन की मदद से कुछ ही मिनटों में टेस्टी डिश और स्नैक्स तैयार कर सकती हैं. इसमें एक हीटिंग टैमपर्ड ग्लास दिया गया है. यह ओवन कन्वेक्शन के साथ आता है. इसमें रेडी अलार्म भी दिया गया है. जो डिश के तैयार होते ही खुद ही बजने लगता है. इसकी कीमत 3297 रुपये हैं. इसे अमेजन से लिया जा सकता है.
Bajaj Majesty 1603 Oven Toaster
ये 250 डिग्री तक गर्म करने की क्षमता रखता है. इसमें ग्रिल्ड सैंडविच बनाने में बहुत कम समय लगता है. इसमें भी कुकिंग टाइमर दिया गया है. जिसके कारण ये बजने लगता है और ओवन खुद ही बंद हो जाता है. इसमें 1200 वॉट की पावर के साथ हीटिंग एलिमेंट प्रदान किये जा रहे हैं. इसकी अमेजन पर कीमत 3888 रुपये है.
Pigeon By Stovektaft Oven
ये ओवन 16 की क्षमता के साथ पेश किया जाता है. इस ओवन में किसी मनपसंद डिश को मिनटों में तैयार किया जा सकता है. इसमें 4 हीटिंग विकल्प दिये गए हैं. साथ ही इसमें ऑटोमेटिक बंद होने की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसकी कीमत अमेजन पर 3,883 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Skyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल
Borosil Prima Oven Toaster Griller
इसकी कैपिसिटी 22 लीटर की है. इसमें आपको कई सारे मोड्स दिये जाते हैं. इस माइक्रोवेव ओवन में टाइम सिलेक्शन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. इस ओवन के साथ कूकिंग ट्रे, वायर ग्रिल कम बारक्यू ट्रे और 4 स्केवर रोड्स के साथ ही कूकिंद ट्रे टॉम्ब मिल जाते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 2469 रुपये है. इसे ऑफर्स में लेने पर ये कम कीमत में पड़ जाता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल