Noise ने एक नया स्मार्टवॉच (Smart Watch) सेगमेंट मॉडल लॉन्च किया है जो की खास तौर पर हेल्थ फीचर के लिए डिजाइन किया गया है. यह कंपनी का नया और बेहद खास Noise Fit Metallix HD स्क्रीन वाला स्मार्टवॉच है. कंपनी ने इसे प्रीमियम डिजाइन के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी से तैयार किया है. इस स्मार्टवॉच की खरीद पर कंपनी की ओर से कस्टमर को डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए इसकी कीमत और इसके फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.
NoiseFit Metallix price
NoiseFit Metallix की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी से 2,499 रुपए के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जिसे कंपनी एलिट सिल्वर और एलिट ब्लैक कलर के साथ एलिट निक्कल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे खरीदने के लिए आप अमेजॉन या फिर इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. जिसकी सील 22 सितंबर से शुरू होने वाली है. वहीं पहली 500 ग्राहकों को खरीद पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है.
ये भी पढ़े: iPhone 15 की बढ़ेगी मुश्किलें, जल्द आ रहा Pixel 8,देखें कैसे होगा खास
NoiseFit Metallix के स्पेसिफिकेशन
स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.41 इंच का HD रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें 240×240 पिक्सल की क्लेरिटी मिलने वाला है. वहीं अगर डिजाइन की बात की जाए तो इसमें स्टेनलेस स्टील का बॉडी मिलेगा, इसका पट्टा भी मेटल होने वाला है. इसीलिए देखने में काफी प्रीमियम स्मार्ट वॉच लग रही है. साथ ही इसके नीचे एक फिजिकल बटन भी मौजूद होगा. जो पानी और धूल से सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगा.
हेल्थ फीचर्स में भी बेहद खास
हेल्थ फीचर्स के लिहाज से इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम स्लिप ट्रैक्टर और मेंस्ट्रूअल साइकिल ट्रैकर दिया गया है. इसके अलावा यह यूजर के तनाव के स्तर को भी आसानी से माप सकेगा. स्मार्ट वॉच में फिटनेस मापने के लिए भी कई तरह के इस मोड्स मोड दिए गए हैं. इसके अलावा मॉडर्न कनेक्टिविटी से चलने के लिए इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और वॉच में बिल्टइन स्पीकर के साथ माइक मिल जाता है.
वहीं इसमें 5.3 इंच का ब्लूटूथ इस्तेमाल किया गया है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस स्मार्ट वॉच को एक बार फुल चार्ज करने में करीब 7 दिन तक आसानी से चलाया जा सकता है. क्योंकि यह पावर की खपत को काफी काम करता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल