Mobile Clining: जब हमारा मोबाइल पुराना हो जाता है तो कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे फोन में आवाज कम आने लगी है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं. जिससे आपकी इस परेशानी का समाधान हो जाएगा. तो चलिए करते हैं शुरू.
फोन में घुस जाती है गंदगी
इस तरह की दिक्कत ज्यादा स्पीकर्स में धूल के कण घुस जाने के कारण होता है. ऐसी परेशानी आने पर अधिकतर लोग अपने फोन को सर्विस सेंटर ले जाने पर काम करता हैं. ऐसे में अगर आप अपने स्पीकर को बिना किसी सर्विस सेंटर पर जाए ठीक करना चाहते हैं तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. चलिए जानते हैं.
खरीदें क्लीनिंग कीट
इस तरीके में भले ही आपके थोड़े पैसे खर्च हो जाएं, लेकिन आपका फोन पूरी तरह से साफ हो पाएगा. आप मार्केट या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से एक स्मार्टफोन क्लीनिंग किट खरीदें और फिर इससे स्पीकर को साफ करें.
अगर आप क्लीनिंग किट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप किसी भी सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको यह ध्यान रखना होगा कि ब्रश के ब्रिसल्स सॉफ्ट हों. साथ ही ये सूखा और साफ हो. इसके जरिए आप स्पीकर्स को धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: धांसू चार्जर के साथ Infinix ने कम कीमत में 200 MP वाला ये बेहतरीन फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स