Microsoft Excel Update: डेटा इंट्री करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) का उपयोग आजकल हर जगह बड़े स्तर पर किया जाता है. इसलिए समय समय पर Microsoft यूजर्स के नए नए फीचर्स लाता रहता है.जिससे यूजर्स को काम करने में काफी आसानी होती है. बदलाव के इसी क्रम में Microsoft ने कुछ बड़े बदलाव और किए हैं जिनकी मदद से यूजर्स को एक्सेल पर काम करते समय फॉर्मूला याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए आपको हम इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Formula Suggestion
हिसाब किताब लगाने के लिए लोग लोग जोड़, घटा, गुणा और भाग करने के लिए अलग से फार्मूला लगाते हैं. अगर पता नहीं होता तो कुछ लोग इंटरनेट से सर्च करने के बाद फार्मूला इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब यूजर्स के द्वारा = टाइप करने के बाद ही अलग-अलग फार्मूला देखकर इसमें से किसी एक के ऊपर क्लिक कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इन फार्मूला में COUNT,AVERAGE, MIN, SUM, MAX, शामिल है.
Suggested Links
Microsoft Excel में यूजर्स काम की वेबसाइट और यू ट्यूब लिंक को कॉपी करने के बाद इसमें सेव करके रख लेते हैं. अब Suggested Links फीचर के जरिए यूजर्स को एक्सपायर लिंक्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा इसमें बदलाव करने के लिए भी Suggested Links ऊपर क्लिक करके बदल सकते हैं.
New Image function
New Image function की मदद से इमेज वाले सेल के ऊपर क्लिक कर इसकी साइज को छोटा और बड़ा कर सकते हैं. इसके अलावा सोर्स लोकेशन पर क्लिक कर इमेज को बहुत ही आसानी से एक्सेल में जोड़ सकते हैं. नए फीचर का इस्तेमाल कर अल्टरनेटिव टेक्स्ट को टाइप करना काफी आसान है.
ये भी पढ़ें : Jio 5G Update: देश के 94 शहरों पहुंचा जिओ 5G, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं,देखें पूरी लिस्ट