टेकMax Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही...

Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

-

होमटेकMax Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मचा रही है हर तरफ धूआं, फीचर्स की है भरमार, पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Max Pro knight+: Maxima की नई स्मार्टवॉच मार्केट में धमाल मचाने आ चुकी है. कंपनी ने इस डिजाइन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है. इस वॉच को खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. जो सस्ती रेंज में सारे बुनियादी फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं. इस वॉच के बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

Max Pro knight+ स्पेसिफिकेशंस

Max Pro knight+
Max Pro knight+

मैक्सिमा के द्वारा इस वॉच में 1.39 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है. ये फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. जो कि 600 निट्स तक ब्राइटनेस देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें रियलटेक चिपसेट, टैप ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, इन-बिल्ट गेम्स, वॉटर और डस्ट से बचने के लिए इसे आईपी 67 की रेटिंग दी गई है. साथ ही इचडी स्पीकर्स माइक, हेल्थ फंक्शन, हार्ट रेट और SpO2 स्लीप मॉनिटर का फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new update: व्हाट्सऐप के इन फीचर्स का हर तरफ है बोलबाला, यूज करते ही कहेंगे वाह!

ये हैं दूसरे फीचर्स

Max Pro knight+
Max Pro knight+

इस स्मार्टवॉच में गूगल एआई वॉइस असिस्टेंट, वेदर अपडेट, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म के साथ स्टॉपवॉच और टाइमर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें डीएनडी पावर सेवर की सुविधा भी मिल जाती है.

कीमत और उपलब्धता

इस वॉच को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस पर कई तरह के ऑफर्स भी अक्सर चलते रहते हैं. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाता है. जिसमें टैन ब्राउन और बरगंडी शामिल हैं. सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आने वाली ये Max Pro knight+ लैदर स्ट्रैप के साथ आप खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you