Jio भारतीय लोगों के लिए नए-नए प्रोडक्ट को पेश करने के लिए जानी जाती है इसी क्रम में आज कंपनी ने JioMotive (2023) डिवाइस जो कि कार के अंदर जीपीएस के रूप में काम करती है उसे लॉन्च कर दिया है इस डिवाइस के कार में लगने के बाद क्या-क्या फायदे होंगे. आइए आपको बताते हैं.
डिवाइस इन खासियतों से होगी लैस
इस डिवाइस में रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की जा सकती है यानी आपकी कार कहां जा रही है उसे आप देख सकते हैं. एंटी टो अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट,एक्सीडेंट डिटेक्शन Wi-Fi हॉटस्पॉट और टाइम फेंसिंग जैसी बहुत सारी खासियत इस डिवाइस के साथ आती हैं.
ये भी पढ़ें: मात्र 949 रुपए में मिल रहे धांसू फीचर्स वाले ये Earbuds, झटपट करें ऑर्डर
इतनी है कीमत
Jio के मुताबिक इस डिवाइस को कार के OBD II पार्ट से जोड़ा जाता है. डिवाइस की कीमत की बात करें तो उसे कंपनी ने देश में 4999 रुपये में लॉन्च किया है.इस डिवाइस को jio.com के साथ अमेजॉन और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि 1 साल तक आपको इसका सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा, उसके बाद यूजर को 599 हर साल देने होंगे.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल