Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली स्टारलिंक कंपनी भारत में जल्द एंट्री करने वाली है. इससे पहले कंपनी को बिना लाइसेंस के चलाने की वजह से बंद कर दिया गया था. लेकिन इस बार एलॉन मस्क (Elon Musk) बाकायदा सभी सरकारी मंत्रालय से मंजूरी लेकर ही स्टारलिंक सर्विस लॉन्च करने का फैसला ले रहे हैं. ऐसे में अब एयरटेल और जियो की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है. क्योंकि सैटलाइट इंटरनेट की रेस में एयरटेल और जियो दोनों ही शामिल है. एयरटेल 1b के साथ साझेदारी कर सैटेलाइट सर्विस को लॉन्च करने जा रही है. वहीं जियो लक्जमबर्ग की कंपनी SES से सैटेलाइट सर्विस की साझेदारी करने का फैसला ले रही है.
कितनी होगी स्पीड
इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, स्टारलिंक सैटलाइट देते हुए सर्विस की टॉप स्पीड 1.5 से लेकर 2 Gbps होगी. ऐसा इसके नाम से ही मालूम चल रहा है कि यह एक सैटलाइट इंटरनेट सर्विस है ऐसे में इसके लिए मोबाइल टावर कोई जरूरत नहीं होगी. यानी अब देश के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से इंटरनेट पहुंच जाएगा. यहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचता है उनके लिए भी यह वरदान साबित होगा. हालांकि, अभी के समय में स्टार लिंक 40 से अधिक देशों में चालू कर दिया गया है.
क्यों लगी थी रोक
दरअसल, स्टारलिंक को बिना लाइसेंस के 2021 में शुरू कर दिया गया था. इसके साथ ही ग्राहकों से सर्विस शुरू करने से पहले ही फ्री ऑर्डर और सिक्युरिटी मनी ले ली गई थी. लेकिन भारत सरकार ने एलन मस्क (Elon Musk) को इस मामले में मंजूरी नहीं दी जिसके बाद उन्हें अपना यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा, साथ ही भारत ग्राहकों के पैसे को भी वापस करना पड़ गया.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल