iPhone दीवाने पूरी दुनियाभर में हैं. हाल ही में चीन की एक लड़की ने Apple iPhone 14 के लिए ऐसा कारनामा किया कि लोग हैरान रह गए. साउथ चाइना के फुजियान प्रांत में एक महिला ने आईफोन 14 प्लस को चुराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. आपको बता दें कि महिला ने 79,900 रुपए की कीमत के आईफोन 14 प्लस को चुराने के लिए एंटी थेफ्ट केबल को दांत से चबाकर काटने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
iPhone 14 Plus के लिए अनोखा जुगाड़
किउ नाम की महिला काउंटर के पास पहुंचकर फोन को उठाकर देखने लगती है. इसके बाद अपने दातों से ही केबल को काटने की कोशिश करने लगती है. इसके बाद वह सिक्योरिटी लॉक को खोलकर बिना किसी परेशानी के फोन को पाने बैग में रख लेती है. इसके बाद वह चुपचाप दुकान से बाहर चली जाती है.
ये भी पढ़े: TDS Meter: क्या आप भी पी रहें बोतल का पानी, तो नमक के कीमत में मिल रहे इस डिवाइस से चेक करें पीने लायक है या नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चोरी का वीडियो
स्टोर ने मैनेजर ने बताया कि उसके चोरी के दौरान अलार्म एक्टिवेट हो गया था. हालांकि, जांच करने के दौरान हमें कुछ मिला नहीं. मैनेजर ने कहा कि वह बहुत चालाकी के साथ वहां के लोगों से घुल-मिल गई थी. बाद में स्टोर के कर्मचारियों के चबाई गई केबल और चोरी हुए फोन के बारे में पता चला. फिर कर्मचारी ने मैनेजर को बताया। इस चोरी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुराना फोन खोने के बाद लिया चुराने का निर्णय
पुलिस ऑफिसर झांग जिनहोंग ने कहा कि किउ को स्टोर के बाहर पकड़ा गया. उसने बचने कि कोशिश की लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. वह चोरी के आधे घंटे के बाद ही पकड़ ली गई थी. किउ ने पुलिस को बताया कि उसका फोन खो गया था. जिसके बाद उसने नया फोन खरीदने की सोची. हालांकि, कीमत जानने के बाद उसने इसे चुराने का फैसला किया.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल