टेकलूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में...

लूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में मिल रहा Honor pad X8 टैबलेट, जल्दी करें ऑर्डर

Honor के 20 हजार रुपए में आने वाला टैबलेट आपको 10,000 रुपए में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. ये ऑफर आपके लिए काफी बचत वाला है.

-

होमटेकलूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में मिल रहा Honor pad X8 टैबलेट, जल्दी करें ऑर्डर

लूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में मिल रहा Honor pad X8 टैबलेट, जल्दी करें ऑर्डर

Published Date :

Follow Us On :

Honor pad X8 Discount: अगर आपने टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहे ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल (Amazon Great India Festival Sale 2023) में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे 22,000 रुपए की कीमत वाले हॉनर पैड टैबलेट (Honor pad Tablet) को 50% छूट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको अलग-अलग बैंको से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलने वाला है. तो आइए इस ऑफर के बारे में जानते है..

Honor pad X8 features

• कंपनी ने इसे 10.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ जोड़ा है.
• इसको एल्युमिनियम बॉडी और 460 ग्राम वजह क्षमता के साथ मार्केट में पेश किया है.
• इसपर लगी स्क्रीन TUV Rheinland Certified Eye प्रोटेक्शन से लैस है.
• इसमें टाइप सी चार्जर भी दिया गया है.
• सबसे खास बात इसमें Magic UI 6.1 स्कीन और मीडिया टेक MT 8786 प्रोसेसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ₹4,449 में मिल रहा Nokia 2660 फ्लिप 4G फोन, देखें कहां चल रहा ऑफर

Honor pad X8 बैटरी और स्टोरेज

कंपनी ने इस टैबलेट को बेहतर और लंबे समय तक वीडियो और गेम खेलने जैसे कामों के लिए तगड़े बैटरी से लैस किया है. जो एक के फुल चार्ज में आसानी से 15 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं ये टैबलेट wi-fi कनेक्टिविटी के साथ आता है. अगर बात स्टोरेज की करें तो इसमें 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिल जाता है.

Honor pad X8 price और ऑफर

Honor pad X8 को कंपनी ने 21,999 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन अमेजॉन पर चल रहे इस ऑफर में ग्राहकों के लिए 50 से 55% डिस्काउंट पर ऑफर मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत केवल 10,000 रुपए हो गई है. अगर आप पेमेंट करते समय SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 500 रुपए की और बचत हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you