Amazon,Netflix,Disney: ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार,अमेजॉन,नेटफ्लिक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के कंटेंट को देखने के लिए करोड़ों लोग इनका यूज करते हैं. लेकिन अब इन कंपनियों को भारत सरकार ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है जिसको लेकर यह कंपनियां मुसीबत में फंस गई हैं.आइए भारत सरकार के इस आदेश के बारे में आपको बताते हैं.
सरकार ने जारी किया ये आदेश
भारत सरकार के आदेश के मुताबिक इन OTT प्लेटफार्म कंपनियों को अब अपना कंटेंट प्रसारित करते वक्त तंबाकू का उपयोग करने से संबंधित चेतावनी देनी होगी. जैसे ही भारत सरकार ने यह आदेश जारी किया है इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनियों ने इस आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है. कंपनियों के मुताबिक सरकार के इस आदेश को मानने के बाद बॉलीवुड और हॉलीवुड के लाखों शो को उन्हें एडिट करना होगा जो कि एक बेहद मुश्किल काम है.
नहीं माना आदेश तो होगी कार्रवाई
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी प्लेटफार्म को तीन महीने के अंदर प्रसारण के दौरान धूम्रपान संबंधी वीडियो, फोटो कंटेंट दिखाने के दौरान चेतावनी के रूप में देना होगा. अगर इस निर्देश का पालन नहीं किया जाता तो ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार के द्वारा एक्शन लिया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक ओटीटी कंपनियों को अपने प्लेटफार्म पर हर शो की शुरुआत और अंत में तंबाकू के उपयोग से संबंधित चेतावनी जारी करनी होगी और इस चेतावनी को जारी करने की अवधि कम से कम 50 सेकंड होनी चाहिए.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल