टेकGodrej Refrigerator: बैचलर्स और घर से बाहर रहने वालों...

Godrej Refrigerator: बैचलर्स और घर से बाहर रहने वालों के लिए गजब है ये सस्ता पोर्टेबल फ्रिज, कीमत कीपैड फोन के बराबर

-

होमटेकGodrej Refrigerator: बैचलर्स और घर से बाहर रहने वालों के लिए गजब है ये सस्ता पोर्टेबल फ्रिज, कीमत कीपैड फोन के बराबर

Godrej Refrigerator: बैचलर्स और घर से बाहर रहने वालों के लिए गजब है ये सस्ता पोर्टेबल फ्रिज, कीमत कीपैड फोन के बराबर

Published Date :

Follow Us On :

Godrej Refrigerator: जो लोग किसी कारणवश घर से दूर दराज रहते हैं. उन्हें गर्मी के सीजन में फ्रिज की जरूरत तो पड़ती ही है लेकिन कीमतें ज्यादा होने के कारण फ्रिज खरीद नहीं पाते हैं. हालांकि अब खरीदने का वक्त आ गया है. हम आपके लिए एक सस्ता और पोर्टेबल फ्रिज लेकर आए हैं जो दो से तीन लोगों के लिए बढ़िया काम का साबित हो सकता है. इसमें सारी जरूरत की चीजें ठंडी की जा सकती है तो आइए जान लेते हैं इस पोर्टेबल फ्रिज के बारे में.

Godrej 30 litres L Qube Bar Fridge Refrigerator

इस पोर्टेबल फ्रिज को लेकर आप तमाम सारी दिक्कतों से छुटकारा पा लेंगे. इसमें 30 लीटर का स्पेस दिया गया है. कॉम्पैक्ट आकार के साथ आने वाले इस फ्रिज में आप दूध की बोतल, पानी की बोतल, फल व सब्जी रखकर आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं. इस फ्रिज की हाइट मात्र 46 सेंटीमीटर की है. इसमें अंदर की तरफ एलईडी लाइट्स भी दी गई हैं. चलते वक्त ये बिलकुल भी आवाज नहीं करता है. सबसे अच्छी बात है कि इस फ्रिज के साथ ड्रीफॉस्ट्रिंग की झंझट भी नहीं रहता है.

ये भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 2: इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं बिग बॉस शो,बस करना है ये छोटा सा काम

कीमत और उपलब्धता

इसको खरीदने के लिए आपको रुख करना पड़ेगा रिलायंस जियो मार्ट (Reliance JIo Mart) का. जहां पर यह लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत एक सस्ते मोबाइल फोन से भी कम है. इसे आप इस साइट से मात्र 7,790 रुपये में अपना बना सकते हैं. अगर आपके पास किसी चुनिंदा बैंक का कार्ड है तो आपको कुछ प्रतिशत की छूट भी दी जा सकती है. ये फ्रिज ई-कॉमर्स साइट पर भी आसानी से मिल जाएगा. इसके अलावा मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you