Geyser Temperature Setting: ठंड का महीना शुरू होते ही लोगों को गर्म पानी की जरूरत नहाने, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने के लिए पड़ती है. क्योंकि शहरी क्षेत्र में घर के ऊपर रखी टंकी में पानी का इस्तेमाल किया जाता है. वहां पर नल की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है. जिसकी वजह से अधिक ठंड पड़ने के कारण पानी भी बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है, अब इस पानी को गर्म करने के लिए लोग हीटर या गीजर का यूज करते हैं.
लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब लोगों को लगता है कि गीजर को कम टेंपरेचर पर चलाने से बिजली बिल काम आएगा और पानी भी गर्म हो जाएगा. वहीं अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि गीजर का पानी आपको बीमार भी कर सकता है. आइए जानते है कितने टेंपरेचर पर गीजर चलाना चाहिए…
ये भी पढ़ें:बेहद कम कीमत में मिल रहा है Redmi का 50 MP वाला ये फोन,फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
होती है ये खतरनाक बीमारी
दरअसल, ठंड के महीने में गीजर इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक्सपर्ट वाला सलाह दिया जाता है कि 70 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर गीजर को नहीं चलना चाहिए. वहीं गीजर का पानी भी 50 डिग्री सेल्सियस से काम नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको कुछ समय बाद ही सांस जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ेगा और आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं इस खतरनाक बीमारी को मेडिकल साइंस में लेगियोनायर्स (Legionnaires) का नाम दिया गया है.
इतने डिग्री पर चलाएं गीजर
रही बात गीजर के तापमान को लेकर तो एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक गीजर निर्माता कंपनियां हमेशा इसी बात की सलाह देती हैं कि, सर्दियों में गीजर का तापमान लगभग 60 से 65 डिग्री तक ही रखें. कोशिश करें किसी भी स्थिति में 50 डिग्री से कम न होने पाए. वहीं अगर गर्मियों में जरूरत है तो आप गीजर 50 से 55 डिग्री पर चला सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल