टेकमात्र ₹13499 में खरीदें 43 इंच वाला ये स्मार्ट...

मात्र ₹13499 में खरीदें 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी,धांसू आवाज से घर को बना देगा हॉल

फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग बिलियन सेल में Hisense A l6H Smart TV बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. जो 43 इंच की है.

-

होमटेकमात्र ₹13499 में खरीदें 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी,धांसू आवाज से घर को बना देगा हॉल

मात्र ₹13499 में खरीदें 43 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी,धांसू आवाज से घर को बना देगा हॉल

Published Date :

Follow Us On :

Flipkart big billion day 2030: अगर आप स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे बेहद कम कीमत में डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर 43 इंच के स्मार्ट टीवी खरीदने पर आपको 60% से अधिक का डिस्काउंट मिलने वाला है. हालांकि, Flipkart big billion day 2023, 8 अक्टूबर से शुरू होने वाला है लेकिन अभी से फ्लिपकार्ट पर या स्मार्ट टीवी बेहद कम कीमत में मिल रही है. आइए पूरा डिटेल देखते है.

Hisense A 16H Smart TV
Hisense A l6H Smart TV

Hisense A l6H Smart TV में क्या खास ?

बता दें कि, कंपनी अपनी दो स्मार्ट टीवी 43 इंच और 50 को अल्ट्रा 4K डिस्प्ले के साथ जोड़ा है. अच्छी बात ये है कि, ये Google TV OAS पर आधारित है. इसके अलावा इसमें 24 वॉट की दमदार साउंड सिस्टम भी दिया हुआ है. जो इसे और बेहतर बनाता है.

इन प्लेटफॉर्म का मिलता है सपोर्ट

इस smart TV पर आप Prime video, YouTube, नेटफ्लिक्स जैसे अन्य कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा दो यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक, गेम्स मोड, कमाल की बात ये है की आप इस स्मार्ट टीवी को आप अपने मुंह से बोलकर अपने कंट्रोल में रख सकते है.

ये भी पढ़े: WhatsApp पर अब वीडियो, फोटो का जवाब देना हुआ आसान, आ रहा ये नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

कीमत और ऑफर्स

• 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 44,999 रुपए है. लेकिन इस सेल में 19,999 में मिल रहा है.

• 50 इंच वाला स्मार्ट टीवी 54,990 रुपए है. लेकिन 24,999 रुपए में मिल रहा है.

• इन दोनों प्रोडक्ट पर फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 5000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

•अलग-अलग बैंकों के कार्ड उसे करने पर आपको 1500 रुपए का एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकता है.

नोट:- ऊपर बताए गए कीमत का Bloggistan दवा नहीं करता है. आप इन गैजेट्स को खरीदने से पहले इन पर मिलने वाले डिस्काउंट और कीमत के बारे में अच्छे से जांच लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

MS Dhoni: धोनी ने इस वीडियो में किया कुछ ऐसा, मुरीद हुए लोग,देखें

MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you