Electricity Seving Tips: गर्मी के सीजन में ऐसा देखा जाता है कि लोगों के बिजली के बिल काफी ज्यादा आते हैं.लोग सोचते हैं कि गर्मी में पंखे AC, कूलर और पंखों की वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है.जबकि उन्हें पता नहीं होता कि इसके साथ साथ उनके घर में ऐसी कुछ और अन्य चीजें भी चलती रहती हैं जो बिजली के बढ़े बिल का कारण होती है. इनके बारे में लोगों का ध्यान नहीं जाता. ऐसी चीजों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
इनवर्टर एसी
सबसे पहले बात करते हैं गर्मियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले AC के बारे में, कई बार जानकारी के अभाव में लोग नॉर्मल AC ले आते हैं जो ज्यादा बिजली की खपत बड़ा कारण बनता है.इसलिए कभी आगे से AC जब खरीदें तो इनवर्टर एसी को ही खरीदें क्योंकि इनवर्टर एसी में पीसीबी लगा हुआ होता है. जो बिजली को बचाता है और आजकल अधिकतर लोगों की पसंद भी इनवर्टर AC ही बना हुआ है.
गीजर
सर्दियों में अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का उपयोग करते हैं लेकिन गर्मियों में गीजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.कई बार जाने अनजाने में गर्मी के दौरान भी गीजर खुला हुआ रह जाता है. जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता और वह बिजली की खपत करता रहता है. इसलिए आपको गर्मी आते ही गीजर को पूरी तरीके से बंद कर देना चाहिए जिससे बिजली का अनावश्यक बिल आपके पास ना आए.
लाइटों को करें बंद
गर्मी के दौरान अपने घरों की लाइटों को ज्यादा से ज्यादा बंद रखें. क्योंकि जितनी ज्यादा लाइट चालू होंगी, उनसे गर्मी भी उतनी ही उत्पन्न होगी. इसलिए जब लाइट की जरूरत हो, तभी जलाएं. इससे आपको बिजली के बिल में राहत के साथ कम गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें