Dyson V12s detect slim: घर की साफ-सफाई करना एक मुश्किल टास्क होता है. ऐसे में जब कहीं ज्यादा दाग धब्बे लग जाते हैं तो वह भारी मशक्कत के बाद भी साफ नहीं हो पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए हाल ही में Dyson ने अपना पहला ऑल-इन-वन वेट-एंड-ड्राई कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर भारतीय मार्केट में उतारा है. कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया ये स्लिम सबमरीन मिनटों में ही गंदगी, धूल, गीले दागों को हटा देता है. इसमें एक माइक्रोफाइबर रोलर लगाया गया है. जो कितने भी मुश्किल दाग धब्बों को साफ करने में मदद करता है.
Dyson V12s detect slim के फीचर्स
डायसन के इस वैक्यूम क्लीनर में 300 मिलीलीटर साफ पानी की टंकी दी गई है. इतने पानी में आप करीब 1200 वर्ग फुट तक के फ्लोर को आसानी से साफ कर सकते हैं. गंदे पानी के इकट्ठा करने के लिए 360 मिलीमीटर गंदे पानी की टंकी दी गई है. मोटर से चलने वाला ये माइक्रोफाइबर रोलर हार्ड दाग और मलबे को साफ करके गंदगी को एक अतिरिक्त ट्रे में जमा करता रहता है.
ये भी पढ़ें- Urban titanium: बजट रेंज में आती है ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, डिजाइन देख तुरंत खरीदने की बन जाएगी प्लानिंग
Dyson V12s detect slim की खासियत
इस वैक्यूम क्लीनर की खास बात है कि ये लंबे बालों को आसानी से जमीन से उठा लेता है जबकि हाथ से साफ करने में इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसे खासतौर से गहरी जगह पर सफाई करने के हिसाब से बनाया गया है. इसमें जो मोटर दी गई है वह 150 AW का पावरफुल सेक्शन देने के लिए डायसन की हाइपरडिमियम मोटर 125,000rpm पर काम करने में सक्षम है.
कीमत और उपलब्धता
इसकी कीमत 62,900 रुपये निर्धारित की गई है जबकि कुछ ऑफर्स वगैरह लगाकर ये कीमत कम हो जाती है. इसे कंपनी की साइट से लिया जा सकता है. साथ ही ये प्रोडक्ट कंपनी के डेमो स्टोर्स पर मौजूद है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल