टेकCooking Device: बिना गैस के मिनटों में खाना तैयार...

Cooking Device: बिना गैस के मिनटों में खाना तैयार कर देती हैं कमाल की ये ऑटोमेटिक चीजें,पढ़ें डिटेल

-

होमटेकCooking Device: बिना गैस के मिनटों में खाना तैयार कर देती हैं कमाल की ये ऑटोमेटिक चीजें,पढ़ें डिटेल

Cooking Device: बिना गैस के मिनटों में खाना तैयार कर देती हैं कमाल की ये ऑटोमेटिक चीजें,पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Automatic Cooking Device: खाना एक ऐसी चीज है जिसको बिना खाए हम रह ही नहीं सकते,लेकिन कई बार खाना बनाने में इतना वक्त लग जाता है कि बहुत सारे लोग खाने को बाहर से आर्डर कर लेते हैं. इसलिए आज हम खाना बनाने से संबंधित कुछ ऐसी ऑटोमेटेड कुकिंग डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जो बेहद कम समय और लागत में आपके खाने को तैयार कर देंगी.आइए आपको इन डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते हैं

Dosa Makar
Dosa Makar

On2Cook

अगर आप कम समय में कुछ सब्जी आदि को बनाना चाहते हैं तो आपके लिए On2Cook एक अच्छी डिवाइस साबित होगा. ये डिवाइस माइक्रोवेव,इंडक्शन, फ्लेम से ज्यादा तेजी से काम करते हुए खाना बनाती है और बिजली को भी बचाती है. गर्मी के मौसम में इस डिवाइस क्या उपयोग सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि यह डिवाइस आपकी रसोई के वातावरण को गर्म नहीं करेगी.

Cooking Device
Roti Maker

Roti Maker

रसोई में रोटी बनाना कोई आसान काम नहीं है. रोटी बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है इसलिए कम मेहनत में अच्छी और गोल रोटी बनाने के लिए रोटी मेकर डिवाइस बड़ी मदद करती है. इस डिवाइस में केवल आपको रोटी की लोई रखनी होती है और उसके बाद गोल और पतली रोटी तैयार हो जाती है और सबसे खास बात आपको गर्मी भी नहीं लगेगी.

Cooking Device
Dosa Makar

Dosa Makar

फास्ट फूड में आजकल डोसा को काफी पसंद किया जाता है लेकिन घर पर डोसा बनाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है. अगर आपको कुरकुरा,पतला डोसा बनाना है तो Evochef का डोसा मेकर आप अपने घर ला सकते हैं. इस डोसा मेकर की खासियत यह होती है कि 1 मिनट से भी कम समय में यह डोसा बनाकर तैयार कर देता है. जबकि आप अपने घर में किसी अन्य चीज पर डोसा बनाएंगे तो उसमें गैस या बिजली की खपत ज्यादा होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you