देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान लाता रहता है. इसी क्रम में आजकल एयरटेल के कुछ और प्लान काफी चर्चाओं में हैं. इन प्लांस के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग,डाटा और SMS ऑफर किए जा रहे हैं. आइए आपको एयरटेल के इन प्लांस के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Airtel 179 Rs Plan
Airtel का 179 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिन है. एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग के साथ आता है.प्लान में यूजर को 2GB डाटा दिया जाता है. जब यूजर कार्ड डाटा खत्म हो जाएगा तो से 50 पैसे MB की दर से चार्ज देना होगा.साथ ही इस प्लान में यूजर को 300 SMS की सुविधा भी मिलेगी.यूजर को इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून भी मिलती है.
Airtel 455 Rs Plan
एयरटेल का ₹455 वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है.इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड, लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलते हैं. प्लान के अंतर्गत यूजर 100 SMS प्रतिदिन का लाभ उठा सकता है. वहीं अगर डाटा की बात की जाए तो प्लान में 84 दिन तक के लिए कुल 6 जीबी डाटा मिलेगा.
ये भी पढ़ें :Vivo के इस चमकदार फोन की कीमत हुई धड़ाम, सस्ते में खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा कभी
Airtel 499 Rs Plan
अब बात करते हैं एयरटेल के प्लान ₹499 वाले प्लान के बारे में. इस प्लान की वैधता 28 दिन है.प्लान के तहत 3 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान में यूजर को 3 महीने के लिए डिजनी + हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ साथ यूजर को एयरटेल एक्सट्रीम ऐप में से एक चैनल चुनने का अवसर भी मिलता है. यूजर को 28 दिनों लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन कंपनी के द्वारा ऑफर किए जाते हैं. फास्ट ये में 100 कैश बैक भी दिया जाता है.
Airtel 599 Rs Postpaid Plan
अब बात करते हैं एयरटेल के ₹599 वाले प्लान की.एयरटेल के प्लान में यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन,75 जीबी हाई स्पीड डाटा और 200GB तक डाटा रोलओवर करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा ग्राहक को एक ऐडऑन कनेक्शन भी मिलेगा जिसमें 30 जीबी डाटा मिलेगा. इस तरह से यूजर को 105 जीबी डाटा मिलेगा. एयरटेल के ₹599 के प्लान में यूजर को 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए फ्री मिलेगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल