ChatGPT for IOS: बीता कुछ समय चैट जीपीटी के नाम रहा है. जिसे देखो वही इसकी चर्चा में मशगूल है. ऐसे में ओपन एआई के द्वारा विकसित किया गया ये चैटबॉट खूब चर्चाएं बटोर रहा है. वहीं हाल ही में कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए एक खुशखबरी भी पेश कर दी है. दरअसल अब चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले थोड़ा मजेदार होने वाला है. कंपनी के मुताबिक, आईओएस यूजर्स के लिए चैट जीपीटी एप्लीकेशन वर्जन में आ चुका है तो चलिए फिर इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं.
ChatGPT for IOS कमाल है
हाल ही में आए अपडेट के अनुसार IOS यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को खुद के डिवाइस के साथ सिंक कर पाएंगे. जिस भी यूजर ने इसका प्रीमियम वर्जन ले रखा होगा उसके लिए ये एडवांस्ड तकनीक पर काम करेगा. फ्री वाले वर्जन की अपेक्षा ये बहुत तेज परिणाम देने में सक्षम है. बता दें open Ai ने इसी कुछ दिन पहले ही आईओएस के लिए एप लाने की आधिकारिक घोषणा की है. जानकारी में कहा गया कि पहले ये फीचर अमेरिका के लोगों के लिए पेश किया जाएगा. उसके बाद इसे ग्लोबल स्तर पर और इंडिया में पेश किया जाएगा.
ये यूजर्स कर सकेंगे यूज
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है. कहा गया कि इस एप का यूज वे यूजर्स कर सकेंगे जिनके पास में चैटजीपीटी प्लस की मासिक सदस्यता 19.99 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) होगी. बता दें इस एप को फिलहाल आईओएस स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है. इसमें फ्री वर्जन की तुलना में कई लेटेस्ट फीचर्स अधिक दिये जाते हैं.
ये भी पढ़ें- कम कीमत में यहां मिल रही हैं प्रीमियम Smartwatch, तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड, पढ़ें डिटेल
एंड्रॉयड वालों के जल्द होगा लॉन्च
कंपनी के आलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च करने पर भी प्लानिंग चल रही है. आगामी कुछ माह एंड्रॉयड यूजर्स भी चैट जीपीटी के एप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल