टेकBest inverter battery: कम कीमत में मिलती हैं ये...

Best inverter battery: कम कीमत में मिलती हैं ये टिकाऊ इन्वर्टर बैटरी, बिजली खर्च न के बराबर, देखें डिटेल

-

होमटेकBest inverter battery: कम कीमत में मिलती हैं ये टिकाऊ इन्वर्टर बैटरी, बिजली खर्च न के बराबर, देखें डिटेल

Best inverter battery: कम कीमत में मिलती हैं ये टिकाऊ इन्वर्टर बैटरी, बिजली खर्च न के बराबर, देखें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Best inverter battery: आज के समय में बिजली बिल काफी मंहगे हो चुके हैं वहीं बिजली का इस्तेमाल भी बढ़ चुका है. इस वजह से महीने का बिजली बोल काफी इकट्ठा हो जाता है लेकिन इससे बचने का एक तरीका inverter battery लगाकर. बिजली की खपत कम करना. आज हम आपको कुछ इन्वर्टर बैटरी के बारे में बताने वाले हैं. इन्हें खरीद कर आप कहीं हद कर इन सब प्रोब्लम्स से छुटाकारा पा सकते हैं. ये सारी बैटरी ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं.

Luminous Rc 18,000

ये इन्वर्टर बैटरी ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. इस पर 3 साल की वारंटी प्रदान की जा रही है. ये 150 AH टॉल ट्युबलर बैटरी है. एक बार की चार्जिंग में इसे कई घंटे तक यूज किया जा सकता है. ये बैटरी अन्य की तुलना काफी तेजी से चार्ज होती है. फिलहाल इसकी कीमत 12,490 रुपये है. इस पर 37% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amaron Tall Tubular

Best inverter battery
image source: Amazon

ये बैटरी 220 वोल्ट्स की इन्वर्टर बैटरी 12,450 रुपये कीमत पर सेल की जा रही है. इसको चार्ज करने में काफी कम वक्त लगता है. इस बैटरी पर 24 महीने की वारंटी दी जा रही हैं वहीं 12 महीने की वारंटी इस पर बढ़वाई जा सकती है. इस इन्वर्टर को इंस्टॉल करने का प्रोसेस काफी आसान है. कम कीमत में ये बैटरी आपका कई साल तक साथ दे सकती है.

V-Guard VJ145

इस पर 25 महीने की वारंटी दी रही है. जबकि इसकी कीमत 13,000 रुपये है. ये बैटरी 135 AH के साथ आती है. इसकी फ्रीक्वेंसी 50 हर्ट्ज की है. इसे एक बार की चार्जिंग में 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वी गार्ड की तरफ से ऑपर की जाने वाली ये बैटरी इस सीजन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.

ये भी पढ़े- Jio 5G: केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री में जिओ 5जी नेटवर्क हुआ लॉन्च,लाखों श्रद्धालुओं को होगा फायदा

Luminous Zelio+1100

ये बैटरी नहीं बल्कि इन्वर्टर है. इसको किसी भी बैटरी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. ये इन्वर्टर 900 वॉट की क्षमता के सात आता है. ये तीन सीएफएल,3 ट्यूबलाइट, 3 छत वाले पंखे और टीवी के साथ ही एक कूलर तक का लोड़ आसानी से झेल सकता है. इसकी कीमत पर फिलहाल 6,599 रुपये है. इसकी खरीददारी ऐमेजॉन से की जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

64MP वाले Realme C55 पर Flipkart ऑफर में मिल रही है धांसू छूट,तुरंत देखें डिटेल

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ दिन पहले...

Twitter पर फिर होगा एक बड़ा बदलाव,Elon Musk किया ये ऐलान ,पढ़ें

Twitter Update : जब से एलन मस्क (Elon Musk)...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you