Best Gadgets For Summers: गर्मी से बचाव के लिए अनेकों कवायद हमारे द्वारा की जाती हैं लेकिन फिर भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिलता है तो ऐसे किसी गैजेट की हमें तलाश होती है, जो गर्मी के दूर भगा सके. ऐसे ही कुछ गैजेट्स हम आपके लिए आज समेटकर ले आए हैं. इस लिस्ट में गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले कई सारे गैजेट्स शामिल हैं तो चलिए आप जान लीजिए इनके बारे में पूरी जानकारी.
पोर्टेबल मिनी मास्क कूलिंग फैन
ये फैन गर्मियों बहुत काम का साबित हो सकता है. खासतौर पर जब कोविड़ के केस लगातार बढ़ रहे हैं तो आप इस माल्क वाले कूलिंग फैन के साथ गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं. ये कूलिंग फैन U.S CROWN के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें 300 MAh की बैटरी फिट की गई है. जो 4 घंटे तक बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखती है. वहीं दो घंटे में फुल चार्ज होती है.
नेकबैंड फैन
ये फैन आपके गले के आस पास कूलिंग के लिए बढ़िया विकल्प है. इसको ऐमेजॉन से 699 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. बैटरी इसमें 2000 MAh की उपलब्ध कराई गई है जो 12 घंटे का बैकअप दे सकती है. इसमें अलग अलग स्पीड़ मोड्स दिए गए हैं.
यूएसबी डेस्क फैन
इस फैन को पावरबैंक, लैपटॉप से कन्नेक्ट करके यूज़ किया जा सकता है. ये एक एडजस्टेबल फैन है जिसे कहीं भी फिट कर सकते हैं. इसमें 3 स्पीड फैन दिए जाते हैं. जो बेहतर कूलिंग देने का काम करते हैं. ये फैन ऐमेजॉन पर 1424 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. इसमें कन्नेक्ट करने के लिए यूएसबी पोर्ट दिया जाता है. इसमें बैटरी की सुविधा नहीं दी जाती है.
मिनी कार रेफ्रिजरेटर
मिनी कार रेफ्रिजरेटर कई वेरिएंट में मौजूद है. ये कार में कूलिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. ये फैन कार के ही सर्किट के जरिए कन्नेक्ट किया जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे 2,499 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसमें शोल्डर स्ट्रैप दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: गेमर्स की बल्ले बल्ले कर देगा Sony का ये Smart TV,जबरदस्त फीचर के साथ हुआ लॉन्च,देखें डिटेल
मिनी कूलर
आज कल मिनी कूलर तो खूब इस्तेमाल किए जा रहे हैं. ये कूलर बढ़िया कूलिंग तो देते ही हैं, साथ में इनकी कीमत भी कम होती है. Generic की तरफ से पेश किया जाने वाला ये कूलर 499 रुपये में सेल किया जा रहा है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल