Home Blog Page 995

LPG Subsidy: अगर आपको भी नहीं मिला रहा हैं गैस सब्सिडी, तो करें ये काम,तुरंत अकाउंट में आएगा पैसा

0

LPG Subsidy: आज के समान में हर घर गैस का उपयोग किया जाता है जिसके लिए लगभग 1200 रूपये का भुगतान करना पड़ता है. जहां पहले की महिलाएं चूल्हा पर खाना पकाती थी जिससे उनका सेहत भी खराब हो जाता था. वहीं एलपीजी गैस के आ जाने से महिलाओं को इन सभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

LPG Image(credit-Google)

साथ ही एलपीजी पर मिलने वाले सबसिडी का भी लाभ मिलता है.अगर आप भी एलपीजी गैस पर सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं तो अच्छे से इसका लाभ उठाए वहीं जिन्हे सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है, उनके लिए यह खबर बहुत उपयोगी हैं.जिन्हे भी एलपीजी का लाभ नहीं मिल रहा हैं वह कुछ टिप्स को फॉलो कर ऑनलाइन अपने खाते में पैसा प्राप्त कर सकते हैं.

एलपीजी सब्सिडी योजनाओं के आधार पर निर्भर करता है. पीएम उज्जवला योजना के तहत आपको 200 रूपये का लाभ मिलता है. वहीं अन्य गैस पर 100 रूपये से कम का लाभ मिलता है.

कैसे उठाए सब्सिडी का लाभ


• सबसे पहले एलपीजी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाएं.
• ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध एलपीजी सब्सिडी वाले विकल्प का चयन करें
• अब आप एलपीजी क्रमांक या आधार नंबर दर्ज करें.
• जानकारी सही प्रकार से दर्ज करें.
• जानकारी सबमिट करते ही आपके सब्सिडी की पूरी डिटेल सामने आ जाती है और वहीं पर आप अपना रुका हुआ सब्सिडी को चालू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिजनेस के लिए नहीं है पैसा,तो मात्र 5 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, होगी पैसों की बरसात

बच्चा नहीं पीता है दूध तो उसे खिलाएं ये डिश, उंगलियां चाटता रह जाएगा, जानें recepie

Rabdi recepie: अगर आप भी अपने बच्चे के दूध नहीं पीने से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. अगर बच्चों को आप ये डिश खिलाएंगे तो वो रोज इसे मांगेंगे.बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है.तो अगर आपका बच्चा दूध नहीं पीता है तो आप उसे रबड़ी खिला सकती हैं.ये खाने में तो लाजवाब होती ही है.इसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं.रबड़ी स्वाद में जितनी अच्छी होती है, उतनी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है.

आप रबड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं और दूध की जगह इसे बच्चे को खिला सकते हैं.अगर आप बच्चे के लिए रबड़ी बना रहे हैं तो आप इसे हल्की मीठी बनाइए.तो चलिए जानते हैं रबड़ी बनाने की वो रेसिपी जिसे बड़े से लेकर बच्चे भी खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

Rabdi recepie
Rabdi recepie

रबड़ी बनाने के लिए सामग्री

दूध 2 लीटर

4 टेबल स्पून चीनी

10 से 15 बादाम

पिस्ता 15

1/5 टेबल स्पून केसर

पिसी हरी इलाइची

रबड़ी बनाने की रेसिपी

  • रबड़ी बनाने के लिए पहले एक बड़ी कढ़ाही लें.
  • इसमें दूध डालकर एक उबाल आने तक उबालें
  • इसके बाद इसे मध्यम आंच पर पकने दें.
  • इसे करछी की मदद से बीच बीच में चलाते रहें, जिससे ये कढ़ाई में चिपके नहीं.
  • करीब 40 मिनट बाद दूध धीरे धीरे अपने आप गाढ़ा होने लगेगा.
  • जब दूध एक तिहाई बचे तब इसमें आप चीनी मिला दें और अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दें.
  • अब आप इसे ठंडा होने दें.जब ये नार्मल हो जाए तो इसे सर्व करने से पहले इसे ड्राई फूट्स से गार्निश करें.
  • अगर आपका बच्चा ड्राई फ्रूट्स पसंद नहीं करता है तो आप इसमें ये ना डालें. उसके बिना भी रबड़ी का स्वाद जुबां पर चढ़कर बोलेगा.

ये भी पढ़ें : Health tips: दिमाग को बनाना है तेज, तो धूप लेना है जरूरी,नहीं तो हो सकती हैं गंभीर बीमारियां,जानें

Education Tips: बस एक साल की करें पढ़ाई,फिर होगी पैसों की बारिश,पढ़े पूरी डिटेल

0

Education Tips: ज्यादातर छात्र पढ़ाई को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि कौन सा कोर्स करें जिससे जल्दी और जुड़ा पैसा कमाएं.छात्रों के सामने करियर को लेकर कई तरह की शंकाएं होती हैं.जिसके कारण मन में अशांति का माहौल बन जाता है. जिसके कारण हम जानकर लोगों से अपने करियर को लेकर सलाह लेते हैं,जिसके बाद हम आगे उस कोर्स में दाखिला ले लेते हैं.

Education (Image credit-google)

अक्सर छात्र दाखिला तो ले लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें इस फील्ड में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं आता है और उनका ग्रोथ रूक जाता हैं. एक बात जो ध्यान देने वाली यह है कि हम जयादार फैसले अभिभावक के दवाब में भी आकार करते हैं. खैर ये तो बाद की बात है. जिनका भी सरकारी नौकरी में जाने का प्लान है उनके लिए भी यह आर्टिकल अत्यंत महत्व पूर्ण हैं क्योंकि जब कई कोशिशों के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं होगी तो ऐसा कोर्स कर लें जो आपके भविष्य के लिए अत्यधिक मतवपूर्ण होगा. जिससे सरकारी न सही तो प्राइवेट सेक्टर में आपका भविष्य उज्ज्वल होगा और आप मोटी रकम कमा सकें.

इसलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आपने अच्छे से किया तो आपको कम समय में अच्छी नौकरी मिलने के चांसेज बढ़ जायेंगे.

1.डिजिटल मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्स करें (Digital marketing course)
2.जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा का कोर्स करें (PG diploma in Jounalism)
3.ग्राफिक्स डिजाइनिंग में डिप्लोमा करें (Graphics Designing course)

4.पब्लिक रिलेशन में डिप्लोमा करें (Public Relation)
5.वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा कोर्स करें (Video Editing)

ये भी पढ़ें :Learning tips: क्या पढ़ी हुई चीजें आप जल्द भूल जाते है?इन बेहतरीन टिप्स से मेमोरी होगी इम्प्रूव

हैरान कर देंगी ‘Drishyam 2’ की ये चार बड़ी गलतियां, क्या आपने नोटिस किया, अगर नहीं तो देखें

Drishyam 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. वहीं इससे पहले अजय देवगन की फिल्म दृश्यम रिलीज हुई थी.जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसने जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी की थी.अब जब दृश्यम 2(Drishyam 2) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है तो इसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अगर अब तक के इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसका टोटल कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच चुका है.

फिल्म में अजय देवगन समेत सभी की एक्टिंग लाजवाब है.लेकिन जनाब आपने जब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा तो क्या आपकोे इसकी गलतियां दिखीं.फिल्म की स्टोरी लाइन अच्छी होने की वजह से आपकी इस पर नजर तक नहीं गई होगी. दृश्यम 2 में चार ऐसी बड़ी गलतियां है जो आपको हैरान कर देंगी.तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं वो गलतियां.

पहली गलती

Drishyam 2 scene
Drishyam 2 scene

फिल्म के एक सीन में अजय देवगन अपने परिवार के साथ कहीं बाहर लंच करते दिखते हैं.जब वो लंच कर रहे होते हैं तो उनकी दोनों बेटियां सॉस के डिब्बे के साथ खींचातानी करती हैं.तभी सॉस अजय की शर्ट पर गिर जाता है.लेकिन अगर आप सीन को गौर से देखेंगे तो इस डिब्बे में इतना फोर्स नहीं कि वो शर्ट तक पहुंच सके.तो ये सीन कुछ समझ नहीं आ रहा है.

दूसरी गलती

Drishyam 2 scene
Drishyam 2 scene

अब बात करते हैं दूसरी गलती की.इस सीन में दिखाया गया है कि अजय देवगन की बेटी का जन्मदिन है और कई सारे बच्चे उसके जन्मदिन पर पहुंचे हैं.लेकिन सीन में बच्चे तो बहुत हैं लेकिन गिफ्ट सिर्फ 2 नजर आ रहे हैं.इसलिए ये सीन कुछ अजीब सा लग रहा है.मानों दो बच्चे ही उनकी बेटियों के लिए गिफ्ट लाए हैं.

तीसरी गलती

Drishyam 2 scene
Drishyam 2 scene

फिल्म के एक सीन में अजय का पूरा परिवार कार में दिखाया गया है.जब ये सीन लॉन्ग शॉट में दिखाया गया तो उनके पीछे एक भी गाड़ी नहीं है, लेकिन जैसे ही क्लोज शॉट आता है तो उनके पीछे एक गाड़ी दिखाई गई है.सोचने वाली बात है एक सेकेंड के अंदर कैसे कोई गाड़ी पीछे से आ सकती है.तो ये सीन अगर आप दोबारा देखेंगे तो ये आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.

चौथी गलती

Drishyam 2 scene
Drishyam 2 scene

अब जिस सीन के बारे में बात करेंगे तो आप दोबारा देखेंगे तो आपको भी याद आ जाएगा.दरअसर इस सीन में अजय का पूरा परिवार बाहर खाने पर जाता है.इस दौरान एक सीन में उनकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई है.वहीं अगले ही सीन में उनकी गाड़ी की डिक्की बंद दिखाई देती है.अब भला ऐसे कैसे हो सकता है कि, अचानक से उनकी गाड़ी की डिक्की बंद हो गई.इन गलतियों के बावजूद फिल्म काफी रोचक है. जो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला जब फटी हुईं स्टॉकिंग पहन एयरपोर्ट पहुंचीं,जानें फिर क्या हुआ

Business के लिए नहीं है पैसा,तो मात्र 5 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, होगी पैसों की बरसात

0

Mushroom farming: हर शख्स अपना बिजनेस(Business) शुरू करना चाहता है.लेकिन कई बार वो सिर्फ इसलिए हाथ पीछे खींच लेता है, क्योंकि उसके पास पैसे नहीं होते.लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र 5 हजार की छोटी सी रकम में शुरु कर सकते हैं.

इतना ही नहीं ये बिजनेस घर से शुरू हो सकता है.बस इसके लिए जरूरत है आपके विल पावर की.ये बिजनेस आपको घर बैठे अच्छी कमाई देगा.हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती की.तो चलिए जानते हैं कि, कैसे छोटे से निवेश में आप इसको शुरू कर सकते हैं.

Mushroom farming(Business)
Mushroom farming

कैसे शुरू करें बिजनेस

इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसे शुरू करने के लिए आपको केवल 30 से 40 गज के प्लॉट में बने कमरे की जरूरत पड़ेगी.जहां आप मशरूम उगाने के लिए मिट्टी और बीज का मिश्रण रख सकें.मतलब कम्पोजट रख सकें… मशरूम की खेती के लिए आपको कम्पोजट मार्केट से मिल जाएगा. आप पहले से तैयार कम्पोजट भी खरीद सकते हैं.आपको बता दें कि मशरूम छांव में उगते हैं या फिर किसी कमरे में.ये 20 से 25 दिनों के अंदर उगना शुरू हो जाते हैं.

हमेशा डिमांड में रहते हैं मशरूम

मशरूम की मांग इस समय बहुत ज्यादा है.क्योंकि इसके खाने के बहुत फायदे होते हैं.ये शरीर के लिए भी काफी अच्छा होता है.साथ ही खाने में भी, इसलिए लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं.मशरूम की कीमत हमेशा ऊंची रहती है.ये 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिकता है.सरकार की ओर से फॉर्मिंग के लिए कई तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है.अगर आप इस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप जो संस्थान इसकी ट्रेनिंग देते हैं, आप वहां से प्रशिक्षण ले सकते हैं.जिससे आप इसकी फॉर्मिंग सही तरीके से कर सकें.

ऑनलाइन बढ़ा सकते हैं बिजनेस

जब मशरूम आपके घर में उग जाएं तो आप इसकी पैकिंग भी अपने घर पर ही कर सकते हैं.आप इसे मंडी में बेच सकते हैं.वहीं अगर आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.
इस बिजनेस की खास बात ये है कि आप इसकी शुरुआत अपने पॉकेट के हिसाब से कर सकते हैं.जब आपको इसमें मुनाफा होने लगे तब आप अपने इस कारोबार को बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

काम की बात: अब WhatsApp से भी बुक करेंगे कैब,जानें पूरा प्रोसेस

0

WhatsApp Cab Booking: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का उपयोग आज हर स्मार्टफोन चलाने वाला व्यक्ति करता है. लेकिन इसका उपयोग संचार के लिए ज्यादा होता है. लेकिन अब आप इसका उपयोग टैक्सी बुक करने के लिए भी कर पाएंगे. जी हां अब आप (वॉट्सऐप) WhatsApp से आप Uber की कैब बुक कर सकते हैं. आइए इस सुविधा के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp Tricks and Tips
google

इन शहरों में शुरू हुई सुविधा

आपको बता दें कि इस सुविधा का लाभ लखनऊ और दिल्ली एनसीआर में उठा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है बहुत जल्द इस सेवा का विस्तार से अन्य शहरों में हो सकता है.

ऐसे वॉट्सऐप से बुक होगी कैब

-वॉट्सऐप के जरिए Uber कैब को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको uber का ऑफिशियल नंबर (+91-7292000002) को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा.

– एक बार नंबर सेव हो जाए तो आपको उबर की चैट को खोलना है और चैटिंग शुरू करनी है. यहां आपको Hi लिखना है जिसके बाद आप को पिकअप और ड्राप लोकेशन डालनी है.

-इसके बाद आपको उबर की तरफ से कितने रूपये लिए जाएंगे इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद आप कैब को बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Realme का ये कम कीमत वाला जबरा फोन भारत में हुआ लॉन्च,देखें ऑफर्स और फिचर्स

Corona: क्या एक बार फिर लगेगा लॉकडाउन!, क्योंकि आ रहा है करोना का नया वेरिएंट क्रैकेन

0

Corona: लॉकडाउन का वो समय भला कौन भूल सकता है.जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था और हर तरफ सिर्फ एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनाई देती थी.लेकिन क्या एक बार फिर ऐसा ही समय वापस आएगा.भगवान ना करें ऐसा हो.लेकिन WHO ने कोरोना के जिस नए वेरिएंट का जिक्र किया है वो बहुत खतरनाक है.ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है.

दुनियाभर में ये नया वेरिएंट चर्चा का विषय बना हुआ है.हम बात कर रहे हैं नए वेरिएंट ‘Kraken‘ की.ये ऑमिक्रॉन XBB का सब वेरिएंट XBB.1.5 है.इस वेरिएंट को सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया जा रहा है. इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट भी जारी किया है. क्रैकेन लगभग 29 देशों में अपने पैर पसार चुका है.तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये क्यों इतना खतरनाक है.

Coronavirus new variant
Coronavirus new variant

क्यों है इतना खतरनाक ?

WHO ने कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है.ये बहुत ही तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.इस बात की जानकारी खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख मारिया वान केरखोव ने दी.इसके अलावा इस वेरिएंट की खास बात ये है कि, ये हमारे इम्यून सिस्टम को भी धोखा दे रहा है.यानी कोरोना वैक्सीन से आई इम्युनिटी से ये वेरिएंट बच सकता है.

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की मानें तो अब तक 41 फीसदी मामले जो कि, अमेरिका में आए हैं, उनके लिए ये वेरिएंट क्रैकेन ही जिम्मेदार है. वहीं अमेरिका के बाद यूरोप,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में इसके मामले देखे गए हैं.भारत में XBB.1.5 वेरिएंट के पांच मरीज मिले हैं. जिनकी संख्या बढ़कर अब ज्यादा हो गई है. दरअसल कोरोना का ये नया वेरिएंट दो अलग अलग BA.2 स्ट्रेन्स से मिलकर जन्मा है.

आखिर क्यों ‘Kraken’ पड़ा नाम

लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर इस वेरिएंट को क्रैकेन नाम क्यों दिया गया है.ऑमिक्रॉन XBB वेरिएंट के सब वेरिएंट XBB.1.5 को ये नाम WHO की एक विशेष टीम ने दिया है.ये एक ग्रीक शब्द है जो पौराणिक कथाओं से आया है.इसका मतलब होता है समुद्री राक्षस.

ये भी पढ़ें : Corona: अलर्ट ! कोरोना का नए वेरिएंट कर सकता है अटैक,अगर नहीं छोड़ी ये चीजें,जानें

Tunisha Sharma suicide:तुनिशा ने मौत से 15 मिनट पहले इस व्यक्ति को किया था वीडियो कॉल, जानें कौन

0

Tunisha Sharma suicide:अभिनेत्री तुनिशा शर्मा केस में हर दिन नया खुलासा हो रहा हैं.मुंबई कोर्ट में सोमवार को इस केस पर सुनवाई हुई, इस केस में अभिनेता शीजान खान के वकील ने कई बड़े खुलासे किए गए.

अभिनेता के वकील ने कोर्ट को बताया कि ब्रेकअप के बाद तुनिशा शर्मा की जिंदगी में एक नया शख्स आ चुका था.इसके साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बात की जानकारी तुनिशा की मां को भी थी.

अभिनेता के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने सुनवाई के दौरान कई बड़े खुलासे करते हुए कोर्ट को बताया कि शीजान और तुनिशा का रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने टिंडर जॉइन कर लिया था. इसके बाद उनकी बातचीत अली नाम के एक शख्स से शुरू हो गई थी. शीजान खान के वकील ने दावा किया कि तुनिशा शर्मा उनके साथ डेट पर भी गई थीं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि 21 से 23 दिसंबर के बीच तुनिशा ने अली से बात की थी. वकील के मुताबिक 23 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल भी किया था.

शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि मौत से 15 मिनट पहले उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अली से ही वीडियो कॉल पर बात की थी. शीजान खान के वकील के मुताबिक तुनिशा ने अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को भी अपनी समस्या बताई थी.

उन्होंने एक्टर को रस्सी भी दिखाई थी, जो इस बात का संकेत है कि तुनिशा शर्मा के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे. वकील के मुताबिक शीजान को इस बात का पता चलने पर उन्होंने तुरंत तुनिशा के घरवालों को यह जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के घरवालों को उनका ध्यान रखने के लिए भी कहा था.

ये भी पढ़े: रोज रोज सब्जियां खाकर हो गए हैं बोर,तो झटपट में बनाएं सेब की ये तीखी,चटपटी चटनी, जानें रेसिपी

Portable Inverter: बिजली जाने पर आपके Wi fi को चालू रखेगा ये कमाल का छुटकू सा इन्वर्टर,कीमत है मात्र 1174 रुपए

0

Portable Inverter: आप अपने घर या ऑफिस से वाईफाई की मदद से इंटरनेट से जुड़ा कोई जरूरी काम कर रहे हों और अचानक बिजली चली जाए तो आपका काम एकदम बंद हो जाता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है और उस जरूरी काम को आप नहीं कर पाते. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे पोर्टेबल इन्वर्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके WiFi को घंटों तक चालू रख सकता है.आइए इस पोर्टेबल इन्वर्टर बारे में आपको डिटेल से बताते हैं.

Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router Broadband Modem(Portable Inverter)
google

इतने घंटे तक देगा दम

आपको बता दें कि ये इन्वर्टर इतना छोटा है कि इसका साइज राउटर जितना ही होता है और इसका नाम Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router Broadband Modem है. ये आपके वाईफाई को 4 घंटे तक पावर सप्लाई करने का काम करता है. जिससे आपका इंटरनेट बिना रुके चल सकता है.

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3490 रुपए है. लेकिन 66 फीसद के डिस्काउंट के बाद इसको 1174 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Realme का ये कम कीमत वाला जबरा फोन भारत में हुआ लॉन्च,देखें ऑफर्स और फिचर्स

Samantha:शाकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुई सामंथा, कही ये बात

0

Samantha:सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना- माना चेहरा हैं. जल्द ही अभिनेत्री फिल्म शाकुंतलम में नज़र आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेत्री इमोशनल हो गई और अपने आंसुओं पर काबू नहीं कर पाईं.

इवेंट के दौरान इमोशनल हुए अभिनेत्री

फिल्म शाकुंतलम के प्रमोशन में जुटीं अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु इवेंट के दौरान इमोशनल हो गई. इस इवेंट का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिनेत्री को आंसू पहुंचकर मुस्कुराने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने के बाद उनके सारे फैंस उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं.

गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं अभिनेत्री

अभिनेत्री समांथा ने इवेंट के दौरान कहा, “चाहे मैं जीवन में कितने भी संघर्ष कर लूं, एक चीज जो नहीं बदलेगी कि वह सिनेमा के प्रति मेरा प्यार है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि शाकुंतलम के साथ यह प्यार कई गुना बढ़ जाएगा.” इस दौरान उन्होंने फिल्म में मौका देने के लिए गुनाशेखर को शुक्रिया भी कहा.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में, सामंथा ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नामक एक दुर्लभ ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी यह बीमारी फिलहाल इस स्टेज पर नहीं है जिससे उन्हें जान का खतरा हो. शकुंतलम की बात करें तो फिल्म का निर्माण और निर्देशन गुनाशेखर ने किया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 17 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

ये भी पढ़ें: Ranveer Alia Daughter:पैपराजी के कैमरे में कैद हुई राहा कपूर, वॉक पर निकले थे रणबीर-आलिया!