बिजनेसCurrency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का...

Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

नोटबंदी को हुए कई साल बीत गए, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के पास पुराने नोट पड़े हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं.

-

होमबिजनेसCurrency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

Published Date :

Follow Us On :

Currency Note: नोटबंदी को हुए कई साल बीत गए, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के पास पुराने नोट पड़े हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं. कई लोगों ने नोट छिपा के रखे थे, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें बाद में सफाई में ऐसे नोट मिले. अगर आपके पास भी नोटंबदी के दौरान बंद हुए नोट हैं तो एक बार आपके पास लखपति बनने का मौका है. अब आपको 1000 रुपये के नोट के बदले पूरे 3 लाख रुपये मिल सकते हैं. देखिए कैसे.

1000-rupee note
1000-rupee note

नोट के बदले मिलेंगे 3.5 लाख!

तो देर किस बात की है.अगर आप पुरानी करेंसी के शौकीन है तो आपके पास सुनहरा मौका है अमीर बनने का.अगर आपके पास 1000 रुपये का AH17 75 सीरियल नंबर वाला नोट है तो समझिए आपकी किस्मत चमक गई. इस समय इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है. इसके अलावा अगर आपके पास डबल क्‍वीन हेड वाला 50 पेंस का सिक्का है तो इसकी भी कीमत आपको कई गुना मिल सकती है. 

ये रिपोर्ट है आधार

वहीं, आपके पास 1000 रुपये का नोट है तो इसके बदले में आपको पूरे 3 लाख रुपये मिल जाएंगे. ‘डेलीस्‍टार’ की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. सिक्के की कीमत इसकी असली कीमत से काफी ज्यादा है. 

1000 गुना ज्यादा मिल रही कीमत

सिक्‍कों और नोटों को दुर्लभ होने की वजह से इनकी इतनी ज्यादा कीमत मिल रही है. क्‍वाइन और करंसी इकट्ठा करने के शौकीन भी इनकी असल कीमत से ज्‍यादा देने को तैयार हैं. ब्रिटेन में ऐसी करंसी यूनीक सीरियल नंबर की वजह से एक हजार गुना ज्यादा कीमत में बिक रही है. वहीं अगर आप पुराने सिक्कों और नोटों को आप ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी बेच सकते हैं.

Disclaimer: आरबीआई के गाइडलाइन के तहत नोट को बेचना और खरीदना गैरकानूनी है. ये खबर सिर्फ जानकारी के तौर पर दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:20 रुपये का खास नोट कराएगा छप्परफाड़ कमाई,बनाएगा लखपति,जानें कैसे

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Jio ने गरीबों को दी बड़ी खुशखबरी,मात्र 123 रूपए वाले इस प्लान ने निकाली सबकी हवा

Jio: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने यूजर्स को ज्यादा...

बेहद कम कीमत में Lava का ये फोन कल बोलने आ रहा है हल्ला,इन खासियतों से होगा लैस 

Lava Upcoming SmartPhone: स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava किफायती...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you