Home Blog Page 990

Synthetic milk: सफेद जहर तो नहीं पी रहे आप, इन आसान तरीकों से घर पर करें मिलावटी दूध की पहचान

Synthetic milk: दूध जो हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.इससे हमें ना केवल कैल्शियम मिलता है, बल्कि जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं.डॉक्टर्स बच्चों को दूध पिलाने की सलाह देते हैं.जिससे उनकी हड्डियां मजबूत हों.बुजुर्गों,जवानों और बच्चों सभी को दूध पीने की सलाह दी जाती है.लेकिन जिस दूध को आप पी रहे हैं, क्या वो असली है.दरअसल मिलावटी दूध का खेल नया नहीं है.बल्कि सालों से मिलावाटी दूध का गोरखधंधा फलता फूलता आ रहा है.

ऐसे में इस बात पर चिंता करनी चाहिए कि, जिस दूध को आप पी रहे हैं, क्या वो सौ प्रतिशत शुद्ध है.इसलिए आज ये आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आए हैं.जिसके जरिए आप असली नकली दूध(Synthetic milk) की पहचान घर पर ही कर सकें.तो चलिए जानते हैं कैसे मिलावटी दूध की पहचान करें.

Synthetic milk(Image source-Google)
Synthetic milk(Image source-Google)

कैसे करें पहचान ?

जमीन करेगी टेस्ट

मिलावटी दूध चेक करने का ये तरीका सबसे आसान है.दूध की मिलावट को चेक करने के लिए आप दूध की कुछ बूंदे जमीन पर डालें.अगर ये बूंद धीरे धीरे बहने लगे और एक सफेद निशान पीछे छोड़ती जाए तो समझिए ये दूध असली है.अगर ये मिलावटी दूध होता तो ये तुरंत बह जाएगा.मिलावटी दूध चेक करने का ये तरीका सबसे आसान है.दूध की मिलावट को चेक करने के लिए आप दूध की कुछ बूंदे जमीन पर डालें.अगर ये बूंद धीरे धीरे बहने लगे और एक सफेद निशान पीछे छोड़ती जाए तो समझिए ये दूध असली है.अगर ये मिलावटी दूध होता तो ये तुरंत बह जाएगा.

लिटमस टेस्ट करें

मिलावटी दूध का पता लगाने का ये तरीका सबसे सटीक है.इसके लिए बस आपको लिटमस पेपर खरीदना होगा.जो आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा.इस लिटमस पेपर पर आप दूध की कुछ बूंदें डालें.अगर इसमें मिलावट होगी तो इसका रंग लाल से नीला हो जाएगा.अगर मिलावट नहीं होगी तो पेपर का रंग नहीं बदलेगा.

स्टार्च आयोडीन टेस्ट

ये टेस्ट भी आपको बिल्कुल सटीक परिणाम देगा.इस टेस्ट के लिए आप दूध उबालकर ठंडा करें.ठंडा होने पर इस दूध में 1 प्रतिशत आयोडीन घोल की बूंद डालें.अगर ये नीले रंग की दिखने लगें तो समझिए इसमें स्टार्च मिला हुआ है.ये टेस्ट भी आपको बिल्कुल सटीक परिणाम देगा.इस टेस्ट के लिए आप दूध उबालकर ठंडा करें.ठंडा होने पर इस दूध में 1 प्रतिशत आयोडीन घोल की बूंद डालें.अगर ये नीले रंग की दिखने लगें तो समझिए इसमें स्टार्च मिला हुआ है.

Synthetic milk(Image source-Google)
Synthetic milk(Image source-Google)

कैसे बनता है नकली दूध ?

वैसे तो दूध को सूंघकर भी इसके असली और नकली की पहचान की जा सकती है.अगर दूध नकली है तो इसमें आपको डिटर्जेंट,साबुन की महक आएगी.दरअसल नकली दूध हाइड्रोजन पैराक्साइड, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड ऑयल और डिटर्जेंट जैसे केमिकल से बनता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: रोज नहाने से कमजोर होती है आपकी इम्युनिटी, होते हैं भयंकर नुकसान ,जानें

Pathan: पठान के गाने पर बीच सड़क पर ये क्या कर गईं आंटी जी, देखें वीडियो

0

Pathan: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.लेकिन रिलीज से पहले ही इसने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.एक तरफ जहां लोग फिल्म के ट्रेलर से लेकर फिल्म के गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म पर विवाद भी जमकर हो रहा है.फिर चाहें वो दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी का विवाद हो.या फिल्म के डायलॉग का.लेकिन इस बीच इस फिल्म से जुड़़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग भी खासा पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘सबसे प्यारी चीज जो मैंने आज देखी है’. बुजुर्ग महिला के डांस स्टेप्स देख फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं. तो चलिए सबसे पहले आप ये वीडियो देखें उसके बाद इस वीडियो की पूरी कहानी आपको बताते हैं.

आंटी का स्वैग वाला डांस वायरल

इस वीडियो में एक आंटी बड़े ही बिंदास अंदाज में डांस करती नजर आ रहीं हैं.उन्होंने पठान फिल्म के टायटल ट्रैक झूमे जो पठान पर जमकर डांस किया है.इस डांस को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.आंटी जी किंग का हुक स्टेप करती नजर आ रहीं हैं. दरअसल ये आंटी जी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं.इनका नाम साज खान है.

पठान से किंग खान का कमबैक

पठान फिल्म को आप शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कह सकते हैं.क्योंकि 2018 में वो जीरो में नजर आए थे.उसके बाद बतौर लीड रोल उनकी कोई भी फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज नहीं हुई. पठान से किंग खान का धांसू कमबैक होने के आसार हैं.

ये फिल्म 250 करोड़ में बनी है और इसके राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बेचे गए हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें : RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

ध्यान दें: Car-Bike चलाने वालों को अब पार्किंग के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, ये जबरदस्त फीचर हुआ लॉन्च

0

Car parking feature : आज के समय में शहरों में कार – बाइक(Car-Bike) की पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है. और ये समस्या पैदा हुई है जगह की कमी के कारण. इसलिए शहरों में भीड़भाड़ और मार्केट वाली जगह पर स्थानीय प्रशासन या सरकार सार्वजनिक जगह पर पार्किंग बना देती है. लेकिन कई बार लोगों को इस पार्किंग के बारे में पता नहीं होता इसलिए Apple ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए मैप एप्लिकेशन में एक नया पार्किंग फीचर शुरू किया है जो यूजर्स को एक स्पेसिफिक डेस्टिनेशन के पास पार्किंग ऑप्शन और उपलब्धता की जानकारी देगा.

map(Car-Bike)
google

पार्किंग के 8 हजार स्थानों की मिलेगी जानकारी

जानकारी के मुताबिक ऐप्पल और स्पॉटहीरो की पार्टनरशिप वाले फीचर की मदद से यूजर्स को 8,000 से अधिक स्थानों के लिए पार्किंग जानकारी मिलेगी.नए फीचर के साथ आईफोन या मैक यूजर ऐप्पल मैप्स ( Apple maps) में रास्ता सर्च कर सकते हैं और मोर पर जाकर पार्किंग का ऑप्शन चुन सकते हैं. और उन्हें मैप्स को छोड़े बिना सीधे स्पॉटहीरो वेबसाइट पर ले जाया जाएगा.

स्पॉटहीरो के सीईओ मार्क लॉरेंस ने कहा, ‘हम ड्राइवरों के लिए आसान, किफायती पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए तरीकों की पहचान कर रहे हैं. एप्पल मैप्स उपयोगकर्ता आईफोन और मैक पर एप्पल मैप्स में स्पॉटहीरो पार्किंग की खोज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Microsoft Excel: माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सल में जोड़े ये शानदार फिचर्स,यूजर्स को होंगे ये फायदे,जानें

Internet Safety Tips: अब छोटी आयु के बच्चों की होगी बल्ले बल्ले, खुलकर चला सकेंगे इंटरनेट,आने वाला है नया नियम

0

Internet Safety Tips:अभी तक भारत में बच्चों के लिए इंटरनेट को खतरा बताया जा रहा था, किंतु सरकार द्वारा लाई गई डिजिटल एक्ट (Digital Act) की वजह से अब इंटरनेट बच्चों के लिए सुरक्षित बन सकता है.सरकार इसमें साइबर बुलिंग और किसी दूसरे की निजी जानकारी इंटरनेट पर डालने को अपराध बनाने की तैयारी कर रही है.जिसका ड्राफ्ट जल्दी जारी की जा सकती है. अभी तक भारत में साइबर क्राइम को लेकर आईटी एक्ट बनाते गए थे किंतु अब इसकी जगह डिजिटल एक्ट ले सकती है.


अब बदलेंगे नियम

बढ़ती टेक्नोलॉजी और यूजर्स के चलते इंटरनेट के आयाम भी बदल गए है. बढ़ते अपराध को देखते हुए, अब सरकार साइबर बिलिंग को अपराध की श्रेणी में रखेगी. साथ ही अब बच्चे 18 साल से पहले किसी गेम की खरीददारी नही कर सकते हैं, तथा गेम खेलने का समय भी निर्धारित की जायेगी.

वहीं, डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल के तहत डेटा का गलत इस्तेमाल तथा पर्सनॉल जानकारी शेयर होने पर प्रभावित यूजर्स के आधार पर जुर्माना लगेगा.बिल में दिए गए नियमों के तहत, कंपनियां जुर्माने के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकती हैं. वहीं कंपनियों को दूसरे देशों में डाटा रखने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी.ध्यान देने वाली बात यह है कि, इसके कानून बन जाने के बाद, कंपनियां चीन में डेटा नहीं रख सकेंगी.


अब पर्सनल डाटा पर होगी सरकार की निगाहें

इस बिल के तहत, इसमें किसी व्यक्ति के पर्सनल डेटा के साथ छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाना मतलब अनॉथराइज्ड डेटा प्रोसेसिंग होना जिसके तहत आपको सजा होगी. इसके अलावा अगर डेटा के जरिए व्यक्ति की प्राइवेसी से किसी तरह का समझौता होता है, तो भी सरकार एक्शन लेगी.इस एक्ट का मकसद किसी व्यक्ति के हित की रक्षा करना है.

ये भी पढ़ें: LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

0

CBSC Board Exam 2023: सीबीएससी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के एग्जाम की डेटशीट आ गई है. कक्षा12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 5 अप्रैल 2023 के बीच होगी. साथ ही आप सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


इस बार CBSC बोर्ड(CBSC Board) के एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी को सभी विषय में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स हासिल करने होंगे. वरना आपको उस विषय में फेल कर दिया जायेगा. इसलिए स्टूडेंट्स को अभी से अलर्ट होने की जरूरत है, क्योंकि इस बार आपको ज्यादा पढ़ने की आवश्यकता है. वरना इस बार का एग्जाम आप पर भारी पर सकता है.

12 वीं में पास होने के लिए कितना चाहिए पासिंग मार्क्स

इस बार अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों एग्जाम अटेंड करने होंगे. जिसमे स्टूडेंट्स को निर्धारित किए गए मिनिमम मार्क्स हासिल करने होंगे, वरना उन्हें फेल घोषित कर दिया जायेगा. 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होने के लिए 10 अंक और 70 अंकों की थ्योरी परीक्षा में 21 अंक हासिल करना अनिवार्य है. जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं उन विषयो में विद्यार्थियों को असेसमेंट के मार्क्स पर पास किया जायेगा. बच्चों को असेसमेंट में 10 में से 7 मार्क्स लाने की अनिवार्यता दर्ज की गई है. तथा इन सभी के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Indian Railway Recruitment 2023: सुनहरा मौका! अगर आपके पास भी हैं ये सर्टिफिकेट तो,रेलवे में मिलेगी नौकरी, जानें कैसे

Bigg Boss:बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हालत गंभीर,वेंटिलेटर पर हैं अभिनेत्री

0

Bigg Boss: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और नागिन 6 की अभिनेत्री महक चहल कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं.हाल ही में अभिनेत्री ने अपने हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर किया हैं.

अभिनेत्री महक चहल ने अपनी तबियत के बारे में बात करते हुए कहा- “मुझे निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से मैं 3-4 दिन आईसीयू में रही. मुझे ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर रखा गया था. मैं 2 जनवरी को अचानक से गिर गई थी, मैं सांस नहीं ले पा रही थी. तब मुझे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने तुरंत भर्ती कर लिया. मेरा सीटी स्कैन हुआ. 8 दिन हो गए हैं और मैं अभी भी अस्पताल में हूं. हालांकि, मैं अब जनरल वार्ड में हूं. मेरी तबियत में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी सांस लेने में कोई परेशानी हो रही है.”

अभिनेत्री महक चहल ने कहा- “मैं अपनी लाइफ में कभी भी उस पोइंट पर नहीं आई थी जहां मैं सांस नहीं ले सकती थी. मुझे हर बार खांसने में दर्द हो रहा था. लेकिन मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा. अभिनेत्री महक चहल ने आगे बताया कि वो आराम करना चाहती थी इसलिए किसी से संपर्क नहीं किया. पहले मुझ लग रहा था कि मुझे नॉर्मल सर्दी लगी है. मुझे नहीं पता था कि सर्दी और खांसी इतनी गंभीर हो सकती है.”

आपको बता दें कि अभिनेत्री महक सलमान खान के रिएलिटी शो “बिग बॉस” के 5वें सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16:साजिद खान को उनके ही ग्रुप ने किया नॉमिनेट,बौखलाए साजिद ने कह दी ये बड़ी बात

Auto Expo 2023:ऑटो एक्सपो शो में किंग खान ने लॉन्च की हुंडई Ioniq 5, ग्राहकों को दी जबरदस्त तोहफा, जानें इसकी खासियत

0

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 का आए होते ही वाहनों की पेशकश शुरू हो गई है. सभी वहां कंपनियां अपनी अपनी मॉडल्स पेश कर रहे हैं. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने Auto Expo 2023 में अपनी नई Electric Car Hundai Ioniq 5 को पेश कर दी है. खास बात यह है कि, इस कार को हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान के द्वारा लॉन्च की गई हैं. जिसके कारण इस फैंस इस कार को खरीदने के लिए बेताब हो गए हैं.

Hyundai Ioniq 5 (Image Credit-Carwale)

वैसे तो ग्राहक इस कार की काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे किंतु किंग खान के हाथों इसकी लॉन्चिग देखकर लोग इसे खरीदने को बेताब हो गए हैं. बता दें कि ये कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी इससे पहले मार्केट में Kona Electric को लॉन्च कर चुकी है. Ioniq 5 के लिए बुकिंग बेशक पिछले महीने दिसंबर से शुरू हो गई थी.

किंतु कंपनी द्वारा इसकी कीमत की खुलासा की नहीं की गई थी. लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ. कंपनी ने इसकी कीमत पर से पर्दा उठा दिया है. बता दें कि इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपए तय की गई है.साथ ही इस कार की बुकिंग 1 लाख रुपए से कर सकते हैं. यह कार आपको ऑप्टिक व्हाइट के अलावा ग्रैविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल जैसी तीन कलर में मिलेगी.


कैसी है इसकी इंटीरियर

इस कार की लंबाई 4635 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1625 मिलीमीटर है और ये कार आपको 3000 मिलीमीटर व्हीलबेस के साथ मिलेगी.हुंडई IIoni 5 की लुक की बात करें तो इसके केबिन को नया लुक देने के लिए कंपनी ने डार्क पेबल ग्रे कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है.


यह कार मॉर्डन और रेट्रो मिक्स लुक और शॉर्प लाइन्स के डिजाइन साथ आपको नजर आएंगी.साथ ही यह ऑटो-फ्लश डोर हैंडल और कोपैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप एक क्लैमशेल बोनट, एक्टिव एयरो अलॉय व्हील और पैरामैट्रिक पिक्सल एलईडी टेललाइट्स से लैस हैं.


कैसी है इसकी ड्राइविंग रेंज

Hundai Ioniq 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 631 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का सफर तय करेगी. वहीं कंपनी का दावा है कि, यह कार 350kW डीसी चार्जर की मदद से केवल 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी. इस कार में सिंगल PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 214bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो शो में हुई इलेक्ट्रिक कार EV9 की धांसू इंट्री,फीचर्स देख ग्राहकों का सिर चकराया

Microsoft Excel: माइक्रोसॉफ्ट ने एक्सल में जोड़े ये शानदार फिचर्स,यूजर्स को होंगे ये फायदे,जानें

0

Microsoft Excel Update: डेटा इंट्री करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) का उपयोग आजकल हर जगह बड़े स्तर पर किया जाता है. इसलिए समय समय पर Microsoft यूजर्स के नए नए फीचर्स लाता रहता है.जिससे यूजर्स को काम करने में काफी आसानी होती है. बदलाव के इसी क्रम में Microsoft ने कुछ बड़े बदलाव और किए हैं जिनकी मदद से यूजर्स को एक्सेल पर काम करते समय फॉर्मूला याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए आपको हम इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Microsoft Excel
google

Formula Suggestion

हिसाब किताब लगाने के लिए लोग लोग जोड़, घटा, गुणा और भाग करने के लिए अलग से फार्मूला लगाते हैं. अगर पता नहीं होता तो कुछ लोग इंटरनेट से सर्च करने के बाद फार्मूला इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब यूजर्स के द्वारा = टाइप करने के बाद ही अलग-अलग फार्मूला देखकर इसमें से किसी एक के ऊपर क्लिक कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इन फार्मूला में COUNT,AVERAGE, MIN, SUM, MAX, शामिल है.

Suggested Links

Microsoft Excel में यूजर्स काम की वेबसाइट और यू ट्यूब लिंक को कॉपी करने के बाद इसमें सेव करके रख लेते हैं. अब Suggested Links फीचर के जरिए यूजर्स को एक्सपायर लिंक्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा इसमें बदलाव करने के लिए भी Suggested Links ऊपर क्लिक करके बदल सकते हैं.

New Image function

New Image function की मदद से इमेज वाले सेल के ऊपर क्लिक कर इसकी साइज को छोटा और बड़ा कर सकते हैं. इसके अलावा सोर्स लोकेशन पर क्लिक कर इमेज को बहुत ही आसानी से एक्सेल में जोड़ सकते हैं. नए फीचर का इस्तेमाल कर अल्टरनेटिव टेक्स्ट को टाइप करना काफी आसान है.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Update: देश के 94 शहरों पहुंचा जिओ 5G, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं,देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway Recruitment 2023: सुनहरा मौका! अगर आपके पास भी हैं ये सर्टिफिकेट तो,रेलवे में मिलेगी नौकरी, जानें कैसे

0

Indian Railway Recruitment 2023: आए दिन इंडियन रेलवे में भर्ती होती रहती है.लेकिन इसके लिए आपको कई ग्रुप के एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है. उसके बाद ही आपको नौकरी मिलती है. ऐसे में क्या हो जब आपको सिर्फ एक सर्टिफिकेट के बदौलत रेलवे में नौकरी मिल जाए वो भी अच्छी खासी सैलरी के साथ. है ना! चौंकाने वाली बात.

बाते दे कि, इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन जारी किए हैं. योग्य उम्मीदवार RRC Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in के माध्यम से इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 10 जनवरी से 10 फरवरी, 2023 तक पंजीकरण की जाएगी.


जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस लिंक https://rrcjaipur.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन इस लिंक Indian Railway Recruitment 2023 Notification PDF के माध्मय से देख सकते हैं.


Indian Railway Recruitment 2023 details

पात्रता 10वीं ,ITI (50% मार्क्स)
पदों की संख्या2026
आयु सीमा15-24 वर्ष
आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों, महिला उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 100 / – है.
India Railway Recruitment 2023

ये भी पढ़ें: Education Tips: कम पढ़ें लिखे भी कैसे बन सकते हैं कामयाब, सीखें इन फेमस खिलाड़ियों से,पढ़ें

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो शो में हुई इलेक्ट्रिक कार EV9 की धांसू इंट्री,फीचर्स देख ग्राहकों का सिर चकराया

0

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो गया है. इस शो में एक से बढ़कर एक गाड़ी के मॉडल पेश किए जा रहे हैं,जिसे ग्राहक द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में वाहन निर्माता कंपनी kia ने भी अपनी मॉडल EV9 को पेश किया हैं.यह किआ की फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्यूचर मॉडल है जो लगभग रेंज रोवर जितनी बड़ी होगी. वैश्विक स्तर पर 2023 तक इसको मार्केट में पेश करने की उम्मीद बताई जा रही है.

क्या हैं इस गाड़ी की खासियत

Kia EV9 को रफ एंड अपराइट मॉडल पर डिजाइन किया गया है.नए EV9 में ब्रांड के सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट पैनल मौजूद है जो एलईडी लाइट मॉड्यूल और Z- आकार के हेडलैंप क्लस्टर को सपोर्ट करता है. इसमें क्रिस्प लाइन्स, फ्लैट सरफेस और सी-पिलर के बाद शार्प किंक के साथ एक बड़ा सा ग्लासहाउस दिया गया है जो एक अपराइट स्टांस में है.

कैसी हैं कार की फीचर्स और चार्जिंग पावर

रेंज रोवर जैसी दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक कार EV9 की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है, इसमें 3,100 मिमी का व्हीलबेस है, जो कि इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस कार में स्पोक-लेस फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-स्क्रीन इंफोटेनमेंट लेआउट से लैस है.

इसके चारों ओर फंकी एंबियंट लाइटिंग से तीन लेयर में लेआउट को डिजाइन किया गया है. इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक मौजूद है.जिसे चार्ज होने के मात्र 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होता है. अभी तक कंपनी की ओर से इसकी माइलेज की खुलासा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Driving Tips: धुंध में गाड़ी चलाते वक्त भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना पर सकती है भारी,पढ़े