Home Blog Page 991

Driving Tips: धुंध में गाड़ी चलाते वक्त भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना पर सकती है भारी,पढ़े

0

Driving Tips: देश में लगातार बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है.जिसके कारण सही से कुछ दिखाई नहीं देने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई है.ऐसे में अगर आप भी घने कोहरे गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो, कुछ सावधानियां बरतनी अति आवश्यक हैं. जिससे आप धुंध में सही से गाड़ी ड्राइव कर पाएंगे साथ ही खुद को दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा पाएंगे.

गाड़ी का स्पीड कम रखें

अधिक धुंध में भूल से भी जुड़ा स्पीड में गाड़ी न चलाएं, वरना एक्सिडेंट होने के अधिक चांसेज रहते हैं. अगर आपका गाड़ी कम स्पीड में होगा तो, आप उसे जल्दी कंट्रोल कर पाएंगे .हमेशा डिवाइडर या फुटपाथ के समानंतर बनीं रोड लाइन्स के हिसाब से गाड़ी को चलाएं. अधिक कोहरे में अन्य गाड़ी को ओवर टेक न करें साथ ही गाड़ी को सड़क पर अधिक इधर उधर न घुमाएं. इससे भी खतरा बढ़ सकता है.

फॉग लैंप का करे इस्तेमाल

घने कोहरे में फॉग लैंप किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपके गाड़ी में यह लैंप नहीं हैं तो आज ही लगवा ले वरना हो सकते हैं बड़े नुकसान. इसके इस्तेमाल से आपको गाड़ी चलाते वक्त रास्ता साफ दिखाई देगा.

हाई नहीं लो-बीम का करें उपयोग

अधिक ठंड में कभी भी हाई बिम्ब पर गाड़ी चलाने की कोशिश नहीं करें क्योंकि इससे लाइट सीधी न जाकर चारों तरफ फैल जाती है, और ड्राइवर को साफ साफ दिखाई नहीं देता है. जिससे दुर्घटना में चांचेस अधिक बढ़ जाते हैं.इसलिए हमेशा लो बिम्ब पर हैडलाइट जलाकर गाड़ी को चलाएं.


हमेशा डीफॉगर ऑन रखें

अधिक धुंध के कारण गाड़ी के शीशे पर कुहासा जम जाती है. जिसके कारण शीशे में कुछ सही से दिखाई नहीं देता है और दुर्घटना के चांसेज बढ़ जाते हैं. इसलिए अधिक ठंड में गाड़ी में डीफॉगर ऑन रखें जिससे साइड मिरर पर कुहासा नहीं जमेगा.इसके साथ ही कार का वाइपर भी चलाते रहें. इससे आपको कार चलाने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: भारतीय बाजारों में धूम मचाने आ रही हैं ये मिनी कार, माइलेज में देगी BMW को टक्कर

Auto Expo 2023: भारतीय बाजारों में धूम मचाने आ रही हैं ये मिनी कार, माइलेज में देगी BMW को टक्कर

0

Auto Expo 2023: दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक कार के डिमांड काफी बढ़ रही है. तेजी से बढ़ते डिमांड को देखने हुए जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी “ऑडी” अपने कस्टमर्स के लिए काफी समय से Q8 e-Tron पर काम कर रही थी,जिसपर से पर्दा उठ गया है. कंपनी अपने ग्राहकों को सरप्राइज़ देने के लिए इस कार को चार अलग अलग मॉडल में पेश करने की तैयारी में हैं.

Audi Q8 e-tron(Image Source-Car Dekho)

जिसमें Q8 e-Tron, Q8 e-Tron Sportback, SQ8 e-Tron और SQ8 e-Tron Sportback शामिल है. इस कार में पिछले कारों के अपेक्षा काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. जैसे- कार की परफार्मेंस, डिजाइन, फिचर्स स्पेसिफिकेशन, आदि. तो आइए जानते हैं इस कार की विशेषताओं के बारे में..


कैसी होगी ये कार

कंपनी से इसे काफी स्पेशल और आकर्षक लुक देने की कोशिश की है. जिसके चलते कंपनी ने इस कार में तराशे हुए बंपर, मुड़े हुए फ्लैंक और बड़े व्हील आर्च आदि का उपयोग किया है.साथ ही इसके रियर में री-डिजाइन टेललाइट्स और एलईडी बार तथा इसके ऑइल व्हील में भी बदलाव किए गए हैं. Q8 e-Tron के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.यह कार 10-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले के लिए स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन से लैस है.


क्या है इस कार की विशेषता

यह मिनी एसयूवी ऑडी कार परफार्मेंस में सब कारों की टक्कर देने वाली है.इस कार में 95kWh की बैटरी इंस्टाल की है, जो फुल चार्ज में 511 km की दूरी तय करने की क्षमता रखेगी. इसकी मोटर 300kW की अधिकतम पावर और 664Nm का टॉर्क जनरेट करती है.वहीं Sportback मॉडल की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये कार 600 किमी तक चलाई जा सकती है. SQ8 में 370kW का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जो 973Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह फुल चार्ज में 513 km की दूरी तय करेगी. यह कार सुपर फास्ट चार्जिग सिस्टम से लैस है जो 30 मिनट में 10-80% तक चार्ज होगी. साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 6.2 सेकंड में 0-100 km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें: Tyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर छोड़ दे चिंता,तुरंत इस डिवाइस से ऐसे करें ठीक, जानें

Jio 5G Update: देश के 94 शहरों पहुंचा जिओ 5G, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं,देखें पूरी लिस्ट

0

Jio 5G Update: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. अब कम्पनी धीरे धीरे पूरे भारत विस्तार से कर रही है. इसी क्रम में True 5G नेटवर्क सुविधा देते हुए देश के 94 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.

JIO
JIO 5G Update

94 शहरों में शुरू हुआ 5G

अभी तक 94 शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer) दे चुकी है. इनमें से इन्वाइट किये गए यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1GBPS स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. Jio की True 5G सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आदि क्षेत्रों में बड़ी क्रांति आएगी.

ये हैं 5G पाने वाले शहर

गुजरात के 33 जिले,त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी,लखनऊ,दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता,नाथद्वारा, चेन्नई,बेंगलुरू, हैदराबाद,गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद,पुणे, उज्जैन के मंदिर,कोच्चि, गुरुवायूर मंदिर,तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर,भोपाल, इंदौर,भुबनेश्वर, कटक,जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी,जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,आगरा, कानपूर, मीरुत, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोरे, कोजहिकोडे, थ्रिस्सूर, नागपुर, अहमदनगर,गुवाहाटी, हुबली-धारवाड़, मंगलौर, बेलगाउं, चिरतला, वारंगल, करीमनगर, सोलापुर,देहरादून.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: आपके स्मार्टफोन में कभी नहीं फुल होगा स्टोरज,अगर कर लेंगे ये आसान सा काम,जानें


RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

0

RRR: पूरा हिन्दुस्तान नाटो नाटो गानें पर झूम रहा है. हर किसी की जुबां पर यहीं गाना है.हर तरफ इसी गाने की धूम मची हुई है. देश झूम रहा और गा रहा, गा रहा है फिल्म RRR का ये बेमिसाल गाना. देसी धरती पर धूम मचाने के बाद अब ये गाना विदेशी धरती पर भी डंका बजा रहा है.इस गाने ने अब  अमेरिका तक अपनी धाक जमा ली है.अब इस गाने को किसी पहचान की मोहताज नहीं. फिल्म RRR का ये गाना पूरी दुनिया का दिल जीत चुका है.

अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत ही फिल्म ने देश का मान बढ़ाया है. अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में इस गाने को वो मान सम्मान मिला है, जिसका वो असल हकदार था. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू भी नॉमिनेशन लिस्ट में था. दुनिया के तमाम बेहतरीन गानों इस गाने का मुकाबला था. लेकिन असल बाजी तो राजामौली की फिल्म RRR के नाम रही.

बेवर्ली हिल्स की इस महफिल में नाटू-नाटू गाने की घोषणा होते ही राजामौली, जूनियर NTR और रामचरण की के साथ पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. इस सम्मान के लिए सीधे स्टेज पर पहुंचे सुपरहिट सॉन्ग के कंपोजर एमएम कीरावानी.गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में फिल्म RRR दो केटेगरी में नॉमिनेट हुई थी. लेकिन कामयाबी नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में मिली. दूसरी केटेगरी बेस्ट पिक्चर इन नॉन-इंग्लिश केटेगरी में निराशा हाथ लगी. इसमें फिल्म अर्जेंटीना 1985 ने बाजी मारी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

लेकिन नाटू-नाटू गाने को मिली कामय़ाबी के बाद पूरा देश झूम रहा है. RRR की इस कामयाबी पर हर कोई फिल्म की पूरी टीम को बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट किया और कहा कि  फिल्म को मिले सम्मान ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है.

राजामौली ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

ग्लोबल अवॉर्ड समारोह में फिल्म के गाने नाटू-नाटू को सम्मानित किया गया है.दुनिया के मंच पर इस कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक राजामौली ट्वीट कर कहा है कि मेरे पास शब्द नहीं हैं सही मायने में म्यूजिक की कोई सीमा नहीं.
राजामौली ने नाटू-नाटू गाने को सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म प्रेमियों का भी धन्यवाद किया है.

ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है. ऐसे में फिल्म RRR के गाने को ये सम्मान मिलना वाकई भारतीय संगीत की बड़ी जीत है.नाटू-नाटू गाने की शोहरत दुनियाभर में दिख चुकी है. कई हिस्सों में फिल्म प्रेमी इस गाने पर झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें : Pathan: पठान के गाने पर बीच सड़क पर ये क्या कर गईं आंटी जी, देखें वीडियो

Varun Dhawan: अभिनेत्री सामंथा रुथ के सपोर्ट में उतरे वरुण धवन,ट्रोलर्स को लगाई फटकार

0

Varun Dhawan:हाल ही में ट्विटर पर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को उनके चेहरे के ग्लो के लिए ट्रोल किया गया, इस पर वरुण धवन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर वरुण को नहीं सामंथा रुथ प्रभु को ट्रोल किया जा रहा था, जिस पर वरुण धवन एक्ट्रेस के बचाव में आए.

सामंथा के बचाव में उतरे वरुण

बता दें कि ट्विटर पर एक पोर्टल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha) को उनके चेहरे के ग्लो के लिए ट्रोल करता नजर आया. एक पोस्टर शेयर कर इसमें लिखा गया कि अपनी ऑटोइम्यून बीमारी मायोजिटिस के कारण सामंथा ने अपने चेहरे का सारा आकर्षण खो दिया है। यूजर ने लिखा, “सामंथा के लिए बुरा लगता है.

उन्होंने अपना सारा आकर्षण और ग्लो खो दिया है. जब सभी ने सोचा कि सामंथा तलाक से मजबूती से बाहर आ गई हैं और उनका करियर नई ऊंचाइयों पर जा रहा है, तभी मायोजिटिस ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है. इसने उन्हें फिर से कमजोर बना दिया है.”

एक्टर वरुण धवन ने ट्रोल को शानदार तरीके से दिया जवाब

वरूण धवन ने इस पर लिखा, “आप किसी भी चीज के बारे में बुरा महसूस नहीं करते हैं. तुम्हें बस लोगों को गिराकर अपनी ओर सबका ध्यान खींचना आता है. बेटा…..आपके लिए खराब लग रहा है. ग्लो तो इंस्टाग्राम फिल्टर्स में भी मौजूद है. अभी सैम से मुलाकात हुई, मेरा यकीन मानो वह काफी ग्लोइंग हैं.”इस पर सामंथा रुथ प्रभु ने भी प्रतिक्रिया दी है. ट्रोल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सामंथा ने लिखा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों के उपचार और दवा से न गुजरना पड़े, जैसे मुझे गुजरना पड़ा। मेरी तरफ से प्यार…..”

ये भी पढ़ें:LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

Electric Shawl:ठंड के टॉर्चर से बचाएगी ये इलेक्ट्रिक शॉल, हैवी जैकेट को कहिए टाटा, पढ़ें

0

ElectricShawl: पूरे उत्तर भारत में हड्डियां गला देने वाली ठंड पड़ रही है.मोटी मोटी जैकेट पहनकर भी लोग कंपा कंपाते दिख रहे हैं.पारे का कहर ऐसा है कि, अलाव और चाय ने भी सर्दी के सितम के आगे सरेंडर कर दिया है.ऐसे में मार्केट में एक ऐसी शॉल आई है, जो आपको पलक झपकते ही सर्दियों में भी गर्मियों का अहसास कराएगी.आइए जानते हैं कैसी है इलेक्ट्रिक शॉल जिसे पहनने के बाद आपको ज्यादा गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Electric Shawl(Image source-Google)
Electric Shawl(Image source-Google)

USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल

इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल मार्केट में आते ही छा गई है. उसकी सबसे बड़ी वजह है कि, ये कैरी करने में भी काफी आसान है. साथ ही अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको अपने बैग और ट्रॉली बैग में ज्यादा गर्म कपड़ों को रखने की जरूरत नहीं होगी.अच्छी बात है कि, USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल की कीमत भी इतनी ज्यादा नहीं है कि, इसे मिडिल क्लास लोग अफोर्ड ना कर पाए. अलग अलग कंपनियों की ये इलेक्ट्रिक शॉल 5 हजार से 13 हजार तक की कीमत पर ऑनलाइन मिल रही है. अब तो कई मार्केट में भी ये बिकती हुई दिख रही है.

कैसे करेगी काम?

इलेक्ट्रिक शॉल इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे USB से कनेक्ट करना होगा. जैसे ही आप इसका स्विच ऑन करते हैं तो उसके एक मिनट के अंदर ही ये गर्म होना शुरू कर देती है. USB से कनेक्ट करने के बाद ये गर्म होना शुरू हो जाता है. गर्म होने के बाद ये शॉल आपके शरीर को अच्छे से गर्म रखेगा. जिससे आपको ज्यादा कपड़े नहीं पहनने पड़ेंगे.साथ ही आप सर्दी को भी मात दे सकेंगे. मार्केट में अब कई कंपनियां इसे बेचने के लिए छूट और ऑफर भी दे रहीं हैं. अगर आप इसे लेने का मन बना रहे हैं तो ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, दोनों जगह रेट कंपेयर करके आप इसे सही दाम में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : फंगल इंफेक्शन को हल्के में लेना हो सकता है जानलेवा! जानें क्या है स्टडी

ध्यान दें: आपके Smartphone में कभी नहीं फुल होगा स्टोरज,अगर कर लेंगे ये आसान सा काम,जानें

0

हमारे Smartphone में सीमित स्टोरेज होने के कारण अमूमन हमें दिक्कतों का सामान करना पड़ता है. हमें जरूरी डाटा को सेव नहीं कर पाते.कई बार हमारा स्टोरेज अनावश्यक फोटो, वीडियो होने से फुल हो जाता है और कई बार इसमें जंक और cache डेटा जमा हो जाते हैं. स्टोरेड भरने से कई बार हैंग होने की भी समस्या भी होती है और स्पीड भी स्लो हो जाती है.जिसके बाद स्पीड को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन को Reset कर देते हैं. Reset करने के कारण बहुत सारी जरूरी चीजें भी डिलीट हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे स्टोरेज को फुल होने से बचा सकते हैं.

स्टोरेज खाली करने के लिए सबसे पहले other Files को डिलीट कर दें.इससे आपके स्मार्टफोन का 10 से 12 जीबी स्टोरेज आराम से खाली हो जाता है.

Google Play Store(Smartphone)
Google Play Store

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप

दूसरा उपाय ये है कि आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में storage analyzer & disk usage ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप की मदद से सभी छोटी बड़ी और टेंपरेरी के अलावा कैच फाइल्स सेलेक्ट करके आराम से डिलीट कर सकते हैं.

स्मार्टफोन में Other फाइल्स को डिलीट करने से पहले आप जरूरी चीजों का बैकअप जरूर ले लें.
नहीं तो बैकअप लिए बगैर डिलीट किए हिडेन फोल्डर में मौजूद ज़रूरी डेटा को भी हमेशा के लिए खो सकते हैं.

Other Files ऐसे होगी डिलीट

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से storage analyzer & disk usage डाउनलोड करें.

Other फाइल को डिलीट करने के लिए स्टोरेज खाली करने के लिए storage analyzer & disk usage ऐप खोलें.

सभी टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़कर एक्सेस देने के बाद लेफ्ट साइड में स्वाइप करें.

इसके बाद file categories के ऊपर क्लिक कर दें.

यहां आपको सभी हिडन फाइल्स फोल्डर और टेंपरेरी के अलावा cache डाटा देखने को मिलेंगे.

इनमें से केवल others फाइल के ऊपर क्लिक कर अंदर मौजूद सभी खाली फाइल्स को सिलेक्ट कर लें.

अब राइट साइड में ऊपर की तरफ डिलीट आइकन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका स्टोरेज खाली हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : काम की बात : अपने पुराने लैपटॉप को कैसे करें 5G स्पीड के लिए तैयार,जानें जबरदस्त ट्रिक

LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

0

LIC New Plan: बुढ़ापे में सभी लोग चाहते हैं कि, उन्हें अपने खर्च के लिए पेंशन के रूप में कुछ रुपए नियमित तौर पर मिलते रहें.जिससे उन्हें अपने परिवार पर निर्भर ना रहना पड़े, साथ ही उनके आत्म सम्मान को भी ठेस ना पहुंचे. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अब आपके लिए ऐसी ही शानदार स्कीम लेकर आया है,जिससे आपको भी बुढ़ापे की चिंता नहीं रहेगी.इस स्कीम का नाम है न्यू जीवन शांति योजना (LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858). आइए जानते हैं कि, आखिर ये स्कीम कैसे आपको या आपके परिवार में बुजुर्गों के लिए सौगात की तरह साबित होगी.

LIC scheme
LIC scheme(Image:google)

न्यू जीवन शांति योजना 

LIC ने अपनी इस योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया है. अब निवेशकों को प्रति एक हजार के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिल सकता है.भारतीय जीवन बीमा निगम की न्यू जीवन शांति योजना रिटायरमेंट के बाद एक बंधी हुई कमाई के लिए शानदार प्लान है.इससे आपकी पेंशन की राशि निर्धारित हो जाएगी कि, आपको बुढ़ापे में कम से कम इतना पैसा तो मिलेगा ही.न्यू जीवन शांति योजना एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस स्कीम में आपको 2 विकल्प मिलते हैं.

करीब 11 हजार की पेंशन मिलेगी

अगर हम इस स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो हम आपको बताते हैं कि, आपको कितने रुपए जमा करने पर कितने रुपए महीने तक पेंशन मिल सकेगी. अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपए जमा करता है तो इससे आपको  11,192 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. जिससे आप किसी पर डिपेंड नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें:20 रुपये का खास नोट कराएगा छप्परफाड़ कमाई,बनाएगा लखपति,जानें कैसे

Pakistan food crisis:कर्ज में डूबे पाकिस्तान में दाने-दाने को लेकर हो रहे दंगे, गरीबी में आटा गीला कहावत हुई सच

0

Pakistan food crisis: हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान में अब एक-एक किलो आटे के लिए गोलियां चल रहीं हैं. पाकिस्तान में आटे की इतनी कमी हो गई है कि, 10 किलो आटा 1500 रुपये का मिल रहा है.हैरानी की बात है कि, इतने महंगे आटे के लिए भी लोगों को कई-कई दिन तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.

Pakistan food crisis(Image source-Google)
Pakistan food crisis(Image source-Google)

गरीबी में आटा गीला

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में लोगों ने आटे से भरे एक ट्रक को घेर लिया था. इन लोगों के हाथ में AK-47 और दूसरी रायफल्स थीं.वहीं सिंध प्रांत में एक सरकारी दुकान पर आटा खरीदने के दौरान भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सरकार दावा कर रही है कि, राशन की सरकारी दुकानों पर सब्सिडी वाला आटा बेचा जा रहा है, लेकिन 2-3 दिन तक लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगों को आटा नहीं मिल पा रहा. पाकिस्तान में आटा इतना महंगा हो चुका है वहां 23 करोड़ की आबादी में चार से पांच करोड़ लोग आज चाहकर भी आटा नहीं खरीद सकते.

Pakistan food crisis(Image source-Google)
Pakistan food crisis(Image source-Google)

अंडा-दूध कई गुनी कीमत पर बिक रहे

पाकिस्तान में सिर्फ आटा ही नहीं बल्कि खाने पीने के सभी सामान इतने महंगे हो गए हैं, कि लोगों के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल हो रहा है. पाकिस्तान में एक दर्जन अंडे की कीमत 330 रुपये, चिकन 650 रुपये किलो, दूध 190 रुपये लीटर और प्याज 280 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि, इस स्थिति की वजह भी खुद पाकिस्तान की मौजूदा और पिछली सरकार

क्यों बने ऐसे हालात?

पाकिस्तान साल 2022-23 में सेना पर 57 हजार 482 करोड़ रुपये खर्च करेगा लेकिन खेती पर सिर्फ 620 करोड़ रुपये ही करेगा. यानी सेना का बजट कृषि बजट से 91 गुना ज्यादा है. और इस अनदेखी से पाकिस्तान में अनाजों की पैदावार घट रही है. साल 2022 में गेहूं की पैदावार का लक्ष्य लगभग 29 मिलियन टन था. लेकिन पैदा हुआ लगभग 26 मिलियन टन. जबकि खपत हुई लगभग 31 मिलियन टन. तो गेहूं कम पैदा हुआ और खपत ज्यादा हुई तो फिर आटा कहां से आएगा.

गले तक कर्ज में डूबा है पाकिस्तान

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी लगातार कम हो रहा है. पिछले साल पाकिस्तान के फॉरेन रिजर्व्स में दो लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्री थी, लेकिन अब ये आंकड़ा भारतीय रुपये में सिर्फ 93 हज़ार करोड़ रुपये रह गया है.जिससे वो दूसरे देशों से अपनी ज़रूरत का सामान और सेवाएं खरीद सकता है. यही वजह है कि डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया भी लगातार कमज़ोर हो रहा है.

कैसे चुकाएगा कर्ज?

पाकिस्तान पर आज 21 लाख 20 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज है. यानी पाकिस्तान पर उसकी जीडीपी के 77 प्रतिशत के बराबर कर्ज है. ये आंकड़ा इतना ज्यादा है कि, अब पाकिस्तान लगभग कंगाल होने की कगार पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें:Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

Tyres Change Tips: अब टायर पंचर हो जाने पर छोड़ दे चिंता,तुरंत इस डिवाइस से ऐसे करें ठीक, जानें

0

Tyres Change Tips: गाड़ी का टायर कभी भी और किसी भी वक्त पंक्चर हो सकता है. इसका कोई डेट टाइम फिक्स नहीं होता है. खैर गाड़ी पंक्चर होना आम बात है लेकिन आस पास कोई मैकेनिक, गैरेज नहीं होने पर यह समस्या बन जाती है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है, बहुत से लोग जिनके पास गाड़ी का नॉलेज, या टायर चेंज करने का हुनर होता है, वह कार पंक्चर होने के बाद अपनी गाड़ी रोक कर टायर बदल लेते हैं.

लेकिन जरा सोचिए, अगर आपकी गाड़ी में स्पेयर टायर(Extra Tyres) न हो और दूर दूर तक कोई रिपेयर की शॉप न हो तो ,उस समय क्या होगा? आपको उस वक्त प्रॉब्लम हो सकती है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि, काश ऐसा कोई मशीन होता जिससे ये गाड़ी तुरंत ठीक हो जाती. तो अब इस सवाल का जवाब आसन हो गया है.

Air Compressor Pump Device(Image Source-Indiamart)

आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपकी समस्या का तुरंत समाधान कर देगा. तो चलिए बिना देर किए हुए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं.आपको बता दें कि, इस डिवाइस का नाम एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस(Air Compressor Pump Device) है. बता दे कि इस डिवाइस का इस्तेमाल आप किसी मैकेनिक की मदद के बिना बस थोड़े से नॉलेज के आधार पर कर सकते हैं.

कैसे काम करता हैं ये डिवाइस


एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस(Air Compressor Pump Device) की मदद से कार को रिपेयर किया जाता है. इसका काम टायर में हवा भरने का होता है साथ ही पंक्चर हुए कार टायर में सीलेंट भरने का भी होता है.


कैसे किया जाता है इस डिवाइस का इस्तेमाल

इस डिवाइस को यूएसबी केबल की मदद से उपयोग किया जाता है. इसे कार में कनेक्ट करते ही डिवाइस में पावर सप्लाई होता है.इसके बाद डिवाइस के नोजल को कार के टायर में लगाकर इस्तेमाल किया जाता है. इसका इस्तेमाल करने से पहले इसमें सीलेंट भरकर सेट किया जाता है. जिसके बाद ये डिवाइस पूरी तरह से तैयार हो जाता है. ऑन कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जो सीलेंट भरा होता है उसका उपयोग पंक्चर टायर को भरने को रिपेयर करने में होता है.


कीमत

आपको बता दें कि इस एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस की कीमत 3000 से 5000 रुपये हैं. इस डिवाइस को आप आसानी से किसी गाड़ी के शॉप या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.