Home Blog Page 988

Viral Video: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ग्राउंड पर की एक और करतूत! अंपायर हुए गुस्से से लाल,देखें वीडियो

0

Viral Video: पाकिस्तान इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है.वहां के जो हालात हैं उस पर पूरी दुनिया की नजर है.पाकिस्तान में जिस तरह महंगाई आसमान छू रही है और खाने के लाले पड़े हुए हैं.उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.लेकिन ये मामला सरकार का नहीं बल्कि पाकिस्तानी खिलाड़ी का है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा किया कि अंपायर गुस्से से लाल पीले हो गए.अंपायर को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अपनी जर्सी उठाकर फेंक दी.अंपायर ने ऐसा किया तो सभी देखते रह गए और उनके पास आ गए.तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

अंपायर अलीमदार (Image source-Google)
अंपायर अलीमदार (Image source-Google)

क्यों आया अंपायर को गुस्सा ?

दरअसल हुआ यूं पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कराची स्टेडियम में खेला जा रहा है.न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी.इसी दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी वसीम जूनियर ने थ्रो की. पता नहीं उन्होंने कैसे थ्रो किया, जो गेंद सीधी अंपायर अलीमदार के पैर पर जाकर लगी. और वो दर्द से कराहने लगे.सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.पहले आप भी पूरा ये वीडियो देखिए.

गेंद काफी तेज अंपायर अलीमदार के लगी.क्योंकि गेंद लगने के बाद अंपायर अलीमदार काफी दर्द से जूझते दिखाई दिए.उन्हें इतनी जोर का दर्द हो रहा था कि, उन्होंने गुस्से में हाथ में पकड़ी हुई जर्सी जमीन पर फेंक दी.जैसे ही अंपायर को गेंद लगी सभी दौड़कर उनके पास आए.गेंद लगने के बाद वसीम जूनियर अंपायर अलीमदार का पैर सहलाते हुए दिखे.इसी दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम भी अंपायर के पास आए.डॉक्टर ने अंपायर के पैर पर स्प्रे लगाया.तब जाकर अलीमदार को दर्द से कुछ राहत मिली.

ये भी पढ़ें : तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली कैसे रखते हैं खुद को फिट,जानिए सीक्रेट

Good News: बढ़ती मंहगाई के बीच लौटी खुशखबरी, सस्ती हुआ खाद्य तेल, देखिए ताजा रिपोर्ट

0

Good News: लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख में भारत में भी तेल तिलहनों के दामों में गिरावट देखने को मिली है. जिससे लोगों ने राहत भरी सांसे ली.मिली जानकारी के अनुसार, तेल उद्योग की मौजूदा स्थिति काफी खराब है. आयातकों के बाद किसान द्वारा माल नहीं दिए जाने पर छोटी तेल मिलों की हालत खराब हो रही है. किसान अपना माल काम आय पर बेंचने को तैयार नहीं है.

वही दूसरी ओर, कोटा प्रणाली के तहत शुल्कमुक्त आयातित तेलों की कम कीमतों ने देशी तेल-तिलहनों पर इस कदर दबाव बना रखा है कि, किसानों को सोयाबीन के बाद आगामी सरसों फसल खपाने की चिंता बढ़ती जा रही है.साथ ही, इन तेल उद्योगों में बैंको के भी पैसे लगे हुए हैं.जिसका पता देश में अभी तक किसी को भी नही है.


बुधवार को मार्केट में तेल-तिलहनों के दाम

सरसों तिलहन- 6,685-6,735 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों तेल दादरी- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी- 2,030-2,160 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी- 2,090-2,215 रुपये प्रति टिन.
मूंगफली- 6,675-6,735 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,780 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल (दिल्ली मील) – 13,250 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल (इंदौर)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना 5,600-5,700 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज- 5,345-5,365 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू स्कीम का हिस्सा

खुशखबरी: बिना पैसा लगाए पाएं 2 लाख रुपए, जानें कैसे बन सकते हैं इस धांसू Scheme का हिस्सा

0

Government Scheme:अमीर बनने की चाहत किसे नहीं होती.हर कोई चाहता है कि, वो रातों रात अमीर बन जाए.लेकिन ऐसा हो नहीं सकता. अब आप अपनी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं.दरअसल सरकार ने एक धांसू स्कीम चलाई है.अगर आप उस स्कीम का हिस्सा बनते हैं तो आप बिना कोई एक रुपया खर्च किए आप 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

इस काम के लिए आपको सरकार के साथ मिलकर खुफिया जासूस के तौर पर काम करना होगा.इसके बदले आपको प्रशासन की तरफ से बढ़िया रकम मिलेगी साथ ही सिक्योरिटी भी दी जाएगी.इस योजना का मकसद भ्रूण हत्याओं को रोकना है.तो देर किस बात की, जानते हैं कैसे आप स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Featus Symbolic Pic(Image source-Google)(government scheme)
Featus Symbolic Pic(Image source-Google)

कैसे बनें मुखबिर योजना का हिस्सा ?

ये योजना यूपी के लोगों के लिए है.उत्तर प्रदेश सरकार ने मुखबिर योजना लागू है.इस योजना का फायदा लेने के लिए बस आपको इतना करना है कि आपको सरकार का मुखबिर बनना है.इस योजना के तहत अगर आप सरकार की मदद करते हैं तो इसके तहत आपको 2 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.इस योजना का मकसद भ्रूण हत्याओं को रोकना है.दरअसल इस योजना के तहत 3 लोगों की टीम बनाई जाती है.इस टीम में एक गर्भवती महिला,एक सहायिका और एक मुखबिर होगा.इस टीम का मकसद जिले के अस्पतालों और क्लीनिक में जाकर ये देखना होगा कि कहीं अवैध तरीके से भ्रूण की हत्या तो नहीं की जा रही.ये टीम जिले के सारे अस्पतालों और क्लीनिकों का निरीक्षण करेंगी, इसके बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी.जिसके बाद सरकार इन पर कार्रवाई करेगी.लेकिन इसके लिए पुख्ता सबूत होना जरूरी है. जैसे डॉक्टरों के स्टिंग वगैरह.

कैसे बढ़ेगी कमाई?

इस स्कीम की खास बात है कि आप महीने में जितने भ्रूण हत्या केस का खुलासा करेंगे, आपकी राशि सरकार की तरफ से बढ़ती चली जाएगी.इस स्कीम का आप हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिले के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना होगा.अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको टीम के साथ मिलकर भ्रूण हत्या में शामिल लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करना होगा.हालांकि इसमें थोड़ा रिस्क भी है.लेकिन सरकार इसमें आपकी पूरी मदद करेगी.जब आपका स्टिंग हो जाए और दोषी पकड़ जाएं तो आपको इनाम के रूप में रुपये मिलना तय हैं.

कैसे मिलेगी इनाम की राशि?

जब दोषी पकड़ जाएंगे तो आपकी पूरी टीम को 2 लाख रुपये मिलेंगे.इसमें गर्भवती महिला को 1 लाख रुपये, मुखबिर को 60 हजार रुपये और सहायता करने वाले को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे.ये पैसा आपको 3 चरणों में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:LIC New Plan: इस स्कीम में सैलरी की तरह हर महीने मिलेंगे 11 हजार रुपए, जानें कैसे

Interview Tips: इंटरव्यू के लिए जाने से पहले इस कलर के कपड़ों को करें जरूर ट्राई,बढ़ जाएंगे सलेक्ट होने के चांस,जानें

0

Interview Tips: आप भी किसी नौकरी या कॉलेज में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इंटरव्यू के राउंड से गुजरना ही पड़ेगा. बहुत से लोग इंटरव्यू के दौरान अपना बेस्ट परफार्मेंस देने के लिए कई क्लासेज भी लेते हैं. जिनमे कई सारे ट्रिक्स बताए जाते हैं. जिसकी मदद से आप चुटकियों में इंटरव्यू के कर लेंगे.

जब हम इंटरव्यू देने जाने वाले होते हैं तो, सबसे बड़ा चैलेंज होता है कपड़ो का. आखिर किस कलर का कपड़ा पहने की हम प्रोफेशनल दिखे और सलेक्शन के चांसेज बढ़ जाए. कभी कभी तो रंग को लेकर भी हमे कन्फ्यूजन होता है.क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? अगर हां तो आइए जानते हैं इंटरव्यू के दौरान किस कलर का कपड़ा सबसे बेस्ट होता है.


काला (Black)

काला रंग सभी रंगों में सबसे अट्रैक्टिव और शानदार दिखता है. इस कलर को पहनने के बाद इंसान का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में आप भी कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपके लिए काला रंग सबसे बेस्ट है.


सफेद रंग (White)

सफेद रंग की जितनी तारीफ की जाए वह कम ही होगा. इस कलर को पहनने के बाद इंसान का लुक काफी अट्रैक्टिव दिखने लगता है साथ ही इसे शांति का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए अगर आप भी किसी कंपनी या कॉलेंज का इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो सफेद रंग काफी बढ़िया ऑप्शन होगा.


ग्रे रंग(Grey)

ग्रे रंग आपके सक्सेस और तैयारी को प्रदर्शित करती है.इस रंग के कपड़े पहनने से पता चलता है कि आपकी चयन क्षमता बहुत अच्छी है. अगर आप ग्रे कलर के कपड़े पहनकर इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपके स्लेक्ट होने का चांस बढ़ जाता है.


नीला (Sky Blue)

ज्योतिष के अनुसार नीला रंग को सभी रंगों में सबसे अच्छा माना गया है. खास कर इसे किसी शुभ काम में पहनने से सब मंगलकारी होता है. इस रंग के कपड़े पहनने से आपके भीतर आत्मविश्वास बना रहेगा और आप आसानी से इंटरव्यू दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन पर Flipkart दे रहा है बंपर डिस्काउंट,ना चूकें मौका,फटाफट देखें डिटेल

0

Vivo V25 5G : आप अगर एक बेहतरीन फिचर्स से लैस शानदार स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में है तो ViVo का Vivo V25 5G आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.आपको बता दें इस फोन पर अभी फ्लिपकार्ट (Flipkart) बंपर छूट भी दे रहा है.चलिए आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सहित इसकी कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Vivo V25 5G
google

Specification

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2404 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा कोर MediaTek MT6877 Dimensity 900 (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज वेरिएंट के लिए Vivo V25 5G में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है.

कैमरा

कैमरे की अगर बात की जाए तो फोन में के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर देने के लिए बैटरी की बात की जाए तो Vivo V25 5G में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और प्रोक्सिमिटी सेंसर है.

कीमत (Price)

Vivo V25 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. लेकिन 15 प्रतिशत छूट के बाद 27,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: कार- बाइक चलाने वालों को अब पार्किंग के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, ये जबरदस्त फीचर हुआ लॉन्च

Shakarkand Benefits:सर्दियों में भूनकर शकरकंद खानें से होंगे चौंका देने वाले फायदें ,पढ़ें

0

Shakarkand Benefits: शकरकंद को स्वीट पोटैटो भी कहते हैं.शकरकंद (Shakarkand)सर्दियों के मौसम का आलू है जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं.अगर आप स्वीट पोटैटो को भूनकर खाते हैं तो इससे आपकी सेहत को ढेरों फायदे होते हैं,तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

गुस्से को कन्ट्रोल

शकरकंद को भूनकर खाने से शरीर में कोर्टिसोल का लेवल कम हो जाता है.यह हमारे तनाव को ट्रिगर करता है. इसलिए जो लोग शकरकंद का सेवन करते हैं उनका गुस्सा कंट्रोल में रहता है.

आंखें रहती है स्वस्थ

शकरकंद में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन जैसे गुणों की अच्छी मात्रा मौजूद होती है. इसलिए शकरकंद खाने से आपकी आंखों में ग्लूकोमा जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है. इसलिए आपको शकरकंद को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

कब्ज की समस्या दिलाता है निजात

शकरकंद अपनी उच्च फाइबर सामग्री के कारण पाचन में सुधार करता है. मैग्नीशियम के साथ सहक्रियात्मक रूप से कार्य करते हुए, ये स्वाभाविक रूप से हमारी पाचन प्रक्रिया को बढ़ाते हैं.

मस्तिष्क को रखता है स्वस्थ

शकरकंद का नियमित सेवन मस्तिष्क की कार्य क्षमता को बढ़ा सकता है. एक शोध के मुताबिक, शकरकंद याददाश्त और सीखने की क्षमता को बढ़ाता है. इसमें एंथोसायनिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जिसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर कर दिमाग के कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

आंखें रहती है स्वस्थ

शकरकंद में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन जैसे गुणों की अच्छी मात्रा मौजूद होती है. इसलिए शकरकंद खाने से आपकी आंखों में ग्लूकोमा जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है. इसलिए आपको शकरकंद को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में जरूर खाएं शकरकंद की खीर, स्वाद और सेहत दोनों के लिए है परफेक्ट,जानें रेसिपी

तूफानी बल्लेबाज Virat kohli कैसे रखते हैं खुद को फिट,जानिए सीक्रेट

0

Virat kohli: विराट कोहली क्रिकेट जगत का ऐसा नाम है जिसे सुनते ही गेंदबाज टेंशन में आ जाते हैं.विराट एक शानदार बल्लेबाज हैं और ये किसी से भी छिपा नहीं है.जब भी उनके खेल को लेकर उंगलियां उठीं, उन्होंने अपने बल्ले से इसका जवाब दिया.इस साल की शुरुआत भी उन्होंने शतक से ही की.

वनडे क्रिकेट में ये उनका 45वां शतक था.लेकिन कोहली का खेल जितना जबरदस्त है उतनी ही शानदार है उनकी फिटनेस.कोहली(Virat kohli) अक्सर वर्कआउट करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. 34 साल के कोहली खुद को इतना कैसे फिट रख पाते हैं, चलिए जानते हैं.

Virat kohli (Image source-Google)
Virat kohli (Image source-Google)

विराट की फिटनेस का राज

डाइट का रखते हैं ख्याल

विराट कोहली अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखते हैं.हेल्दी डाइट उन्हें फिट रखने में मदद करती है. कोहली दाल और पालक जैसी वेज चीजें प्रोटीन के लिए खाते हैं.वहीं कोहली अपनी डाइट में हरी और ताजी सब्जियों को प्राथमिकता देते हैं.जिससे उन्हें प्रोटीन के अलावा और भी जरूरी मिनरल्स मिलते रहें.वो रोजाना 2 कप कॉफी पीते हैं. इतना ही नहीं कोहली खुद को मीठी ड्रिंक्स से दूर रखते हैं.

वर्कआउट का रखते हैं ख्याल

विराट कोहली अपने वर्कआउट का भी खूब ख्याल रखते हैं.वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो डालते हैं.विराट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कर खुद को फिट रखते हैं.हेल्दी,मजबूत शरीर के लिए चर्बी को हटाना स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का मकसद होता है.बढ़ती उम्र के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग काफी हेल्पफुल रहती है.इससे मसल्स ठीक रहती हैं.

इस वर्कआउट से हड्डियों को भी मजबूती मिलती है.कैलोरी तेजी से बर्न होती है.वहीं दिल भी दुरुस्त रहता है.अगर आप भी फिटनेस फ्रीक हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको प्रॉपर ट्रेनर की जरूरत होगी और डॉक्टरों की सलाह लेना तो बहुत ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें : Virat kohli: कोहली के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 73 शतकों के साथ कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Auto Expo 2023: हवा में उड़ने वाली है ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सुनकर उड़ जायेंगे होश

0

Auto Expo 20223: ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस बार सभी कंपनियां अपने नए-नए मॉडल्स पेश कर रहे हैं. खास कर, इस शो में ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश की जा रही है, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. इस शो में इलेक्ट्रिक कार से लेकर मोटरसाइकिल और स्कूटर की लाइन लगी हुई है. इन्हीं में से एक बेंगलुरू की कंपनी Ultraviolette भी अपनी सुपर बाइक के मॉडल को पेश किया है.


क्या है इस बाइक की खासियत(what is the Specialty of this Bike)

Ultraviolette ने अपनी सुपरबाइक F77 के दो वैरिएंट ओरिजिनल और रीकॉन को शो किया है. सुपर फीचर्स से लैस ये सिंगल चार्ज में 206 किमी और 307 किमी की रेंज देने में सक्षम है.खास बात यह है कि, यह इलेक्ट्रिक बाइक हवा से भी तेज रफ्तार में अपना सफर तय करती है.

खासकर यह पहाड़ों के बीच से हवा को चीरते हुए निकल जाती है.Ultraviolette के ओरिजनल मॉडल की स्पीड की बात की जाए तो यह 140 km/h की रफ्तार से दौड़ती है वहीं रीकॉन मॉडल की बात करें तो यह ओरिजनल मॉडल से भी ज्यादा यानी 147km/h के स्पीड से दौड़ती है.


फिचर्स और बैटरी(What is the features and battery of this Bike)

Ultraviolette की F77 के ओरिजनल मॉडल में 7.1 kWh की बैटरी कैपेसिटी, तो वहीं Recon में 10.3kWH की बैटरी है.वह यह बाइक स्टैंडर्ड चार्जर से 9 घंटे और बूस्ट चार्जर से 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. इस मॉडल की खास बात यह है कि इन पर 8 साल की वारंटी मिलेगी. कंपनी की ये दोनों बाइक तीन कलर प्लाजमा रेड, सुपरसोनिक सिल्वर, और स्टील्थ ग्रे में मिलेगी.


कीमत(Price)

Ultraviolette F77 के ओरिजिनल मॉडल की कीमत 3.80 लाख रुपये और रीकॉन मॉडल की कीमत 4.55 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें: Auto expo 2023: 5 दरवाजों वाली Jimny का बड़ा धमाका, होगा थार से मुकाबला, जानें इसकी खासियत

Health tips: सर्दियों में हाथ-पैर के उंगलियों में है सूजन? तो जानें इसका कारण और निवारण

0

Health tips: मौसम में बदलाव के वजह से हमारे शरीर में भी बहुत से बदलाव आते हैं और इससे हमारे सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है. खास तौर से देखा जाए, तो सर्दी के मौसम में कई तरह की वायरल बीमारियां होने का खतरा रहता है. सर्दी-जुकाम और बुखार तो आम बात है ही, साथ ही इस मौसम में अक्सर ही लोग शिकायत करते हैं कि उनके हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन आ जाती है. कड़ाके की ठंड में शरीर में सूजन आने की वजह भी है.

सर्दी के मौसम में त्वचा की सतह के पास मौजूद छोटी- छोटी रक्त वाहिकाओं में कसाव आ जाता है, इस कारण सूजन हो सकती है. वहीं जब यह गर्म होकर वेन्स में फैलने लगती है तो आसपास के टिशू में फैलने से सूजन हो जाती है. इसके कारण नसों में परेशानी होने से दर्द और खुजली की शिकायत रहती है.सूजन कम करने का तरीका-

सामान्य तापमान

अगर हाथ और पैर की उंगलियों में ठंड के कारण सूजन या खुजली हो रही है तो कंबल में कुछ देर हाथ पैर को रखें. धीरे-धीरे सामान्य तापमान में शरीर होने पर समस्या ठीक हो जाएगी.

हल्दी और जैतून का तेल

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और जैतून के तेल से मालिश के गुणों के लिए फेमस है. आप इस नुस्खे की मदद से अपने हाथ-पैर की उंगलियों पर चढ़ी सूजन को दूर कर सकते हैं.

फिटकरी और नमक का पानी

फिटकरी न केवल कटे पर काम आती है बल्कि इसमें त्वचा सम्बन्धी समस्याओं को दूर करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं. फिटकरी में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा संक्रमण को बहुत तेजी से ठीक करने का काम करते हैं.इसलिए गर्म पानी में फिटकरी डालकर रूई से लगाने से सूजन से राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर घरवालों ने दिया सर्प्राइज, इमोशनल हुए भाईजान