Home Blog Page 979

ये भी देखें: इन बॉलीवुड हीरोइनों के पति को देखकर भड़के लोग,कहा- लंगूर के हाथ में अंगूर

0

Unmatched couples: हमारे मनोरंजन जगत में कई ऐसी जोड़ियां हैं,जो बिल्कुल ही बेमेल है कि उन पर “ब्यूटी एण्ड बीस्ट” का टैग लग जाता है और यहां तक कि उन्हें “लंगूर के हाथ में अंगूर” यानी अयोग्य के पास बहुमूल्य व्यक्ति होना जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है.तो आइए जानते हैं ऐसे ही जोड़ियों के बारे में –

जूही चावला

जूही चावला (juhi chawla) ने बिजनेसमैन जय मेहता से साल 1995 में शादी की थी जब उनका करियर अपने शिखर पर था. हालांकि, जय मेहता जूही चावला से 6 साल बड़े हैं, लेकिन फैंस को भी यह जोड़ी बेमेल लगती है.

श्रीदेवी

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की जोड़ी भी फैंस को पसंद नहीं आई थी. आपको बता दें कि बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देने के बाद श्रीदेवी से शादी की थी.

देवोलीना भट्टाचार्य

देवोलीना भट्टाचार्य की शादी से उनके भाई की नाराज़गी की खबरें थीं, वहीं देवोलीना के फैन्स ने भी उनकी और शाहनवाज शेख की जोड़ी को नापसंद किया था. शादी के बाद देवोलीना अपने पति की वजह से काफी ट्रोल भी हुए थे.

दीपिका सिंह

सीरियल”दीया और बाती” से मशहूर हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह वैसे तो एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन ट्रेडिशनल डांस के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन वह अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन दीपिका के पति की पसंद को लेकर फैंस थोड़े खफा हैं. दीपिका ने अपने शो दिया और बाती हम के प्रोड्यूसर रोहित राज गोयल से शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें:Currency Note: बंद होने के बावजूद 1000 रुपये का नोट दिलाएगा 3 लाख!, जानें कैसे

गजब:जेल की हवा खा चुकी हैं बॉलीवुड की ये मशहूर Actress,नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

0

Actress:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जितनी रंगीन और चमकदार भरी बाहर से लगती है, उतनी ही काला और गहरी अन्दर से है.फ़िल्मों में अपने तो आपने कई बार देखा होगा कि बॉलीवुड के हसीनाओं को जाते हुए लेकिन आज आपको जानकार हैरानी होगी कि कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जो रियल लाइफ में भी जेल की हवा खा चुकी हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के बारे में –

मधुबाला

मशहूर अभिनेत्री मधुबाला भी जेल की हवा खा चुकी हैं. बता दें कि यह बात साल 1957 की है जब उन्होंने एक फिल्म बनाने के लिए एडवांस में पैसे ले लिए थे. लेकिन बाद में उन्होंने फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया और पैसे भी नहीं लौटाए. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर ने मधुबाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था.

सोनाली बेंद्रे

मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी जेल जा चुकी हैं. यह बात तब की है जब उनकी फिल्म “हम साथ साथ हैं” में काले हिरण शिकार मामले के चलते उन्हें कई बार थाने का चक्कर लगाना पड़ा था. इसके अलावा साल 2008 में सोनाली ने पीले रंग के कुर्ते पर “ओम नमः शिवाय” लिखा हुआ पहनकर फोटोशूट करवाया था. इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने सोनाली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसलिए उसने थाने का चक्कर भी लगाया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी.

ममता कुलकर्णी

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अपने फिल्मी करियर में बुलंदी छूने के बाद अचानक से फिल्मी इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. हालांकि अभिनेत्री ममता को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. बता दें कि यह बात फरवरी साल 2017 की है जब ड्रग्स तस्करी के आरोप में केन्या एयरपोर्ट पर विकी गोस्वामी के साथ वह पकड़ी गई थी.

रिया चक्रवर्ती

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स केस को लेकर 9 सितंबर को रिया चक्रवर्ती (Ria chakroborty) को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में हैं. वैसे तो प्रशंसक बॉलीवुड सितारों को अपना आइडल मानते हैं लेकिन कई बार इन सितारों ने असल जिंदगी में ऐसी गलती कर दी कि उन्हें जेल की सजा हुई. यहां हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जेल की हवा खानी पड़ी.

ये भी पढ़ें:Roopa Ganguly:रूपा गांगुली नहीं “द्रौपदी” के किरदार बीआर चोपड़ा की पहली पसंद थी ये मशहूर अभिनेत्री, पढ़िए कौन

ध्यान दें: आपके Smartphone में कभी स्लो चले इंटरनेट, तो अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक,तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड

0

Smartphone Tips For Slow Internet: अगर आपके हाथ में स्मार्टफोन है और उसे स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चल रहा हो तो स्मार्टफोन आपको एक डिब्बे की तरह लगता है. क्योंकि इंटरनेट के द्वारा हम अपना व्हाट्सएप, जीमेल, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा, आदि ऐप चलाते हैं और अगर हमारे पास इंटरनेट ना हो तो हम बेचैन हो जाते हैं और हमारे कई काम भी रुक जाते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जबरदस्त ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आपका इंटरनेट एकदम धुआंधार चलेगा. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Internet(Image Credit-Google)(Smartphone)
Internet(Image Credit-Google)

एरोप्लेन मोड का करें इस्तेमाल

जब कभी भी आपका स्मार्टफोन स्लो हो तो कुछ सेकेंड के लिए अपने फोन में एरोप्लेन मोड ऑन कर लें. उसके बाद फिर एरोप्लेन मोड को ऑफ कर दें. जिसके बाद आप देखेंगे कि आपका नेट सुचारू रूप से चलना शुरू हो जाएगा. क्योंकि इस तरीके से आपका फोन रिफ्रेश हो जाता है.

फोन को करें स्विच ऑफ

आप स्लो इंटरनेट की परेशानी से निजात पाने के लिए अपने फोन को स्विच ऑफ कर सकते हैं. कुछ सेकंड बाद फिर अपने फोन को ऑन करें. इस प्रोसेस को करने के बाद आपका नेट सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.

फोन से सिम को निकालें

फोन में एरोप्लेन मोड लगाने के बाद भी अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो अपने फोन वैसे आप चंद सेकेंड के लिए अपनी सिम को निकाल ले उसके बाद फिर दोबारा सिम को फोन में डालें और फोन को ऑन कर दें इस प्रोसेस को करने के बाद आपका नेट अच्छी स्पीड के साथ शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Airtel free Data: एयरटेल यूजर्स को बिल्कुल फ्री दे रहा है 2GB डेटा, ऐसे उठाएं तुरंत लाभ, जानें

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए शुरू की चैट सेवा,इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ,पढ़ें

0

UIDAI : सरकार की कोशिश है कि, हर भारतवासी की जानकारी आधार के जरिए उसके पास हो.जिससे कोई भी सरकारी योजना का लाभ मिलने के लिए आपकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके.आधार को अपडेट करने के लिए पहले से बहुत सहूलियत की जा चुकी है.सरकार ने तहसील, ब्लॉक और जिले के स्तर पर आधार केंद्र बनाए हैं, जिससे लोग अपने आधार को बनवा सकें या उसमें जरूरी बदलाव कर सकें. लेकिन अब सरकार एक आवाज के जरिए आपको आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराने जा रही है.

Aadhaar Card (UIDAI)
Aadhar (Image source-Google)

UIDAI का नया फीचर

UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई सेवा लेकर आया है जो पूरे महीने 24/7 उपलब्ध रहेगी. रेजिडेंट्स के साथ बेहतर बातचीत के लिए चैट फीचर के जरिए आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं, साथ ही अपने आधार पीवीसी कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं.

चैटबॉट कैसे करेगा काम?

UIDAI चैटबॉट आधार से संबंधित सुविधाओं के बारे में तुरंत रिप्लाई करता है. ये आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.net.in पर उपलब्ध चैट प्लेटफॉर्म पर काम करता है.जैसे ही आप वेबसाइट के मेन पेज पर रेजिडेंट पोर्टल में जाएंगे वहां ‘आस्क आधार’ के नीले आइकन पर क्लिक करके आप चैटबॉक्स के साथ बातचीत कर अपना समाधान पा सकते हैं.

ये हैं संभावित सवाल

  1. आधार कैसे अपडेट करें?
  2. आधार कैसे करें डाउनलोड?
  3. ekyc क्या है ?
  4. आधार में पता कैसे बदलें?
  5. आधार में नाम की स्पेलिंग कैसे चेंज करें?
  6. जन्मतिथि चेंज हो सकती है?
  7. आधार पर लगी फोटो बदल सकते हैं?
  8. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
  9. बैंक अकाउंट बदलना है तो कैसे बदलें
  10. शादी के बाद सरनेम कैसे बदलें?

ये भी पढ़ें: Fake petrol: मिलावटी पेट्रोल-डीजल से लग्जरी कार बन जाएगी कबाड़, ऐसे करें रियलिटी चेक

CES Event 2023: इंसानों के रंग के साथ अब कारें भी मिनटों में बदल रही हैं रंग, क्या आपने देखी हैं ऐसी कार? देखें

0

CES Event 2023: एक तरफ भारत के ग्रेटर नोएडा में चल रही ऑटो एक्सपो शो चल रही है. जहां देश विदेश की कंपनियां अपने मॉडल्स पेश कर रही है. इसी दौर में अमेरिका के लास वेगास में CES 2023 इवेंट का आयोजन हुआ. इस शो के दौरान एक ऐसी गाड़ी पेश की गई जिसने लोगों के होश उड़ा दिया है.

अब आपके मन में चल रहा होगा कि ऐसा क्या है इस कार में जो लोगों के दिमाग को हिला दिया ? तो आप लोगों को बता दे कि जर्मन लग्जरी कार ब्रांड BMW ने I-Vision Dee के नाम से एक कॉन्सैप्ट कार पेश की, जो पलक झपकते ही अपना रंग बदलती है. ऑटो इंडस्ट्री में बीएमडब्ल्यू कमाल की टेक्नोलॉजी लाया है.जिसे आज तक आपने ना सुना होगा न देखा होगा!

ऑटो इंडस्ट्री को यह कार देगी नई नजरिया

अगर आप भी कोई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यह कार मिनटों में अपने कई रंग बदलते हैं. यह रात के वक्त रोड पर तहलका मचा देगी. फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप है, लेकिन इसकी खासियत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में यह कार पूरी दुनिया की ऑटो इंडस्ट्री को एक नई दिशा देगी.

कंपनी ने इस कार में प्रोजेक्टिंग ड्राइविंग डेटा फीचर भी दिया है, जो कार की विंडशील्ड पर दिखता है. बीएमडब्ल्यू की फ्यूचरिस्टिक कार थ्री-बॉडी डिजाइन में शोकेस की गई है. इसमें 240 कलर पर बेस्ड पैनल ई-इंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. हर पैनल में आपको 32 कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें:Folding Motorcycle: ऑटो सेक्टर ने हासिल की एक और कामयाबी, सीएसई इवेंट में फोल्डिंग मोटरसाइकिल की जबरदस्त एंट्री,जानें

Ghee benefits:घी के इन 5 फायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप,पढ़ें तुरंत और बनें सेहतमंद

Ghee benefits: घी हमारे खानपान में शामिल वो प्रमुख चीज है जो हमारे स्वाद को तो बढ़ाती ही है साथ ही इसके सेवन से कई ऐसे फायदे होते हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है. इसलिए आज हम आपको घी से होने वाले ऐसे पांच फायदों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप घी के बारे में फैली भ्रामक जानकारियों को दूर कर पाएंगे. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

1)मोटापे से निजात दिलाएगा ये नुस्खा

ऐसा माना जाता है कि घी में मौजूद सीएलए मेटाबॉलिज्म को सही रखती है और इससे वजन को कंट्रोल किया जा सकता है. गाय के शुद्ध घी में कोलेस्ट्रोल नहीं पाया जाता है, जिससे यह जिद्दी फैट को पिघलाकर मेटाबॉलिज्म को सही करता है.

2) आंखों की रोशनी बढ़ाता है घी

हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में घी बहुत ही कारगर माना जाता हैं.इसके लिए एक चम्मच शुद्ध देसी घी, एक चम्मच पिसी चीनी, और एक चौथाई चम्मच पिसी काली मिर्च ले. अब तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट चाटने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.

3)शरीर की दुर्बलता को दूर करता है घी

घी हमारे शरीर के दुर्बलता को दूर करता है. इसके लिए आप एक गिलास दूध में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच घी मिलाकर इसका सेवन करें.

4) चेहरे की ड्राइनेस को दूर करता है घी

घी हमारे चेहरे की नमी वापस लाने में बहुत ही कारगर है.इसके लिए आप आधा चम्मच की ले और इसे अपने चेहरे पर मसाज करें इससे आपके चेहरे की ड्राइनेस दूर होगी और आपकी त्वचा भी निखरेगी.

5) बालों के लिए फायदेमंद है घी

सिर पर घी से मसाज करने से हमारे बालों को बहुत फ़ायदा होता है. इससे हमारे बाल घने होने के साथ ही चमकदार भी होते हैं.

ये भी पढ़ें:बच्चा नहीं पीता है दूध तो उसे खिलाएं ये डिश, उंगलियां चाटता रह जाएगा, जानें रेसिपी

Folding Motorcycle: ऑटो सेक्टर ने हासिल की एक और कामयाबी, सीएसई इवेंट में फोल्डिंग मोटरसाइकिल की जबरदस्त एंट्री,जानें

0

Folding Motorcycle: CES 2023 इवेंट के दौरान सिर्फ रंग बदलने वाली कार ही नहीं मोटरसाइकिल में भी जबरदस्त इनोवेशन किए गए है. जिसने ग्राहकों के बीच काफी सुर्खियों बटौरी. टेक इवेंट में जापानी स्टार्टअप कंपनी ICOMA ने एक नया फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक Tatamel का कॉन्सैप्ट को पेश किया है. खास बात यह है कि इस बाइक को आप कहीं भी, कभी भी आसानी से फोल्ड कर ले जा सकते हैं.

इसमें 3D प्रिंटेड पार्ट्स का किया गया इस्तेमाल

Tatamel को बेस्ट बनाने के लिए कंपनी मे इस बाइक में 3D प्रिंटेड पार्ट्स का इस्तेमाल किया है. वहीं, इस बाइक को मॉड्यूलर डिजाइन के साथ बनाया गया है जो इसे फोल्ड करने मदद करता है. फोल्ड होने के बाद यह बाइक एक सूटकेस जैसी बन जाती है. जिसे आप कम जगहों में आसानी से पार्क कर सकते हैं. इस बाइक में आगे का पहिया 10 इंच का और इसके पिछले पहिए का साइज 6.5 इंच है.

ये भी पढ़ें: : Honda Amaze: कार ग्राहकों के लिए बड़ा झटका,अब नहीं खरीद पाएंगे ये डीजल मॉडल, जानें क्यों

Katrina Pregnancy: कैटरीना ने प्रेगनेंसी की चर्चाओं के बीच बेबी बंप छुपाकर करवाया फोटोशूट, हुआ वायरल

0

Katrina Pregnancy:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina kaif) इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में है. वही हाल में ही अभिनेत्री की कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है,जिससे फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि अभिनेत्री फोटोस ने अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है.

क्रिसमिस के तस्वीरों से उठी थी प्रेग्नेंसी की न्यूज़

अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर बीते कई दिनों से प्रेग्नेंसी की न्यूज़ आ रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने बेबी बंप छुपाती नज़र आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की एक नई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल की शादी को 1 साल पूरा हो गया है. अब फैन्स को बेसब्री से खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं. कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंसी की खबरें तब उठने लगी जब कैटरीना कैफ ने क्रिसमिस की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इन तस्वीरों ने फैन्स को लगा कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ पीछे खड़ी थीं. इसी के बाद से फैन्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि कैटरीना अपना बेबी बंप छुपा रही हैं और वह मां बनने वाली हैं.

ये भी पढ़ें:Popular Actor: शाहरुख खान और सलमान खान से छिना नंबर 1 का ताज ! जानें किसने ली जगह

Expensive Junk Food :OMG!साढ़े 4 लाख का बर्गर,इन फूड्स के दाम जानकर चकरा जाएगा आपका सिर,पढ़ें

Expensive Junk Food : बच्चों से लेकर बड़ों तक शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे पिज्जा और बर्गर पसंद नहीं होंगे.अगर आपका कभी फास्ट फूड खाने का मन होता है तो सबसे पहले आपके दिमाग में इन्हीं फूड्स का नाम आता है.आप इसे झट से ऑनलाइन या दुकान पर जाकर खरीद लेते हैं.लेकिन अगर यही पिज्जा, बर्गर आपको लाखों का मिलने लगे तो क्या आप इन्हें खाएंगे.जी हां दुनिया में कई ऐसे फूड्स हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.जिसके बाद आप इसे खाने से तौबा कर लेंगे.

4.50 लाख का बर्गर

Burger(Image source-Google)(Expensive Junk Food)
Burger(Image source-Google)

इस बर्गर को खाने के लिए आपको अपनी जमा पूंजी पूरी तरह से लुटा देनी होगी.इस बर्गर को खाने के लिए आपको 4.50 लाख रुपये देने होंगे, तब जाकर आप इसका लुत्फ उठा पाएंगे.ये बर्गर नीदरलैंड के De Altons Voorthuizen रेस्टोरेंट में परोसा जाता है.इस बर्गर की खास बात ये है कि, इसमें गोल्डन लीव्स सजाई जाती हैं.इसलिए ये इतना महंगा है.

कभी खाया है 1.5 लाख का पिज्जा?

pizza(Image source-Google)
pizza(Image source-Google)

पिज्जा भला किसे पसंद नहीं होता.बच्चों से लेकर बड़ों तक  पिज्जा हर किसी की पसंद है.लेकिन अगर आपको इस पिज्जा को खाना है तो इसके लिए आपको 1.5 लाख रुपये चुकाने होंगे.इस पिज्जा को खाने के लिए आपको न्यूयॉर्क शहर का सफर करना होगा.इस पिज्जा को जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड 24 कैरेट के नाम से भी जानते हैं.इस पिज्जा की खास बात ये है कि, इसमें सोने की चिली फ्लेक्स का इस्तेमाल होता है.

लाखों में है पॉपकॉर्न की कीमत

popcorn(Image source-Google)
popcorn(Image source-Google)

सिनेमा हो या मॉल पॉपकॉर्न हर जगह सबकी पसंद होते हैं.लेकिन इस पॉपकॉर्न को खाने के लिए आपको करीब 1.5 लाख से ज्यादा कीमत चुकाने पड़ेंगे.अब बताइये क्या आप इस पॉपकॉर्न को खाएंगे. इस पॉपकॉर्न की खासियत है कि इसे 24 कैरेट सोने की परत से सजाया जाता है.

60 हजार की आइसक्रीम

Ice cream(Image source-Google)
Ice cream(Image source-Google)

गर्मी हो या सर्दी आइसक्रीम लवर आपको हर सीजन में मिल जाएंगे.लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आइसक्रीम भी 60 हजार की हो सकती है,पर ये सच है.60 हजार रुपये की ये आइसक्रीम आपको दुबई के स्कूपी कैफे में मिलेगी.इसे ब्लैड डायमंड आइसक्रीम के नाम से जाना जाता है.इस आइसक्रीम  को बनाने के लिए ईरान से केसर और ब्लैक ट्रफल मंगाया जाता है.वहीं 23 कैरेट गोल्ड से इसे सजाया जाता है.इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: Health tips:अपनी थाली में मोटा अनाज करें इन,गेंहू और चावल करें आउट,हमेशा रहेंगे फिट,जानें कैसे

Scheme News: सरकार की एक और स्कीम हुई बंद, विदेशो में पढ़ने के लिए नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें

0

Scheme News: केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हाल ही में मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप (MANF Scheme) को बंद करने के बाद एक और स्कॉलरशिप स्कीम को बंद करने का फैसला किया है. दरअसल, अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से अल्पसंख्यक, गरीब छात्रों को आगे बढ़ने और उचित शिक्षा देने के लिए एक स्कीम के तहत स्कॉलरशिप दी जाती थी. जिसे अब बंद कर दिया जाएगा. इस स्कीम का नाम पढ़ो परदेश स्कीम है. अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मेधावी छात्रों को विदेशों में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन पर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी देने वाली इस योजना को बंद कर दिया है.

Padho Pradesh Yojna(Image Source-Google)

हिंदू बिजनेस लेन की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा पिछले महीने सभी बैंकों को 2022-23 से ‘पढ़ो परदेश ब्याज सब्सिडी योजना’ को बंद करने का ऐलान किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक,पढ़ो परदेश योजना के तहत 31 मार्च, 2022 तक लाभार्थियों को स्कीम की अवधि खत्म होने तक ब्याज पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बता दे कि अभी तक यह योजना का कार्यभार प्रसिद्ध केनेरा बैंक के द्वारा संभाली जा रही थी.

इस स्कीम को बंद करने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं

आपको बता दे कि अभी तक इस योजना के बंद होने के बारे में किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले, 11 दिसंबर, 2022 को केंद्र सरकार ने MANF Scheme को बंद करने का ऐलान की थी. सरकार ने बताया था कि ये फेलोशिप हायर एजुकेशन के लिए सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न अन्य फैलोशिप योजनाओं के साथ ओवरलैप करेगी.

क्या है पढ़ो प्रदेश योजना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जून 2006 में प्रधानमंत्री के 15 प्वाइंट प्रोग्राम के तहत पढ़ो परदेश योजना पेश किया गया था. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक के मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दिया जाना था. तभी से लेकर आज तक यह योजना चल रही है.

ये भी पढ़ें: Railway Recruitment 2023: 10 वीं पास छात्रों के लिए रेलवे लेकर आया है जबरदस्त वेकेंसी, 2026 पदों पर होगी अप्रेंटिस की भर्ती