Home Blog Page 968

ध्यान दें: अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट ना हो कभी हैक, तो अपनाएं ये जबरदस्त टिप्स,पढ़ें डिटेल

0

How to Create Strong Password: आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट (internet) का प्रयोग किसी ना किसी रूप में अवश्य करता है. इंटरनेट का प्रयोग जहां लोगों के लिए फायदेमंद है वहीं उसके कुछ नुकसान भी हैं. आप अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे ऐप्स को चलाते होंगे और कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल में अपनी महत्वपूर्ण फाइलों को सेव करते होंगे. इन सभी चीजों के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है. लेकिन यदि आपका पासवर्ड मजबूत नहीं है तो आप हैकर (Hacker) के निशाने पर आ जाते हैं.

Hackers
image credit(Google)

आपके अकाउंट की कमजोर सुरक्षा होने के कारण हैकर तुरंत आपके अकाउंट पर हमला बोलते हैं और आपकी बहुत सी जरूरी जानकारियों को चुरा लेते हैं या फिर आपके अकाउंट आदि को हैक कर लेते हैं. जिसके कारण बहुत सारी बड़ी मुसीबतों का सामना आपको करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर अपने अकाउंट की सेफ्टी को मजबूत कर सकते हैं.

मजबूत सेफ्टी के लिए अपनाएं ये तरीका

– अपनी चीजों की रक्षा के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसा मजबूत पासवर्ड बनाना जरूरी है जिसे हैकर आसानी से तोड़ ना पाएं.

– मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप अक्षरों के बीच चिन्हों का उपयोग करें. इसके साथ इंग्लिश के शब्दों और अंको का प्रयोग करें.

– कोशिश करें कि आपका पासवर्ड छोटे की अपेक्षा लंबा हो जो एक कोड वर्ड की तरह लगे.

– ध्यान रखें आपका पासवर्ड आपका जन्मदिन, किसी परिवारिक संबंधी का नाम,आपका मोबाइल नंबर या पता ना हो और बिल्कुल सिंपल भी ना हो क्योंकि आप अपनी निजी जानकारी से संबंधित पासवर्ड रखेंगे तो उसे हैकर आसानी से तोड़ पाएंगे .

-आपके पास मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का विकल्प है तो इसका उपयोग करें.

– हमेशा ध्यान रखें कि एक ही पासवर्ड का कई जगह इस्तेमाल ना करें सबके लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें. क्योंकि अगर आपका एक पासवर्ड किसी हैकर ने तोड़ लिया तो वह वह आपकी सभी चीजों को हैक कर सकता है अगर अलग-अलग पासवर्ड होंगे तो संभावना है कि वह किसी एक चीज तक ही पहुंच पाएगा.

ये भी पढ़ेें : 2 महीने तक Free इंटरनेट देकर Jio और Airtel को तगड़ी टक्कर दे रही ये कंपनी,देखें डिटेल और उठाएं लाभ

Anant Ambani: जूनियर अंबानी ने फिर बढ़ा लिया 108 किलो  वजन, लोग हैरान, जानें

Anant Ambani: देश ही नहीं दुनिया के दिग्गज कारोबारी में शामिल मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)  के छोटे बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट(Radhika-Anant) से हुई है.इस दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.अगर आपको याद होगा कि, कुछ साल पहले अनंत अंबानी(Anant Ambani) की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें उन्होंने 100 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया था. लेकिन अब कुछ साल में ही उन्होंने फिर उतना ही वजन बढ़ा लिया है.

Radhika-Anant (Image source-Google)
Radhika-Anant (Image source-Google)

Anant Ambani का दोबारा कैसे बढ़ा 108 किलो वजन?

जब कोई भी वेट लूज करता है तो उसे मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो फिर वजन बहुत तेजी से बढ़ जाता है.इतना ही नहीं अगर वेट बढ़ने लग जाए तो फिर ये कंट्रोल में नहीं आता. ये बात कई शोध से सामने आ चुकी है.अनंत के साथ भी ऐसा ही हुआ.वो कब धीरे धीरे मोटापे की गिरफ्त में आ गए, उन्हें खुद नहीं पता चला.वो पहले के मुकाबले फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर सके, साथ ही उन्होंने खान-पान में भी लापरवाही बरतनी शुरू कर दी थी.जिसका नतीजा ये हुआ कि, उनका पुराना शेप वापस आ गया.

Anant Ambani
Anant Ambani

कैसे घटाया था वजन?

कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान अनंत अंबानी की मैच देखते हुए तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें पहली बार लोगों ने उनके स्लिम ट्रिम शेप को देखा था.अक्सर उन्हें मोटापे की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के तंज सुनने को मिलते थे. उन्होंने बताया था कि, कोच विनोद चन्ना की देखरेख में उन्होंने डाइट कंट्रोल और हेवी वर्कआउट के जरिए करीब 108 किलो वजन कम कर लिया था. अनंत रोज 5 घंटे एक्सरसाइज करते थे, जिसमें 20 किलोमीटर की वॉक भी शामिल है. लो कार्ब्स, हाई फाइबर फूड के साथ ताजे फल और सब्जियां खाकर और ऑयली और मीठा नहीं खाकर अपने शेप में बदलाव किया था.

Anant Ambani
Anant Ambani

एक्सपर्ट देते हैं सलाह

वेट लॉस होने के बाद हंगर हॉर्मोन बढ़ते हैं, वहीं मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. जिसके बाद कम खाना भी आपका वजन बढ़ा सकता है. लेकिन जरूरत से ज्यादा डाइटिंग के साइडइफेक्ट होना करीब करीब तय माना जाता है.

ये भी पढ़ेंनीता अंबानी ने कुछ यूं किया अपनी छोटी बहू Radhika merchant का स्वागत, वीडियो देख लोग बोले वाह

Social Media Guidelines: सावधान ! पैसा लेकर करते हैं प्रमोशन तो होशियार, 50 लाख का देना पड़ सकता है जुर्माना,जानें कैसे

0

Social Media Guidelines:आजकल सोशल मीडिया भला कौन नहीं इस्तेमाल करता.कई बार हम सोशल मीडिया पर ऐड या किसी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन देखकर प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं. लेकिन जब उस सामान का प्रयोग करते हैं, तो वो वैसा नहीं होता, जैसा कि आपको विज्ञापन में बताया गया था. ऐसी घटनाओं को लेकर अब भारत सरकार सख्त हो गई है.भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने सोशल मीडिया(Social Media) पर किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है.सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media influencers) के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसका सभी Social media Influencers को पालन करना ज़रूरी होगा.नहीं तो सरकार 50 लाख तक का जुर्माना लगा सकती है.

Social Media Guidelines for Influencers (Symbolic)
Social Media Guidelines for Influencers (Symbolic)

Social Media Guidelines: 50 लाख तक का लग सकता है जुर्माना

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अब कोई भी Influencer या Celebrity सिर्फ उन्हीं Products का विज्ञापन करेंगे, जिसका वो खुद इस्तेमाल करते हों. बड़ी बात ये है कि जो लोग अब सरकार की इस गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उन पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. और अगर कोई भी Influencer बार-बार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर ये जुर्माना बढ़ाकर 50 लाख तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं सरकार ऐसे लोगों को बैन भी कर सकती है.

  • भारत सरकार का मुताबिक कि उसने ये गाइडलाइन ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए है.
  • विज्ञापन भ्रामक नहीं होना चाहिए किसी भी प्रोडक्ट्स को बढ़ा-चढ़ाकर ग्राहकों को गुमराह नहीं किया जा सकता. प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारी देना या जानबूझकर जानकारी छिपाना, दोनों ही दंडनीय अपराध है.
  • Disclaimer बहुत साफ-साफ तरीके से देना होगा.ये वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्म में होना चाहिए.Live Streaming के दौरान लगातार Disclaimer देना होगा.
  • वहीं उपभोक्ता Influencer या Products की शिकायत भी कर सकता है अगर वो पाता है कि विज्ञापन में दी जानकारी सही नहीं है.
  • बड़ी बात ये है कि वर्ष 2022 में भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media influencers) का बाज़ार 1275 करोड़ रुपये का था, जो साल 2025 तक बढ़कर 2800 करोड़ होने की संभावना है. इस तरह, भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का बाज़ार हर वर्ष 20 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें : Indians On Smartphone: आप भी सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे बेशकीमती समय? स्मार्टफोन तबाह कर रहा जिंदगी, पढ़ें

KCC: किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक,घर बैठे ही मिलेगी सुविधा,पढ़ें डिटेल

0

KCC: किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की वह स्कीम है जिसके द्वारा बैंक (Bank) किसानों को कम ब्याज पर खेती करने के लिए ₹300000 तक का लोन देते हैं. केसीसी लोन के पैसे का इस्तेमाल किसान 5 साल तक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 6 महीने बाद मामूली ब्याज करनी पड़ती है. अभी तक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंकों के दरवाजे पर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब बैंक गांव गांव जाकर कैंप लगाकर खुद किसानों के क्रेडिट कार्ड को बनाएंगे.

Bank (KCC)
image credit (google)

इतना लगता है ब्याज

किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज लगभग सालाना 2% -4% है. यदि आप लोन की ब्याज 1 साल तक जमा नहीं करते तो इसका ब्याज प्रतिशत बढ़ जाता है. अगर आप किसान हैं और आपने अभी तक अपना किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो आज हम आपको वह प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिससे आप केसीसी लोन ले सकते हैं.

ये है प्रक्रिया

भारत का कोई भी किसान किसी भी सार्वजनिक बैंक की ब्रांच में जाकर लोन के लिए संपर्क कर सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद बैंक किसान को उसकी जमीन या जरूरत के हिसाब से आसानी से लोन दे देती है. अधिकतम लोन की सीमा 3 लाख रुपए है.

या फिर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और Kisan Credit Card Yojana Form डाउनलोड करने के विकल्प से फॉर्म डाउनलोड करना होगा. एप्लिकेशन को सही ढंग से भरें और दस्तावेजों को संलग्न करें और इसे नजदीकी बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र में जमा करें. फिर कुछ दिन बाद जरूरी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका केसीसी बन जाएगा. और उसके बाद आप बैंक से KCC खाते से अपना पैसा निकाल पाएंगे.

ये भी पढ़ें : 2 महीने तक Free इंटरनेट देकर Jio और Airtel को तगड़ी टक्कर दे रही ये कंपनी,देखें डिटेल और उठाएं लाभ



Nails care: सर्दियों में ऐसे रखें अपने नाखूनों का ख्याल, देखते रह जाएंगे लोग, जानें

Nails care: महिलाओं को नाखूनों से काफी प्यार होता है. सर्दियों में स्किन काफी खराब हो जाती है इसके लिए लोग काफी सारे घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. स्किन के साथ साथ नाखून(Nails) को भी स्पेशल केयर की जरूरत होती है. चमकदार नाखून हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप चाहती है कि आपके नाखून खूबसूरत और चमकदार हो तो इसके लिए आप कुछ टिप्स फॉलो(Nails care) कर सकती हैं. इसलिए नाखूनों को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है.

ठंड के मौसम ड्राइनेस का असर नाखूनों पर भी पड़ता है. अक्सर आपने देखा होगा कि नाखून ठंड में ड्राई हो जाते है. नाखूनो पर नेल पेंट और नेल प्रोडक्ट्स का भी असर होता है जिससे नाखून खराब होने लगते हैं. ऐसे में कुछ टिप्स फॉलो करके नाखूनों को सुंदर बना सकते हैं.

Nails care
Nails care

नाखूनों(Nails care) के लिए अच्छी डाइट का रखे ख्याल

अगर आप चाहते हैं कि आपने नाखून अच्छे रहें तो इसके लिए आपको हेल्दी डाइट लेने की जरूरत है. न्यूट्रिएंट्स रिच फूड आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. जो कैल्शियम,प्रोटीन और विटामिन से भरपूर हो. इसके साथ समय समय पर नाखूनों को ट्रिम करना भी नहीं भूलें.क्या आप जानती है कि अच्छे और सेहतमंत नाखून आपकी हेल्थ भी बताते हैं कि आपकी हेल्थ (Nails tell health) कैसे है.

नारियल का तेल लगाएं

लगातार नेल पेंट और नेल रिमूवर लगाने से आपके नाखून खराब हो सकते हैं.ऐसे में यही उचित रहेगा कि आप इनसे दूर रहें.इनमें मौजूद एसीटोन नाखूनों को डैमेज कर सकता है. महिलाएं अक्सर बर्तन धोती हैं. ऐसे में हार्ड कैमिकल युक्त साबुन और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनके नाखून खराब हो जाते हैं. ऐसे में काम करने से पहले हाथ के दस्तानों का उपयोग करें. साथ ही नारियल तेल की मालिश भी नाखूनों के लिए काफी अच्छी होती हैं. नारियल तेल टूटे नाखूनों को रिपेयर करने का काम करता है.

बायोटीन कैप्सूल की मदद लें

बायोटीन कैप्सूल का भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं. सर्दियों में मजबूत और चमकदार नाखून पाने के लिए बायोटीन कैप्सूल भी यूज कर सकते हैं. हालांकि बायोटीन कैप्सूल लेने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर ले लें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Nails: नाखूनों के इन संकेतों को किया नजरअंदाज तो पड़ सकती है जोखिम में जान, जानें कैसे

2 महीने तक Free इंटरनेट देकर Jio और Airtel को तगड़ी टक्कर दे रही ये कंपनी,देखें डिटेल और उठाएं लाभ

0

Netplus Broadband: अगर हम यूजर्स को कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करने वाली बड़ी कंपनियों की बात करें तो जुबान पर Airtel Xstream Fiber और JioFiber का नाम आता है. लेकिन पिछले कुछ समय से बाजार में इन दोनों ब्रांड्स को एक और ब्रांड टक्कर दे रहा है जिसका नाम है नेटप्लस ब्रॉडबैंड. आइए इस ग्रांड के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Free WiFi
image credit (Google)

इन राज्यों में नेटप्लस देती है इंटरनेट

आपको बता दें कि नेटप्लस उत्तर प्रदेश,जम्मू और कश्मीर,पंजाब, हिमाचल प्रदेश, , राजस्थान, उत्तराखंड में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देता है.कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी अपने यूजर्स को 2 महीने तक बिल्कुल फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा देगी. इस दौरान 1GBPS तक की स्पीड यूजर्स को मिलेगी.

लंबे प्लांस पर मिलेगा मुफ्त इंटरनेट

2 महीने फ्री इंटरनेट का लाभ तभी मिलेगा जब यूजर लंबे समय का प्लान खरीदेगा.जैसे यूजर्स 5 महीने के लिए प्लान लेता है तो उसको 1 महीने फ्री मिलेगा, तो वहीं 10 महीने के लिए प्लान लेता है तो 2 महीने के लिए फ्री मिलेगा. यानी उसको सिर्फ 10 महीने के पैसे देने पड़ेंगे और लेकिन उसे 12 महीने तक इंटरनेट मिलेगा.

इतनी है प्लान की कीमत

Netplus के 499 रुपये प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. प्लान के तहत यूजर को 100Mbps की स्पीड दी जाती है. जबकि Airtel और Jio के 100Mbps प्लान की कीमत 699 और 799 रुपये है. एक यूजर के लिए यह अंतर काफी है. इसलिए नेट प्लस का साथ यूजर्स लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Tecno ने 25 घंटे के वीडियो टाइम के साथ अपना धांसू फोन किया लॉन्च,₹7000 से भी कम है कीमत

सर्दियों में पिएं इम्युनिटी बूस्टर Green Tea, सर्दी हो जाएगी खत्म, जानें कैसे

Green Tea: सर्दियों में अक्सर लोग पतले होने के लिए या फिट रहने के लिए हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं. ऐसी ही एक हेल्दी चीज है ग्रीन टी. ये ऐसी टी है जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.ये हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम करती हैं.इतना ही नहीं ये हमारे वजन को भी कम करती है.ग्रीन टी हमारे इम्यून सिस्टम को अच्छा करती है.यानी ये एक इम्यूनिटी बूस्टर टी(Immunity booster green tea) है. तो चलिए जानते हैं कि ग्रीन टी के क्या फायदे हैं.

Immunity booster green tea
Immunity booster green tea

इम्यूनिटी बूस्टर है Green Tea

अगर आप अपनी डेली रूटीन लाइफ में इसका सेवन करते हैं तो ये आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाती है. ग्रीन टी में हर्बल तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.इनमें मौजूद एंटी आक्सीडेंट गुण शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. इसलिए इसे पीने से सर्दियों में बीमारियां नहीं पकड़ती. इससे हमारा पाचन तंत्र भी काफी अच्छा हो जात है.

कैंसर जैसी बीमारी का खतरा होता है कम

ग्रीन टी कैंसर जैसी बीमिरायों के खतरे को भी कम करती है.ग्रीन टी जो लोग पीते हैं उन्हें ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम हो सकता है.2 कप ग्रीन टी रोजाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद हैं. ग्रीन-टी में पाए जाने वाले पॉलीफिनॉल एंटी-ऑक्सिडेंट, स्कीन में कैंसर सेल को बनने से रोक सकते हैं.हालांकि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जरूरत से ज्यादा ग्रीन टी का सेवन भी सेहत के लिए अच्छा(Too much green tea not good for health) नहीं होती. 

तेजी से वजन घटाती है Green Tea

अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रीन टी का सेवन जरूर करना चाहिए. ग्रीन टी से आपकी बॉडी का मेटाबॉलिज्म प्रोसेस काफी अच्छा होता है. जिससे वजन तेजी से कम होता है.हालांकि इसके लिए आपको एक्सरसाइज भी करनी चाहिए, तभी आपको ग्रीन-टी(Green Tea) के सेवन का फायदा मिलेगा.

Green Tea से होता है स्किन को फायदा

ग्रीन-टी आपके स्किन को ग्लोइंग बनाती है. इसलिए अगर आप हेल्दी और स्फॉट स्किन चाहते हैं तो आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं. इसमें कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते है जो आपकी स्किन के काफी अच्छे होते हैं. ग्रीन टीन एंटी एजिंग का भी काम करती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Green Tea:ज्यादा ग्रीन टी पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है साबित,हो सकती हैं ये बीमारियों,जानें

Samsung एक बार फिर बनी नंबर 1, Xiaomi को पछाड़ बनी सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली कंपनी,देखें डिटेल

0

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमेशा विदेशी कंपनियों का कब्जा रहा है.लेकिन उसमें भी अगर हम टॉप पर रहने वाली स्मार्टफोन कंपनियों की बात करें तो मुकाबला चाइनीज कंपनियों और दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) के बीच में रहा है.पिछले काफी समय से चाइनीज कंपनियां सैमसंग पर भारी पड़ती नजर आ रही थीं. लेकिन हाल ही Canalys द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज कंपनियों पर सैमसंग पर भारी पड़ गई है.

Samsung galaxy s22 Plus 5G
Samsung galaxy s22 Plus 5G

2022 की चौथी तिमाही में सैमसंग पहुंची ऊपर

पिछले कुछ समय तक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा था. लेकिन Canalys की रिपोर्ट के अनुसार 5 साल तक तक शाओमी के आगे रहने के बाद 2022 की चौथी तिमाही में साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शाओमी को पछाड़ दिया है और वह पहले स्थान पर काबिज हो गई है. इतना ही नहीं अब शाओमी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि दूसरे स्थान पर vivo आ गई है.

ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियां

आइए आपको बताते हैं कि भारत में बताते हैं वो टॉप 5 कौन सी कंपनियां हैं इनके स्मार्टफोन भारत के लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अभी Samsung को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जबकि दूसरे स्थान पर Vivo, तीसरे स्थान पर Xiaomi,चौथे स्थान पर Oppo और पांचवे स्थान पर Realme काबिज है.

ये भी पढ़ें : Tecno ने 25 घंटे के वीडियो टाइम के साथ अपना धांसू फोन किया लॉन्च,₹7000 से भी कम है कीमत

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड की 2 लाख की कीमत वाली इस बाइक को मात्र 40 हजार रुपए में ले आएं घर,उठाएं धांसू ऑफर का लाभ

0

Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड एक ऐसी बाइक है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है क्योंकि इसके जबरदस्त लुक और फीचर्स के कारण इसे मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. देश में बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली रॉयल एनफील्ड आए दिन नए-नए वेरिएंट लेकर बाजार में आती रहती है.

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350 (Image Credit-CarDekho)

साथ ही कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए आय दिन नए नए धांसू ऑफर्स लेकर आती रहती है.ऐसे में इन दिनों रॉयल एनफील्ड Meteor 350 वेरिएंट पर धाकड़ ऑफर दे रही है. जिससे आप तुरंत इसे सस्ते दामों में खरीद कर अपना वर्षो का सपना पूरा कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी द्वारा फाइनेंस प्लान ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में आप भी मार्केट से कम पैसे में इस बाइक को खरीद कर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं. बता दें कि इस बाइक का माइलेज और फीचर्स लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गया है ऐसे में अगर आप इसे नहीं खरीदते हैं तो जीवन भर हाथ मलना पड़ेगा.

बाइक की प्राइस

वैसे इस बाइक की शोरूम में कीमत 2,01,252 रुपये तय की गई है, जो ऑन रोड होने पर बढ़कर 2,29,739 रुपये तक जाती है. लेकिन आप फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को आप मात्र 40,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं.ध्यान दें,बाइक खरीदने में बाद आपको हर महीने आपको ईएमआई देना होगा.

क्या है बैंक प्लान

रॉयल एनफील्ड की मीटियोर 350 को खरीदने के लिए बैंक लोन दे रही है. ऑन लाइन कुलेटर के मुताबिक गाड़ी के लिए 1,89,739 रुपये का लोन मिल रहा है. जिसे आपको 6 प्रतिशत के ब्याज पर चुकाना होगा. जिसके बाद आप 40 हजार के डाउन पेमेंट पर तीन साल के ईएमआई पर बुलेट बाइक को घर ला सकते हैं. आपको 3 साल तक हर महीने 5,772 रुपये की ईएमआई भरना पड़ेगा.

विशेषताएं

रॉयल एनफील्ड की मीटियोर 350 बाइक ने अपने जबरदस्त इंजन और माइलेज की वजह से ग्राहकों के दिल में उतर गया है. इस बाइक में 349 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड- ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है. यह 4 स्ट्रोक इंजन 20.4 PS की पावर और 27 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. बात इस बाइक के माइलेज की करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 41.88 KM की रेंज देती है.

ये भी पढ़ें:MG motor: एमजी मोटर बना 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का मसीहा, ‘एमजी नर्चर प्रोग्राम’ के तहत सिखाएगा स्किल,पढ़ें डिटेल

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा ‘हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे’, देखें वीडियो

0

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। उनके दावों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो (Dhirendra Shastri Video) जारी कर कहा कि हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे. उनके द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट्स (Comments) आये हैं.

सवाल ये कि आस्था के उनके मंच से चमत्कार होते हैं या वो प्रपंच का मंच है?. नागपुर में चुनौती वाले मामले के बाद धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक सनातन धर्म को टारगेट किया जा रहा. ये लोग मौलवी और पादरी पर सवाल क्यों नहीं उठाते? जबकि चुनौती देने वाले संगठन का कहना है कि वो हिंदू धर्म के विरोधी नहीं, उसके नाम पर लोगों को ठगने वालों के विरोधी हैं. वहीं उनका दावा है कि उन्होंने अंधविश्वास बढ़ाने वाले पादरियों और मौलवियों को भी जेल भिजवाया है. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज किया है. कहा है कि कुछ लोग सनातन पर हमला के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. आप भी देखें उनका ये वीडियो

लेकिन नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति का आरोप है कि बाबा अंधविश्वास फैला रहे हैं. 8 और 10 जनवरी को दो बार अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी. नागपुर में कथा के दौरान ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में ‘जादू-टोना’ करने का आरोप लगाया था. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति का आरोप है कि नागपुर में आयोजित कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कानूनों को तोड़ा लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया.जबकि ये कानून बेहद सख्त हैं.

ये भी पढ़ें :Viral Video: खुलेआम रोमांस करने के चक्कर में खानी पड़ी हवालात की हवा, वीडियो हुआ वायरल