Home Blog Page 969

Filpkart Offers: 21,500 रुपए के भारी छूट पर खरीदें सैमसंग का ये फोल्डेबल फोन,जल्दी करें, कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

0

Filpkart Offers: ग्रेट रिपब्लिक सेल के कारण अभी ई कॉमर्स कंपनी अपना प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में दे रही है. ऐसे में Flipkart अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार ऑफर लेकर आ रहा है. जिसमें आप TV, smartphones, laptop, home appliance आदि काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं.

इसी बीच मोबाइल निर्माता कंपनी samsung अपने मोबाइल्स पर भरी छूट दे रही है. समसंग अपने samsung Z Flip 3 स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है. जिसे आप 21 जनवरी से पहले काम दामों में खरीद सकते हैं, 21 जनवरी के बाद इस ऑफर को बंद कर दिया जायेगा. Samsung के इस फोन को खरीदना हर इंसान का सपना होता है क्योंकि Samsung का Z Flip 3 स्मार्टफोन एक फोल्डेबल फोन है, जिसे आप आसानी से फोल्ड कर कहीं भी ले जा सकते हैं.

Filpkart Offers
Samsung Z Flip 3(Credit-Samsung)

सैमसंग का यह मॉडल हमेशा चर्चा में बना रहता है. इसके चर्चा के पीछे की वजह है- इसके डिजाइन, जबरदस्त फीचर और इसका स्टाइलिश मॉडल जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं. साथ इस इस फोन को कैमरा की वजह से भी जाना जाता है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 पर ऑफर्स

जिक्र करें Samsung Galaxy Z Flip 3 फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में तो आपको बता दें कि इस फोन पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. वैसे तो इस फोन की कीमत 95,999 रुपए है लेकिन आपको फ्लिपकार्ट सेल के जरिए इस फोन को 47% की छूट के बाद ₹49,925 में मिलेगा. इस फोन को आप बैंक ऑफर के जरिए और भी सस्ते दामों में खरीद पाएंगे.

आपको बता दें कि, इस फोन को बैंक ऑफर के तहत सैमसंग एक्सिस बैंक से 10% और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है. इतना ही नहीं आपको पुराने फोन के बदले ₹21500 का एक्सचेंज ऑफर भी साथ में दिया जा रहा है. जिससे आप इस फोन को और भी कम दाम में खरीद सकते है. तो अभी अपना फोन उठाइए और इस फोन को ऑर्डर कर अपना सालों का सपना पूरा करें.

Samsung Galaxy Z Flip 3 के फीचर्स

सैमसंग के इस फोल्डेबल मोबाइल में 6.7 इंच (17.02cm) की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ-साथ 12 जीबी की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है. बात करें इसके कैमरे की तो आपको बता दें कि यह फोन अपने जबरदस्त कैमरा की वजह से जाना जाता है.

इस हैंडसेट में आपको ट्रिपल रियल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टैली फोटो कैमरा मिलता है. वही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वही बात करें की बैटरी की तो इसमें 3300 mAh बैटरी मिलेगी जो 15 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें : Tecno ने 25 घंटे के वीडियो टाइम के साथ अपना धांसू फोन किया लॉन्च,₹7000 से भी कम है कीमत

Tongue reveals health: जीभ देती है बीमारियों के संकेत,इसे हल्के में लेना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे

Tongue reveals health: जब भी आप किसी डॉक्टर के पास जाते होंगे तो वो आपकी सबसे पहले जीभ देखता है. पर क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों.तो जनाब जीभ स्वाद के अलावा आपकी सेहत को भी बताती है. आपके शरीर में बीमारियां तो नहीं पनप रही इसके संकते आपकी जीभ(Tongue reveals health)देती है. तो इसे हल्के में लेने की भूल तो बिल्कुल भी नहीं करिए. इसके जरिए विटामिन की कमी,एलर्जी और बीमारियों का पता चलाता है.

एक रिपोर्ट की माने तो अगर आपकी जीभ लाल दिख रही है,या फिर उसमें सफेद धब्बे बन रहे हैं तो ये बताते है कि आपकी किसी वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे में आप घर बैठे 1 मिनट में जान सकते हैं कि आप जीभ क्या संकेत दे रही है .

Tongue reveals health(Image source-Google)
Tongue reveals health(Image source-Google)

कैसे जीभ बताएगी बीमारियां ? (Tongue reveals health)

Tongue reveals health: बार बार घाव होना

अगर आपकी जीभ में बार बार घाव जबान के कटने या फिर ब्रश करने से हो रहा हो तो ये नार्मल है ,लेकिन ये घाव नियमित रूप से ठीक नहीं हो रहा हो तो ये निश्चित रूप से तनाव के संकेत हैं. वहीं कॉफी, पनीर, और स्ट्रॉबेरी जैसी चीजों से होने वाली एलर्जी की वजह से भी ये घाव हो सकते हैं.

Tongue reveals health: जब जीभ पर हो सफेद छाले

अगर आपकी जीभ में सफेद छाले हैं इसका मतलब आपका पेट गड़बड़ है.अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा नहीं है तो इसका सीधा असर आपकी जीभ पर पड़ेगा.पेट की गड़बड़ी के कारण कई बार लाल या फिर सफेद रंग के छाले हो जाते हैं. खराब पाचन तंत्र का असर आपकी इम्युनिटी पर भी पड़ता है.

जीभ पर लाल, सफेद स्पॉट पर ध्यान दें

कई बार तो पान मसाला,या फिर तंबाकू का सेवन करते हैं उनकी जीभ में सफेद स्पॉट हो जाते हैं. वहीं अगर आपका पित्त बढ़ा हुआ है या यू कहें एसिडिटी है तो भी लाल स्पॉट या फिर सफेद स्पॉट हो सकते हैं.लेकिन अगर ये स्पॉट नहीं जा रहे हैं तो ऐसे में आपको तुरंत किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.क्योंकि ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं.

एलर्जी का संकेत देती है लाल जीभ

अगर किसी शख्स की खाना खाने के बाद जीभ लाल हो गई हो तो समझे कि ये एलर्जी के संकेत हैं.लाल जीभ में जीवाणु संक्रमण भी शामिल है.

पीले रंग की जीभ देती है इंफेक्शन के संकेत

अगर आपकी जीभ पर सफेद रंग की परत जमी है तो समझिए की आप स्वस्थ हैं.लेकिन अगर यही परत पीले रंग की हो तो ये संकेत यीस्ट इंफेक्शन के हो सकते हैं

ज्यादा चिकनी जीभ, मतलब विटामिन की कमी

अगर आपकी जबान का रंग गरहा लाल है या ये बहुत ज्यादा मुलायम हो गई हे तो इसका मतलब आपके शरीर में विटामिन बी 12 की कमी हो सकती  है

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Nails: नाखूनों के इन संकेतों को किया नजरअंदाज तो पड़ सकती है जोखिम में जान, जानें कैसे

Tecno ने 25 घंटे के वीडियो टाइम के साथ अपना धांसू फोन किया लॉन्च,₹7000 से भी कम है कीमत

0


Tecno Spark Go 2023 Launched in india: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपनी Spark Series का नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go (2023) को लांच कर दिया है. कंपनी का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है जो कि एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है.बता दें टेक्नो स्पार्क गो 2022 का अपग्रेड वर्जन वेरियंट ही टेक्नो स्पार्क गो (2023) है. आइए Tecno Spark Go स्मार्टफोन की आपको स्पेसिफिकेशन, कीमत आदि के बारे में बताते हैं.

Tecno Spark Go 2023
image credit ( Google)

Tecno Spark Go 2023 Specifications

फोन किया था डिस्प्ले की बात करें तो Tecno Spark Go (2023) 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ एचडी+ रेजॉलूशन और स्टैंडर्ड 50 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन में फ्रंट कैमरे पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12.0 के साथ पेश किया गया है. फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो HDR सपोर्ट के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एक QVGA सेंसर LED फ्लैश के साथ मौजूद है. दूसरा कैमरा 5MP का है जो पर फ्रंट पर मौजूद है. कक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.

Tecno Spark Go 2023 Price in india

Tecno Spark Go 2023 को भारत में तीन स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये है. फोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वऔर 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज
वेरियंट के दामों की अभी कोई जा जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें : 16 फरवरी को iQOO अपना ये जबरदस्त फोन करने जा रही है लॉन्च, 64 MP कैमरा के साथ मिलेंगे शानदार फीचर

Flipkart Offers: फ्लिप्कार्ट लेकर आया है धमाकेदार ऑफर, 5 हजार की छूट पर खरीदें realme का ये शानदार फोन,देखें डिटेल

0

Realme 9 Flipkart offers: अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो realme 9 फोन को लिस्ट में रख सकते हैं. फ्लिपकार्ट (Flipkart) गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी ई कॉमर्स कंपनियां धमाकेदार सेल लेकर आई हैं. ऐसे में आप काफी सस्ते दामों में बेहतर फोन ले सकते हैं. इसी बीच realme मोबाइल पर फ्लिपकार्ट बंपर छूट दे रहा है.इस ऑफर में आपको रियल 9 फोन 15000 से कम दाम में मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और विशेषता.

Flipkart Offers
realme 9 (Image Credit-Google)

30 प्रतिशत का मिल रहा है डिस्काउंट

Realme 9 की मार्केट कीमत 20,999 रुपये तय की गई है जो आपको ऑफर में 30 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 14,599 रूपये में मिल रहा है साथ ही इस हैंडसेट पर कई बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. वहीं कंपनी इस मोबाइल पर 12000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है.ऐसे में आप आपके पुराने फोन को एक्सचेंज कर काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

फोन की खासियत

इस फोन के 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 ले प्रोसेसर से लैस है. बात करें इस फोन के कैमरा के बारे में तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 8MP का है. वहीं सेल्फी कैमरा 16 MP का है. जिक्र करें इसके बैटरी का तो बता दे कि इस फोन का बैटरी 5000 mAh की है.

जल्दी करें,हाथ से निकल सकता है मौका

इस टाइम फ्लिप्कार्ट पर कई सारे ऑफर्स मिल रहे हैं जिसे आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. ऐसे में आपके लिए यह शानदार मौका है इस शानदार फोन लेने का, वरना ये शानदार मौका आपके हाथ से निकल सकता हैं. तो अभी वेबसाइट पर जाकर ऑफर्स को चेक कर इस ऑनलाइन खरीद कर इसका भरपूर फायदा उठाएं.

ये भी पढ़ें :16 फरवरी को iQOO अपना ये जबरदस्त फोन करने जा रही है लॉन्च, 64 MP कैमरा के साथ मिलेंगे शानदार फीचर

जानिए कौन हैं Radhika merchant जो बनने जा रही है मुकेश अंबानी खानदान की छोटी बहू

0

Radhika merchant: मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) देश ही दुनिया के बड़े बिजनेस टाइकून हैं, उनके घर में शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट(Radhika-Anant) शादी के बंधन में बधने वाले हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की फोटो खूब वायरल हो रही हैं. उनकी ग्रैंड सगाई के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. राधिका मर्चेंट का स्वागत का वीडियो भी खूब वायल हो रहा है. जहां उनकी होने वाली सासू मां नीता अंबानी आर्ती की थाली (Nita Ambani performs aarti)लेकर उनका स्वागत कर रही हैं. लेकिन आपके मन में भी एक सवाल जरूर उमड़ रहा होगा कि आखिर ये राधिका मर्चेंट कौन हैं. जो अंबानी खानदार की बहू बनने वाली हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर राधिका कौन हैं.

Radhika-Anant (Image source-Google)
Radhika-Anant (Image source-Google)

कौन हैं Radhika merchant?

राधिका मर्चेंट वीरेन मर्चेंट की एकलौती बेटी हैं. वीरेन मर्चेंट  भारत की बड़ी दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Encore healthcare Pvt. ltd.) के सीईओ और उपाध्यक्ष हैं.उनके पिता और मुकेश अंबानी एक अच्छे दोस्त हैं.राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं. राधिका गुजरात की रहने वाली हैं लेकिन वो लंबे समय से मुंबई में रह रही हैं.

Radhika merchant(Image source-Google)
Radhika merchant(Image source-Google)

राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ. राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी के बचपन की दोस्त हैं. राधिका और अनंत की दोस्ती कॉलेज के दिनों से है. लंबी दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हुआ.राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की शादियों में भी शिरकत कर चुकी हैं.

Radhika merchant(Image source-Google)
Radhika merchant(Image source-Google)

राधिका को क्लासिकल डांस काफी पसंद हैं.उन्होंने 8 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा ली. उन्होंने ये ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर से ली. शादी के बाद राधिका, नीता अंबानी के बाद दूसरी शख्स होंगी जिसे भरतनाट्यम आता होगा.

Radhika merchant(Image source-Google)
Radhika merchant(Image source-Google)

राधिका मर्चेंट स्विमिंग की काफी शौकीन हैं. इतना ही नहीं वो एनिमल लवर भी हैं.राधिका को पढ़ने का काफी शौक है. राधिका ने अपनी शुरुआती स्कूलिंग इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से की. 2017 में राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दोस्ती की चर्चा तब से होने लगी थी जब 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो जमकर वायरल हुई.

ये भी पढ़ेंनीता अंबानी ने कुछ यूं किया अपनी छोटी बहू Radhika merchant का स्वागत, वीडियो देख लोग बोले वाह

MG motor: एमजी मोटर बना 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का मसीहा, ‘एमजी नर्चर प्रोग्राम’ के तहत सिखाएगा स्किल,पढ़ें डिटेल

0

MG motor: एक तरफ देश में जहां गरीबी और बेरोजगारी ने कमर तोड़ दिया है.साथ ही युवाओं से भी कई अवसर छीन लिया है. आज पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं. इन्ही परेशानी को देखते हुए एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने छात्रों के हक में बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान से कई स्टूडेंट्स को रोजगार के अवसर मिलेंगे, अब हजारों बच्चे बेरोजगार नहीं रहेंगे.

MG motor
MG Nurture program (Credit-Twitter)

एमजी मोटर(MG Motor) ने चार वर्षों में 25,000 से अधिक स्टूडेंट्स के कौशल को बढ़ाने के लिए अपने छात्र सशक्तिकरण कार्यक्रम एमजी नर्चर(MG Nurture)के हिस्से के रूप में आज 22 कॉलेजों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है. एमजी नर्चर कार्यक्रम(MG Nurture Program) के तहत, कार निर्माता भारत भर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों और आईटीआई में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और स्वायत्त और कनेक्टेड वाहनों पर व्यावहारिक और अनुभव पूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को भविष्य को नई दिशा देने के लिए कौशल प्रदान करेंगे.

छात्रों के कौशल को किया जायेगा विकाश

एमजी मोटर के अनुसार, सभी तकनीकी संस्थानों के साथ मिलकर समग्र कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्रों को उनके सॉफ्ट स्किल्स को निखारने में मदद करने के लिए कैंपस टू कॉर्पोरेट प्रोग्राम भी शामिल होगा. इसमें छात्रों को इंटर्नशिप और मेंटरशिप के अवसर दिए जायेंगे.साथ ही ऐसे कई सारे पाठ्यक्रम शुरू किए जायेंगे जिससे छात्रों का विकास नवीनतम रुझानों के साथ किया जायेगा.

छात्र ऑप्शनल विषय का चुनाव कर सकते हैं

एमजी नर्चर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में, आईटीआई और डिप्लोमा के छात्र(किसी भी सेक्टर में) 2023 में कनेक्टेड और स्वायत्त वाहनों और ईवीएस में एक ऐड-ऑन या एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव कर सकेंगे. यह इंजीनियरिंग छात्रों के लिए, 6th और 7th सेमेस्टर में दिए जाते हैं जबकि ITI/डिप्लोमा कोर्स के छात्रों के लिए, यह सुविधा चौथे और 5वें सेमेस्टर में दिया जाता है.

इसका उद्देश्य भविष्य में युवाओं को कुशल बनाना

  • एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राजीव चाबा ने कहा, जो छात्र इस पहल में भाग लेते हैं, वे उतना ही खुद का विकास कर पाएंगे और भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदानकर्ताओं के रूप में उभरेंगे.
  • छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने और आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए एमजी 2020 से ही इस फील्ड के विद्वानों के साथ काम कर रहा है. साथ ही कंपनी ने 79 शहरों में 200 छात्रों के लिए एक पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शुरू किया जिसे ऑल इंडिया लेवल पर इन छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
  • कार निर्माता छात्रों को वाहनों का प्रशिक्षण देने के लिए पूरे भारत के कॉलेजों में 13 से अधिक कनेक्टेड कार/ईवी भी प्रदान किए है. इसने इलेक्ट्रिक और स्वायत्त वाहनों के क्षेत्र में एक शोध कार्यक्रम के लिए IIT दिल्ली और IIT सोनीपत के साथ भी करार किया है.

ये भी पढ़ेंSUV XUV400 Launch: Tata Nexon EV का खेल हुआ खत्म, महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती पहली एसयूवी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 456KM दौड़ेगी

16 फरवरी को iQOO अपना ये जबरदस्त फोन करने जा रही है लॉन्च, 64 MP कैमरा के साथ मिलेंगे शानदार फीचर

0

iQOO Neo 7 5G : टेक कंपनी iQOO 16 फरवरी को भारत में बेहद खास स्मार्टफोन iQOO Neo 7 5G को भारत में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि फोन को चीन में दिसंबर 2022 को लॉन्च किया जा चुका है.जानकारी के मुताबिक iQOO Neo 7 SE का रीब्रांडेड वर्जन iQOO Neo 7 5G होगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स की डिटेल लीक हो चुकी है. आइए इस डिटेल के बारे में आपको बताते हैं

iQOO Neo 7 5G
image credit( GOOGLE)

iQOO Neo 7 5G Specification

अगर फोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है.जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.iQOO Neo 7 5G में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया जा सकता है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है.इसके साथ फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि फोन Android 13 पर काम करेगा.

iQOO Neo 7 5G Camera & Battery

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh के साथ बैटरी दी जा सकती है जिसे 120W के चार्जर सपोर्ट होगा.iQOO Neo 7 5G मैं अगर कैमरे की बात करें फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सहित वीडियो सेल्फी खींचने के लिए कमरा 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है. भारत में इसकी कीमत क्या है इसके बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें : Google को नहीं मिली सुप्रीम राहत,एक हफ्ते में जमा करना पड़ेगा 10 फीसद जुर्माना

SUV XUV400 Launch: Tata Nexon EV का खेल हुआ खत्म, महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती पहली एसयूवी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 456KM दौड़ेगी

0

SUV XUV400 Launch: Mahindra and Mahindra group ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक XUV XUV400 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की कीमतों की घोषणा कर दी है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15.99 लाख रुपए(X-Showroom) तय की गई है.

कंपनी ने अपने टारगेट को साझा करते हुए बताया हैं कि, उनका लक्ष्य 20,000 यूनिट्स को डिलीवर करना है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट XUV 400 EC और XUV 400 EL में पेश किया है. बता दे कि, यह कार Tata Nexon EV को जोरदार टक्कर देने में सक्षम होगी. यह 160 km/h के हिसाब से सिंगल चार्ज में 456 किमी दौड़ेगी.आइए जानते हैं इस कार की विशेषता और फीचर्स में बारे में.

SUV XUV400 Price in India (SUV XUV400 प्राइस इन इंडिया)

कंपनी ने इस SUV XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की है.जिसे 5000 हजार ग्राहकों के लिए तय किया गया है. बाद में इस कार की प्राइस बढ़कर 18.99 लाख रुपये होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि इस कार की 20,000 यूनिट डिलीवर किया जाना है. जिसकी बुकिंग 26 जनवरी से 34 शहरों में शुरू होने वाली है.

ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप भी बुकिंग कर दे क्योंकि बाद में इस कार के लिए आपको 3 लाख रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे.वहीं कंपनी ने कहा कि XUV 400 EL वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी जबकि XUV 400 EC वेरिएंट की डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में शुरू की जायेगी.

Featuers and Specifications (फीचर्स और विशेषता)

  • कंपनी का कहना है कि यह कार 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज करने में सक्षम होगी.
  • कंपनी ने एक ट्वीट कर बताया है कि इस कार की 5000 बुकिंग 15.99 लाख रुपए में होगी इसके बाद कंपनी इस कार की कीमत में बढ़ोतरी करेगी.
  • इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 की डिलीवरी 26 जनवरी से 34 शहरों में शुरू कर दी जाएगी.
  • कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 को दो वैरिएंट EC और EL में लॉन्च किया है.
  • यह कार ग्राहकों को एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, ब्लू, गैलेक्सी ग्रे और इनफिनिटी ब्लू रंग में उपलब्ध होगी.
  • साटन कॉपर से फिनिश इस कार के रूफ टू-टोन वैरिएंट होगा. जो 17.78 सेमी टचस्क्रीन से लैस होगा.
  • यह 2600 मिमी का व्हीलबेस, 378-लीटर बूट, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, थ्रॉटल, 6 एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा, डिस्क ब्रेक ऑल राउंड, ISOFIX सीटें और रिजनरेशन रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस है.
  • धूल और पानी प्रतिरोधी यह कार 4200 मिमी लंबी और 1821 मिमी चौड़ी है.
  • यह कार 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. वही खास बात यह है कि कंपनी के तरफ से इस कार के बैटरी और इंजन पर 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है.
  • ये कार Android Auto और Apple CarPlay से भी लैस है जबकि BlueSense Plus ऐप 60 से ज्यादा मोबाइल ऐप पर बेस्ड कनेक्टेड फीचर ऑफर करता है.

Battery and Speed (बैटरी और स्पीड)

  1. Mahindra XUV 400 EC वेरिएंट 34.5 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथकी साथ आती है. जो 150 PS की पावर और 310 Nm का टार्क जनरेट करती है.
  2. यह सिंगल चार्ज में 375 KM का रेंज देती है. इसमें दो चार्जर ऑप्शन्स दिया गया है- 3.3 kW की कीमत 15.99 लाख रुपये और 7.2 kW की कीमत 16.49 लाख रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: Vehicle Scrap Policy: पुरानी गाड़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, 1 अप्रैल से इतने साल पुरानी गाड़ी हो जायेंगी कबाड़, जानें

Google को नहीं मिली सुप्रीम राहत,एक हफ्ते में जमा करना पड़ेगा 10 फीसद जुर्माना

0

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा गूगल (Google) पर 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 18 जनवरी को हुई सुनवाई में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के गूगल द्वारा 10 फीसदी जुर्माना जमा करने के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया.आइए इस मामले की पूरी जानकारी आपको बताते हैं.

Supreme Court
image credit ( Google)

1 सप्ताह के अंदर जमा करवाना होगा 10% जुर्माना

बता दें कि गुरुवार को गूगल की 1,337 करोड़ रुपये के जुर्माने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गूगल की याचिका को ट्रिब्यूनल को वापस भेज दिया है और 31 मार्च तक मामले का फैसला करने को कहा है.और साथ ही 1 सप्ताह के अंदर 10 फीसद जुर्माने को जमा कराने का आदेश दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के 1,337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर अंतरिम रोक लगाने से मना कर चुका है.

साल 2018 में लगा था जुर्माना

बता दें मोबाइल इकोसिस्टम में अपने वर्चस्व का दुरुपयोग करने के आरोप में साल 2018 गूगल पर Play Store नीतियों के संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ये जुर्माना लगाया था. सीसीआई ने गूगल को अवैध कारोबारी गतिविधियां बंद करने और कामकाज के तरीकों में बदलाव करने का निर्देश दिया था.

NCLAT ने भी दिया था झटका

आयोग के इस आदेश के खिलाफ सबसे पहले गूगल ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील की थी. लेकिन वहां भी एनसीएलटी ने गूगल को कोई राहत प्रदान नहीं की थी.बता दें कि अक्टूबर 2022 में 1 सप्ताह के अंदर ही गूगल पर दो अन्य मामलों में भी 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना लग चुका है.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

Mukesh Ambani के घर लगा सितारों का मेला, सलमान की भांजी पर टिकीं सबकी निगाहें

0

Mukesh Ambani: अंबानी के छोटे बेटे की सगाई हो भला बॉलीवुड ना पहुंचे ऐसा कैसे हो सकता है.राधिका और अनंत(Radhika-Anant) की सगाई में बॉलीवुड(Bollywood) सितारों की महफिल लगी.तमाम बड़े सितारों ने इस सगाई में शिरकत की. ग्रैंड सगाई की चर्चा चारों ओर है. सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के बेटे की सगाई मुंबई में उनके घर एंटीलिया में रखी गई. इस दौरान पूरा अंबानी परिवार साथ दिखा.

Mukesh Ambani son Radhika-Anant Engagement
Mukesh Ambani son Radhika-Anant Engagement

मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के बेटे की सगाई में पहुंचे सलमान

Salman khan (Image source-Google)
Salman khan (Image source-Google)

सलमान इस सगाई में अपनी भांजी के साथ दिखे. सलमान की भांजी अलीजेह अपने मामू सलमान खान के साथ कैमरों के सामने पोज देती हुईं दिखीं. सलमान की भांजी को देख सबकी निगाहें उन्हीं पर थम गईं

Aishwarya(Image source-Google)
Aishwarya(Image source-Google)

अंबानी परिवार की इस ग्रैंड सगाई में ऐश्वर्या राय भी पहुंचीं. ऐश्वर्या यहां पर अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं थीं. आराध्या को देख सभी उन्हें ऐश की कॉपी कहने लगे.वहीं ऐश्वर्या ग्रीन सूट में कहर बरपा रहीं थीं.

Gauri khan and Aryan khan
Gauri khan and Aryan khan

शाहरुख खान के बेटे अपनी मां गौरी खान के साथ इस सगाई में शिरकत करने के लिए पहुंचे. शाहरुख खान के लाडले पर सभी कैमरों की निगाहें टिकी रहीं.हालांकि इस सगाई में शाहरुख खान नहीं पहुंचे थे, जहां उनकी कमी दिखी.

Deepika and Ranveer
Deepika and Ranveer

मुकेश अंबानी के इस ग्रैंड फंक्शन में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ पहुंचीॆ. दोनों एक साथ बहुत ही जंच रहे थे.वहीं दीपिका साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.

Katrina kaif
Katrina kaif

हालांकि इस सगाई में कटरीना कैफ नजर आईं. कटरीना अकेले आईं थीं. उनके पति विक्की कौशल इस सगाई में नहीं पहुंचे थे.कटरीना व्हाइट गाउन में बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रहीं थीं.

Akshay kumar
Akshay kumar

अक्षय कुमार भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे.अक्षय कुमार ज्यादातर पार्टियों से दूरी ही बनाते हैं लेकिन वो इस सगाई में शिरकत करने के लिए पहुंचे.

Varun dhawan and Natasha
Varun dhawan and Natasha

सगाई में वरुण धवन अपनी बेटर हॉफ नताशा के साथ पहुंचे थे. नताशा और वरुण की जोड़ी एक साथ परफेक्ट लग रही थी

John abraham
John abraham

वहीं इस सगाई में जॉन अब्राहम भी पहुंचे थे. जॉन अब्राहम कैमरे को पोज देते नजर आए.जल्द ही जॉन पठान फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आएंगे

ये भी पढ़ेंनीता अंबानी ने कुछ यूं किया अपनी छोटी बहू Radhika merchant का स्वागत, वीडियो देख लोग बोले वाह