Home Blog Page 967

Women’s Health: 30 के पार महिलाएं रखें अपना ख्याल,नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारियां, ये हैं लक्षण

Women’s Health: क्या आप भी 30 के पार हो गईं हैं. लेकिन खराब लाइफस्टाइल की वजह से अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पा रहीं हैं. तो ये आपके लिए होशियार होने की जरूरत है. लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है.क्योंकि 30 के बाद आपको अपना ज्यादा ख्याल(Women’s Health After 30) रखना चाहिए. उम्र के साथ बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.ये बिल्कुल तय बात है कि, बढ़ती उम्र बदलाव लाती है.

कई बार इस बदलाव को हम स्वीकार नहीं कर पाते. ऐसे में आप मानसिक तौर पर इन बदलाव के लिए तैयार रहें.इतना ही नहीं पहले से ज्यादा अपनी सेहत पर ध्यान दें.क्योंकि अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की, तो समझिये आप बीमारियों को न्यौता दें रहीं हैं.तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो बीमारियां.

Women’s Health Tips after 30
Women’s Health Tips after 30

Women’s Health: बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले !

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले ज्यादा देखे जाते हैं. लेकिन ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 50 साल से ज्यादा की महिलाओं को होता था. लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रेस्ट कैंसर अब 30 के बाद वाली महिलाओं में दिखने लगा है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण आपको 20 की उम्र में दिखने लगते हैं.ऐसे में जरूरी है कि आप इसके लक्षणों पर ध्यान दें. अगर आपको ब्रेस्ट या बगल में गांठ, ब्रेस्ट के हिस्से का मोटा होना, सूजन होना, स्तन की त्वचा में जलन या गड्ढे पड़ना, निप्पल डिस्चार्ज जैसी समस्या हो रही है तो आपको बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

Women’s Health: ओस्टियोपोरोसिस है बड़ी समस्या

30 के बाद डॉक्टर भी महिलाओं को अपनी हड्डियों का ख्याल रखने के लिए कहते हैं. क्योंकि 30 की उम्र के बाद महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.ऐसे में आपको सही डाइट की जरूरत है. अगर आपकी डाइट सही नहीं है तो आपकी हड्डियों का कमजोर होना तय है. हड्डियों के कमजोर होने पर आपको  ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ सकता है. वहीं फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण हमारी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप कैल्शियम(Calcium) की सही मात्रा अपनी डाइट में शामिल करें.

फर्टिलिटी है बड़ी समस्या

खराब लाइस्टाइल की वजह से फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या होना आम बात है. 30 के बाद कई महिलाओं में प्रजनन क्षमता को कम होते देखा गया है.जिससे प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं होना आम बात है.ऐसे में जरूरी है कि आप लाइफस्टाइल में योगा और एक्सरसाइज(Yoga and Exercise) को शामिल करें. ऐसे में सही डाइट लेना भी बहुत जरूरी होता है. लाइफस्टाइल को सही रखकर आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.

30 के बाद हो सकता है वेरीकोज वेन्स

वेरीकोज वेन्स नसों की बीमारी है. जो ज्यादातर महिलाओं में 30 के बाद देखी जाती है.इसमें नसों में तेजी से सूजन आ जाती है जिससे काफी तेज दर्द होता है. ये प्रॉब्लम तब होती है जब नस बड़ी, चौड़ी या ब्लड से ज्यादा भर जाती है. यह नीले या लाल रंग की दिखती है, जिनमें अक्सर दर्द महसूस होता है. फिजिकल एक्टिविटी और योग से इस पर काबू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Yoga For Cancer Patients- कैंसर जैसे जानलेवा रोग,को कैसे भगाएंगे प्राणायाम और योग ?

Indian Railway: ध्यान दें! अब कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर लगेगा इतना रुपया चार्ज, जानिए रेलवे का नया नियम

0

Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. जैसे कि घर बैठे टिकट बुकिंग करना, रेल स्टेटस चेक करना, शीट की पोजीशन देखना, करेंट लोकेशन देखना आदि. एक तरफ जहां रेलवे घर बैठे टिकट बुकिंग (Ticket Booking) की सुविधा देता है. वहीं, दूसरी तरफ रेलवे टिकट कैंसिलेशन (Ticket Cancellation) की भी सुविधा देता है.

Indian Railways
Indian Railway (File Photo)

जिससे आप बिना रेलवे स्टेशन गए आसानी से अपनी टिकट कैंसल कर सकते हैं. हालंकि, यह सारी सुविधाएं पहले नहीं दी जाती थी लेकिन वर्तमान में यह सभी सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. जब आप टिकट कैंसल करते हैं तो आप अपना रिफंड अमाउंट 48 घंटो के अंदर ले सकते हैं.

हम सभी जानते हैं कि, इंडियन रेलवे में जल्दी से कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है. यात्री महीनों पहले कन्फर्म टिकट बुक करते हैं. लेकिन क्या हो जब कन्फर्म टिकट न मिले? कई बार कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर पैसेंजर वेटिंग में टिकट बुक कर लेते हैं, अगर वह टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको उसे कैंसल करने के लिए टिकट काउंटर (Ticket Counter) तक पहुंचने में काफी झमेला महसूस होता है.

इस कारण कई लोग टिकिट कैंसिल ही नहीं कराते और उन्हें पैसों का नुकसान हों जाता है. ऐसे में आप घर बैठे टिकट कैंसल कर रेलवे की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं.

टिकट कैंसल करने पर कम मिलता है पैसा

अगर आप अपना ‘कन्फर्म’, ‘आरएसी’ या ‘वेटिंग’ ट्रेन टिकट कैंसल करते हैं तो इंडियन रेलवे कुछ राशि काट लेता है. इसके अलावा, भारतीय रेलवे टिकट कैंसल करने का शुल्क भी टिकट के ‘प्रकार’ के ऊपर लेता है जैसे- एसी फर्स्ट, सेकंड, थर्ड, एसी-चेयर कार, सेकेंड क्लास इत्यादि. यहां आपको भारतीय रेलवे ने नए नियम के तहत टिकट कैंसिलेशन रिफंड के बारे में जान सकते हैं.

टिकट कैंसल करने पर इतना आएगा रिफंड

• अगर आपका टिकट AC 1St/एक्जीक्यूटिव क्लास का है तो आपको टिकट कैंसिलेशन चार्ज 240 रुपए देना होगा. वहीं AC second class,AC chair Car, 3Rd AC के लिए 180 रूपये टिकट कैंसिलेशन चार्ज लगेगा.
• यदि कोई यात्री ट्रेन के चलने से 12 से 48 घंटे पहले टिकट कैंसल करता है तो उसे किराया का 25% राशि चार्ज के तौर पर देना पड़ेगा.
• आरएसी/वेटिंग सूची वाले टिकटों को कैंसल करने के लिए यदि टिकट ट्रेन के खुलने से आधे घंटे पहले तक कैंसल करता है तो इस व्यक्ति को प्रति व्यक्ति लिपिकीय प्रभार घटाकर पूरा रिफंड दिया जाएगा.
• भारतीय रेलवे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले-नौ महीने में यात्री श्रेणी में इसकी अनुमानित आय एक साल पहले की अवधि के दौरान 28,569 करोड़ रुपए से बढ़कर 48,913 करोड़ रुपए हो गई. जो 71% की वृद्धि थी.
• 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 तक आरक्षित और अनारक्षित यात्री खंड में बुक किए गए यात्रियों की अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 56.05 करोड़ रुपए से 59.61 करोड़ रुपए अधिक थी, जो 6% की वृद्धि थी. वहीं अनारक्षित यात्री की अनुमानित संख्या 40,197 लाख रुपए है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 16,968 लाख रुपए अधिक थी, जो 137% की वृद्धि थी.

टिकट कैंसल करते समय इन बातों का रखे ध्यान

इंडियन रेलवे द्वारा कॉल कैंसिलेशन या वेब कैंसिलेशन की सुविधा के अनुसार अगर यात्री अपना टिकट कैंसल कर अपना रिफंड लेना चाहता है तो उसे अपना रजिस्टर मोबाइल की रिजर्वेशन में दर्ज करवाना होगा. जिससे आप अपना कैंसल टिकट का रिफंड पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

John Abraham हैं ‘पठान’ से नाराज ! फिल्म के नाम पर नहीं देते कोई जवाब, आखिर क्यों ?

0

John Abraham : बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम(John Abraham)की पठान(Pathan) सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी बवाल मच चुका है. ऐसे में फिल्म को लेकर जॉन की खामोशी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.हाल ही में जॉन अब्राहम, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika- Anant) की सगाई के ग्रैंड फंक्शन में पहुंचे थे, लेकिन जब पैपराजी ने फोटो के लिए पठान पठान कहकर आवाज लगाई तो जॉन अब्राहम तुरंत वहां से निकल लिए.इससे पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन अब्राहम से ‘पठान’ फिल्म को लेकर सवाल किए गए तो वो वहां से बिना जवाब दिए चले गए थे.

John Abraham को क्या है दिक्क्त ?

दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म के दो एक्टर्स की चर्चा सबसे ज्यादा है. वो हैं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Shah Rukh and Deepika ).फिल्म के बेशर्म रंग गाने पर कितना बवाल मचा था ये हम सभी जानते हैं. इन सब के बीच जॉन अब्राहम को कोई पूछ ही नहीं रहा.जबकि इस फिल्म में उनका भी उतना रोल है जितना दूसरे एक्टर्स का. ऐसे में वो कुछ उखड़े उखड़े मालूम पड़ते हैं.

जॉन अब्राहम बोले 25 के बाद करूंगा बात ! 

सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम को लेकर जो भी अफवाहें फैली हैं, उन्होंने इस पर लगाम लगा दिया है.

जॉन अब्राहम ने कहा, ‘सिनेमा के इतने सालों में यह लम्हा मेरे लिए काफी स्पेशल है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं पठान के बारे में कई सारी बातें करना चाहता हूं लेकिन हमें 25 जनवरी तक इंतजार करना चाहिए’.

ये भी पढ़ें: Besharam Rang Song: बेशरम गाने में क्या नहीं दिखेगा भगवा रंग ? पठान पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Car Sales Report: मारुति की इस कार ने लगाई जबदस्त छलांग, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ा, देखें नया अपडेट

0

Car Sales Report: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) को कौन नहीं जानता है. कंपनी आय दिन अपने गाडियों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसे में मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा दिया है. मारूति सुजुकी की एक कार ने की कमाल कर दिया है. सेडान कैटेगरी की इस कार की बिक्री इतनी जबरदस्त हुई है कि Hyundai और Tata जैसी दिग्गज कंपनियों की कार को पीछे छोड़ आगे निकल गई हैं. वहीं ग्राहकों के बीच सबसे लोकप्रिय मॉडल रहने वाली सेडान Honda City की सेल में गिरावट देखी गई है.

Maruti Suzuki Dzire (Credit-CarWale)

क्या है सेल्स अपडेट?

हाल ही में आई सेल्स डाटा रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Dzire मॉडल की बिक्री ग्रोथ रेट सामने आ गई है. जिसमें दिसंबर 2021 के सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 10,633 यूनिट की बिक्री की थी. वहीं 2022 के सेल्स रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने 11,997 Dzire की बिक्री की हैं,यानी कंपनी ने कुल 12.83 प्रतिशत का सेल्स ग्रोथ की हैं.

Tata, Hyundai के मॉडल हुये पीछे

गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है. ऐसे में इस लिस्ट में हुंडई मोटर और टाटा भी शामिल है.Tata Tigor की सेल 3,669 यूनिट रही है जो दिसंबर 2021 में 1,994 यूनिट थी. कंपनी ने 84 प्रतिशत की सेल्स सेल्स में है.साथ ही सेडान सेगमेंट में Hyundai Aura की दिसंबर 2022 में 4,156 यूनिट बिकी हैं तो वहीं दिसंबर 2021 में ये 1,715 यूनिट ही बिकी थी. इस बार हुंडई ऑरा ने 142.33 प्रतिशत की सेल में बढ़ोतरी हुई है.

Honda की ये दो मॉडल रही पीछे की

सेडान सेगमेंट की कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इस बार होंडा अमेज और होंडा सिटी की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है. Honda Amaze की दिसंबर 2022 में सेल 3,614 यूनिट रही है. जबकि होंडा अमेज की 3,659 यूनिट बिकी थीं. वहीं Honda City की दिसंबर 2022 में 3,086 यूनिट सेल रही जबकि होंडा सिटी की 3,743 यूनिट बिकीं थी.

इन गाड़ियों ने मारी सबसे लंबी छलांग

इस वर्ष सेल्स रिपोर्ट के अनुसार स्कोडा ने सबसे लंबी छलांग लगाई है. स्कोडा की Superb मॉडल ने दिसंबर 2022 में 110 यूनिट की बिक्री की है जबकि 2021 में ये आंकड़ा महज 16 थी. कंपनी की सेल में 587.50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि लग्जरी सेडान कार Toyota Camry की सेल 7000 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई है जबकि दिसंबर 2021 में इस कार ने केवल एक यूनिट की बिक्री की थी, जो इस बार बढ़कर 71 यूनिट हो गई.

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Meteor 350: रॉयल एनफील्ड की 2 लाख की कीमत वाली इस बाइक को मात्र 40 हजार रुपए में ले आएं घर,उठाएं धांसू ऑफर का लाभ

Voda-Idea का यूजर्स को बड़ा झटका,22 जनवरी रात 8 बजे से ये सर्विस हो जाएगी बंद,जानें कारण

0

Voda-Idea: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया (Voda-Idea) ने अपने ग्राहकों को एक झटका देते हुए ऐलान किया है कि उसकी प्रीपेड सर्विस 22 जनवरी 2023 रात 8:00 बजे से अगले 13 घंटों तक बंद रहेगी. आखिर वोडा-आइडिया (VI) को 13 घंटे तक अपनी सर्विस बंद करने का निर्णय क्यों करना पड़ा,आइए इस बारे में आपको बताते हैं.

Voda-Idea
image credit (Google)

इसलिए सर्विस रहेंगी बंद

कंपनी अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर कह रही है कि उनको अच्छी सुविधाओं को देने के लिए कुछ अब व्यवस्थाएं अपडेट करनी हैं. इसलिए कंपनी के अनुसार 23 जनवरी रात 8:00 बजे से 24 जनवरी सुबह 9:30 बजे तक उसकी सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान कोई भी प्रीपेड ग्राहक अपने फोन में रिचार्ज नहीं कर पाएगा. कंपनी के सभी प्रीपेड ग्राहकों को ये मैसेज भेजा जा रहा है. इसलिए अगर आप का रिचार्ज 23 तारीख को खत्म हो रहा है तो आज ही रिचार्ज कर लें नहीं तो आप कॉल नहीं कर पाएंगे.

आपको बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन आइडिया की बुरी हालत किसी से छिपी नहीं है. दोनों कंपनियों के विलय के बाद भी वोडा आइडिया पर भारी कर्जा है. कंपनी की हालत यहां तक खराब हो गई है कि सरकार को कंपनी लाइसेंस फीस भी नहीं चुका पा रही है. जानकारी के मुताबिक सरकार को कंपनी के द्वारा 780 करोड रुपए का भुगतान करना था लेकिन वोडा आईडिया 78 करोड रुपए का भुगतान ही कर पाई है. जिओ और एयरटेल जहां अपनी 5जी सर्विस को देश में लॉन्च कर चुके हैं वही वोडाफोन इस दौड़ में बहुत पीछे पिछड़ चुकी है जिसके कारण ग्राहकों में भी निराशा छाई हुई है.

ये भी पढ़ें: VIP Number को फ्री में बांट रही Vodafone, हाथ से ना जानें दें मौका, देखें डिटेल

Airtel 5G अब इन 4 नए शहरों में हुआ शुरु,लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम

0

Airtel 5G : देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने देश के अनेकों शहरों में एयरटेल 5G लॉन्च करने के बाद अब नई साल की शुरुआत में देश के 4 नए शहरों में 5G सेवा को शुरू कर दिया है. जिन यूजर्स के पास 5G इनेबल्ड डिवाइस है वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 5G नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे.

Airtel 5G
image credit(Google)

इन 4 जगहों पर शुरू हुई है 5G सेवा

2023 की शुरुआत में एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस को राउरकेला (Rourkela),भुवनेश्वर (Bhubanesar)और कटक (Cuttack) के एयरटेल यूजर्स के लिए 5G सर्विस को शुरू कर दिया है.

बता दें हाल ही में कंपनी ने अहमदाबाद, गांधीनगर और इंफाल और यूपी के बड़े महानगर मेरठ, गोरखपुर,आगरा, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल 5G प्लस सर्विस को शुरू करने का ऐलान किया था. एयरटेल 5G की सर्विस पहले से ही लखनऊ और वाराणसी में लाइव है.

एयरटेल ने इस साल के अंत तक भारत के सभी प्रमुख शहरों में 5जी कवरेज को शुरू करने का लक्ष्य रखा है.कंपनी ने कहा है कि एयरटेल यूजर्स अपने मौजूदा एयरटेल 4G सिम कार्ड पर उस 5जी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जो 4G की तुलना में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड देती है. बहुत जल्द कंपनी पूरे भारत में 5जी सर्विस को शुरू कर देगी.

गुजरात के इन शहरों में शुरू हो चुका है 5G

भारती एयरटेल ने अहमदाबाद और गांधीनगर में सेवाओं शुरू होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद में SG हाईवे, मेमनगर, सैटेलाइट, नवरंगपुरा, साबरमती, मोटेरा, चांदखेड़ा, दक्षिण बोपल, गोमतीपुर, मेमको, बापूनगर में सेवाएं चालू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें : अब इन Smartphone में नहीं चलेगा jio 5G, खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

Vivo ने 6000mAh की बैटरी के साथ ये जबरा फोन किया लॉन्च,देखें शानदार फिचर्स

0

Vivo Y55s 5G Launched: भारत की दूसरी सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Vivo ने अपना जबरदस्त स्मार्टफोन Vivo Y55s 5G को लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 6000mAh की धांसू बैटरी दी गई है. इसके स्पेसिफिकेशन,फीचर और कीमत के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Vivo Y55s 5G
image credit (Google)

Vivo Y55s 5G Specifications

Vivo Y55s 5G कि अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.55 इंच IPS एलसीडी पैनल दिया गया है. डिस्प्ले में Full HD के साथ रेजॉलूशन (1080 x 2408 पिक्सल) पेश किया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है.

स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड FunTouch OS 12 के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफोन को 4GB और 6 GB रैम में पेश किया गया है. दोनों वेरिएंट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा है. फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

अब बात करते हैं कैमरे की,इस फोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है फोन में रियल पैनल पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस LED फ्लैश के साथ पेश किया गया है.

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. लेकिन चीन में इसी फोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है.

Price

Vivo Y55s 5G एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत ₹22000 के लगभग विदेशों में है क्योंकि अभी इसे इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए इसकी कीमत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इसे कंपनी इंडिया में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें : 2 महीने तक Free इंटरनेट देकर Jio और Airtel को तगड़ी टक्कर दे रही ये कंपनी,देखें डिटेल और उठाएं लाभ

Recharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है सबके पसीने,395 दिनों के लिए दे रहा बहुत कुछ Free,पढ़ें डिटेल

0

Recharge Plans: अगर आप किसी अच्छे बेनिफिट वाला रिचार्ज करना चाहते हैं , तो आपके लिए 797 रुपए वाला ये प्लान बहुत अच्छा होगा. दरअसल, BSNL का 797 रुपये वाला प्लान में आपको 395 दिनों तक फ्री कॉलिंग, डाटा मिलेगा. अगर आप jio या Airtel में रिचार्ज करवाते हैं तो इतने पैसे में आपको केवल 3 महीने का ही रिचार्ज मिल पाएगा. ऐसे में आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

BSNL plan's( Recharge Plans)
BSNL offers (File Photo)

BSNL Rs 797 plan से मिलने वाला बेनिफिट

अगर आप BSNL के 797 रुपये वाले रिचार्ज पैक का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेगी. वहीं 60वें दिन के बाद इसकी डेटा स्पीड घटकर 80 केबीपीएस की हो जाती है. अगर 60 दिनों के वैलिडिटी खत्म भी हो जाती हैं तो भी आपकी सिम एक्टिवेट रहेगी.

BSNL 197 रूपये वाला प्लान से मिलने वाला फायदा

180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको यह प्लान दिया जायेगा. इस प्लान के तहत आपको रोजाना 2 जीबी डाटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस टेलीकॉम कंपनी ने कुछ नए नए प्लान भी लेकर आई है. जिसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

किससे कौन हैं बेहतर

वोडाफोन आइडिया1799 रुपए365 दिन
एयरटेल(रोजाना 1.5जीबी)3600 रूपये365 दिन
Jio (रोजाना 1.5जीबी)2545 रुपए365 दिन
Recharge Plans

ये भी पढ़ेें : Oppo Reno 8T 5G Phone: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करने जा रहा हैं ये धांसू 5G फोन, DSLR को देगा टक्कर,देखें डिटेल

Oppo Reno 8T 5G Phone: जल्द ही ओप्पो लॉन्च करने जा रहा हैं ये धांसू 5G फोन, DSLR को देगा टक्कर,देखें डिटेल

0

Oppo Reno 8T 5G Phone: चीनी स्मार्टफोन कम्पनी ओप्पो (Oppo) आय दिन घरेलू बाजार में नए-नए फोन को लेकर आता रहता है. जिसके फीचर्स, कैमरा, बैटरी, लुक ने ग्राहकों को अपना दीवाना बना दिया है. ओप्पो का कोई नया फोन मार्केट में आते ही लूट मच जाता है क्योंकि इस कंपनी ने अपना दबदबा ग्राहकों के बीच बना लिया है.ओप्पो अपने ग्राहकों को खुश करना बहुत अच्छे से जानती है. इसलिए यह हर बार कुछ ऐसे पेश कर देता है कि, लोग इसे खरीदने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.

Oppo Reno 8T 5G Phone(Credit-Gadgets 360)
Oppo Reno 8T 5G Phone(Credit-Gadgets 360)

इसी बीच ओप्पो कंपनी जल्द ही भारत में अपनी Reno 8 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने में जुटी हुई है. एक ट्विटर उपयोगकर्ता के अनुसार, रेनो 8T मॉनीकर को जल्दी ही भारत में प्री बुकिंग स्टार्ट किया जायेगा. हालंकि अभी कंपनी के द्वारा इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को Reno 8T 4G phone का अपडेटेड वर्जन Oppo Reno 8T 5G सीरीज में लॉन्च किया जायेगा. ओप्पो रेनो 8T 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है. जबकि, 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G99 SoC की सुविधा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

ओप्पो रेनो 8T 5G की विशेषताएं और कैमरा

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 8T 4G स्मार्टफोन को काले, नीले और स्टारलाइट कलर में पेश किया जा सकता है. वहीं इसके 5G वेरिएंट को इन्ही कलर में पेश किए जाने की उम्मीद बताई जा रही है. वहीं 5G मॉडल की ओर विशेषता की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED-10bit डिस्प्ले देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा फोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की पावरफुल बैटरी की उम्मीद है. वहीं बात करें इसके कैमरे की तो इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. वहीं कॉलिंग और सेल्फी कैमरा की बात करें 16MP का हो सकता है.

ओप्पो रेनो 8T 4G की विशेषताएं और कीमत

बात करें ओप्पो रेनो 8T 4G के प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Helio G99 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं यह फोन 8जीबी , 128जीबी के साथ आने की उम्मीद बताई जा रही है. फोन में 4500mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग हो सकता है. बात करें इस फोन की कैमरा की तो इसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है.

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8T की कीमत भारत में लगभग 30 हजार रुपए हो सकती है. वहीं इसके प्रो मॉडल की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फोन के प्रो मॉडल में 12GB रैम और 256GB Rom उपलब्ध है. लेकिन भारत में यह 8जीबी,और 128जीबी के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेें : ध्यान दें: अगर आप चाहते हैं कि आपका अकाउंट ना हो कभी हैक, तो अपनाएं ये जबरदस्त टिप्स,पढ़ें डिटेल

Business Idea: आज ही बिल्कुल जीरो से स्टार्ट करें ये शानदार बिजनेस, कुछ ही महीने में बन जायेंगे हीरो, जानें कैसे?

0

Business Idea: आज के समय में कम नौकरी होने के कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं, खास कर बात करें, युवाओं की तो उनके लायक नौकरी नहीं मिलने के कारण वे बेरोजगार बैठे हुए हैं. ऐसे में उन्हें जरूरी है न्यू स्टार्टअप (Startup) की. आज हर कोई नया स्टार्टअप के पीछे लगा है.

Money(File Photo)(Business Idea)
Money(File Photo)

अब सरकार भी नई पीढ़ी के युवाओं को स्टार्टअप करने के लिए Startup India के जरिए लोन, कई सारी सुविधाएं दे रही हैं. ऐसे में युवा वर्ग और प्रेरित हो रहा है. लेकिन सवाल यह है कि, आपने स्टार्टअप तो कर लिया लेकिन क्या उससे आपको फायदा मिल रहा है? क्या आप भी पुराने बिजनेस के पीछे ही भाग रहे हैं? या कुछ नया करने का सोच रहे हैं.

जैसा कि, आप सभी इस चीज को जानते होंगे कि बिजनेस शुरू करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिसके बाद बिजनेस खड़ा हो पता है.ऐसे में आज हम आपको बताए ही की कैसे low investment में high profit कमा सकते हैं.

कम इन्वेस्टमेंट में कैसे कमाएं ज्यादा पैसे

आज हर किसी के हाथ में फोन रहता है. बस आप कुछ पैसे खर्च कर आप कुछ ही महीने में जोरदार पैसे कमा सकते हैं. हम सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेजन, से सॉपिंग करते हैं क्योंकि हमें वहां पे वेरियस कलेक्शन मिलते हैं, और दुकान जाने का झंझट खत्म हो जाता है. है ना सही बात? जरा सोचिए आप अपने फोन से घर बैठे कमाल दिखा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है? हम बताते हैं, अगर आप किसी बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में हाई इनकम का गोल सेट करें.

ऐसे करें प्लान

सबसे पहले आप कुछ पैसे खर्च कर एक प्लांट वेबसाइट बनवाएं, उसके बाद आप किसी नर्सरी वाले से बेस्ट पौधों का सलेक्शन करें, ध्यान दें,केवल उन्हीं पौधों का सलेक्शन करें, जिसका मार्केट में क्रेज हो. इसके बाद आप नर्सरी वालो से कॉन्टैक्ट कर काम दामों में पौधों को खरीदे और उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड करें, आप इसे फ्लिप्कार्ट, अमेजन के वेबसाइट्स पर भी अपलोड करें. इसके बाद आपके पौधों को ग्राहक पसंद करेगा और आपके प्रोडक्ट को ऑर्डर करेगा.

ऐसे ही धीरे धीरे आपका बिजनेस आगे बढ़ते जायेगा और आपको प्रॉफिट होने लगेगा. इसके बाद आप अपना बिजनेस ऐसे ही विस्तार करते जायेंगे. और आप कुछ ही महीनों में इस फील्ड में बादशाह बन जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Social Media Guidelines: सावधान ! पैसा लेकर करते हैं प्रमोशन तो होशियार, 50 लाख का देना पड़ सकता है जुर्माना,जानें कैसे