Honda Activa New Model: मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर और स्कूटर (Honda Motors & Scooter) आए दिन अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटर का नया-नया मॉडल पेश करते हैं. इसी सेगमेंट में इंडिया (HMSI) 23 जनवरी को एक नया टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करने के तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिन Honda Activa H-Smart स्कूटर लॉन्च कर सकती है. यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 6G का अपडेटेड वर्जन है. कंपनी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस अपकमिंग स्कूटर में एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
Activa H-Smart: टीजर पेश कर न्यू स्कूटर को दी जानकारी
हाल ही में, होंडा मोटर एंड स्कूटर ने ऑफिशियल वेबसाइट ट्विटर के जरिए एक टीजर जारी किया है, जिससे यह मालूम चलता है कि, कंपनी एक ‘ स्मार्ट टू व्हीलर’ पेश कर सकती है. कंपनी इस नए स्कूटर को H-Smart टेक्नोलॉजी और अन्य अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारेगी. वहीं इस स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Maestro जैसे स्कटूर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Activa H-Smart: मिलेंगे नए कलर
लगाएं गए अनुमान के अनुसार, होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट एक हल्का स्कूटर की तुलना में मौजूदा होंडा एक्टिवा 6जी भारी हो सकता है. इसका वजन DLX वेरिएंट से करीब 1 किलोग्राम कम होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी H-Smart टैग के साथ अपकमिंग स्कूटर को नए ग्राफिक और कलर ऑप्शंस के साथ पेश करेगी. इसके अलावा एक्टिवा के नए मॉ़डल के इंजन स्पेसिफिकेशंस में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
Activa H-Smart: चोरों की बजेगी बैंड
कंपनी इस स्कूटर को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है. जो एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होगा. अगर कोई चोर स्कूटर चोरी करता है, तो यह सिस्टम स्कूटर मालिक को तुरंत अलर्ट करता है. वहीं, जापानी टू-व्हीलर ब्रांड पहले से महंगे मॉडल में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) देता है. हालांकि, H-Smart को जापानी टू व्हीलर की अपेक्षा कम दामों में मार्केट में पेश किया जा सकता है.
Activa H-Smart: अनुमानित प्राइस
अगर होंडा एक्टिवा अपने नए मॉडल को एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ पेश करता है तो, यह इस सेगमेंट में भारत में पहला ऐसा स्कूटर होगा जो, इस नए टेक्नोलॉजी से लैस होगा. अपकमिंग स्कूटर में मौजूदा 109 cc BS6 इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी परफार्मेंस थोड़ी बेहतर हो सकती है. इंडियन मार्केट में Activa 6G की एक्स-शोरूम कीमत 73,359-75,859 रुपए तक है. वहीं, अपकमिंग एक्टिवा स्कूटर का संभावित एक्स-शोरूम प्राइस 75,000-80,000 रुपए होने की आशा है.
ये भी पढ़ें: Bentley Motors: भारत में बेंटले मोटर्स की धाकड़ एंट्री, पेश की 6 करोड़ की शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत