Home Blog Page 954

Aadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने जारी किया नया आदेश, उपयोग करने से पहले जान लें ये जरूरी बात

0

Aadhar Card Update: वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) हर व्यक्ति की मूलभूत जरूरत बन गई है. सरकार की किसी योजना में फायदा लेना हो, अकाउंट खुलवाना हो, पैन कार्ड बनवाना हो, या कोई फॉर्म भरना हो ! इन सभी में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इसका सुरक्षित रहना भी जरूरी है. इसलिए UIDAI कारण यूआईडीएआई बार बार नियमों को लेकर बदलाव करते रहता है. अब आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था की तरफ से भी नया आवेदन जारी किया गया है.

Aadhar Card Update
Aadhar Card (File Photo)

UIDAI ने आधार कार्ड में अपडेट को लेकर आवेदन जारी किया है. जिसमें अब कोई भी इंसान ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड वेरिफिकेशन, धारक की बिना अनुमति नही कर सकते हैं. साथ ही ऑफलाइन के लिए भी धारक की अनुमति होना बहुत जरूरी है. अन्यथा आप दूसरे का आधार कार्ड यूज नहीं कर सकते हैं.

Aadhar Card Update: UIDAI ने जारी किया निर्देश

ऑनलाइन बढ़ते धोखाधड़ी के कारण कई यूजर्स रिक्वेस्ट कर रहे थे. जिसकी संज्ञान में लेते हुए यूआईडीएआई ने इस निर्देश को जारी किया है. यूआईडीएआई ने बताया है कि यूजर्स के बिना सहमति किसी का आधार कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है. इसलिए यूजर्स का परमिशन होना अति आवश्यक है और जब वेरिफिकेशन किया जाए तो पूरे दस्तावेज का होना भी अहम हो जाता है.

UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि अगर यूजर्स को किसी तरह की भी धोखाधड़ी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिल रही है तो इसकी जानकारी तुरंत दें. जिससे कम्पनी इसे जल्द ही संज्ञान में ले सके और समस्या का समाधार कर सकें.

ये भी पढ़ें: Jan-Dhan Yojna: जनधन खाता धारकों को मिलेगा धांसू लाभ, मोदी सरकार दे रही है 1 लाख 40 हजार का फायदा, जानें

Jan-Dhan Yojna: जनधन खाता धारकों को मिलेगा धांसू लाभ, मोदी सरकार दे रही है 1 लाख 40 हजार का फायदा, जानें

0

Jan-Dhan Yojna: इन दिनों PM जनधन योजना (PM-Jan-Dhan Yojna) गरीबों के लिए बहुत बड़ा सहारा बन गई है. यह गरीबों के लिए बूस्टर डोज का काम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा जनधन योजना के कार्ड वालों को लाखों का फायदा मिल रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी जनधन योजना का अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.

Jan-Dhan Yojna
Jan-Dhan Yojna (Credit-Google)

फिलहाल सरकार जनधन खाताधारकों के लिए बंपर प्लान चला रही है, जिससे जुड़कर गरीबों का आधा दुख खत्म हो सकता है. वैसे तो, सरकार गरीबों और आम जनता के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है, जिसमें से एक योजना यह भी है. इस योजना के तहत सरकार जनधन खाताधारकों को एक लाख 30 हजार रुपये प्रॉफिट दे रही है, जिसके लिए आप कुछ जरूरी शर्तों को पूरा कर आवेदन कर सकते हैं.

Jan-Dhan Yojna: SBI अकाउंट वालो की होगी बल्ले बल्ले

केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाताधारकों को काफी सुविधा मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट SBI bank में है तो, आपको बैंक की ओर से 1.30 लाख रुपए का बीमा कराया जा रहा है. बता दें कि इसका लाभ किसी सड़क या अकाल दुर्घटना होने के बाद आपके परिजनों को दिया जाएगा.

ओवर ड्राफ्ट के तहत मिलेगी 10 हजार रुपए

ऐसे में आपका भी अकाउंट जनधन योजना में है तो आप भी इस प्लान से जुड़ सकते हैं. आपके जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार जनधन अकाउंट होल्डर्स को ओवर ड्राफ्ट का लाभ दे रही है. जिसमें खाताधारकों को ओवर ड्राफ्ट के तहत 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है. ऐसे में आप घर बैठे इस मौका का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIRCTC Tour Package: गोवा में मनाएं पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे, रेलवे लाया घूमने का बंपर ऑफर, जानें

IRCTC Tour Package: गोवा में मनाएं पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे, रेलवे लाया घूमने का बंपर ऑफर, जानें

0

IRCTC Tour Package: इस वैलेंटाइन डे को आप खास बना सकते हैं. आप अपने पार्टनर के साथ गोवा जा सकते हैं. लेकिन गोवा का नाम सुनते ही लंबा चौड़ा खर्चा आपने मन में आ जाता है. तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप अपने पार्टनर के साथ गोवा(IRCTC Tour Goa) का मजा ले सकते हैं, और अपने वैलेंटाइन को खास बना सकते हैं.चलिए जानते हैं पैकेज के बारे में.

IRCTC Tour Package For goa
IRCTC Tour Package For goa

IRCTC Tour Package: पैकेज में क्या हैं सुविधा ?

IRCTC आपके लिए 5 दिन और 4 रातों का पैकेज लेकर आई है. ये पैकेज मार्च तक के लिए है, जिसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं. इस टूर पैकेज के लिए अगर आप अकेले सफर करते हैं तो इसके लिए आपको 51 हजार रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों के सफर करने पर 40,500 और तीन लोगों के सफर करने पर 38,150 प्रति व्यक्ति देने होंगे.

कब से शुरू हो रहा पैकेज

इंडियन रेलवे हमेशा अपने पैसेंजर्स का ख्याल रखता है. और उनके लिए कई बार सस्ते टूर पैकेज लेकर आता है. 11 फरवरी से गोवा के लिए टूर की शुरुआत हो रही है, जो 7 मार्च तक होगी. गोवा में आप बीच के पास रेस्टोरेंट में इंज्वॉय कर सकते हैं. रेस्टोरेंट में खाने और म्यूजिक का भी आनंद ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों ही घूमने को मिलेगा.इसमें आपको  फ्लाइट से भुवनेश्वर, चंडीगढ़, इंदौर और पटना जैसी जगहों से गोवा लेकर जाया जाएगा.

इसमें 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर भी दिए जाएंगे. गोवा भारतीयों की पसंद तो है ही साथ ही विदेशी सैलानी भी गोवा को काफी पसंद करते हैं.इसलिए साल भर यहां पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है.अगर आप प्रकृति और समंदर से प्यार करते हैं तो आपके घूमने के लिए ये शानदार जगह है.

ये भी पढ़ें: IRCTC: कम दामों में नेपाल की सैर करने का शानदार मौका दे रहा है रेलवे,तुरंत जानें पूरी डिटेल

IND vs NZ: जब अचानक ड्रेसिंग रूम में पहुंचे धोनी,खिलाड़ियों को दिया सरप्राइज, देखें वीडियो

0

IND vs NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.इस मैच का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारी पूरी है. लेकिन खिलाड़ियों की खुशी की ठिकाना तब नहीं रहा जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अचानक ड्रेसिंग(Ms dhoni visiting) रूम पहुंच गए. धोनी(Ms dhoni) ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. पहले आप भी देखें ये वीडियो…

जैसे ही खिलाड़ियों ने धोनी को देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.उन्हें देख सभी युवा खिलाड़ी चौंक गए. महेंद्र सिंह धोनी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.इस दौरान हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर सभी  धोनी से टिप्स लेते नजर आए.

इस वीडियो को बीसीसीआई ने खुद ट्वीट किया है.धोनी के फैंस ये वीडियो देखकर काफी खुश हैं. उनके फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.वीडियों में आप देख सकते हैं कि धोनी से मिलकर खिलाड़ी कितने खुश हैं.ये धोनी का ये होम ग्राउंड है. हो सकता है कि वो ये मैच देखने के लिए भी आएं.

इससे पहले धोनी को यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था.लेकिन उसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी. बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मैदान पर धूल चटाने के लिए उतरेगी. इस बार टीम में कई शीर्ष खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें : Ms dhoni: क्या आपने देखा माही का फाइव स्टार बंगला, खबूसूरती कर देगी दंग, देखें तस्वीरें

Business Idea: लाल भिंडी रातों रात बना देगा आपको लखपति! जानें कैसे शुरू करें खेती

0

Business Idea: अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो ये बिजनेस आपके लिए है. अगर आप किसी अनोखी किस्म की खेती करते हैं तो ये आपको अच्छा मुनाफा देती है. ऐसे में आप लाल भिंडी(Red ladyfingers) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ये आपको तगड़ा मुनाफा देगा. इसके लिए आपको खेती की जमीन की जरूरत होगी. अगर ये आपके पास नहीं तो आप इसे पट्टे पर भी लें सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

Business Idea: Red ladyfingers
Business Idea: Red ladyfingers

Business Idea: कैसे शुरू करें बिजनेस

आप अगर नौकरी करते हैं  तो भी आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. क्योंकि आज कई लोग नौकरी के साथ साथ बिजनेस करते हैं.कई किसान नकदी फसल उगाते हैं. इस फसल का फायदा ये होता है कि इसे उगाने में कम समय लगता है.और कमाई अच्छी होती है.

नकदी फसल में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय सब्जी है लाल भिंडी. इस समय मार्केट में लाल भिंडी की डिमांड बड़े पैमाने पर है. हरी भिंडी के मुकाबले लाल भिंडी सेहत की लिए ज्यादा अच्छी होती है.मार्केट में ज्यादा डिमांड के कारण इसकी कीमत हरी भिंडी से अच्छी मिलती है.

कितने दिन में तैयार होती है फसल

लाल भिंडी में आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने लाल भिंडी को तैयार किया है. इसके बीज भी अब आसानी से मिल जाएंगे. इस भिंडी की खास बात ये होती है कि ये 40 से 50 दिन में तैयार हो जाती है.

वहीं इसकी खेती से होने वाली कमाई की बात की जाए तो इसे आप मार्केट में 500 रुपये प्रति किलो तक बेच सकते हैं. कभी-कभी इसके रेट 700 से 800 रुपये प्रति किलो पहुंच जाते हैं. ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप अगर इसकी खेती करते हैं तो आपको इससे कितना मुनाफा होगा.

अगर आप एक एकड़ जमीन में इसकी पैदावार करते हैं तो ये 40 से 50 क्विंटल तक हो जाती है.ऐसे में आप खुद ही सोच सकते  हैं कि इससे आपको लाखों की कमाई हो सकती हैं.

कब करें इसकी खेती ?

इस भिंडी की खेती के लिए फरवरी-मार्च और जून-जुलाई का समय अच्छा रहता है. लाल भिंडी में एंथोसाइज नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर के लिए काफी अच्छा होता है.वहीं इसमें फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा होती हैं.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

IBM: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन केबाद इस कम्पनी ने भी दिखाया कर्मचारियों को बाहर का रास्ता, जानें

0

IBM: वैश्विक आर्थिक संकट के कारण आईटी सेक्टर (IT Sector) में कर्मचारियों को तेजी से जॉब से निकाला जा रहा है. बीते दिनों दिग्गज कंपनी- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन ने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसी कड़ी में अब आईबीएम (IBM) भी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है. टेक कंपनी IBM ने करीब 3900 कर्मचारियों की छंटनी की है. आईबीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स कवानुघ के अनुसार, इस छंटनी से कंपनी को 300 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा.

IBM
#image_title

IBM: इन कंपनियों ने शुरू की छंटनी

सबसे पहले गूगल ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू की, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, ओला जैसी कंपनियों ने भी इसकी शुरुआत कर दी. अब इस कड़ी में आईबीएम का भी नाम जुड़ गया है, जो वैश्विक आर्थिक प्रतिकूलताओं के बीच कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.

5.2 बिलियन डॉलर का फ्री कैश फ्लो किया जेनरेट

हाल ही में 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी ने, मौसमी रूप से 5.2 बिलियन डॉलर का फ्री कैश फ्लो जेनरेट किया है. इसके साथ ही स्थिर मुद्रा पर तिमाही के लिए राजस्व 6 फीसदी अधिक था.

क्या बोले अधिकारी?

IBM के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कृष्णा का कहना है कि, सॉफ्टवेयर पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए हमने हाइब्रिड क्लाउड और AI क्षमताओं में निवेश किया है. जिसे एक रणनीति और अच्छी योजना के तहत हम इस साल अधिक प्रोडक्शन हासिल करेंगे. उन्होंने कहा, 2023 के लिए हम अपने मिड-सिंगल-डिजिट मॉडल रेंज और लगभग 10.5 बिलियन डॉलर की मुफ्त नकदी के अनुरूप राजस्व वृद्धि देखते हैं.

ये भी पढ़ें: Pension Scheme: अब बुढ़ापे में नहीं छाएगी कंगाली, केंद्र सरकार हर महीने दे रही 20 हजार रुपए पेंशन, जानें

Republic Day 2023: बच्चों के मन में देशभक्ति को है जगाना, तो जरूर बताएं ये बातें, सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस(Republic Day) का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है. ये दिन भारत की आन बान और शान को दर्शाता है. लेकिन बड़े लोगों को 26 जनवरी का महत्व पता है. मासूम बच्चे गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में नहीं जानते. तो आप उन्हें इसके महत्व के बारे में बताएं(Teach your children about Republic Day). तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे के मन में देशभक्ति की भावना जगे. तो आपको उसे कुछ बातें जरूर बतानी चाहिए.

Republic Day 2023:Teach your children about Republic Day
Republic Day 2023:Teach your children about Republic Day

Republic Day 2023: बच्चों को राष्ट्र गान का महत्व बताएं

राष्ट्र गान के दौरान हम खड़े हो जाते हैं. लेकिन बच्चों के मन में जिज्ञासा होती है कि हम ऐसा क्यों करते हैं. कई बार वो हमसे सवाल भी पूछते हैं.कि ऐसा क्यों होता है.तो आप अपने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए उसे इसके महत्व के बारे में बताएं. उन्हें बताएं कि देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्र गान गाते हैं. इसके जरिए हम संकल्प लेने के लिए खड़ें होते हैं कि हम एक शांतिपूर्ण देश का निर्माण करेंगे.

Republic Day 2023: 26 जनवरी और 15 अगस्त के बीच का अंतर बताएं

बच्चे अक्सर गणतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच में कंफ्यूज होते हैं. तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें इनके बीच का फर्क बाताएं. उन्‍हें बताएं कि 15 अगस्‍त ,1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. वहीं 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश का संविधान लिखा गया था. आप बच्चों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए महान स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा सुना सकते हैं.

परेड के महत्व के बारे में बताएं

जब भी आप 26 जनवरी के दिन टीवी पर परेड देंखे तो अपने बच्चों को भी इसे दिखाएं. जिससे वो भारत की आन बान और शौर्य को खुद अपनी आंखों से देखकर समझ सकें. अपने वीर बहादुर जवानों के बारे में जान सकें. उन्हें ये भी बताएं कि इस दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं.इसके बाद रिपब्लिक डे की परेड शुरू होती है.

भारतीय संविधान से जुड़ी बातें बताएं

अपने बच्चों को संविधान के बारे में जरूर बताएं. उन्हें ये बताएं कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है.भारत के महत्व के बारे में उनसे बात करें. उन्हें इस बात का अहसास कराएं कि वो कितने महान देश में जन्में हैं जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरुष ने जन्म लिया . उन्हें ये भी बताएं कि भारत एक लोकतांत्रित देश है.

ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: आप जानते हैं राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं तिरंगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं,जानें

Pension Scheme: अब बुढ़ापे में नहीं छाएगी कंगाली, केंद्र सरकार हर महीने दे रही 20 हजार रुपए पेंशन, जानें

0

Pension Scheme: अगर आप भी बुढ़ापे में पैसों की कंगाली को लेकर चिंतित है और इनकम के लिए कोई अच्छा तरीका देख रहे हैं. तो आज हम आपको केंद्र सरकार (Central Government) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बातएंगे, जिसके जरिए आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिल सकता है साथ ही आपका बुढ़ापा चैन से काट जायेगा.

Pension Scheme
National Pension Scheme (Google Image)

मोदी सरकार (Modi Government) ने देश की आम जनता के लिए कई नई स्कीम शुरू की हैं. जिसमें से एक स्कीम है नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) . इस स्कीम के तहत आपको सरकार द्वारा हर महीने 20000 रुपए तक का मिल सकता है.

Pension Scheme:बुढ़ापे में नहीं होंगे कंगाल

नेशनल पेंशन स्कीम एक सरकारी योजना है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा आम जनता की मदद के लिए बनाया गया है. इस स्कीम के तहत आपको बुढ़ापे में पैसों की दिक्कत नहीं होगी. खास बात यह है कि, इसमें जीरो रिस्क है और पैसे की गारंटी भी है. इस योजना को साल 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. वहीं, साल 2009 में सभी कैटेगिरी के लिए इसे ओपन कर दिया गया था.

पहले करना होता है निवेश

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर सरकार किसी इंसान को हर महीने इतनी मोटी रकम क्यों देगी? आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह एलआईसी के जैसा ही एक योजना है. जिसमें आपको शुरू में 40 फीसदी निवेश करना होता है. जिसे आगे चलकर सरकार इस पैसे को पेंशन में कन्वर्ट कर देती है.

क्या है इस स्कीम के फायदे-

  • नेशनल पेंशन स्कीम में आप 1000 रुपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
  • आईs योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक के लोग को मिलेगा.
  • फाइनल विद्ड्रॉल पर 60 फीसदी रकम ट्रैक्स फ्री होगी.
  • एनपीएस अकाउंट में कंट्रीब्‍यूशन की लिमिट 14 फीसदी होगी.

ये भी पढ़ें:  Republic Day Offer: 26 जनवरी को मिलेगा सिर्फ 26 रुपये में ये ईयरबड,स्वदेशी कंपनी ने निकाला धांसू ऑफर, देखें डिटेल

Health Tips:लिवर के लिए बेहद फायदेमंद है कॉफी, इतनी मात्रा में करें सेवन मिलेगा गज़ब का फायदा

Health Tips:फैटी लिवर और लिवर (Liver) सिरोसिस जैसी समस्याओं के जोखिम को कम करने में कॉफी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.पहले के अध्ययनों में भी कॉफी के नियमित सेवन को हृदय स्वास्थ्य, न्यूरोलॉजिकल विकारों और डायबिटीज रोगियों के लिए भी फायदेमंद बताया गया था.

तो आइए जानते हैं रोजाना कितनी मात्रा में कॉफी पीना सुरक्षित है और फायदेमंद है –

कितनी मात्रा में कॉफी पीना है सुरक्षित ?

लिवर हमारे शरीर के पावरहाउस के रूप में काम करता है. यह प्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल के प्रोडक्शन से लेकर विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट के स्टोरेज तक कई जरूरी फंक्शन करता है.एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी लोगों के लिए आहार संबंधी दिशानिर्देश के अनुसार महिलाओं के लिए दिन में तीन से पांच कप कॉफी पीना सुरक्षित है, जिसमें अधिकतम 400 मिलीग्राम कैफीन होता है.

लिवर के लिए बेहद फायदेमंद है कॉफी (Health Tips)

एक अध्ययन में पाया गया कि प्रतिदिन दो कप कॉफी पीने से लिवर की बीमारी वाले लोगों में लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का जोखिम को हो सकता है.फैटी लिवर की गंभीरता को कम करने में भी कॉफी के लाभ हो सकते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि रोजाना तीन-चार कप कॉफी पीने से क्रोनिक लिवर डिजीज की समस्या को 70 फीसदी तक कम किया जा सकता है.

कॉफी पीने वाले लोगों में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का जोखिम कम होता है. नियमित रूप से कॉफी का सेवन टाइप-2 डायबिटीज के विकास और इसकी जटिलताओं को कम करने में भी आपके लिए लाभकारी है. अध्ययनों की एक समीक्षा में पाया गया कि रोजाना दो-तीन कप कॉफी टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को 6 फीसदी तक कम कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Coffee face pack: कॉफी फेस पैक से आएगा गुलाबी निखार,मिलेगा बेदाग चेहरा,जानें कैसे

Smart Watch: मात्र 2 हजार रुपए में खरीदें ये धांसू स्मार्टवॉच, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश, पढ़ें डिटेल

0

Smart Watch: अगर आप बहुत दिनों से स्मार्टवॉच(Smart Watch) खरीदने का प्लान बना रहे हैं.लेकिन कंफ्यूजन है कि, कौन सी खरीदें.क्योंकि मार्केट में कई तरह की स्मार्टवॉच अवेलबल हैं.लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली वॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. Fire-Boltt ने अब भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इस वॉच का नाम है Fire-Boltt Talk Ultra. इसके फीचर्स देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये बजट फ्रेंडली के साथ साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है.तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स

Smart Watch Fire-Boltt Talk Ultra
Smart Watch Fire-Boltt Talk Ultra

Smart Watch: Fire-Boltt Talk Ultra की खासियत

ये वॉच देखने में बहुत ज्यादा कूल है. वॉच का डायल सर्कुलर है. ये वॉच ब्लूटूथ सपोर्ट, हेल्थ ट्रैकिंग और IP68 रेटिंग के साथ आती है.

Fire-Boltt Talk Ultra का LCD डिस्प्ले 1.39-इंच का है. साइड में घूमने वाले क्राउन के साथ एक गोल डायल है. इसका वजन सिर्फ 80 ग्राम है. स्क्रीन का 240 × 240 पिक्सेल है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी है जो इसे खास बनाता है.इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर हैं. जिसकी मदद से आप कॉल को रिसीव या कर सकते हैं.

Fire-Boltt Talk Ultra की कीमत भारतीय बाजार में मात्र 1,999 रुपये है.कंपनी का दावा है कि वॉच की बैटरी जबरदस्त है. अगर आप इसे एक बार फुल चार्च कर देते हैं तो पूरे 7 दिन तक चलेगी.वहीं इसका चार्जिंग टाइम 120 मिनट है. इसमें 6 कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं. जिससे आप अपने मनचाहे कलर को चूज कर सकते हैं.

वॉच में हेल्थ में ध्यान रखकर जबरदस्त फीचर्स बनाए गए हैं. इसमें आपको 115 स्पोर्ट्स मोड हैं जो आपकी रनिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसे एक्टिविटी पर पूरी नजर रखेगा.हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग, और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स के साथ आ रही है जो आपको किसी ज्यादा दाम वाली घड़ी में देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं ये वॉच अब आपकी आवाज पर चलेगी.

इसमें आपको Google Assistant और सिरी जैसे वॉइस असिस्टेंट भी मिलते हैं.यानी कम पैसे ये घड़ी आपको पूरा मजा देगी.वहीं ये वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आती है इसका मतलब ये है कि आपकी घड़ी पानी में खराब नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : Smart Watch: अगर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं आप,तो इधर मार लें निगाह,आ जाएगी मौज