Home Blog Page 953

Toyota: टोयोटा ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, जानें इसकी शानदार फीचर्स

0

Toyota: हाल ही में, जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी बेस्ट कार इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को लॉन्च किया है. जिसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. ऐसे में जो लोग इस नई कार को लेने का प्लान बना रहे हैं, उनको बता दे कि, वे अब इस Car की बुकिंग (Booking) कर सकते हैं. इसके लिए 50 हजार रुपए का बुकिंग टोकन अमाउंट रखा गया है.

Toyota
Toyota Innova Crysta (Carwale)

हालांकि, कंपनी ने अभी तक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की कीमत का ऐलान नहीं किया है. अनुमान है कि, अगले महीने इसकी कीमत के बारे में घोषणा कर दी जाएगी. कंपनी ने इस नई इनोवा क्रिस्टा को नए लुक के साथ मार्केट में पेश किया है.

Toyota: फीचर्स और सेफ्टी

बात करें, कंपनी के इस नई कार की फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें कि, कंपनी ने नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta) में 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले (8-`Inch Touch Screen), टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले (TFT Driver Display), रियर ऑटो एसी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को शामिल किया है.

वहीं सेफ्टी के पर्पस से, इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिल्टी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

चार वेरिएंट होगी एवलेबल

नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta) को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जो-G, GX, VX, ZX है. वहीं आप इस कार को 5 कलर ऑप्शन-Attitude Black,pearl Crystal,Super white Shine, Advant Garde Bronze में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Car washing: आपकी गलतियों की वजह से आपकी नई कार बन जाएगी कबाड़! कार धोते समय ध्यान रखें ये बातें

Optimized Charging: अगर आपके स्मार्टफोन में है ऑप्टिमाइज फीचर! तो तुरंत करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ

0

Optimized Charging: स्मार्टफोन यह एक ऐसा गैजट है. जिसे आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है.लोगों के कई कई घंटे स्मार्टफोन (smartphone) को यूज करते हुए निकल जाते हैं. लेकिन स्मार्टफोन पर ज्यादा समय देने के कारण स्मार्टफोन की बैटरी पर बड़ा प्रभाव पड़ता है और बैटरी धीरे-धीरे जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है. आज हम आपको ऐसी जरूरी बात के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपनी बैटरी को बचा सकते हैं.

जब आप फोन लेते हैं तो स्मार्टफोन की बैटरी काफी ज्यादा चलती है लेकिन धीरे-धीरे उसकी परफॉर्मेंस डाउन होती जाती है. जब आपकी बैटरी पर आपको असर पड़ता हुआ दिखे तो बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए, उसको सुरक्षित रखने के लिए आपको स्मार्टफोन में मिलने वाले ऑप्टिमाइज चार्जिंग फीचर का सहारा लेना चाहिए. ये एक ऐसा फीचर है जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए कारगर साबित होता है.

Optimized-Charging
image sours – google

आईफोन और एंड्रॉयड दोनों में करता है काम

ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग आईफोन और एंड्रॉयड दोनों स्मार्टफोन में काम करता है.एंड्रॉयड में ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग फीचर ‘एडेप्टिव बैटरी’के नाम से आता है. जबकि iPhones पर, ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग डिफॉल्ट रूप के रूप में होती है. और ये बैटरी सेटिंग में मिलती है. स्मार्ट फोन में ये फीचर सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप्स और सेवाओं को समझने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करते हुए बैटरी के फंक्शन को कम करता है, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें : Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

Relationship:लड़कों की ये 5 बातें लड़कियों को करती है इंप्रेस, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे

Relationship: अक्सर यह देखा गया है कि जब लड़के किसी लड़की से अपने दिल की बात करते हैं, तो वह उसे मना कर देती है.लड़कियां उन्हें “जस्ट फ्रेंड” का टैग दे देतीं हैं, वह लड़कों को बाॅयफ्रेंड (Boyfriend) के रूप में नहीं अपनाना चाहती.

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आर्टिकल आपके के लिए ही है. आइए जानते हैं ऐसी 5 बातें जो लड़कियों को करती है इंप्रेस –

अच्छा दोस्त बनकर (Relationship)

अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो उनके अच्छे दोस्त बनकर उन्हें दिखाए की आप कितने अच्छे हो और आपको उसकी बहुत परवाह है ऐसा करने से लड़की आपकी तरफ जल्दी आकर्षित होगी.

लिमिट में रहकर बातें करके

अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो एक लिमिट का ध्यान जरूर रखें और अपने शब्दों पर कंट्रोल कर के रखें.

हर समय अवेलेबल ना रहे

अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो हर समय अवेलेबल ना रहें, क्योंकि कई बार लड़कियों के मन में आने लगता है कि इस लड़के के पास कोई दूसरा काम नहीं है शिवाय खाली रहने के.

सच बोलकर

लड़कियों को ऐसे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं, जो हमेशा सच बोलते हैं, उनसे कभी झूठ नहीं बोलते हैं, उनसे कोई बात नहीं छुपाते हैं नहीं. लड़कियां चाहती हैं कि वो जिन्हें भी चुने वो हमेशा उनसे सच बोलें. इसलिए बाकी लड़कों की तुलना में लड़कियां सच बोलने वाले लड़कों पर जल्दी फिदा होती हैं.

शांत रहकर

लड़कियों को शांत रहने वाले लड़के बहुत अच्छे लगते हैं, जो किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचते नहीं हैं, शांति से हर मसले को हल करते है. अगर आप शांत नहीं हैं, तो फिर आपको शांत रहना चाहिए और वैसे भी शांत रहने वाले लोग काफी सही होते हैं.

ये भी पढ़ें: Marriage Tips: शादी के बाद भी रिश्ते में भरपूर प्यार रहेगा बरकरार,जानें ये बेहतरीन रिलेशनशिप टिप्स

Pariksha Pe Charcha : आखिर क्यों परीक्षा पे चर्चा के दौरान स्मार्टफोन पर बढ़ते स्क्रीन टाइम पर पीएम ने जताई चिंता, क्या कहती है रिपोर्ट, जानें

0

Pariksha Pe Charcha :प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने आज परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्रों(Pariksha Pe Charcha) को कई गुरु मंत्र दिए. लेकिन इस दौरान उन्होंने बढ़ते स्क्रीन टाइम पर चिंता जताई.पीएम इस बात को लेकर चिंतित दिखे की भारत के लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं. लेकिन पीएम मोदी की ये चिंता व्यर्थ नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के लोग औसतन 7.3 घंटे(Indians spend hours on phone)  बिता रहे हैं. स्मार्टफोन पर हमारा ज्यादातर स्क्रीनटाइम सोशल मीडिया के चक्कर में जाया होता है.

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि, सोशल मीडिया(Indians on Social media) पर टाइम बिताने के मामले में हम भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं. हमने चीन और अमेरिका को भी काफी पीछे छोड़ दिया है..यहां तक बच्चों ने भी स्मार्टफोन(Smartphone addiction) को अपना दोस्त बना लिया है.स्मार्टफोन वो बीमारी बन चुका है जो एक बार लग गई तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं है.

पीएम मोदी ने बढ़ते स्क्रीन टाइम पर चिंता जताने के साथ कहा ‘सबसे पहले तो ये तय करना है कि  आप स्मार्ट हैं या गैजेट. कई बार आप गैजेट को ज्यादा स्मार्ट मान लेते हैं. भारत में एवरेज 6 घंटे लोग स्क्रीन पर बिताते हैं. पीएम ने कहा कि गैजेट हमें गुलाम बना देता है.उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मैं भी बहुत एक्टिव रहता हूं, लेकिन मैंने उसके लिए समय तय किया है. मेरे हाथ में कभी शायद ही मोबाइल देखा होगा’वहीं पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम रील्स पर भी चुटकी लीं.

स्मार्टफोन पर घंटों बिता रहे यूजर्स

आपको जानकर हैरानी होगी कि, भारतीय यूजर्स रोजाना औसतन 7.3 घंटे अपने स्मार्टफोन पर नजरें जमाए रहते हैं.इसमें से ज्यादातर वक्त वो सोशल मीडिया पर उलझे रहते हैं.स्क्रीनटाइम के मामले में भारतीयों के बाद अमेरिकी दूसरे नंबर पर हैं.अमेरिका के लोग रोजाना औसतन 7.1 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं, जबकि चीन के यूजर्स 5.3 घंटे ही अपने स्मार्टफोन पर रहते हैं.

अगर सोशल मीडिया की बात करें तो भारतीयों के आगे सोशल मीडिया पर कोई नहीं टिक सकता है.आपके होश उड़ाने के लिए ये काफी है कि एक भारतीय 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.जबकि अमेरिकन केवल 7 प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.लेकिन ये भारत के लिए बिल्कुल अच्छे संकेत नहीं हैं.क्योंकि ये लोगों के मेंटल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इससे आप एंग्जाइटी, डिप्रेशन और कई तरह के मेंटल डिसऑर्डर की चपेट में आ जाते हैं.

ये भी पढ़ें : Smartphone addiction: बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से हैं परेशान,तो ऐसे छूटेगी लत,जानें

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को दिया गुरु मंत्र, जानें क्या कहीं 5 बड़ी बातें

0

Pariksha Pe Charcha:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र और छात्राओं से ‘परीक्षा पर चर्चा’ की. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना और उनसे कई सवाल किए.इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया. दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों को कई गुरु मंत्र दिए. वहीं बच्चों ने भी पीएम मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से कई सवाल किए जैसे कि वो परीक्षा में अपने तनाव को कैसे कम करें. तो चलिए जानते हैं आखिर वो पांच बड़ी बातें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहीं.

Pariksha Pe Charcha:’दबाव में ना आएं,फोकस रहें

पीएम नरेंद्र मोदी से एक छात्र ने एग्जाम में दबाव पर सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि ‘कभी भी परिवार के दबाव में ना आएं.उन्होंने कहा जब हम क्रिकेट देखने जाते हैं, तो कुछ बैट्समैन के आते ही स्टेडियम की भीड़ चिल्लाने लगती है. चौका-चौका, छक्का-छक्का.लेकिन बैट्समैन का ध्यान बॉल पर होता है ऑडियंस की डिमांड पर नहीं. उन्होंने ये कहा कि जैसे क्रिकेटर का दिमाग बॉल पर फोकस करता है. वैसे ही हमें भी फोकर रहना चाहिए.अगर आप फोकस में रहेंगे तो आप दबाव झेल लेंगे’

Pariksha Pe Charcha: मां से सीखें टाइम मैंनेजमेंट

पीएम मोदी ने मां से टाइम मैंनेजमेंट सीखने के लिए कहा.एक बच्चे के सवाल में उन्होंने कहा कि ‘क्या आपने कभी अपनी मां के प्रबंधन कौशल को देखा है?.उन्होंने कहा की मां हर काम टाइम के हिसाब से करती  है. अगर आपको स्कूल जाना है तो उसे पता है कि कितने बजे क्या करना है.मां अपने द्वारा किए जाने वाले अपार कार्यों से कभी भी बोझिल महसूस नहीं करती.उन्होंने आगे कहा कि अगर आप मां को गौर से देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि अपने समय का अच्छे से प्रबंधन कैसे किया जाता है’

6 घंटे स्क्रीन टाइम पर जताई चिंता

पीएम मोदी से आज बढ़ते स्मार्टफोन के एडिक्शन पर चिंता जताई.पीएम ने कहा कि जिस तरह लोगों का स्क्रीन टाइम बढ़ रहा है तो काफी चिंता की बात है.उन्होंने कहा ‘ कि मुझे कोई बता रहा था कि भारत में औसतन लोग 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं. एक प्रकार से गैजेट हमें गुलाम बना देता है. हम उसके गुलाम बनकर नहीं जी सकते. परमात्मा ने हमें स्वतंत्र अस्तित्व और व्यक्तित्व दिया है, इसलिए हमें सचेत रहना चाहिए कि कहीं मैं इसका गुलाम तो नहीं हैं. कभी कभी लगता है कि आप अपने से भी ज्यादा, गैजेट को स्मार्ट मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू होती है. आप विश्वास करिए- परमात्मा ने आपको बहुत शक्ति दी है.आप स्मार्ट हैं, गैजेट आपसे स्मार्ट नहीं हो सकता है.

‘आलोचना को हमें मूल्यवान समझना चाहिए’

परीक्षा में चर्चा के दौरान एक बच्चे ने पीएम मोदी से सवाल कर दिया कि वो विपक्ष की आलोचनाओं को कैसे लेते हैं.इस पर उन्होंने कहा कि मैं सिद्धांत रूप से मानता हूं कि लोकतंत्र के लिए आलोचना शुद्धि का यज्ञ है. आलोचना समृद्ध लोकतंत्र की पूर्व शर्त है. आजकल राजनीति में आरोप लगाए जाते हैं.आरोपों की परवाह नहीं करना चाहिए.आरोपों को बक्से में डाल दीजिए, लेकिन आलोचना को गंभीरता से लीजिए.आरोप लगाना आसान है, लेकिन आलोचना करने के लिए बहुत मेहनत लगती है, बहुत अध्ययन करना पड़ता है, विश्लेषण करना पड़ता है, जानकारी जुटाना पड़ती है.’

शिक्षकों को भी दी सलाह

पीएम मोदी ने इस दौरान शिक्षकों को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि ‘जब कोई बच्चा आपसे कोई सवाल पूछता है तो आपकी परीक्षा नहीं लेना चाहता बल्कि वो उसकी जिज्ञासा होती है.कभी भी किसी भी जिज्ञासु बच्चे को टोकें नहीं.वहीं उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अगर आपको बच्चे के सवाल का जवाब नहीं आता है तो उसे प्रोत्साहित करें.और उससे कहें कि तुम्हारा प्रश्न बहुत की अच्छा था.इसका जवाब मैं तुम्हे कल दूंगा’

ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: आप जानते हैं राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं तिरंगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं,जानें

BSNL का ₹99 वाला प्लान दे रहा है सबको टक्कर, अनलिमिटेड कॉलिंग सहित मिलेंगे ये लाभ, पढ़ें डिटेल

0

BSNL Recharge Plan: जहां एक और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने प्लांस की कीमतों में इजाफा करती जा रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों को बहुत सस्ते दामों पर शानदार ऑफर दे रही है. बीएसएनल अपने यूजर्स को ₹100 से भी कम का प्लान देकर काफी सुविधाएं दे रही है आइए इस प्लान के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

BSNL 99 Rs Plan

बीएसएनल के ₹99 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इसमें यूजर्स को 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहक 18 दिन तक अनलिमिटेड,लोकल,एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं अगर ग्राहक 99 रूपये से भी कम का टैरिफ वाउचर लेना चाहते हैं तो बीएसएनल के द्वारा 35 रूपये,36 रूपये, 48 रूपये, 87 रूपये 97 रुपये के प्लान भी उपलब्ध हैं.

Bsnl
IMAGE CTEDIT(GOOGLE)

BSNL 347 Rs Plan

अगर कंपनी के सबसे महंगे वाउचर की बात करें तो वो 347 रुपए का है. जिसमें यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है इस प्लान में यूजर को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं और 2GB डाटा भी हर दिन यूजर को दिया जाता है. इस प्लान में अगर यूजर का डेली डाटा भी खत्म हो जाता है तब भी यूजर को 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिल जाती है.

ये भी पढ़ें : Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

स्वदेशी NIXI वेबसाइट बनाने के लिए Free में दे रही है डोमेन, करें जल्दी, ये है अंतिम तारीख

0

आप जब किसी वेबसाइट को बनाने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट के लिए डोमेन खरीदना पड़ता है. अभी तक डोमेन के बाजार में विदेशी कंपनी (godaddy) का कब्जा है. लेकिन अब भारतीय डोमेन निर्माता कंपनी नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) इस विदेशी कंपनी को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. जी हां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 3 महीने के लिए मुफ्त डोमेन दे रही है. आइए कंपनी के ऑफर्स के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

in या Bharat डोमेन कैसे है अच्छा

अमूमन जब यूजर डोमन खरीदते हैं तो कॉम (Com) डोमेन को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं लेकिन अगर आपको भारत में भारत के लोगों तक आसानी से अपने कंटेंट को पहुंचाना है तो आपके लिए com नहीं बल्कि in या Bharat डोमेन अच्छा रहेगा.आपको बता दें कि in और Bharat डोमेन से पूरे विश्व में 30 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं जिसके कारण दुनिया में इन दोनों डोमेन को पसंद करने के मामले में सातवां स्थान हासिल हुआ है.

NIXI
image source google

29 जनवरी है अंतिम तारीख

अगर यूजर स्वदेशी कंपनी NIXI से in और bharat डोमेन 29 जनवरी 2023 तक खरीदते हैं तो कंपनी आपको 3 महीने तक के लिए मुफ्त तो डोमेन देगी ही साथ साथ यूजर को 10 GB का स्पेस और एक ईमेल आईडी भी फ्री मिलेगी. इसको खरीदने के लिए यूजर को सबसे पहले NIXI की आधिकारिक वेबसाइट www.nixi.in पर जाना होगा.इसके बाद वहां रजिस्ट्रार पर क्लिक करें जिसके बाद यूजर डोमेन और ई-मेल को ले सकते हैं.NIXI के बारे में बताएं तो ये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है. जो कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 2003 से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Car washing: आपकी गलतियों की वजह से आपकी नई कार बन जाएगी कबाड़! कार धोते समय ध्यान रखें ये बातें

0

Car washing: क्या आप भी नई कार लाए हैं, लेकिन कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद वो गंदी हो गई है. आप सोच रहे हैं कि उसे घर पर ही धुल लिया जाए. तो ऐसा करना आपकी कार के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा. अगर आप कार को घर पर धुलते(Car washing tips) हैं, तो कुछ बातें आपको जरूर ध्यान रखनी चाहिए. आपकी कुछ गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं और आपकी कार खराब हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Car washing tips
Car washing tips

Car washing tips: सनलाइट का रखें ध्यान

कार को धोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि उसे सीधी धूप में ना धोएं.अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार बेरंग होने से बच जाएगी.दरअसल जब आप कार सीधी धूप में धोते हैं तो तेज किरणों की वजह से साबुन जल्दी सूख जाता है.अगर आप अपनी कार को घर पर धोने की सोच रहे हैं तो उसके लिए शाम का समय चुनें.

Car washing tips: डिटर्जेंट या साबुन

अगर आप कार को घर पर धोना चाहते हैं तो हमेशा अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट इस्तेमाल करें.लो क्वालिटी का डिटर्जेंट आपकी कार को खराब कर देगा.

साफ तौलिए का करें इस्तेमाल

कई बार जब हम कार घर पर धो रहे होते हैं तो कपड़ा जमीन पर गिर जाता है.  ऐसे में उस कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें. या फिर अगर कर रहे हैं तो उसे पहले अच्छे पानी से धो लें.क्योंकि जमीन में गिरने की वजह से कपड़े में पार्टिकल्स आ सकते हैं. जिससे कार में स्क्रैच पड़ सकते हैं.

कितना पानी लें

कार को कभी भी तेज धार वाली पाइप से धोने से बचना चाहिए.

कार को कभी भी चलते हुए तेज पानी या सख्त कपड़े के साथ नहीं धोना चाहिए. कार को हमेशा पानी की हल्की फुहारों से धोना चाहिए. इसके लिए हमेशा ऐसे कपड़ों का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जो विशेष रूप से कार की सफाई के लिए ही बने होते हैं. इससे आपकी गाड़ी पर स्क्रैच पड़ने की संभावना कम हो जाती है.

ये भी पढ़ेंToyota Land Cruiser: भारत में शुरू हुई इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी, जानें जबरदस्त खासियत और कीमत

Relationship Tips: ऐसे लड़कों से भूलकर भी ना करें प्यार,वरना बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी

Relationship Tips: प्यार को दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास कहा जाता है, लेकिन अगर यह गलत इंसान से हो जाए तो पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.तो आइए जानते हैं किस तरह के लड़कों से भूलकर भी प्यार (Love) नहीं करना चाहिए और बचकर रहना चाहिए.

मतलबी और खुद के बारे में सोचने वाले लड़के (Relationship Tips)

अगर आप को अपने पार्टनर के बारे में सोचना और उसके लिए कुछ करना अच्छा लगता है. इसके बदले में वो अगर सिर्फ अपने बारे में सोच रहा है तो संभल जाइए. ऐसे लड़के काफी मतलबी होते हैं, ये मुश्किल घड़ी में आपके काम भी नहीं आएंगे.

कंट्रोल करने वाले लड़कों से दूरी बनाए

अगर आपका पार्टनर आपको हर बात पर कंट्रोल करने की कोशिश करता है, तो जल्द से जल्द ऐसे लड़के से दूरी बना लें क्योंकि ऐसे लोग पहले अपने पार्टनर को कंट्रोल करते हैं और फिर बेइज्जत करने लगते हैं.

झूठे लड़कों से दूर रहे

जो लड़के हर बात पर अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं, उनसे हमेशा दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग वादे करने के बाद उसे आसानी से भूल भी जाते हैं.ऐसे लड़कों से भूलकर भी प्यार नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips:रिलेशनशिप में ये 5 गलतियां, कभी भी कपल्स को नहीं रहने देती खुश, जानें

Maruti suzuki Brezza: मारूति सुजुकी की इस SUV कार ने पूरे देश में मचाया धमाल, जानें खासियत

0

Maruti suzuki Brezza: वाहन निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ऑटो इंडस्ट्री में सबसे टॉप पर है. मारुति सुजुकी के कारों को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह कंपनी कंफर्टेबल गाड़ियों को पेश करने में माहिर है. जिसके कारण इस कम्पनी की गाड़ियों की बहुत डिमांड है. लेकिन क्या आपको मालूम है? कि मारुति की एक ऐसी कार भी है जिसने मार्केट में कदम रखते ही धमाल मचा दिया है.

Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza (File Photo)

जी हां! हम बात कर रहे हैं, मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शुमार ब्रेज़ा (Brezza) के बारे में. हाल ही में कम्पनी ने ब्रेजा को लॉन्च किया है. यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है. कंपनी ने पिछले साल ही विटारा ब्रेजा को अपडेट कर के सिर्फ ब्रेजा के नाम से इस एसयूवी को लॉन्च किया था. जिसका नया डिजाइन लोगों को खूब पसंद भी आया है. इसलिए कई लोग इसे मारुति का रेंज रोवर भी बताते है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में..

Maruti suzuki Brezza: Brezza सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों ले लिस्ट में शामिल

शायद आपको याद हो, मारुति सुजुकी ने पिछले वर्ष जून में कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को लॉन्च किया था. इसके लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के कुछ दिनों में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गई थी. कंपनी ने इस कार को 9 कलर में पेश किया है. जिसमें एक्सुबेरेंट ब्लू, सिजलिंग रेड, मैग्मा ग्रे,ब्रेव खाखी,स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल और आर्कटिक व्हाइट कलर और तीन डुअल-टोन शेड्स में पेश किया है.

Maruti suzuki Brezza: इंजन

ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी मॉडल को भी इसी इंजन के साथ पेश किया है. वहीं इसके पेट्रोल इंजन 19 से 20 का माइलेज देता है.

फीचर्स और सेफ्टी

ब्रेजा की 5 सीटर एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलता है. वहीं इस कार में सेफ्टी की बात करें तो यह छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

कीमत

कंपनी ने इस कार को चार मॉडल में पेश किया है. जिसमें Lxi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. साथ ही इसके सीएनजी मॉडल VXi और ZXi को भी खरीदा जा सकता है. वहीं अगर इस कार की कीमत की बात करें तो नई ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

ये भी पढ़ें: ये भी जानें: पेट्रोल इंजन के साथ क्यों नहीं आती है टाटा सफारी सहित ये SUV कारें,पढ़ें रोचक कारण