Home Blog Page 955

Katrina Kaif News: अभिनेत्री कैटरीना कैफ हुई प्रेगनेंट ! सोशल मीडिया पर मची खलबली, जानें पूरी खबर

0

Katrina Kaif News: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे हॉट एंड रिच कपल में से एक है. इन दोनों ने उम्र के फासले अधिक होने के बावजूद भी इन्होंने इंडियन रीति रिवाज से शादी किया है. इनकी जोड़ी हमेशा महफिल में चार चांद लगा देती है. इन दोनों की शादी को एक साल से अधिक का समय हो चुका हैं. ऐसे में इन लोगों से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जो सोशल मीडिया पर खलबली का विषय बन चुका है.

सोशल मीडिया के खबर से मुताबिक कटरीना कैफ कौशल प्रेंगनेट है. अब कैटरीना मां बनने वाली है. इस खबर से कुछ फैंस काफी खुश है तो कुछ फैंस इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. हालंकि अभी तक केटरीना कैफ और विकी कौशल के तरफ से ऐसे कोई जानकारी नहीं दी गई है. दरअसल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले दिनों परिवार के साथ क्रिसमस मनाया था. जिसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही फैंस ने कैटरीना कैफ को प्रेगनेंट बताना शुरू कर दिया है.

Katrina Kaif News: पोस्ट पर हुआ बवाल

बता दें कि, कैटरीना कैफ ने हाल ही में क्रिसमस वाली फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपना पेट छिपाते नजर आ रही थी. लेकिन इन अटकलों को उस समय और भी ज्यादा हवा मिली जब उनके फैंस को लगा कि नेहा धूपिया द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में भी कैटरीना अपना पेट छिपा रही हैं. क्रिसमस पर विक्की और कटरीना के साथ नेहा और अंगद बेदी भी शामिल हुए. उस समय कैटरीना ने अपनी बहन इसाबेल कैफ और निर्देशक करिश्मा कोहली के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की थी.

कैटरीना और विक्की ने नहीं दी जानकारी

एक तरफ सोशल मीडिया पर यह खबर सुर्खियों में बनी है तो वहीं दूसरी ओर अभी कर कैटरीना और विक्की ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि कैटरीन अभी मां नहीं बनने वाली है. लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है!

ये भी पढ़ें : Oscar Nominations 2023: नाटू-नाटू से बढ़ी ऑस्कर की आस, इन 2 और इंडियन मूवी ने बढ़ाया तिरंगे का मान, जानें

Nokia: नोकिया ने मार्केट में लगा दी आग , मात्र 7 हजार रुपए में लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला फोन, पढ़े डिटेल

0

Nokia: अगर आप भी कम कीमत में बेहतर फोन की तलाश में हैं तो अब आपका तलाश खत्म हुआ. क्योंकि नोकिया (Nokia) लेकर आया है सबसे सस्ती स्मार्ट फोन! खास बात यह है कि, इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कमाल के हैं. आइए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं.

Nokia
Nokia C2 2nd Edition (Source-Nokia)

नोकिया ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. इसे भारत में बच्चा-बच्चा जनता होगा या ये कहें की हम सबने पहली बार नोकिया का कीपैड फोन को ही देखा है और उसी से बात भी किया है. भले ही आज इंडस्ट्री में बहुत सारे मोबाइल ने अपना दबदबा बना लिया है, लेकिन आज भी ये सभी नोकिया के सामने फीके पड़ सकते हैं.

हालांकि, कुछ वर्षों में नोकिया काफी पीछे चली गई थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानो यह एक बार फिर से अपने पुराने वाले अंदाज में आने के लिए तैयार है. अब नोकिया भी मोबाइल मार्केट में जबरदस्त फोन पेश कर रहा है. ऐसे ही नोकिया ने अपना नोकिया C2 2nd एडिशन (Nokia C2 2nd Edition) मोबाइल फोन लॉन्च किया है.जिसे कंपनी ने सिर्फ 7000 रुपये में लॉन्च किया है. इसमें कंपनी ने 5.7 इंच की डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mah की दमदार बैटरी दिया है. जिसे कम आय वाले व्यक्ति आसानी से खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nokia: नोकिया C2 2nd Edition की विशेषताएं

Nokia C2 2nd Edition को 1 जीबी, 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसमें 960×480 पिक्सेल का रेजोल्यूशन वाला 5.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दिया है. यह हैंडसेट एंड्राइड 11 go एडिशन पर बेस्ड है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी फिचर दिया गया है.

नोकिया C2 2nd Edition का कैमरा

कंपनी ने इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर है. इसमें कनेक्टिविटी लिए 2.4GHz wifi, GPS, or 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Republic Day Offer: 26 जनवरी को मिलेगा सिर्फ 26 रुपये में ये ईयरबड,स्वदेशी कंपनी ने निकाला धांसू ऑफर, देखें डिटेल

ये भी जानें: पेट्रोल इंजन के साथ क्यों नहीं आती है टाटा सफारी सहित ये SUV Cars,पढ़ें रोचक कारण

0

SUV Cars: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है. आज यह ऑटो इंडस्ट्री में नंबर वन का ताज पहकर बैठे हुए हैं. टाटा मोटर्स ने अभी तक कई एसयूवी को मार्केट में पेश किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है.

SUV Cars
SUV Cars (File Photo)

SUV Cars: सफारी और हैरियर मॉडल डीजल इंजन में है मौजूद

टाटा की लोकप्रिय एसयूवी में टाटा Tiago, पंच, सफारी, और हैरियर जैसी कारें शामिल है. लेकिन, कंपनी अपने हर इंजन को ऑल इंजन के ऑप्शन के साथ पेश नहीं करती है. जैसे सफारी और हैरियर मॉडल में सिर्फ डीजल इंजन ही मौजूद है. टाटा इलेक्ट्रिक वाहन को कई सेगमेंट में पेश कर चुकी है तो वहीं कंपनी ने सीएनजी वाहन में भी दुनिया भर में परचम लहराया है.

टाटा मोटर्स मल्टीपल सेगमेंट में अपनी रेंज बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स सफारी और हैरियर जैसी एसयूवी को पेट्रोल वर्जन में पेश किया जायेगा या नहीं.

सभी ग्राहकों की मांग पर खड़ा उतरना है मुश्किल

टाटा मोटर्स के मार्केटिंग, सेल्स एंड कस्टमर के वाइस का कहना है कि, हम मानते हैं कि- सफारी और हैरियर जैसी एसयूवी के लिए पेट्रोल इंजन बेहतर विकल्प हो सकता है, यह हमसे चूक हो रही है लेकिन, हर एक ग्राहकों ये उम्मीद पर खड़ा उतरना नामुमकिन है. जब हम मन बनाते हैं तो हमारे पार्टनर और मार्केटिंग पर असर पड़ता है, जिससे काम और भी मुश्किल हो जाता है.

साथ ही ग्राहकों को भी सफारी और हैरियर डीजल इंजन में ही पसंद है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन ग्राहकों को यह एसयूवी पेट्रोल वर्जन में पसंद है उनके लिए इलेक्ट्रिक वर्जन भी विकल्प हो सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में हैरियर ईवी से पत्ता उठाया था.

ये भी पढ़ें: Toyota Land Cruiser: भारत में शुरू हुई इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी, जानें जबरदस्त खासियत और कीमत

Toyota Land Cruiser: भारत में शुरू हुई इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी, जानें जबरदस्त खासियत और कीमत

0

Toyota Land Cruiser: हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी लग्जरी कार लैंड क्रूजर LC300 (Toyota Land Cruiser LC300) को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया था. जिसके बाद अब टोयोटा ने अपनी इस एसयूवी कार की डिलीवरी शुरू कर दी है. इसकी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र में की गई है.

Toyota Land Cruiser
Toyota Land Crui ser 300(Credit-File Photo)

बता दें कि, टोयोटा ने इस Land Cruiser 300 SUV कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.17 करोड़ रुपए तय की है. भारत में नई जेनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर प्रीशियस को व्हाइट पर्ल, सुपर व्हाइट, डार्क, रेड मायिका, मैटेलिक एटिट्यूड ब्लैक और डार्क ब्लू माइका जैसे रंगों के साथ पेश किया गया है. यह लग्जरी एसयूवी कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं, इस कार की विशेषताओं के बारे में…

फीचर्स और सेफ्टी

बात करें, इस कार की फीचर्स कि, तो कंपनी ने इस कार में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स एड किया है जो इस गाड़ी को और भी खास बनाती है. लैंड क्रूजर LC300 में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलैम्प्स, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स दिए गए है.

इसके अलावा, इसमें पावर फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, वेन्टीलेटेड सीट JBL ऑडियो सिस्टम द्वारा ट्यून किए गए 14 स्पीकर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. साथ ही इसमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है. अगर बात सेफ्टी कि करें, तो कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS सिस्टम दिया है.वहीं इस कार को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

Toyota Land Cruiser: इंजन

टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 की पूरी दुनिया में दो पावरट्रेन मॉडल के साथ मौजूद है. जिसमे पहला 3.5-लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन और दूसरा 3.3-लीटर V6 टर्बो डीजल इंजन है.

ये भी पढ़ें: Electric Car: अगर आप इलेक्ट्रिक कार के इन खर्चों से हैं परेशान,तो इन बातों का रखें ध्यान,होगी तगड़ी बचत

Electric Car: अगर आप इलेक्ट्रिक कार के इन खर्चों से हैं परेशान,तो इन बातों का रखें ध्यान,होगी तगड़ी बचत

0

Electric Car: प्रदूषण और खर्च के मामले में इलेक्ट्रिक कार को डीजल-पेट्रोल इंजन के मुकाबले सस्ता और अच्छा माना जाता है, इसलिए वर्तमान समय में सभी ऑटो कंपनियां और सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Cars) को पेश करने की कोशिश में जुटी है. देखा जाए तो, इलेक्ट्रिक कार को चलाने में काफी कम खर्च आता भी है. इसलिए इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Electric Car
Electric Car (File Photo)

हालांकि, बिजली की दरों में बढ़ोतरी के साथ इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की लागत भी बढ़ेगी. ऐसे में, पेट्रोल डीजल वेरिएंट और इलेक्ट्रिक वेरिएंट दोनों को चलाने में एक समान लागत आएगी. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे बैटरी से कार चलाने पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं होंगे और आप अच्छा खासा बचत कर पाएंगे.

Electric Car: फुल बैटरी चार्ज ना करें

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का अगला और पिछला हिस्सा चार्ज होने में अधिक समय लगता है. ऐसे में बैटरी को अधिक चार्ज नहीं करनी चाहिए. अगर आप गाड़ी के बैटरी को 20 फीसदी से कम चार्ज रखते हैं तो आपके गाड़ी को नुक्सान पहुंच करता है. वहीं अगर आप गाड़ी को 80 फीसदी से अधिक चार्ज करते हैं तो भी गाड़ी को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए 20 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक ही गाड़ी को चार्ज रखें. जिससे गाड़ी जल्दी खराब नहीं होगी और कम खर्च भी आयेंगे.

Electric Car: ब्रेक लगने से होती है पावर जनरेट

इलेक्ट्रिक कार रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. जिसका इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं. जब भी आप ब्रेक लगाते हैं तो कार बिजली पैदा करती है जो बैटरी पैक को वापस पावर पहुंचाती है. ब्रेक लगाने पर पहिए रोकने के लिए पावर जेनरेट होती है और कुछ हद तक बैटरी चार्ज होती है. जिससे आपको कम खर्च आयेगी.

सोलर पैनल का करें इस्तेमाल

आप इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए सूरज की रौशनी की भी मदद ले सकते हैं. आप सोलर की मदद से अपने कार को चार्ज कर सकते हैं. सोलर पैनल आपको मार्केट में किफायती दामों में मिल जायेगा. इससे इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने में DISCOM कंपनियों की बिजली की जरूरत नहीं होगी. और आपके पैसे की बचत होगी.

बैटरी को ओवरहीटिंग से बचाएं

इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी पैक लीथियम-ऑयन से बनी होती है. जो अधिक तापमान पर सही से काम नहीं करती है, इसलिए बैटरी को हमेशा ओवरहीटिंग जैसी चीजों से बचाना चाहिए. इलेक्ट्रिक कार को भूलकर भी सूरज की रोशनी में चार्ज नहीं करना चाहिए. कार को हमेशा शेड या गैराज में पार्क करके चार्ज करें.

ओवरस्पीड से बचें

ज्यादातर लोग मजे के लिए गाड़ी को स्पीड चलते हैं जो गाड़ी के लिए नुकसानदायक होता है. इसलिए गाड़ी को ओवर स्पीड नहीं चलाए.

ये भी पढ़ेंNew Car Launch: Mahindra ने Bolero Neo लिमिटेड एडिशन को किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Republic Day Rangoli : गणतंत्र दिवस पर ऐसे बनाएं रंगोली, जरूर ट्राई करें ये आसान डिजाइन

Republic Day Rangoli:पूरे देश में आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है.इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. ऐसे में बच्चे अपने स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए इक्साइटेड रहते हैं.

इस दिन हर जगह कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें से एक सोसाइटी में, स्कूलों में, ऑफिसों में रंगोली प्रतियोगिता भी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं रंगोली के कुछ आसान डिजाइन , जिसे प्रतियोगिता में बनाकर आप प्राइज जीत सकते हैं-

रंगोली में बनाएं मोर की डिजाइन (Republic Day Rangoli)

रंगोली में बनाएं मोर आप अगर गणतंत्र दिवस पर रंगोली में मोर की डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की मदद से शानदार मोर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.

रंगोली में सैनिकों को दिखाएं

अगर आप अपनी रंगोली में अगर सैनिकों को दिखाएंगे तो ये काफी अच्छा मैसेज देगा.हमारे देश के जवान बिना किसी स्वार्थ के हम सभी की सुरक्षा में बॉर्डर तैनात रहते हैं.

राष्ट्रीय ध्वज से रंगोली को सजाएं

अगर आप थोड़ा हटकर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो अपने रंगोली में अलग-अलग डिजाइन के साथ राष्ट्रीय ध्वज बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Basant Panchami:बसंत पंचमी की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर,दिखेगी पर्व की रौनक

Republic Day Speech: गणतंत्र दिवस पर ऐसे दें भाषण , नहीं रूकेंगी तालियां, पढ़ें जरूरी टिप्स

Republic Day Speech:गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास (History) का स्वर्णिम दिन है.हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भारत एक लोकतांत्रिक और संवैधानिक राष्ट्र बन गया था. गणतंत्र दिवस पर अगर किसी कार्यक्रम में आप भाषण देने का सोच रहे हैं या बच्चे को स्कूल फंक्शन के लिए देशभक्ति भाषण की तैयारी करा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है –

ऐसे करें भाषण की शुरुआत (Republic Day Speech)

गणतंत्र दिवस के भाषण की शुरुआत कार्यक्रम में मौजूद लोगों के अभिवादन से करें. सुनने वालों में शामिल वरिष्ठ जनों, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अपने सहपाठियों व दोस्तों का जिक्र करते हुए भाषण की शुरुआत करें.

सबको शुभकामनाएं दें

इसके बाद गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं सभी को दें. 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए गौरवपूर्ण है. इसलिए आपकी शुभकामनाएं में जोश और देश के लिए सम्मान व अभिमान दिखता चाहिए.

भाषण की मुख्य बातें बताएं

भाषण की मुख्य बातें कहें. आप गुलाम भारत के उन दिनों को याद कर सकते हैं, जब हम अपने ही देश में अंग्रेजों की गुलामी करने को मजबूर थे. आप स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष के किस्से सुना सकते हैं. आप संविधान की खासियत बता सकते हैं. लोगों को ये बता सकते हैं कि क्यों भारतीय संविधान सबसे अलग और बड़ा है.

ये भी पढ़ें:Republic Day 2023: आप जानते हैं राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं तिरंगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं,जानें

Basant panchami 2023: बसंत पंचमी पर होगी सरस्वती मां की असीम कृपा,इस विधि से करें पूजन

Basant panchami 2023: बसंत पंचमी का त्योहार माघ (Maagh) शुक्लपक्ष के पंचमी को मनाया जाता है.इस दिन सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है.तो आइए जानते हैं सरस्वती मां की बसंत पंचमी की पूजा विधि, जिससे उनकी असीम कृपा हमारे ऊपर बनी रहें –

बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) पर सरस्वती पूजा के लिए आवश्यक सामग्री

हल्दी आम के पत्ते

कलश

अगरबत्तियां

देवताओं को अर्पित की जाने वाली मिठाई

कलश

देवी सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर

भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर.

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा विधि

सबसे पहले देवी सरस्वती की मूर्ति को किसी ऊंचे मंच पर स्थापित करें. उनके पास भगवान गणेश की मूर्ति रखें. देवी सरस्वती की पूजा करने से पहले, आप भगवान गणेश की पूजा करें.

अब मूर्तियों के चरणों में अपनी पढ़ाई या रचनात्मकता से संबंधित अन्य चीजें रखें.अब कलश में जल भरकर उस पर आम के पत्ते रखकर चबूतरे पर मूर्तियों के पास रख दें.

थाली में हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. देवताओं को अर्पित की जाने वाली मिठाई को इसी थाली में रखें.

तेल का दीपक और अगरबत्ती जलाएं.पूजा अनुष्ठान शुरू करने के लिए गणेश मंत्र का जाप करें.इसके बाद सरस्वती वंदना करें. इसके बाद मां सरस्वती मंत्र और आरती का पाठ करें.

देवी का आशीर्वाद पाने के लिए सरस्वती स्तोत्र का पाठ भी किया जाता है.कुछ समय तक प्रार्थना की स्थिति में बैठें, सकारात्मकता के लिए मंत्रों का जाप भी करें.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन क्यों पीले रंग के कपड़ें पहन कर होती है पूजा, जानें इसके पीछे का साइंस

Basant Panchami:बसंत पंचमी की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर,दिखेगी पर्व की रौनक

Basant panchami:बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के बाद आता है इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. अगर आपने भी बसंत पंचमी (Basant Panchami)के दिन अपने दोस्तों को सरस्वती की पूजा के लिए घर पर आमंत्रित किया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.तो आइए जानते हैं कैसे इस पर्व पर अपने घर को सजाएं –

बसंत पंचमी (Basant Panchami) की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर

घर में रंगोली बनाएं

बसंत पंचमी के दिन रंगोली बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आपने अपने घर पर बसंत पंचमी की पूजा रखी है तो हरे पीले फूलों से या फिर रंगों से रंगोली जरूर बनाएं. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है.

घर में रखें कलश

अगर बसंत पंचमी के दिन आप अपने घर में पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं तो पीतल, तांबा या कासा का बड़ा कलश लें और इसमें आमपत्र व नारियल डालकर दरवाजे पर रखें. इसे रखना काफी शुभ माना जाता है.

दीवार को फूलों से सजाएं

बसंत पंचमी के दिन जिस दीवार के पास मां सरस्वती का स्थान बनाया गया हो वहां पीले रंग के फूलों से जरूर सजाएं. इससे घर बेहद सुंदर लगेगा.

ये भी पढ़ें: Skin Care: ये चमत्कारी पानी आपके चेहरे पर लाएगा आलिया जैसा निखार, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Republic Day Offer: 26 जनवरी को मिलेगा सिर्फ 26 रुपये में ये ईयरबड,स्वदेशी कंपनी ने निकाला धांसू ऑफर, देखें डिटेल

Republic Day Offer: पूरा देश बड़े ही धूम धाम से अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ऐसे में कई कंपनियों ने ऑनलाइन बंपर सेल निकाली है. कंपनियां धमाकेदार ऑफर निकाल रही हैं, जिससे ग्राहक कंपनियों के प्रोडक्ट्स को खरीदें. ऐसे में स्वदेशी कंपनी लावा (Lava)ने एक छप्परफाड़ डील निकाली है. जिसमें आप 26 जनवरी के खास मौके पर सिर्फ 26 रुपये में ईयरबड(Lava Probuds 21) को खरीद सकते हैं. इतना तगड़ा डिस्काउंट शायद ही किसी कंपनी ने अब तक दिया हो.

ऐसे में आप अगर इस ईयरबड की खरीददारी करना चाहते हैं तो तुरंत इस सेल का फायदा उठाएं. तो चलिए बताते हैं कि, कैसे इस ईयरबड को आप सिर्फ 26 रुपये में खरीद सकते हैं.

Republic Day Offer Lava Probuds 21
Republic Day Offer Lava Probuds 21

Republic Day Offer: 26 रुपये में लीजिए ईयरबड

सुनकर आपको शायद अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है.जिस ईयरबड की कीमत कंपनी ने 26 रुपये रखी है वो वास्तव में काफी महंगा है. लेकिन कंपनी ने 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए ये धांसू ऑफर अपने ग्राहकों के लिए निकाला है.

बता दें कि लावा देश के दमदार ब्रांड में से एक है.लेकिन कंपनी भारतीय बाजार से काफी समय से गायब है, ऐसे में कंपनी लगातार प्रयास कर रही है कि, वो भारतीय बाजार में वापसी करे. lava probuds 21 को खरीदने का मौका मिल रहा है. अमेजन(Amazon) पर ये ऑफर शुरू किया गया है और ग्राहक आज इसका फायदा ले सकते हैं.

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 999 की कीमत वाले इस प्रोडक्ट को 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे खरीदना पड़ेगा. इस प्रोडक्ट्स को आप तभी खरीद सकते हैं जब तक स्टॉक बचा रहेगा. आप भी अगर इसका फायदा लेना चाहते हैं तो रिपब्लिक डे पर आपको अमेजन(Amazon) पर मौजूद रहना है.ईयरबड को खरीदने के टाइम आप कलर ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं.

Lava Probuds 21 की खासियत

लावा प्रोबड्स 21 टीडब्ल्यूएस ईयरफोन में 12 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं. वो ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा देते हैं इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है. लावा के प्रोबड्स 21 ईयरबड्स की फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज 20Hz से 20,000Hz है. ये IPX4 रेटिंग के साथ है. इस ईयरबड की बैटरी लाइफ 9 घंटे की होती है.

ये भी पढ़ें: भारत का दुनिया में बजा डंका,IIT मद्रास ने स्वदेशी फोन ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ किया लॉन्च,पढ़ें डिटेल