ऑटोToyota: टोयोटा ने शुरू की नई Innova Crysta की...

Toyota: टोयोटा ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, जानें इसकी शानदार फीचर्स

Toyota

-

होमऑटोToyota: टोयोटा ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, जानें इसकी शानदार फीचर्स

Toyota: टोयोटा ने शुरू की नई Innova Crysta की बुकिंग, जानें इसकी शानदार फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

Toyota: हाल ही में, जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपनी बेस्ट कार इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) को लॉन्च किया है. जिसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. ऐसे में जो लोग इस नई कार को लेने का प्लान बना रहे हैं, उनको बता दे कि, वे अब इस Car की बुकिंग (Booking) कर सकते हैं. इसके लिए 50 हजार रुपए का बुकिंग टोकन अमाउंट रखा गया है.

Toyota
Toyota Innova Crysta (Carwale)

हालांकि, कंपनी ने अभी तक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) की कीमत का ऐलान नहीं किया है. अनुमान है कि, अगले महीने इसकी कीमत के बारे में घोषणा कर दी जाएगी. कंपनी ने इस नई इनोवा क्रिस्टा को नए लुक के साथ मार्केट में पेश किया है.

Toyota: फीचर्स और सेफ्टी

बात करें, कंपनी के इस नई कार की फीचर्स के बारे में तो आपको बता दें कि, कंपनी ने नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta) में 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले (8-`Inch Touch Screen), टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले (TFT Driver Display), रियर ऑटो एसी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को शामिल किया है.

वहीं सेफ्टी के पर्पस से, इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिल्टी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

चार वेरिएंट होगी एवलेबल

नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crysta) को 4 वेरिएंट्स में पेश किया गया है जो-G, GX, VX, ZX है. वहीं आप इस कार को 5 कलर ऑप्शन-Attitude Black,pearl Crystal,Super white Shine, Advant Garde Bronze में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Car washing: आपकी गलतियों की वजह से आपकी नई कार बन जाएगी कबाड़! कार धोते समय ध्यान रखें ये बातें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you