Home Blog Page 952

Smartwatch: कम दाम में ये जबरदस्त स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, 7 दिन तक चलेगी बैटरी, पढ़ें पूरी डिटेल

0

smartwatch: अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने के शौकीन हैं तो हम आज आपको ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कम दामों में शानदार फीचर्स पेश किए गए हैं.फायर-बोल्ट टॉक अल्ट्रा (Fire-Boltt Talk Ultra) जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है वो आपके लिए कम बजट में बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.आइए इसके फीचर्स की पूरी डिटेल आपको बताते हैं.

Fire-Boltt Talk Ultra smartwatch specifications

इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.39 इंच (240×240 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ AI वॉइस जैसे गूगल असिस्टेंट जैसी सपोर्ट प्रदान की गईं हैं.आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए स्मार्ट वॉच में डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकिं, स्लीप मॉनिटरिंग,SpO2 मॉनिटरिंग जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं.

smart watch
image credit image crdit (Google)

स्मार्टवॉच में रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसे 123 स्पोर्ट्स मोड दिए गए. स्मार्ट वॉच फायर-बोल्ट टॉक,अल्ट्रा डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. स्मार्ट वॉच में गेम की व्यवस्था भी की गई है. स्मार्ट वॉच 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी सिंगल चार्ज 7 दिन तक चलेगी ऐसा दावा किया गया है. स्मार्ट वॉच का वजन करीब 80 ग्राम है.

Fire-Boltt Talk Ultra smartwatch price

भारत में Fire-Boltt Talk Ultra स्मार्टवॉच को को 1,999 रुपये में पेश किया गया है. स्मार्ट वॉच को ब्लैक ब्लू ग्रे रेड पिंक कलर मे (Flipkart) फ्लिपकार्ट इंडिया से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Health Tips: सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले कहीं नकली तो नहीं, इन टिप्स से करें पहचान

Health Tips: खाने का स्वाद मसालों से आता है. पर क्या आपने कभी सोचा है जिन मसालों का इस्तेमाल आप कर रहीं हैं, वो नकली तो नहीं. मार्केट में नकली मसालों(Impure Spices) का धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है. मसालों की डिमांड को देखते हुए व्यापारी अब इसमें मिलावटी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन अब आप कुछ आसान तरीकों से जान सकते हैं कि किचन में रखे हुए मसाले असली हैं या नकली .बस आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा.

Health Tips:Impure Spices
Health Tips:Impure Spices

हल्दी पाउडर

हल्दी के बिना शायद ही कोई खाना घर में बनता हो. हल्दी गुणों की खान होती है. इसमें कई औषधीय गुण होते हैं. जो हमारी सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं. ऐसे में जो हल्दी पाउडर आप घर ला रही हैं वो असली है या नकली इसका पता लगाना जरूरी हो जाता है. हल्दी की शुद्धता का पता लगाने के लिए आप हल्दी में थोड़ा सा हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिक्स करें. अब इसे पानी में डाल दें. अगर आपकी हल्दी नकली है तो इसका रंग गुलाबी, नीला और बैंगनी हो जाएगा.

धनिया पाउडर

आपको जानकर हैरानी होगी की धनिया पाउडर में ज्यादातर व्यापारी आटे की भूसी, पशुओं का भूसा पीसकर मिला देते हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर मिक्सी में खड़ी धनिया लाकर पीस सकती हैं. धनिया पाउडर की शुद्धता का पता लगाने के लिए इसकी परख सूंघकर की जा सकती है. क्योंकि असली धनिया की महक काफी तेज होती है.

लाल मिर्च पाउडर

लाल मिर्च पाउडर- लाल मिर्च में कई लोग आर्टिफिशियल कलर, या फिर पिसी लाल ईंट पीसकर मिला देते हैं. अगर आप इसकी शुद्धता परखना चाहती हैं.तो लाल मिर्च के पाउडर को पानी में डालें. अगर ये डूब जाए तो इसका मतलब ये नकली है. अगर ये तैरने लगे तो समझिए ये असली है.

दालचीनी

वैसे तो दालचीनी की महक काफी तेज होती है.लेकिन अगर आप दालचीनी की शुद्धता को टेस्ट करना चाहते हैं तो आप इसे हाथ में रगड़ सकते हैं. अगर दालचीनी असली है तो आपके हाथ पर रगड़ने से लाल या भूरे रंग का निशान बन जाएगा. वहीं नकली दालचीनी में किसी भी तरह का कोई निशान नहीं बनेगा.

काली मिर्च

काली मिर्च में पपीते के बीज सुखाकर मिलाए जाते हैं. ऐसे में अगर आपको काली मिर्च को टेस्ट करना है. तो आप इसके कुछ दाने पानी में डालें. अगर ये तैरने लगे तो समझ जाए ये नकली है. वहीं असली काली मिर्च डूब जाती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Sleeping Habbit: रात में लाइट जलाकर सोना पड़ सकता है भारी, हो सकती हैं बीमारियां, जानें

India Post GDS Vacancy: भारतीय डाक विभाग में 40889 पदों पर होगी बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल

0

India Post GDS Vacancy: भारतीय डाक विभाग (India Post Office) ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. ऐसे में अगर आप भी गांव में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो, यह वेकेंसी आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है. इन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में अभ्यर्थी पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

India Post GDS Vacancy
India Post GDS Vacancy (Source-Google)

बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 40889 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी. जिसमें GDS (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पदों के लिए आवेदन किया जायेगा. यह भर्ती विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होकर 16 फरवरी 2023 तक चलेगी.

India Post GDS Vacancy: IndiacPost ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अगर आप भी गांव में रहकर नौकरी करना चाहते हैं तो, यह वेकेंसी सबसे best है.भर्ती के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता10 वीं पास
उम्र 18 से 40 ( वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.)
आवेदन शुल्क00 रुपया ( महिला/ ओबीसी/एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क राशि में छूट दी गई है)


India Post GDS Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन ओपन होते ही- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, क्वालिफिकेशन, जन्म तिथि, और स्टेट आदि जानकारी को फिल कर सबमिट पर क्लिक करें. नोट: सभी जानकारी अपने सर्टिफिकेट के आधार पर ही भरे.
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद क्रिएट रजिस्ट्रेशन नंबर और स्टेट वाले ऑप्शन को फिल करें.
  • इसके बाद सभी जानकारी फिल कर आप आवेदन शुल्क जमा करें. नोट : आप आवेदन शुल्क ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा कर सकते हैं.
  • आवेदन सबमिट होने के बाद ध्यान से आवेदन का प्रिंट ले लें.

:::: इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर भी इस भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Click Here: यहां भर्ती संबंधित सभी जानकारी चेक करें

ये भी पढ़ें: Income Tax Vacancy: अब 10 वीं पास नहीं रहेंगे बेरोजगार, इनकम टैक्स में भर्ती होने का मिल रहा शानदार मौका,पढ़ें पूरी जानकारी

Bigg Boss 16: प्रियंका-अर्चना पर भड़के लोग,लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप़

0

Bigg Boss 16: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस अपने फिनाले के आखिरी पड़ाव पर है. बीते दिन अर्चना गौतम और प्रियंका ने बिग बॉस 16 में कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है.

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुई अर्चना और प्रियंका (Bigg Boss 16)

सोशल मीडिया यूजर्स अर्चना और प्रियंका को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में एक सुबह अर्चना और प्रियंका को सूर्य भगवान को अर्घ देते देखा गया. लोगों को ये देखकर गुस्सा आया कि अर्चना और प्रियंका दोनों ही जिस कप में कॉफी पीती हैं उसी से सूर्य देव को जल चढ़ा रही थी और तो और दोनों नहाई तक नहीं थीं.

प्रियंका और अर्चना पर बिना नहाए अपने जूठे कॉफी के मग से ही सूर्य देव को अर्घ देने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन दोनों ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है और धार्मिक होने का दिखावा कर रही हैं. लोगों का मानना है कि अगर करना ही था, तो सही से करती.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16 winner: शो में फर्स्ट और सेकंड रनर अप का नाम हुआ लीक, जानें कौन बनेगा विनर?

Sleeping Habbit: रात में लाइट जलाकर सोना पड़ सकता है भारी, हो सकती हैं बीमारियां, जानें

Sleeping Habbit: क्या आप भी उनमें से हैं जो रात में लाइट जलाकर सोते हैं. तो सावधान हो जाएं. ये खबर आपके लिए है.क्योंकि रात में लाइट जलाकर सोना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आपकी इस आदत से आपको कई बीमारियां हो सकती हैं.फिनबर्ज स्कूल ऑफ मेडिसिन (Feinberg School of Medicine) के शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग लाइट जलाकर सोते हैं उनमें ग्लूकोज और कार्डियोवैस्कुलर रेगुलेशन में गड़बड़ी पैदा होती है.इससे आपको हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है.तो चलिए जान लेते हैं इस आदत के क्या नुकसान हैं.

Sleeping Habbit:Sleeping in light
Sleeping Habbit:Sleeping in light

Sleeping Habbit: बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा

जो लोग लाइट जलाकर सोते हैं उनमें डायबिटीज जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. स्टडी में पाया गया कि जो लोग रात में लाइट जलाकर सोए थे उनमें इंसुलिन प्रतिरोधी बढ़ा था, इंसुलिन प्रतिरोधी उस स्थिति को कहते हैं जब मांसपेशियां पेट और लिवर इंसुलिन से उचित प्रतिक्रिया नहीं करती हैं और शरीर को ऊर्जा देने के लिए ब्लड ग्लूकोस का इस्तेमाल कम हो जाता है, या हो ही नहीं पाता है. इससे निपटने के लिए पैंक्रियास ज्यादा इंसुलिन बनाते हैं. इस वजह से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है. और आपको डायबिटीज का खतरा हो सकता है.

Sleeping Habbit: हार्ट डिजीज प्राब्लम हो सकती है

शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग लाइट में सो रहे थे उनमें सिंपैथेटिक आर्म और इम्यून नर्वस सिस्टम सक्रिय हो गया था, ये दोनों शरीर में बाहरी आक्रमण से लड़ते हैं. ये शरीर को कूल करते हैं जिससे हम रात में अच्छे से नींद लें सकें. लेकिन जब हम लाइट में सोते हैं तो ये चीजें सक्रिय हो जाती हैं और इससे हमारी नींद इफेक्ट होती है. इससे कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन पर काफी असर पड़ता है.इसका सीधा मतलब है कि आपके शरीर में क्रॉनिक डिजीज का खतरा बढ़ जाता है.

महिलाओं में बढ़ता है मोटापा

अगर आप लाइट में सोती हैं तो सावधान हो जाएं.क्योंकि शोध में पाया गया कि जिन महिलाओं ने लाइट में नींद लीं, उनमें मोटापा ज्यादा पाया गया. जबकि जिन महिलाओं ने लाइट बंद करके नींद लीं उनमें वजन कम था.

डिप्रेशन का बढ़ता है खतरा

अगर आप लाइट जलाकर सोते हैं तो अपनी इस आदत को तुरंत बदल डालें. क्योंकि लाइट जलाकर सोने से डिप्रेशन का खतरा दोगुना हो जाता है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली नीली रोशनी आपके मूड पर असर डालती है. इससे नींद पर भी असर पड़ता है. जिससे चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग हो सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Sleeping Position:क्या आप भी सोते हैं ऐसे,तो फिर हो जाइए सावधान,बीमारियों को दे रहे हैं न्यौता

Mahindra XUV700: महिंद्रा ने अपनी इस SUV कार के दाम में की जोरदार बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

0

Mahindra XUV700: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी XUV700 (Mahindra XUV700) की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने SUV XUV700 की कीमतों में 64,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बता दें कि, महिंद्रा XUV700 अभी दो सीरीज – MX और AX में उपलब्ध है, जिसमे कुल 23 वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल) शामिल है. जिनकी कीमत 13.45 लाख रुपये से लेकर 25.48 लाख रुपये तक है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (Carwale)

Mahindra XUV700 का इंजन पावर और गियरबॉक्स

Mahindra XUV700 का दोनों वेरिएंट ( पेट्रोल, डीजल) 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. एसयूवी XUV700 पेट्रोल वैरिएंट में 2 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलता है , जो 200 bhp का पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर mHawk टर्बो इंजन के साथ आता है, जो 155 bhp का पावर और 360 Nm का टॉर्क (एंट्री लेवल वैरिएंट में) जेनरेट करता है. वहीं, हायर वैरिएंट्स में यह इंजन 420Nm (MT) / 450 (AT) के साथ 185 bhp का पावर जेनरेट करता है.

Mahindra XUV700 डीजल वैरिएंट्स की नई एक्स-शोरूम कीमतें :

वैरिएंट एक्स शोरूम प्राइस
MX MT 5-सीटर 13.45 लाख
AX5 AT 5-सीटर18.97 लाख
AX3 AT 5-सीटर17.61 लाख
AX5 MT 5-सीटर17.20 लाख
AX5 MT 7-सीटर17.85 लाख
AX3 MT 5-सीटर15.89 लाख
AX7 MT 7-सीटर19.88 लाख
AX7 AT 7-सीटर21.66 लाख
AX7 AT 7-सीटर 23.60 लाख

SUV XUV700 Petrol वैरिएंट्स की नई एक्स-शोरूम कीमतें :

वैरिएंट एक्स शोरूम प्राइसप्राइस
MX MT 5-सीटर 13.96 लाख
AX3 MT 5-सीटर16.39 लाख
AX3 MT 7-सीटर 17.20 लाख
AX5 MT 5-सीटर 17.85 लाख
AX3 AT 5-सीटर 18.33 लाख
AX5 MT 7-सीटर19.68 लाख
AX5 AT 7-सीटर20.29 लाख
AX7 MT 7-सीटर 20.59 लाख
AX7 MT 7-सीटर L 22.32 लाख
AX7 AT 7-सीटर22.48 लाख
AX7 AT 7-सीटरAWD 23.74 लाख
AX7 AT 7-सीटर L 24.21 लाख
AX7 AT 7-सीटर L AWD 25.48 लाख

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki : सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार,देखें आने वाली 6 कारों की लिस्ट

अगर Microsoft का इस्तेमाल करते हैं आप, तो हो जाएं सावधान, CERT-IN ने जारी की ये चेतावनी, पढ़ें

0

Microsoft: अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) जो ऑपरेटिंग सिस्टम में बग और कमजोरियों को मॉनिटर करते हुए यूजर्स को अलर्ट करती है. उसने Microsoft एज वेब ब्राउजर की बड़ी कमजोरियों का खुलासा किया है.आइए पूरी जानकारी आपको डिटेल में बताते हैं.

CERT-IN ने दी चेतावनी

CERT-IN ने Microsoft में संभावित साइबर अटैक और सिस्टम की कमजोरियों के बारे में यूजर्स को अलर्ट करते हुए वॉर्निंग जारी की है. CERT-IN ने खुलासा किया है कि Microsoft एज ब्राउजर में नए बग रिमोट साइबर अटैकर्स को सेंसिटिव डेटा चोरी करने और सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को दरकिनार करने के लिए टार्गेटेड सिस्टम पर ज्यादा कंट्रोल करने की अनुमति दे सकते हैं.

#image sours google

इस वर्जन को कर लें डाउनलोड

रिपोर्ट के अनुसार कि वर्जन 109.0.1518.61 से पहले के Microsoft एज वर्जन प्रभावित हैं. सिस्टम को इन कमजोरियों से बचाने के लिए, CERT-IN यूजर्स को अपने ब्राउजर को Microsoft एज वेब ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देता है. Microsoft ने पहले ही एक नया वर्जन 109.0.1518.61 जारी कर दिया है. जिसमें इन कमजोरियों से अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए यूजर्स से इसे डाउनलोड करने के लिए कहा है.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Maruti Suzuki : सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार,देखें आने वाली 6 कारों की लिस्ट

0

Maruti Suzuki : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी ग्लोबल प्रोडक्शन (Global Production) का खुलासा किया है. जिसमें कई सारे मॉडल्स शामिल है. जैसे – बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन,हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन और इंटरनल कंब्शन इंजन, सीएनजी मॉडल, आदि . इन सभी मॉडल्स को 2030 तक भारतीय बाजारों में पेश किया जायेगा.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टोयोटा (Toyota) के साथ मिलकर ऑटो बाजार में 6 इलेक्ट्रिक (6 Electric Car) कारों को पेश करने ने जुटी है. वहीं, 2025 तक एक इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश कर दी जाएगी. बाकी 5 कार को 2030 तक पेश किया जायेगा.

Maruti eVX Car


हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में eVX इलेक्ट्रिक कार को पेश किए गया था. इसे LFP ब्लेड सेल के साथ 60kWh बैटरी पैक से तैयार किया जायेगा. वहीं यह कार सिंगल चार्ज में 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. इस कार का मुकाबला Hyundai Creta EV ( Hyundai क्रेटा ईवी) से किया जा रहा है, जो इस समय अपने प्रारंभिक विकास चरण में है.

Maruti Suzuki: Upcomming Cars

हालांकि, कार निर्माता ने अभी तक आगामी नई मारुति इलेक्ट्रिक कारों के नामों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस ईवी लाइनअप में WagonR (वैगनआर) हैचबैक, Baleno (बलेनो), Jimny (जिम्नी), Fornx (फ्रॉन्क्स) और Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें: JAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

JAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

0

JAWA & Yezdi Motorcycle: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी JAWA & Yezdi Motorcycle ने साल की शुरुआती दिनों में ही अपने बेस्ट सेलिंग बाइक (Best Selling Bike) को नए वेरिएंट्स और कलर (New Variants and Colour) के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक साथ दो बाइक Jawa 42, Yezdi Roadster को पेश किया है.

क्या है बाइक की प्राइस?

कंपनी ने Jawa 42 को Cosmic Carbon शेड में पेश किया है. जिसकी कीमत 1.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है, जबकि Yezdi Roadster को नए क्रिमसन डुअल-टोन पेंट स्कीम में पेश किया गया है.जिसे 2.04 लाख रूपए(एक्स शोरूम) में पेश किया गया है.

इंजन (Engine)

बुलेट जैसी दिखने वाली इस बाइक को बिलकुल नए अंदाज में पेश किया गया है. अगर बात इन बाइक्स की इंजन की करें तो -Yezdi Roadster में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 29.2 bhp की पावर और 28.95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.जबकि Jawa- 42 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 27 bhp की पावर और 26.84 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद है.

बुलेट को देगी जोरदार टक्कर

JAWA Classic Legends के CEO , आशीष सिंह जोशी ने अपने बाइक्स के रंगों को लेकर बताया कि “ये दो नए रंग इस गाड़ी को और अट्रैक्टिव बनाते हैं.आगे उन्होंने कहा कि, अभी तो बस शुरुआत है, हम आने वाले साल में अपनी बाइक्स में और अधिक चेंजेस करेंगे. आपको बता दें कि, यह गाडियां रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: ये भी जानें: पेट्रोल इंजन के साथ क्यों नहीं आती है टाटा सफारी सहित ये SUV Cars,पढ़ें रोचक कारण

Axar Patel Wedding: केएल राहुल के बाद एक और क्रिकेटर अक्षर पटेल ने लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

0

Axar Patel Wedding: केएल राहुल(KL Rahul-Athiya Wedding)के बाद अब एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध गए हैं. भारतीय टीम के आलराउंडर अक्षर पटेल(Axar Patel Wedding) ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. ये शादी पूरे गुजराती रीति-रिवाज के साथ हुई. दोनों एक साथ बहुत ही अच्चे लग रहे थे. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.पहले आप भी देंखे ये वीडियो.

अक्षर का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें वो अपनी बेटर हॉफ के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.अक्षर इस वीडियो में अपनी दुल्हनियां मेहा से साथ काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. अक्षर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.इस गाने की लाइन्स ‘तेरे दिल से नहीं खेलूंगा’ पर अक्षर ने क्रिकेट स्टेप को अपना डांस मूव्स बना लिया. इस डांस को वहां मौजूद लोगों ने खूब इंज्वाय किया.

दोनों की फोटों और वीडियो पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों कितने खुश हैं.

Axar Patel Wedding(source Twitter)
Axar Patel Wedding(source Twitter)

मेहा दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी की थी.

Axar Patel Wedding(source Twitter)
Axar Patel Wedding(source Twitter)

अक्षर पटेल की शादी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ पहुंचे.उन्होंने इस जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया.मोहम्मद कैफ ने जोड़े के साथ अपनी फोटो ट्वीट की. कैफ की फोटो काफी वायरल हो रही है.

अक्षर पटेल और मेहा एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. बता दें कि मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन हैं.वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालती रहती हैं.अक्षर और मेहा दोनों कई बार एक साथ छुट्टियां बिताने बाहर भी गएं  हैं. हाल ही में अभी दोनों अमेरिका भी गए थे.

ये भी पढ़ें– KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी ने राहुल को किया क्लीन बोल्ड, 7 फेरों की तस्वीरें वायरल, देखें