Home Blog Page 951

Tata Motors: टाटा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 फरवरी से इन गाड़ियों के दाम में होगा इजाफा, जानें

0

Tata Motors: एक तरफ जहां वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई-नई गाडियों को पेश करने में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ टाटा ने गाड़ियों के दाम में इजाफा कर ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. टाटा मोटर्स ने अपने कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.ऐसे में अगर आप भी टाटा सफारी से लेकर नेक्सॉन या टिएगो जैसे पेट्रोल-डीजल इंजन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए बेहद ही जरूरी है.

बता दें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपने पैसेंजर व्हीकल लाइनअप में सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स अपने सभी ICE (पेट्रोल-डीजल) वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है. जिसे 1 फरवरी 2023 से लागू किया जायेगा.

Tata Motors
Tata Motors (File Photo)

कंपनी का कहना है कि, गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग में अधिक लागत आने से दामों में इजाफा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि किस मॉडल पर कितने दामों की बढ़ोतरी करने वाली है.

Tata Motors: 1.2% तक बढ़ीं गाड़ियों की कीमतें

टाटा मोटर्स का कहना है कि,सभी मॉडल्स की कीमत में तकरीबन 1.2% की बढ़ोतरी की जायेगी, जो कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के लिए अलग अलग होगी. बता दें कि कंपनी ने साल की शुरआती दिनों में ही ऑटो एक्सपो शो में अपनी कई मॉडल्स के जरिए धूम मचा दिया है.

वहीं व्हीकल सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की मशहूर एसयूवी Tata Nexon देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है, जिसमें कंपनी ने इस कार के कुल 12,053 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 72,997 यूनिट्स की बिक्री की , तो वहीं 2021 में कंपनी ने 66,307 यूनिट्स की बिक्री की थी. कम्पनी ने इस साल घरेलू बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700: महिंद्रा ने अपनी इस SUV कार के दाम में की जोरदार बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

Ms Dhoni के साथ जुड़ चुका है इस भोजपुरी एक्ट्रेस का नाम, जानें इनकी लव स्टोरी की कड़वी सच्चाई

0

Ms Dhoni:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है, उन्होंने इंडियन क्रिकेट का नाम इतना ऊंचा कर दिया है कि, हर भारतीय उनका नाम गर्व के साथ लेता है.

महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेट के ग्राउंड में चौके-छक्के लगाते दिखाई देते हैं. वैसे ही उन्होंने कई हसीनाओं के दिलों पर भी राज किया है. साक्षी से शादी से पहले धोनी का नाम इस भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, तो आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी की कड़वी सच्चाई-

इस भोजपुरी एक्ट्रेस से जुड़ा था Ms Dhoni का नाम

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जिस भोजपुरी एक्ट्रेस से जुड़ा था,वह और कोई नहीं खूबसूरत अभिनेत्री राय लक्ष्मी हैं.राय लक्ष्मी प्यार के मामले में खुद को बेहद अनलकी मानती हैं,उन्होंने एक बार बताया था कि उनकी जिंदगी में उनका 5 बार दिल टूट चुका है.

Ms Dhoni और राय लक्ष्मी की लव स्टोरी की कड़वी सच्चाई

एम एस धोनी और राय लक्ष्मी की इस लव स्टोरी का किस्सा साल 2008 से 2009 तक का, जब राय लक्ष्मी पूरी तरह से क्रिकेट के बादशाह धोनी पर अपना दिल न्योछावर कर बैठी थीं. इंडियन प्रीमियर लीग की पार्टी में एमएस धोनी और राय लक्ष्मी ने एक साथ शिरकत भी की थी. इतना ही नहीं बल्कि धोनी तो राय लक्ष्मी की बर्थडे पार्टी के भी खास मेहमान बने थे.

साल 2014 में एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए बताया था कि ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का ये रिलेशनशिप वो दाग है जो कभी नहीं हटने वाला.

उन्होंने कहा था, ”धोनी से रिलेशनशिप के बाद में 2 से 3 और रिलेशनशिप में रह चुकी हूं, लेकिन किसी ने वह चीज नोटिस नहीं की. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानती हूं, पता नहीं इसे रिलेशनशिप कहूं कि नहीं कहूं…..क्योंकि वह कभी भी ढंग से नहीं चला. हम दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. मुझे सिर्फ अपने काम पर फोकस करना है.”

ये भी पढ़ें:Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें

Railways: स्टेशन से टिकट लेना भूल गए हैं आप तो ना लें टेंशन, चलती ट्रेन में भी बनेगी अब टिकट, पढ़ें डिटेल

Indian Railways: लाखों यात्री प्रतिदिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) के द्वारा ट्रेन में सफर करते हैं. ट्रेन की यात्रा आरामदायक तो होती है साथ साथ किफायती भी होती है. कई बार ऐसा होता है कि यात्री जल्दबाजी में होते हैं और बिना टिकट ट्रेन में चढ़ जाते हैं. यात्रा के दौरान टीटीई कई बार यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ लेता है और उसके बाद मोटा जुर्माना यात्री को भरना पड़ता है.लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब चलती ट्रेन में भी आपको टिकट मिल जाएगी. आइए इस जानकारी के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

TTE को दे दी गई हैं मशीनें

आपको बता दें अब ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी यात्री को टीटीई के माध्यम से चलती ट्रेन में ही मिल जाएगी. हरिद्वार-देहरादून रेलव मार्ग पर काठगोदाम एक्सप्रेस व नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.

हरिद्वार-देहरादून रूट से गुजरने वाली इन दो ट्रेनों में वेटिंग या RAC टिकट होने पर यात्रियों को न तो ट्रेन में टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही खाली सीट के लिए परेशान होना पड़ेगा. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 मशीन उपलब्ध कराई गई हैं. इसके लिए टीटीई को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

Indian Railways
image sours – google

ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान

यात्री ऑनलाइन भुगतान करके अपना टिकट बनवा सकेंगे.ऑनलाइन भुगतान पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा. रेलवे ने टीटीई के सीट आरक्षण से जुड़े चार्ट और कागजी काम को खत्म कर उन्हें टैब दी है. टैब को रेलवे के सर्वर और इंटरनेट की मदद से टीटीई को चलाना बताया गया है. टैब को रेलवे के पीआरएस और टिकट की जानकारी देने वाले मुख्य सर्वर से भी जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Plan For Women: LIC की महिलाओं को सौगात, हर दिन 58 रुपए की बचत से पाएं 8 लाख, जानें

Skin care Tips: टमाटर का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, हफ्ते भर में पाएंगे चमचमाती स्किन , जानें

Skin care Tips: वैसे तो टमाटर एक सब्जी है, जिसका उपयोग सब्जियों में मसाले, जूस या सलाद बनाने में किया जाता है. लेकिन टमाटर विटामिन सी और विटामिन ई जैसे गुणों की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है.(Benefits Of Tomaton for Skin) इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमकीली दिखती है. इसके अलावा टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व भी मौजूद होता है जो आपकी सारी स्किन समस्याओं को दूर भगाने में मददगार साबित होता है.

Skin Care Tips
Tomato Use in Skin (Source-Google)

ऐसे में आज हम आपके लिए त्वचा पर टमाटर लगाने के तरीके लेकर आए हैं. जिसको लगाने से आपके चेहरे में निखार आएगा. और आप गोरी दिखेंगी.

ऐसे करें टमाटर का उपयोग

Skin care Tips: टमाटर से चेहरा साफ करें

सबसे पहले आप एक लाल टमाटर को काट लें. और चेहरे पर लगाएं, फिर आप इसको फेस पर हल्के हाथों से मलें. इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होती है. जिससे आपके चेहरे में नेचुरल निखार आ जाता है और आप सुंदर दिखने लगती है. इसके साथ ही इससे एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाने में मदद मिलती है.

Skin care Tips: टैनिंग दूर करने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर भी टैनिंग हो गई है तो आपके लिए टमाटर सबसे फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप एक बाउल में एक टमाटर का रस निकाल लें. फिर आप इसमें 2 चुटकी हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिला लें. इसके बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से सुखाकर धो लें. इससे आपके फेस पर जल्द ही इसर दिखने लगता है. ऐसा अगर आप सप्ताह में 2 बार करती हैं तो आपका चेहरा और भी खूबसूरत दिखने लगेगा.

डेड स्किन को हटाए

अगर आप घर पर बने लेप से अपना डेड स्किन को हटाना चाहती है तो आपके लिए टमाटर का स्क्रब बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. टमाटर का स्क्रब (Tomato Scrub) को बनाने के लिए आप एक बाउल में टमाटर का रस और चीनी डालकर मिला लें. फिर आप इस स्क्रब को अपनी उंगलियों में लेकर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. फिर आप इसको चेहरे पर करीब 2 से 3 मिनट तक लगाएं और पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा गुलाबी और खूबसूरत लगने लगेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Relationship:लड़कों की ये 5 बातें लड़कियों को करती है इंप्रेस, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे

LIC:एलआईसी की इस बंपर पॉलिसी में लगाएं 71 रुएये, मैच्योरिटी पर पाएं 48.5 लाख, जानें कैसे करें निवेश

0

LIC : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह की स्कीम लाता रहता है. देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्गीय LIC में निवेश को एक सेफ्टी निवेश मानता है. ऐसे में एलआईसी (LIC Policy) आपके लिए एक धांसू पॉलिसी लेकर आया है. एलआईसी की इस स्कीम में आप सिर्फ रोजाना 71 रुपए इन्वेस्ट करके अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. सेफ निवेश के लिए ये पॉलिसी आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है.

LIC Policy
LIC Policy

LIC की इस पॉलिसी में कैसे करें निवेश ?

  • एलआईसी की पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि (LIC Plan number 914) इसमें उनको बंपर मुनाफा मिलेगा.
  • LIC Plan number 914 कई मायनों में आपके लिए बेहतर है.इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 8 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
  • अगर आप प्लान का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल के लिए इस प्लान को लेना होगा.वहीं आपको इसके लिए 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट (बीमा राशि) रखना होगा
  • अगर आप 18 साल की आयु में LIC Plan number 914 में 71 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 10 लाख का बीमा मिलेगा.रोजाना 71 रुपये का निवेश करके, आप सालाना 2130 रुपये और 25,962 रुपये का मासिक प्रीमियम जमा करेंगे. इस योजना का कार्यकाल 35 साल का है पॉलिसी टर्म पूरा करने के बाद, रिटर्न राशि के रूप में किसी को 48 लाख 40 हजार रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंIRCTC Tour Package: गोवा में मनाएं पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे, रेलवे लाया घूमने का बंपर ऑफर, जानें

Weight Loss Tips: अगर आप भी सुबह उठकर नहीं करते हैं ये काम, तो हो सकते हैं मोटापे के शिकार

Weight Loss Tips: अधिक मोटापा ना केवल खूबसूरती को बिगड़ता है बल्कि इससे सेहत पर भी असर पड़ता है. आप सभी इस बात से भली भांति अवगत होंगे कि, लापरवाही के कारण ही शरीर में बीमारियों का बसेरा हो जाता है. साथ ही कुछ लापरवाही के कारण आप मोटे (Weight Loss Tips) भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सही डाइट और एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो आप भी जल्द ही मोटापा का शिकार हो सकते हैं.

Weight Loss Tips
Weight Loss Tips ( Source-Google)

वहीं अगर सहीं एक्सरसाइज और डाइट लेने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो इसके पीछे सुबह के समय की गई कुछ गलतियां हो सकती है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि सुबह उठकर कौन सा काम न करने से आप मोटे होने से बच सकते हैं.

Weight Loss Tips: एक्सरसाइज नहीं करना

हम सभी को मॉर्निंग में एक्सरसाइज करना चाहिए. इससे ना केवल आलस खत्म होता है बल्कि आपका बॉडी फिट भी रहता है. इसलिए सुबह उठने के बाद एक्सरसाइज को अपने रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं.

पानी ना पीना

डॉक्टर के अनुसार, हम सभी को पूरे दिन में 4 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए. खास कर, सुबह उठते ही गुनगुने पानी पीना चाहिए, इससे बॉडी के टॉक्सिंस को निकालने और बॉडी फंक्शन को ठीक से चलाने में मदद मिलती है. पानी ना पीने से पेट के आसपास के हिस्से में चर्बी जमा होने लगती है.इसलिए सुबह उठने के बाद 2 गिलास गुनगुना पानी जरूर पीना चाहिए.

ज्यादा चीनी वाली चाय या कॉफी

ज्यादातर लोगों की आदत होती है अधिक मीठा चाय या कॉफी पीने की. ये गलती भूलकर भी अब ना दोहराएं क्योंकि सुबह उठाते ही अगर आप ज्यादा मीठा चाय या कॉफी पीते हैं तो वजन बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावना रहती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Child health tips: क्या आप भी अपने बच्चे की मिट्टी खाने की आदत से परेशान हैं. क्या मिट्टी खाने(Eating Mud) की वजह से आपके बच्चे की ग्रोथ पर असर पड़ रहा है. तो ये आर्टिकल आपके लिए है. कई बच्चे मिट्टी तो खाते ही हैं साथ ही चॉक, ईंट और दीवार पर लगा प्लास्टर भी खा लेते हैं. ऐसे में उनकी सेहत पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं.

एक्सपर्ट बताते हैं कि जिन बच्चों में कैल्शियम की कमी हो जाती है वो बच्चे मिट्टी खाना शुरू कर देते हैं.वहीं इन बच्चों में आयरन,फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 की कमी होती है. ऐसे में आप कुछ खास टिप्स अपनाकर अपने बच्चे की इस आदत को छुड़ा सकती हैं.

Child health tips
Child health tips

Child health tips: कैसे छुड़ाएं मिट्टी की आदत?

1. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छूट जाए,तो इसके लिए आपको बच्चे को रात में सोते समय गुनगुने पानी के साथ अजवाइन का पाउडर देना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छूट सकती है.

2. केला और शहद भी एक जबरदस्त नुस्खा है. केला और शहद देने से आपके बच्चे की ये बुरी आदत दूर हो सकती है.

3. बच्चे को लौंग का पानी पिलाएं इससे भी उसकी ये आदत जा सकती है.इसके लिए आपको एक कप पानी में लौंग को गर्म करके उबालना होगा.इसके बात ये पानी आप उसे पिला दें.

4.आम की गुठली का पाउडर इस नुस्खे में जबरदस्त काम करता है. आम की गुठली से बना पाउडर पानी के साथ अपने बच्चे को दें.इससे उसकी ये गंदी आदत जरूर छूट जाएगी.

5. बच्चों के लिए अच्छी डाइट जरूरी है. अगर आप उन्हें हेल्दी डाइट देंगे तो उनमें पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी.मिट्टी खाने की आदत से पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Sleeping Habbit: रात में लाइट जलाकर सोना पड़ सकता है भारी, हो सकती हैं बीमारियां, जानें

Harleen Deol : बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देता है टीम इंडिया की इस खिलाड़ी का स्टाइल, देखें तस्वीरें

0

Harleen Deol: आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं वो टीम इंडिया की प्लेयर हरलीन देओल(Cricketer Harleen Deol ) हैं. हरलीन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनका स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता  है.उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. बता दें कि, हरलीन चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. हरलीन देओल एक शानदार बल्लेबाज हैं. हरलीन ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल एक शानदार कैच लपका था, जिसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं.

Cricketer Harleen Deol
Cricketer Harleen Deol

हरलीन क्रिकेट की इतनी दीवानी हैं कि, उन्होंने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. हरलीन के पिता का नाम बघेल सिंह है. वहीं उनकी मां का नाम चरणजीत कौर देओल है.हरलीन चंडीगढ़ से भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. हरलीन दाएं हाथ की बल्लेबाज के साथ ही दाएं हाथ की लेग स्पिनर भी हैं.

Cricketer Harleen Deol
Cricketer Harleen Deol

हरलीन के शुरुआत के दिनों की बात की जाएं तो उन्होंने पंजाब के लिए खेला और फिर हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती थीं.हरलीन ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.सोशल मीडिया की बात करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Cricketer Harleen Deol
Cricketer Harleen Deol

हरलीन देओल ने अपने टी20 करियर की बात करें तो 4 मार्च 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. हरलीन देओल ने आईपीएल का पहला मैच Trailblazers की तरफ से साल 2019 में Supernova के खिलाफ खेला था. उन्होंने इसमें 100 रनों की दमदार पार्टनरशिप स्मृति मंधाना के साथ पूरी की थी.

ये भी पढ़ेंAxar Patel Wedding: केएल राहुल के बाद एक और क्रिकेटर अक्षर पटेल ने लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Infinix ने ₹10 हजार से भी कम में 50MP कैमरा वाला ये धांसू फोन किया लॉन्च, देखें ऑफर्स और फिचर्स

0

Infinix Note 12i: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने शानदार फीचर्स से लैस Infinix Note 12i को देश में 25 जनवरी 2023 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.फोन पर My jio App के तहत एक हजार रुपये के कैशबैक का लाभ भी उठाया जा सकता है.

Specification

Infinix Note 12i की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और 1000 निट्स की ब्राइटनेस होगी. रैम की बात करें तो फोन में 4 GB रैम मिलेगी. जिसे 7 GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन में G52 जीपीयू और एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डीप सेंसर सेकेंडरी कैमरा और QVGA एआई लेंस मिलता है. रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Infinix-Note-12i-2
image sours – google

बैटरी और कीमत

बैटरी की बात करें तो फोन में पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है.जिसे 33 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसे 30 जनवरी से ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और एल्पाइन व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

Bank Vacancy: बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

0

Bank Vacancy: बैंकिंग की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए खुशखबरी! यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. इस पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थी Union Bank की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Bank Vacancy
Bank Vacancy (Image Source-Google)

बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया में यूनियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 42 पदों पर भर्ती किया जाना है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कार सकते हैं. बता दें कि, यह आवेदन 23 जनवरी से ही शुरू है जो 12 फरवरी को समाप्त हो जायेगा.

Bank Vacancy: चयन प्रक्रिया

Specialist officer के पदों पर भर्ती का चयन तीन चरणों में पूरा किया जायेगा – लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू. आवेदक परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर पाएंगे.

योग्यता

उम्रयोग्यता के आधार पर अलग अलग (वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.)
आवेदन शुल्कOBC – 850 रुपए
ST/SC -150 रुप

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूनियन बैंक के आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
  • उसके बाद पेज में सबसे नीचे जाएं और RECRUITMENT सेक्शन को क्लिक करें.
  • इसके बाद Careers Overview – Click here to view Current Recruitment पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्पेशलटिस्ट ऑफिसर पर क्लिक कर पेज में जाएं.
  • यहां मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • शैक्षणिक आदि सभी दस्तावेज को अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर याद से आवेदन का प्रिंट ले लें.

ये भी पढ़ें: India Post GDS Vacancy: भारतीय डाक विभाग में 40889 पदों पर होगी बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन,पढ़ें डिटेल