Home Blog Page 949

Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

0

Indian Railways: कई बार आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें अचानक से ट्रेन का सफर करना पड़ा होगा. लेकिन ट्रेन का टिकट मिलना तुरंत काफी मुश्किल हो जाता है.इतना ही नहीं कुछ लोग तो बिना टिकट लिए ट्रेन(Railways) में चढ़ जाते हैं. उसके बाद उन्हें जुर्माना देना पड़ता है. हालांकि जुर्माना जो टीटीई आपसे लेता है वो नियमों के मुताबिक होता है.लेकिन अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.आज हम आपको एक ऐसा नियम(Indian railway rules) बताएंगे, जिससे आप तुरंत सफर भी कर पाएंगे और टिकट की भी कोई टेंशन नहीं होगी.तो चलिए जानते हैं कैसे

Indian Railway
Indian Railway (File Photo)

Indian Railways: अगर आपको तुरंत सफर करना है और किसी भी तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो ये नियम आपके लिए है.हम आपको रेलवे के एक शानदार नियम के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप आराम से सफर भी कर पाएंगे और आपको इस बात का भी डर नहीं होगा कि, बिना टिकट के होने की शर्मिंदगी से भी बचाएगा.जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो उसके लिए हमारे पास टिकट होना अनिवार्य होता है.क्योंकि वो टिकट आपको टीटीई को दिखाना होता है.

अगर आपके पास टिकट नहीं है तो आपको इसका भारी भरकम जुर्माना देना पड़ता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, रेलवे के इस नियम के बारे में जानते हैं तो आपको ऐसी स्थिति से बचा सकता है.ऐसी स्थिति में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो जिस स्ट्रेशन से यात्रा करना चाह रहे हैं वहां का सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. ऐसा करने से आपको ये फायदा होगा कि जब आपके पास टीटीई आएगा तो आप ट्रेन के अंदर ही उससे टिकट बनवा सकते हैं.

Indian Railways
Indian Railways

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये नियम भारतीय रेलवे(Indian Railways Rules) ने ही बनाया है. हालांकि अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो इसके लिए जैसे ही आप ट्रेन में चढ़ेंगे तो तुरंत आपको टीटीई(TTE) से संपर्क साधना होगा. फिर टीटीई आप जिस स्टेशन से चढ़ें हैं और आपको जहां जाना है. उतनी दूरी तक का टिकट बना देगा. अगर आप ऐसा करते हैं आपको जुर्माना भी नहीं देना पड़ेगा और आप यात्रा आसानी से कर पाएंगे. वहीं आप भी एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभा पाएंगे और रेलवे को इससे कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railway: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

RRR: जापान में बजा आरआरआर का डंका, फिल्म के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

0

RRR: विदेशी धरती पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) नए नए कीर्तिमान बना रही है. RRR का गाना नाटू-नाटू(N फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट(RRR oscar nominations) हो चुका है.फिल्म को अपार सफलता मिलने के बाद अब इस फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.हाल ही में फिल्म आरआरआर ने रजनीकांत की फिल्म ‘मुथु’ को पीछे छोड़ दिया है और जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

SS Rajamouli Film RRR(Image source-Google)
SS Rajamouli Film RRR(Image source-Google)

RRR: एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर विदेशी धरती पर खूब धमाल मचा रही है.फिल्म को लोगों को प्यार मिल रहा है. विदेशी लोग भी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं तभी तो फिल्म RRR ने जापान के बॉक्स ऑफिस पर (Japan Box Office Collection) 410 मिलियन यानी पूरे 24 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन किया है.जापान की धरती पर इतना प्यार मिलने पर आरआरआर की टीम ने थैंक्यू नोट लिखा है.  

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में अब तक ‘आरआरआर’, ‘मिथु’ और ‘बाहुबली’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इन तीनों फिल्मों का निर्देशन एसएस राजामौली (SS Rajamouli Movies) ने किया है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड अब तक 1155 करोड़ की कमाई की है.

एसएस राजामौली की फिल्म RRR का नाटू-नाटू(Naatu Naatu) सॉन्ग बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हुआ है. फिल्म का गाना नॉमिनेट होने से एक बार फिर भारतवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. फिल्म आर आर आर के  नाटू नाटू से साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक को बड़ी उम्मीदें हैं कि, वो जरूर ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

ये भी पढ़ें :Oscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

खुशखबरी: सरकार की इस धांसू स्कीम से शुरू करें खुद का बिजनेस, मिलेंगे 10 लाख रुपये,जानें कैसे 

0

MUDRA Yojana: क्या आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. कई लोग सिर्फ इसलिए अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पाते,क्योंकि वो जोखिम नहीं उठाना चाहते. वहीं कई बार वो सिर्फ इसलिए हाथ पीछे खींच लेते हैं, क्योंकि उनके पास पैसे नहीं होते. लोगों को लगता है कि, अगर उनका पैसा डूब गया तो क्या होगा.लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है. अगर आप अपना बिजनेस(Business) शुरु करना चाहते हैं तो सरकार आपकी मदद करेगी. सरकार की एक ऐसी ही स्कीम है, जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY). जिससे आप बिना झंझट खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकें. तो चलिए जानते हैं आप कैसे इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

MUDRA Yojana: (PMMY)
MUDRA Yojana: (PMMY)

MUDRA Yojana: सरकार हमेशा लोगों की मदद की लिए कई तरह की स्कीम चलाती रहती है. ऐसी ही एक स्कीम का नाम है मुद्रा योजना(PMMY).इस स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस करने का सपना पूरा कर सकते हैं. इस योजना को सरकार की तरफ से लोगों की मदद करने के लिए 2015 में शुरू किया गया था.इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को PMMY के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है.

अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको ये लोन Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, MFIs, NBFCs के जरिए आसानी से मिल जाएगा. जो भी लोग खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं उन्हें इन बैंकों से संपर्क करना होगा या फिर वो सीधे www.udyamimitra.in  पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

सरकार ने इस स्कीम का लोन अमाउंट तीन कैटेगरी में बांटा है. इसमें ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ शामिल हैं. इन तीनों वर्गों को अलग अलग लोन अमाउंट दिया जाता है. शिशु कैटेगिरी के अंदर 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है. किशोर कैटेगिरी 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन सरकार की तरफ से मिलता है. वहीं तरुण कैटेगिरी के अंदर 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन आपको खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Aadhaar Update: आधार कार्ड पर अगर आपकी फोटो है खराब तो ना लें टेंशन, ऐसे होगी चेंज,जानें

0

Aadhaar Update: आधार कार्ड आज एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो सभी के लिए अनिवार्य बन चुका है. लेकिन अधिकतर लोगों की शिकायत ये रहती है कि उनकी आधार कार्ड (Aadhaar Card) में फोटो खराब है. और इसकी वजह से लोगों को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है.इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप आधार कार्ड पर अपनी फोटो को आसानी से बदल सकते हैं.तो चलिए करते हैं शुरू.

Aadhar Card Update
Aadhar Card (File Photo)

फोटो बदलने का ये है पूरा प्रोसेस

बता दें आधार कार्ड में फोटो बदलने की प्रक्रिया ऑफलाइन होती है आपके आधार कार्ड की तस्वीर बदलने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की की वेबसाइट- https://uidai.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी.

अब आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) में जाना होगा और फॉर्म जमा करना होगा. वहां आपकी एक नई फोटो ली जाएगी.फॉर्म के साथ आपको शुल्क के रूप में जीएसटी के साथ 100 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद आपको एक पावती पर्ची (acknowledgement slip) के साथ-साथ एक Update Request Number (URN) मिलेगी, जिससे आपको आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें:अब आपकी गूगल हिस्ट्री नहीं चेक कर सकेगा कोई,Google Chrome में लगेगा फिंगरप्रिंट लॉक,पढ़ें डिटेल

ध्यान दें: अब आपकी गूगल हिस्ट्री नहीं चेक कर सकेगा कोई,Google Chrome में लगेगा फिंगरप्रिंट लॉक,पढ़ें डिटेल

0

Google Chrome: आजकल जब किसी यूजर को कुछ सर्च करना होता है तो वो सबसे पहले गूगल की शरण में जाता है. गूगल पर कई बार लोग ऐसी चीजें सर्च करते हैं जो गोपनीय होती हैं और सर्च करने वाला चाहता है कि किसी को उन चीजों के बारे में पता ना चले. यदि आप भी ऐसे लोगों में से हैं जो इस बात के प्रति चिंतित रहते हैं कि उनकी गूगल की ब्राउजर हिस्ट्री को कोई ना देखें तो उनके लिए गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र (Google Chrome) के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है.आइए इसके बारे में आपके डिटेल में बताते हैं.

Google Chrome
Google Chrome

एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स उठा सकेंगे लाभ

आपको बता दें कि गूगल ने अपने यूजर्स के लिए Google Chrome का फिंगरप्रिंट लॉक फीचर Incognito Mode के लिए जारी किया है. ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड फोन और टैबलेट यूजर्स के लिए जारी किया गया है. गूगल क्रोम ब्राउजर में इस फीचर के ऑन होने के बाद इनकॉग्निटो मोड एप से बाहर आते ही लॉक हो जाएगा. इसके बाद जब यूजर ब्राउजर को ओपन करेगा तो उसे इसके लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करना होगा.

ऐसे काम करेगा फीचर

गूगल का ये फीचर व्हाट्सएप (WhatsApp) के फिंगरप्रिंट लॉक फीचर तरह काम करता है. इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है. सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का विकल्प मिलेगा जिसे इनेबल करना होगा. इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें! पुराना iPhone इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, CERT ने जारी की ये चेतावनी,जानें

ध्यान दें! पुराना iPhone इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, CERT ने जारी की ये चेतावनी,जानें

0

iPhone: सबसे ज्यादा सुरक्षित स्मार्टफोन होने का ख्याल जब हमारे दिमाग में आता है तो सबसे पहला ख्याल Apple iPhone का आता है. तक आईफोन में कंपनी 6 साल तक अपडेट देना भी जारी रखती है.लेकिन कुछ एप्पल डिवाइस पर कंपनी से अब सॉफ्टवेयर अपडेट आना बंद हो गया है. जिसके कारण सायबर ठग आसनी से इन डिवाइस को निशाना बना सकते हैं.

iPhone 14
iPhone(file image)

CERT ने जारी की चेतावनी

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली Computer Emergency Response Team(CERT-in) ने पुराने स्मार्टफोन में संभावित साइबर अटैक और सिस्टम की कमजोरियों के बारे में यूजर्स को अलर्ट करते हुए चेतावनी जारी की है. CERT ने Apple यूजर्स को ये सलाह दी है कि यूजर्स को ऐप्पल के बाज़ार में मौजूद iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज में से किसी भी फोन पर अपग्रेड कर लेना चाहिए.

Apple की इन डिवाइस के लिए आया नया अपडेट

हाल ही में iOS 12.57 का अपडेट ऐप्पल के iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे फोन के साथ iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3 और iPod touch 6 जैसे डिवाइस के लिए आया है जिसका यूजर फायदा उठा सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : OnePlus की इस जबरदस्त Smartwatch पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल

Career Tips: जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है ये डिजिटल स्किल, जानें कैसे करें डेवलप

0

Career Tips: आज के समय में किसी भी काम के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास डिजिटल लिटरेसी और कंप्यूटर का थोड़ा बहुत भी समझ नहीं है, तो आप इस दुनिया में अच्छी तरह नहीं जी सकते हैं. ऐसे में आपके पास बेसिक डिजिटल स्किल का होना बहुत जरूरी है.

Career Tips
Career Tips (Credit-Google)

जब आप अपने दोस्तों के बीच होते हैं और आपके पास थोड़ा बहुत भी डिजिटल नॉलेज नहीं होता है तो आप उस समय अनपढ़ नजर आते हैं. अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में नजर डालें तो चाहे अपने स्मार्टफोन पर क्लाउड सर्विस में फोटोज का बैकअप लेना हो या फिर कोई ब्लॉग लिखना हर जगह इस स्किल की जरूरत पड़ती है. इसलिए आप अपने कॉलेज टाइम में ही कुछ बेसिक डिजिटल स्किल्स जरुर सीख लें.

Career Tips: वीडियो एडिटिंग स्किल

आज के समय में हर इंसान के हाथ में फोन होता है. ऐसे में आप इसका उपयोग कर वीडियो एडिटिंग सिख सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल बखूबी ढंग से कर पाएंगे.वीडियो एडिटिंग भी बेसिक डिजिटल स्किल में आता है.

Career Tips: माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ड्राइव स्किल

आजकल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और गूगल ड्राइव का जमाना है. अगर आपके पास स्मार्ट फोन होगा तो आपके फोन में यह फीचर पहले से ही मौजूद होगा. यह करियर के लिए बहुत जरूरी है. आप इसके जरिए क्विक पीपीटी / पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं.

HTML में बेसिक कोडिंग स्किल

वेबसाइट्स पर जानकारी व सूचनाएं कोडिंग के जरिये डाली जाती हैं. कोडिंग की बेसिक जानकारी रखने से आपको बहुत फायदा हो सकता है. आप किसी स्टैंडर्ड कोडिंग लैंग्वेज जैसे HTML से शुरुआत कर सकते हैं, यह लैंग्वेज तकरीबन सभी जगह इस्तेमाल होती है. यह आपके बहुत काम आएगी

फोटोशॉप की बेसिक नॉलेज

जो लोग मीडिया, जर्नलिज्म, आर्ट के क्षेत्र में अपनी कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्किल बहुत जरूरी है. इसलिये, बिना देर किए आप यह स्किल जरुर सीख लें.

ये भी पढ़ें: Bank Vacancy: बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Ber Benefits:औषधीय गुणों से भरपूर है बेर, जानें इसके 5 अद्भुत फायदे

Ber Benefits: सर्दियों के मौसम सबसे बेहतरीन मौसमी फल बेर होता है. छोटे आकार वाला यह मीठा फल खाने में तो टेस्टी होता है. इसके साथ ही इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत करते हैं. जानें इसके 5 अद्भुत फायदें-

एंटी इफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर (Ber Benefits)

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक बेर में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे शरीर में सूजन होनी रुक जाती है. साथ ही गुम चोटों में भी बेर के सेवन से बहुत फायदा होता है और दर्द कम हो जाता है.

दिल को फिट रखने में सहायक

दिल को फिट रखने के मामले में भी बेर को फायदेमंद माना जाता है. इसमें फाइटोकॉन्स्टिट्यूएंट्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे दिल की सेहत सही रहती है और वह सही ढंग से काम करता है.

कब्ज को दूर करने में फायदेमंद

कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों को बेर का सेवन करते की सलाह दी जाती है. यह लेक्सटेसिव की तरह काम करता है, जिससे पेट के पाचन तंत्र का बॉवेल मूवमेंट बढ़ जाता है और कब्ज की समस्या से राहत मिल जाती है.

आंखों की रोशनी के लिए है फायदेमंद

बेर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स उन्हें आंखों की अनेक समस्याओं से बचाते हैं, जिससे देखने की क्षमता बढ़ती है.जिन लोगों को आंखों की रोशनी में दिक्कत आने लगी हो, वे भी बेरी का इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Dal Paratha: ब्रेकफास्ट का हेल्दी ऑप्शन है, बची हुई दाल का पराठा, जानें रेसिपी

Surya Jayanti: सूर्य जयंती पर इस विधि से करें पूजन, सारी मनोकामना होंगी पूरी

Surya Jayanti: हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ (Maagh) मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के सूर्य जयंती व्रत रखा जाएगा.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य जयंती के दिन प्रत्यक्ष देवता सूर्य देव की उपासना करने से आरोग्यता, बल, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है.

शास्त्रों में बताया गया है कि इसी दिन सूर्य देव अपने सात अश्वों के साथ प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. वेदों में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष मंत्र बताए गए हैं, जिनका जाप करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है. इससे पहले जान लें सूर्य सप्तमी पूजा की सही विधि-

सूर्य देव मंत्र (Surya Jayanti)

ॐ सूर्य आत्मा जगतस्तस्युषश्च. आदित्यस्य नमस्कारं ये कुर्वन्ति दिने दिने.दीर्घमायुर्बलं वीर्यं व्याधि शोक विनाशनम्.सूर्य पादोदकं तीर्थ जठरे धारयाम्यहम्.

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर.

सूर्य जयंती व्रत पूजा विधि

प्रात:काल उठकर स्नान कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें.स्नान के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य दें.

संभव हो तो किसी नदी या तालाब में जाकर स्नान करें.अर्घ्य देते समय सूर्य मंत्र या गायत्री मंत्र का जाप करें.फिर व्रत का संकल्प लें.सूर्य की अष्टदली प्रतिमा बनाएं या सूर्यदेव की तस्वीर के सामने पूजा करें.

भगवान भास्कर की पूजा में धूप, दीप, घी का दीपक, लाल पुष्प, अक्षत और लाल चंदन का इस्तेमाल करें.सूर्य देव को लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना फलदायी रहेगा

पूजा के बाद किसी ब्राह्मण या गरीब को दान जरूर करें.

ये भी पढ़ें: Pathan: पठान के गाने पर बीच सड़क पर ये क्या कर गईं आंटी जी, देखें वीडियो

OnePlus की इस जबरदस्त Smartwatch पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल

0

OnePlus Smartwatch: अगर आप ब्रांडेड स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको हाल ही में लॉन्च OnePlus की OnePlus Nord Watch स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.आइए इस स्मार्टवॉच की कीमत,ऑफर्स और फिचर्स के बारे में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

 Smartwatch
image credit(Google)

OnePlus Nord Watch Features

डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus Nord Watch में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पेश करती है. ये वॉच एंड्रॉयड 6.0 और iOS 11 और इससे ऊपर के वर्जन के साथ कम्पैटिबल है. आपकी स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए स्मार्टवॉच में ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट फीचर सहित 105 फिटनेस मोड्स दिए गए हैं.

स्मार्ट वॉच के जरिए यूजर को कैलोरी काउंट, स्टेप काउंटिंग और स्लीप क्वालिटी जैसी गतिविधियों को ट्रैक कर सकेंगे. बैटरी की बात करें तो स्मार्ट वॉच एक बार फुल चार्ज होने पर 10 दिनों तक चलती है. इस स्मार्ट वॉच को डीप ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में ग्राहक खरीद सकते हैं.

OnePlus Nord Smartwatch Price

स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत ₹4999 है. लेकिन ऑफर्स के साथ वॉच पर ₹500 की छूट प्राप्त की जा सकती है. अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) क्रेडिट कार्ड और Mobikwik वॉलेट के द्वारा बिल पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये तक की बंपर छूट मिल सकती है.

ये भी पढे़ें : App Update: अपने ऐप के अपडेट को कभी ना करें इग्नोर, नहीं हो सकता ये बड़ा नुकसान,पढ़ें पूरी जानकारी