Home Blog Page 941

Bigg Boss 16: प्राइज मनी के लिए आपस में भिड़े घरवाले,टीम बी ने जीता टास्क का पहला राउंड

0

Bigg boss 16: बिग बॉस जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे रियलिटी शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को 50 लाख की प्राइज मनी जीतने का एक और मौका दिया. बिग बॉस (Bigg Boss) बताते हैं कि टीम ए में मंडली होगी और टीम बी में प्रियंका, अर्चना और शालीन होंगे.

प्राइज मनी के लिए आपस में भिड़े घरवाले (Bigg Boss 16)

बिग बॉस 16 के ताजा एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को प्राइज मनी 50 लाख करने का फिर से मौका दिया. बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और बताते हैं कि कुछ लोग इस प्राइज मनी को बढ़ाकर अपने घर 50 लाख ले जा सकते हैं. बिग बॉस बताते हैं कि टीम ए में मंडली होगी और टीम बी में प्रियंका, अर्चना और शालीन होंगे. शो में आगे बिग बॉस सभी को इस टास्क का नियम बताते हैं कि टीम बी को एक्टिविटी एरिया में बंधेे हारनेस को एक घंटे तक पकड़े रहना है.

इस दौरान टीम ए को अपने विरोधी को नाकामयाब करना है. बिग बॉस आगे बताते हैं कि इस टास्क को जो भी टीम जीतेगी उसकी प्राइज मनी 50 लाख हो जाएगी. इसके बाद बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि इस टास्क के लिए एक सदस्य एक्सट्रा हैं तो सभी आपसी सहमति से तय कर ले कि कौन बाहर बैठेगा. इसके बाद टीम ए से शिव, स्टैन और निमृत टास्क में भाग लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. शो में आगे टास्क शुरू हो जाता है. पहला बजर बजता है और प्रियंका, शालीन और अर्चना सेफ्टी एक्सपर्ट्स के पास जाकर तैयार हो जाते हैं.टास्क शुरू होता है.

शिव, स्टैन और निमृत विरोधी टीम को टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं. शालीन, प्रियंका और अर्चना पर शिव, स्टैन और निमृत हेयर क्रीम से लेकर पानी और बाकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इतने टॉर्चर के बाद भी टीम बी के सदस्य मजबूती से बजर को पकड़कर खड़े रहते हैं. इस दौरान प्रियंका शिव के लगातार पानी फेंकने से परेशान हो जाती हैं उन्हें मना करती हैं. बता दें कि टीम बी इस कार्य का पहला राउंड जीत जाती है. बिग बॉस बताते हैं कि इस शो का अगला राउंड कल यानी गुरुवार को होगा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss:बिग बॉस के इस एक्स कंटेस्टेंट की हालत गंभीर,वेंटिलेटर पर हैं अभिनेत्री

IRCTC: ट्रेन के सफर के दौरान अब WhatsApp से भी मंगा सकेंगे सस्ता खाना,जानें पूरा प्रोसेस

0

IRCTC: आईआरसीटीसी रेल यात्रियों के सफर को आसान, सुविधाजनक और रोमांचक बनाने के लिए समय-समय पर अनेकों सुविधाओं की शुरुआत करता रहता है. कोई यात्री ट्रेन के सफर के दौरान भूखा ना रहे इसके लिए अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने व्हाट्सएप के जरिए सस्ता और अच्छा खाना मंगाने की सेवा शुरू कर दी है. आप इस सुविधा का लाभ कैसे ले सकते हैं आइए आपको बताते हैं.

Whatsapp
image credit (google)

जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन(IRCTC) ने ZOOP के वाट्सएप के जरिए खाना मंगाने की सुविधा शुरू की है. यात्रियों को खाना पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए आईआरसीटीसी ने Jio Haptic के साथ मिलकर पार्टनरशिप में एक नए चैटबोट की शुरुआत की है. इस चैटबोट का नाम Ziva है . इसके द्वारा आप खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. आपको Ziva पर अपना PNR नंबर शेयर करना होगा. फिर कुछ ही मिनट में आपका खाना आपकी सीट पर मिल जाएगा. इसके अलावा आप चाहें तो इसे खाने की रियल टाइम ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

इन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

इस सेवा को देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया गया है. इसके बाद धीरे-धीरे इस सेवा को देश के बाकी रेलवे स्टेशनों में भी शुरू किया जाएगा. अभी फिलहाल आप इस प्रोसेस से वडोदरा, विजयवाड़ा, वारंगल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, टूंडला और 100 से अधिक A1, A और B कैटेगरी के स्टेशनों पर ये सुविधा मिल रही है.

इस तरह खाना करें ऑर्डर –

  • खाना ऑर्डर करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में 91-7042062070 नंबर को सेव करें.
  • इसके बाद इस नंबर पर अपने PNR नंबर भेजें. फिर ट्रेन नंबर और सीट नंबर भेजें.
  • इसके बाद आपको मैसेज के जरिए खाने और डिलीवरी स्टेशन (Delivery Station) की जानकारी मिलती है.
  • इसके बाद आपको Confirmation देने के बाद कुछ समय में खाना आपके सीट पर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान के बाद इतने सस्ते हो जाएंगे TV, उद्योगपतियों ने कहा “थैंक यू”

0

Budget 2023: साल 2023 के बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सस्ता करने का रास्ता भी खोल दिया है. जिसमें स्मार्टफोन के साथ साथ LED टीवी भी शामिल है.वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्मार्टफोन और उसके पार्ट्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम करने का ऐलान किया है.

इतनी कम हो जाएंगी टीवी की कीमतें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलईडी टीवी को सस्ता करने के लिए उसमें लगने वाले पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को हटाने का ऐलान किया है. टीवी के बाहर से आयतित पार्ट्स पर 2.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम करने करने की घोषणा आज बजट में की गई है. जबकि पहले बाहर से आए पार्ट पर 5% कि कस्टम ड्यूटी लगती थी. एक अनुमान के मुताबिक वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद भारत में बनने वाली स्मार्ट और एलईडी टीवी कीमत ₹3000 तक कम हो जाएगी.

Education Budget 2023
Education Budget 2023 (File Photo)

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नय्यर ने किया स्वागत

वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नय्यर ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि ‘कई टेलीविजन पार्ट्स के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में घोषित हुई छूट टेलीविजन उद्योग के लिए एक बड़ा बढ़ावा है. हम इस बजट का पूरी तरह से स्वागत करते हैं और हम भारत में अपनी भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं के बारे में आश्वस्त हैं”बता दें देश में अधिकतर टीवी में इन ओपन सेल को लगाने के लिए आयात किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल

Xiaomi ने जबरदस्त फीचर के साथ फिटनेस बैंड किया लॉन्च, देखें पूरी डिटेल

0

Redmi Band 2 launched: टेक कंपनी Xiaomi ने अपना फिटनेस बैंड रेडमी बैंड 2 लॉन्च कर दिया है. बैंड में 2 सप्ताह के बैटरी बैकअप का दावा किया है. फिटनेस ट्रैकर को 5ATM रेटिंग दी गई है. आइए आपको बैंड के फिचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Redmi Band 2 Specifications

Redmi Band 2 में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.47 इंच TFT LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रेजॉलूशन 172 × 320 पिक्सल, डेनसिटी 247 PPI है. बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेस दिए गए हैं. यूजर चाहें तो गैलरी से इमेज चुनकर भी वॉच फेस के तौर पर उपयोग सकते हैं.

Redmi Band 2 launched
image sours google

यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बैंड में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर,ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर,स्टेप्स सेंसर,स्लीप सेंसर आदि फिचर्स दिए गए हैं. बैंड में महिलाओं की सेहत के लिए भी कुछ फिचर्स दिए गए हैं. बैंड में 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ट्रैक दिए गए हैं.ये बैंड 50 मीटर तक पानी में सुरक्षित रहता है.

Redmi Band 2 Price

Redmi Band 2 को फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत ¥4,490(करीब 3,200 रुपये) में रखी गई है.भारत में अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है. जैसे यह भारत में लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

Super Meteor 650: अब विदेशों में भी धूम मचाएगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक, कंपनी ने एक्सपोर्ट करना शुरू किया

0

Super Meteor 650: भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) हर बाइकर्स की पहली पसंद है. इसके दमदार फीचर्स और लुक ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है. लेकिन क्या आपको मालूम है ? कि रॉयल एनफील्ड अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेड़ रही है. जी हां ! इस बाइक को विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है. जिसमें क्लासिक 350, मीटियर 350, कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 जैसे बाइक्स शामिल है.

Super Meteor 650
Super Meteor 650 (Souce-Bikewale)

अब इस लाइनअप में एक और बाइक शामिल हो गया है. इस नई बाइक का नाम Super Meteor 650 है, जिसका निर्यात विदेशों में आज यानी 1 फरवरी से शुरू कर दिया गया है.

आज से भारत में की जायेगी डिलीवरी

बता दें कि, बाइक निर्माता कंपनी ने सुपर उल्का 650 के कुछ इकाइयों का पहला Batch यूनाइटेड किंगडम भेजा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बाइक सिर्फ उन्ही लोगों को दी जायेंगी जिन्होंने प्री बुकिंग कराई है. यूनाइटेड किंगडम के बात इस बाइक का निर्यात अन्य देशों में भी शुरू कर दिया जायेगा. आपको बता दें कि भारत में Super Meteor 650 की डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी.

हालंकि, ज्यादातर कंपनियां अपनी गाड़ियों को पहले घरेलू बाजार में डिलीवर करती है , उसके बाद ही विदेशों में एक्सपोर्ट करती है. क्योंकि अगर गाड़ी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत सुधार किया जा सकेगा. लेकिन इस बार कम्पनी ने देश और विदेश दोनों में एक साथ गाड़ी की डिलीवरी स्टार्ट कर दी है.

Super Meteor 650: फीचर्स

Super Meteor 650 कंपनी की पहली बाइक है जिसे कंपनी USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क में LED हेडलाइट और LED टेल लाइट के साथ पेश कर रही है. इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दिया जा रहा है. साथ ही इस बाइक को क्रूजर लुक देने के लिए इसमें 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं. इसके अलावा बाइक में 15.7 लीटर का टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक भी दिया गया है.

इंजन

इस बाइक की अगर इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 648cc एयर और ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 650cc लाइनअप का इंजन भी मौजूद है. इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

ये भी पढ़ें : DOV India A-Star EV Scooter: मात्र 57 हजार में खरीदें ये शानदार स्कूटर, 1 रुपए में दौड़ेगा 6 KM! जानें खासियत

Budget 2023: 7 लाख से ऊपर कमाने वालों को अब कितना देना पड़ेगा टैक्स,आसान भाषा में समझिए पूरा गणित

Budget 2023 New Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बड़े लंबे समय बाद आयकर में बदलाव की इच्छा रखने वाले लोगों की उम्मीदों को सरकार ने पूरा किया है. कर व्यवस्था में सरकार द्वारा बड़े बदलाव के बाद देश के करोड़ों आयकर दाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.वित्त मंत्री द्वारा बजट की महत्वपूर्ण घोषणाओं से आम आदमी को क्या फायदा होगा, आइए आपको बताते हैं.

Budget 2023
Budget

टैक्स सिस्टम में हुआ है ये बदलाव

आपको बता दें कि पहले की कर व्यवस्था के अनुसार 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगता था. लेकिन बजट की घोषणा के बाद 5 लाख की सीमा को बढ़ाकर अब 7 लाख रुपए कर दिया गया है. यानी अब 7 लाख रुपए कमाने वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

अब 7 लाख से ऊपर 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत,6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत, 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत,12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत, 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.

2014 में हुआ था टैक्स सिस्टम में बदलाव

बता दे आज से पहले वर्ष 2014 में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था.9 साल बाद अब मोदी सरकार ने कर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. वित्त मंत्री के अनुसार टैक्स देने वाले लोगों को सरकार के इस बदलाव के बाद प्रोत्साहन मिलेगा और 7 लाख तक कमाने वाले करोड़ों लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल

Budget 2023: अब PAN Card भी करेगा पहचान पत्र का काम,कारोबारी भी रख सकेंगे डिजिलॉकर में अपना रिकॉर्ड

0

Budget 2023: अगर आपके पास भी पैन कार्ड है और आप उसे बस जरूरत के समय ही इस्तेमाल करते हैं. और बाद में इसे पेटी में बंद करके रख देते हैं तो अब इसकी कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा पेश कर चुकी है, जिसमें इन्होंने कई बड़े-बड़े ऐलान किए हैं. इसी में एक बड़ा ऐलान पैन कार्ड को लेकर भी किया है.

Budget 2023
Budget 2023 (File photo)

बता दें कि, अब पैन कार्ड आपकी नई पहचान के रूप में काम करेगा. साथ ही एक और ऐलान किया गया है कि, कारोबारी भी डिजिलॉकर में अपना सारा रिकॉर्ड रख सकेंगे.

Budget 2023: क्या कहा वित्त मंत्री ने?

बजट पेश करते समय वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल किया जायेगा. सरकार के इस नए कदम से देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को काफी बढ़ावा मिलेगी.

पैन कार्ड क्यों है जरूरी?

आयकर विभाग (Income Tax Department) भारत के हर व्यक्ति के लिए पैन कार्ड जारी करता है. इसके मदद से सरकार को इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता चलता है. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फंड लेने और लोन के आवेदन के लिए पैन कार्ड काफी जरूरी है.

बता दें कि पैन कार्ड (PAN Card) को भारतियों के लिए एक पहचान पत्र के रूप में माना जाता है. कुछ कार्यों के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है जैसे, इनकम टैक्स रिटर्न, म्यूचुअल फण्ड निवेश, लोन के अप्लाई करना और आदि. हालांकि, पैन कार्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य सभी की वित्तीय जानकारी रखना है ताकि टैक्स संबंधित लक्ष्य पूरे हो सकें.

पैन कार्ड को मिली पहचान पत्र के तौर पर मान्यता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया है कि पैन कार्ड वित्तीय लेन देन के साथ साथ अब पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करेगा. साथ ही अब सभी सरकारी योजनाओं के लिए पैन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करेगा..

ये भी पढ़ें : Budget 2023: अमृत काल के सपनों को पूरा करेगी सरकार, वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में गिनाईं बजट की खासियत

Budget 2023: अमृत काल के सपनों को पूरा करेगी सरकार, वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में गिनाईं बजट की खासियत

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitaraman) ने अपना पांचवा और इस सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ये अमृत काल का पहला बजट है जो लोगों के सपनों को पूरा करेगा. हमारे बजट में महिला सशक्तिकरण, युवाओं, वेतन भोगी कर्मचारियों, बुजुर्गों सहित सभी का ध्यान रखा गया है. आइए आपको बताते हैं कि वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा.

Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का 2023 का ये बजट पूंजी निवेशकों को एक बड़ा कदम देता है. इसलिए हमने एमएसएमई सेक्टर को राहत दी है.सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था के औद्योगिकीकरण को देश की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रही है.

वित्त मंत्री ने कहा कि वेतन भोगी कर्मचारियों के आयकर में बदलाव लंबे समय बाद हुआ है. इससे देश के करोड़ों लोगों को बहुत फायदा होगा. कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार करने के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए कृषि ऋण का लक्ष्य रख दिया है. साथ ही तटीय क्षेत्रों पर रहने वाले लोगों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना बहुत लाभदायक साबित होगी.

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि देश में LED टीवी,इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली लिथियम आयन बैटरी और साइकिल को सस्ता किया जाएगा. जिससे आम आदमी भी इलेक्ट्रिक वाहन टीवी आदि को आसानी से खरीद सके.हमने जो नई कर व्यवस्था शुरू की है उसमें अब अधिक प्रोत्साहन और अधिक आकर्षण है इससे लोगों को बहुत बड़ा फायदा होगा. हमने बजट में 4 मुख्य बिंदुओं को रखा है जिसमें कारीगरों के लिए, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए, पर्यटन के लिए और हरित विकास विकास के कार्यक्रम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल

Budget 2023: देश में अब इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई,LED टीवी,स्मार्टफोन होंगे सस्ते,पढ़ें डिटेल

0

Budget 2023: साल 2023 के बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman)ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सस्ता करने की रास्ता भी खोल दिया है. वित्त मंत्री ने कैमरे पर लगने वाले आयात शुल्क में छूट देने की बात कही है. आइए आपको बताते हैं अब आपको क्या सस्ता मिलेगा और क्या महंगा मिलेगा.

nirmala sitharaman
image Credit(Google)

महंगी होंगी ये चीजें

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रिक किचन चिमनी,सिगरेट, सोना,चांदी और हीरा, इंपोर्टेड दरवाजे, विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें,प्लेटिनम को महंगा करने की बात कही है.

ये चीजें होंगी सस्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में LED टीवी को सस्ता किया जाएगा. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली लिथियम आयन बैटरी से आयात शुल्क को हटाया जाएगा जिससे इलेक्ट्रिक वाहन भी सस्ते हो जाएंगे. जिसके कारण पेट्रोल – डीजल की बचत होगी और उससे प्रदूषण भी कम होगा.

जो लोग साइकिल चलाते हैं उनके लिए भी वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत में साइकिल भी सस्ती की जाएंगी. साथ ही भारत में बनने वाले स्वदेशी खिलौने भी सस्ते किए जाएंगे. लोगों को बैंकों के चक्कर न लगाने पड़ें इसके लिए केवाईसी को भी आसान बनाया जाएगा. साथ ही देश में बच्चों को पढ़ने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: पीएम आवास योजना तहत लाखों गरीबों को मिलेगा घर, ₹79 हजार करोड़ देने का किया गया ऐलान

Budget 2023: पीएम आवास योजना तहत लाखों गरीबों को मिलेगा घर, ₹79 हजार करोड़ देने का किया गया ऐलान

0

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा बजट पेश कर चुकी हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने अलग-अलग वर्गों के लिए अहम घोषणाएं की है. जिसमे गरीबों के लिए भी एक अहम घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इन्होंने कहा हैं कि, अब देश में कोई भी इंसान बेघर नहीं रहेगा.अब सरकार सभी को खुद का घर देगी.

Budget 2023
Budget 2023 (File photo)

बता दें कि, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले वित्त वर्ष के दौरान निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) हेतु 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

किसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ?

  • कमजोर वर्ग – प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को दिया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) है तथा उनकी वार्षिक 3 लाख रुपए से कम है.
  • निम्न आय वर्ग (LIG) – इस योजना का लाभ उन्हें दिया जायेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय रु. 3 लाख से रु. 6 लाख तक है.
  • मध्यम वर्ग I (MIG I) – यह लाभ उन लोगों को भी दिया जायेगा जिनकी वार्षिक आमदनी रु. 6 लाख से रु. 12 लाख तक है.
  • मध्यम आय वर्ग II (MIG II) – इस योजना का लाभ वे वर्ग भी उठा सकते हैं, जिनकी वार्षिक आमदनी रु. 6 लाख से रु. 12 लाख है.
  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्गों को भी दिया जायेगा.

Budget 2023: क्‍या मिलते हैं लाभ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) के तहत आपको खुद का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक रूप से मदद मिलेगी. पीएमएवाई-जी में आप छह लाख रुपये का लोन सालाना छह फीसदी तक की ब्याज दर पर ले सकते हैं. अगर आपको घर बनाने के लिए इससे भी ज्यादा पैसे की जरूरत है तो, आप आम ब्याज दर से भी लोन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Education Budget 2023: एजुकेशन और जॉब के क्षेत्र में बड़ा ऐलान, 157 नर्सिंग कॉलेज, 38800 शिक्षक की होगी भर्ती, जानें