Home Blog Page 930

Opppo A15s : धाकड़ ऑफर! मात्र 590 रुपए में खरीदें ओप्पो का ये शानदार फोन, जल्दी करें देर ना हो जाए

0

Opppo A15s : क्या आप भी नए फोन लेने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो यह खबर अपके लिए काम का हो सकता है. दरअसल, ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) मोबाइल फोन पर शानदार ऑफर दे रहा है. ऐसे में अगर आप ओप्पो के कस्टमर है और इस कंपनी का फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको बता दे कि ओप्पो अपने हैंडसेट Opppo A15s पर धाकड़ ऑफर दे रही है.

जिसमे आप इस फोन को बेहद ही काम दामों में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं अगर इस ऑफर के तहत आपको पूरा डिस्काउंट मिलता है तो आप मात्र 590 रुपए में यह फोन मिल जायेगा. ऐसे में आइए जानते हैं Opppo A15s पर मिल रहे ऑफर के बारे में डिटेल.

Opppo A15s पर मिल रहा है धांसू ऑफर

अमेजन पर इस फोन को 14,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है हालंकि, डिस्काउंट के बाद आप इसे 11,490 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दे कि इस फोन पर 10,900 रूपये का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी पहले से ठीक ठाक एक स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर करीब 11 हजार रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं. और ऐसा करके आप इस फोन को मात्र 590 रुपए में खरीद सकते हैं.

लेकिन ध्यान रहे, अगर आपके फोन का कंडीशन उतना ठीक नहीं है तो आपको इससे कम पैसे भी मिल सकते हैं. वहीं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उसे मंथली 486 रुपये की ईएमआई (EMI) पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं.

इस फोन की फीचर्स, बैटरी और विशेषताएं

अगर आप इस फोन को लेते हैं तो, आपको इसमें 1520 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही बैटरी पावर के लिए 4230mAh की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है, वहीं इसमें प्रोसेसर के लिए 2.3GHz Mediatek Helio P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है.यह स्मार्टफोन आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. अगर इस हैंडसेट में कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का बैक कैमरा दिया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Realme 10 Pro 5G: गजब! मात्र 999 रुपए में खरीदें 18999 रुपए वाला ये शानदार फोन, देखें डिटेल

Rupees 5: दादी के अलमारी में सड़ रहे इस 5 रुपए के नोट से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, फटाफट जानें इसका तरीका

0

Rupees 5: क्या आप भी रातों रात अमीर बनने का ख्वाब देख रहे हैं? लेकिन जल्दी से लखपति नहीं बन पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताएंगे, जिससे आप रातों रात अमीर बन जायेंगे. और खास बात यह है कि आपको इसके लिए कोई गलत काम भी नहीं करना पड़ेगा. है ना मजेदार बात! अगर आपके पास भी ये 5 रुपए का पुराना नोट है, तो आप घर बैठे इसको बेच कर रातों रात मालामाल हो सकते हैं.

5 Rupees
5 Rupees (Image-Goolge)

Rupees 5: वैश्विक बाजारों में हो रही पैसों की बारिश

इन दिनों वैश्विक बाजार में पुराने नोटों और सिक्कों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में अगर आपकी भी दादी नानी के अलमारी में ये ट्रेक्टर वाला 5 रुपए का नोट पड़ा है, तो आप इसको बेचकर अमीर बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. हालंकि, 5 रुपये वाले नोट से झमाझम मुनाफा लेने से पहले आपको यह देखना होगा की आपके पास ट्रैक्टर वाले नोट पर 786 नंबर दिया गया है या नहीं! अगर आपके 5 रुपए के नोट पर ये अंक मौजूद है तो आप लाखों कमा सकते हैं.

पुराने नोट व सिक्के बेचने का तरीका जानें

अगर आप भी अपने पुराने नोट को बेचकर लाखों कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने 5 रुपए के नोट की एक स्पष्ट तस्वीर लें.
इसके बाद अपने नोट कोeBay, Quickr या Olx पर अपलोड करे.
जिन्हे भी आपका नोट लेना होगा वे आपसे खुद संपर्क करेंगे.
इसके बाद आप कस्टमर्स से बात कर डील फाइनल कर अपना नोट सेल कर सकते हैं.

नोट: यदि आप नोट बेच रहे हैं या खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले इसकी जांच कर ले. जिससे आप धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सके.

Disclaimer: आरबीआई के गाइडलाइन के तहत नोट को बेचना और खरीदना गैरकानूनी है. ये खबर सिर्फ जानकारी के तौर पर दी जा रही है.

ये भी पढ़ें : PM Vaya Vandana Yojana: शादीशुदा लोगों की लगी लॉटरी! मोदी सरकार के इस योजना में आवेदन करते ही होगा 1 लाख रुपए का फायदा, जानें

PM Vaya Vandana Yojana: शादीशुदा लोगों की लगी लॉटरी! मोदी सरकार की इस योजना में आवेदन करते ही होगा 1 लाख रुपए का फायदा, जानें

0

PM Vaya Vandana Yojana: इस समय पूरे देश में शादियों का माहौल है, जिधर देखो उधर केवल शादी ही शादी दिखाई पड़ती है. जिसमे लोग भर-भर के पैसे लुटाते हैं. यानी, शादियों में लाखों खर्च करते हैं. ऐसे में कई ऐसे लोग होते हैं जो शादियों में खर्च होने के बाद अपने भविष्य के लिए कई स्कीम में पैसा लगाते हैं ताकि मुसीबत के समय किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े.

PM Vaya Vandana Yojana
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (Image-Google)

दरअसल, आप को बता दें कि सरकार भी चाहती हैं कि लोग अपने भविष्य के लिए पैसे की बचत करे, ताकि भविष्य में किसी भी मुसीबत के आने पर सोचना न पड़े. ऐसे में अगर आप भी भविष्य के लिए अपना पैसा सेव करना चाहते हैं तो आज हम आपको सरकार के एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें सरकार 1 लाख रुपये से ज्यादा का लाभ दे रही है. जी हां आपने बिलकुल सही सुना है. बता दे कि इस योजना के तहत लाभार्थी को मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक अमाउंट दिया जाता है.

आज के समय में लोग काफी जागरुक हो गए है, इसलिए शादी के समय या उसके बाद ऐसी किसी खास स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं जिससे भविष्य में मोटी कमाई हो सके. बता दे कि आपके लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) काफी बढ़िया हो सकता है. आप इसके तहत भविष्य में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आज ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में करें आवेदन

ऐसे लोग जो भविष्य में मोटी कमाई करना चाहते हैं, वे लोग आज ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में अप्लाई करे. इस स्कीम के तहत आप इस योजना में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वही अगर पति और पत्नी दोनों इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो दोनों को इस योजना के लिए अप्‍लाई करना होगा. बता दे कि सरकार इस योजना के तहत 7.40 फीसदी तक ब्याज दे रही हैं. ऐसे में अगर आप भी साल में 1 लाख से अधिक की कमाई करना चाहते हैं तो आपको इस योजना में एक बार 13 लाख 5 हजार 483 रुपये इनवेस्ट करना होगा.

PM Vaya Vandana Yojana: सरकार की धाकड़ स्कीम है ये

बता दे कि यह योजना आपके भविष्य के लिए बहुत ही कारगर है, क्योंकि अगर आप आज ही इसमें 10 वर्षो के लिए 15 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में एलआईसी के तरफ से पेंशन दी जाएगी. साथ ही 2033 में आपके 10 लाख रुपए लौटा भी दिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: अब किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा किस्त का पैसा, देखे डिटेल

PM Kisan Yojana: अब किसानों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा किस्त का पैसा, देखे डिटेल

0

PM Kisan Yojana: पूरे देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) से मिलने वाले राशि का इंतजार कर रहे हैं. इस बार यह राशि 13 वीं बार दी जाने वाली है जिसका इंतजार करीब 12 करोड़ किसान कर रहे हैं. बता दे कि केंद्र सरकार हर वर्ष किसानों को 6000 रुपए का राशि देती है, जिसे 3 किस्त में- 2000 रुपए करके दिया जाता है.

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana (image Credit-Filephoto)

ऐसे में आप भी इस योजना से मिलने वाले पैसों का इंतजार कर रहे हैं तो बता दे कि अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. सरकार कभी भी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है क्योंकि सरकार की तरफ से एक ऐसी ही जानकारी साझा की गई है, जिससे यह मालूम चलता है कि जल्द ही किसानों के अकाउंट में 13 वीं किस्त आ जायेगी. हालंकि, सरकार द्वारा अभी तक इस योजना से मिलने वाले राशि को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन मीडिया के रिपोर्टों के अनुसार,इस योजना की राशि के आने का दावा किया जा रहा है.

PM Kisan Yojana: सरकार ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त आने से पहले सरकार की ओर से एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की गई है. बता दे कि, एग्रीकल्चर इंडिया (Agriculture India) ने हाल ही में ट्वीट कर एक जानकारी साझा किया है. जिसमे बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

कब तक मिलेगा किस्त का पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त 10 मार्च तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. आपके जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी, जिसके बाद से लोगों को अब अगले किस्त की राशि इंतजार है.

ये भी पढ़ें : Budget Story 2023: पहले बजट पेशी से लेकर अब तक क्या क्या हुए हैं बड़े बदलाव,जानें अनोखी कहानी

Chocolate Day: चॉकलेट डे बनेगा ख़ास,जब पार्टनर को खिलाएंगे घर का बना चॉकलेट आईसक्रीम,जानें रेसिपी

Chocolate Day:वैलेंटाइन वीक (Valentine week) का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है. चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी अपने आप ही आ जाता है.तो आइए जानते हैं चॉकलेट डे को स्पेशल बनानें के लिए चॉकलेट आइसक्रीम की ये स्पेशल रेसिपी –

चॉकलेट आइसक्रीम बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Chocolate Day )

250 ग्राम= डेरी क्रीम/ व्हिपिंग क्रीम

1½ कप =कंडेंस्ड मिल्क

35 ग्राम= कोको पाउडर

रोस्टेड बादाम= एक मुट्ठी

चॉकलेट चिप्स= एक मुट्ठी

½ छोटा चम्मच= दालचीनी पाउडर.

चॉकलेट आईसक्रीम बनाने की विधि

घर पर चॉकलेट आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक मिक्सिंग बाउल में क्रीम डालकर उसके दो से तीन मिनट तक अच्छे से फेंट लें. अगर चाहें तो इसे बीटर से बीट कर सकती हैं.

बस इतना ध्यान रखें कि आपकी क्रीम फ्लफी होनी चाहिए. इसके बाद किसी दूसरे बाउल में कंडेंस्ड मिल्क डालकर उसमें कोको पाउडर छान लें.इसके बाद इसमें दो बड़े चम्मच व्हिप्ड क्रीम डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

इसे तब तक मिक्स करें जब तक इसके सारे लंप्स खत्म ना हो जाएं. सबसे लास्ट में सारी व्हिप्ड क्रीम इस मिक्चर डालकर इसे अच्छे से मिलाए. इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए आप ड्राई फ्रूट और चोको चिप भी डाल सकते हैं.

सबसे आखिर में बादाम, चुटकी भर दालचीनी पाउडर और चोको चिप डाल कर अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को दो से तीन घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. कुछ समय के बाद आपकी चॉकलेट आइसक्रीम तैयार है.अब इसे अपने पार्टनर को खिलाकर अपना चॉकलेट डे स्पेशल बनाएं.

ये भी पढ़ें:Christmas gifts: क्रिसमस पर बच्चों को दें ये सस्ते और खूबसूरत गिफ्ट,उनकी खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना

Airtel, Vodafone, Jio ग्राहकों को दे रहे मालामाल ऑफर, ओटीटी सब्सक्रिप्शन का नहीं देना पड़ेगा पैसा !

0

शहर हो या गांव हर जगह ओटीटी(OTT) का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते चलन को देखते हुए कई टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभागने के लिए कई तरह के ऑफर लाई हैं. कंपनियां रिचार्ज प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दें रहीं हैं.जिससे ग्राहकों के रुपये भी ज्यादा खर्च ना हो और एंटरटेनमेंट का मजा भी पूरा आए. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि Airtel, Vodafone, Jio जैसी कंपनियां आपके लिए कई तरह के प्लान लाई हैं जिसमें आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का पूरा मजा मिलेगा.

Airtel, Vodafone, Jio : OTT subscriptions
Airtel, Vodafone, Jio : OTT subscriptions

सिर्फ 399 रुपये में Airtel का प्लान

एयरटेल ग्राहकों का हमेशा से पूरा ध्यान रखता है.इसके लिए वो तरह तरह के प्लान लाता रहता है. इस बार एयरटेल ग्राहकों के लिए 399 रुपये वाला प्लान लाया है. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 2.5 जीबी डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100SMS प्लान है. वहीं इस प्लान में आपको 3 महीने का Disney+Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो बिल्कुल फ्री होगा. तो हुआ ना ये फायदे का सौदा.

Vodafone Idea का प्लान है सबसे सस्ता

इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए मुफ्त में Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ग्राहकों को हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा ग्राहकों के लिए है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

Jio का प्लान है धांसू

जियो हमेशा से ग्राहकों के लिए ऐसे प्लान लाता है जिसमें ग्राहकों का दोगुना फायदा हो. जियो अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक धांसू प्लान लेकर आया है.कंपनी ने पोस्टपेड प्लान शुरुआती कीमत 399 रुपये है.  इस प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा

ये भी पढ़ें₹500 से भी कम में Usha की बेहतरीन Electric Sewing Machine को ले आएं घर,अंधेरे में भी सिल जायेंगे कपड़े

Hair Loss: बालों से है प्यार,तो तुरंत छोड़ें ये ड्रिंक्स, नहीं तो हो जाएंगे गंजे

Hair Loss: हर किसी को अपने बालों से काफी प्यार होता है. हर किसी की चाहत होती है कि, उसके बाल रेशमी, काले और घने हो.लेकिन आज कल की लाइफ स्टाइल की वजह से बालों के झड़ने की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. अगर आप भी चाहते हैं कि, आपके बाल नहीं झड़ें और आप गंजेपन का शिकार ना हों तो इसके लिए आपको कुछ ड्रिंक्स(Risk of Hair Loss) को गुडबॉय कहना होगा. जैसे मीठी चाय, कॉफी, और कोल्ड ड्रिंक्स. ये ड्रिंक्स ऐसे हैं जिनके लगातार सेवन से बालों में गंजेपन की समस्या हो सकती है.

Hair Loss
Hair Loss

Hair Loss : रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

अब तक आपने केवल यही सुना होगा कि ज्यादा शुगर वाले ड्रिंक्स को पीने से डायबिटीज और मोटापे का खतरा होता है. लेकिन एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि, स्टडी में ये बात सामने आई है कि, ज्यादा मीठे ड्रिंक्स का सेवन करने से पुरुषों में गंजेपन की समस्या पैदा हो सकती है.

स्टडी के मुताबिक जो पुरुष ज्यादा सोडा पीते हैं, उन पुरुषों में गंजेपन की समस्या पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं सोडे के अलावा जो लोग कोल्ड ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक्स का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, उन पुरुषों में हमेशा के लिए गंजेपन की समस्या हो सकती है.

स्टडी में बताया गया है कि, जो पुरुष ज्यादा सोडा पीते हैं उन पुरुषों में गंजेपन का रिस्क 57 प्रतिशत ज्यादा होता है. 50 साल की उम्र के बाद पुरुषों में गंजेपन की समस्या होती है. लेकिन 25 प्रतिशत पुरुष ऐसे कैटगरी में हैं जिनमें 21 साल की उम्र में ही गंजापन होने लगता है.

मीठी चाय और कॉफी है घातक

इतना ही नहीं मीठी ड्रिंक्स के अलावा ज्यादा मीठी चाय और शुगर भी आपको गंजा बना सकती है.इस रिसर्च को चीन में बीजिंग स्थित शिंघुआ यूनिवर्सिटी में किया गया है. इस रिसर्च में 1000 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया. जिसके आधार पर ये स्टडी सामने आई.

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips: बालों में भूलकर भी कभी ना लगाएं ये तेल, नहीं तो कर देगा गंजा,पढ़ें पूरी जानकारी

Realme 10 Pro 5G: गजब! मात्र 999 रुपए में खरीदें 18999 रुपए वाला ये शानदार फोन, देखें डिटेल

0

Realme 10 Pro 5G: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह बिलकुल सही समय है क्योंकि ई कॉमर्स कम्पनी filpkart हर बार की तरह इस बार भी हैंडसेट पर तगड़ी छूट दे रही है. ऐसे में आप भी अपना मन पसंद समार्टफोन को अच्छा खासा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.

Realme 10 Pro 5G
Realme 10 Pro 5G (Source-Fliplart)

यदि आप रियलमी के ग्राहक हैं और लंबे वक्त से realme का फोन खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि Realme अपने फोन realme 10 Pro 5G पर भारी छूट ऑफर कर रहा है. बता दे कि इस फोन को कई ऑफर और डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलोड किया गया है. ऐसे में आइए जानते है इस सस्ते फोन को कैसे अपना बना सकते हैं.

Realme के इस स्मार्टफोन की असल कीमत 20,999 रुपए है जिसे 9% के डिस्काउंट के तहत ₹18,999 में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, जिसमे आप कुल 2 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. साथ ही आप इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. बता दे कि इस फोन पर Flipkart Axis Bank Card के जरिए 5% का कैशबैक पा सकते हैं. वही अगर आपके पास फिल्पकार्ट गिफ्ट वाउचर है तो आपको 500 रुपए का छूट मिल सकता है.

18,000 रुपए का धाकड़ एक्सचेंज ऑफर

अगर आप नया फोन लेने का सोच रहे हैं और आपके पास पहले से एक पुराना फोन है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दे कि अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक है तो आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 18 हजार रुपए का छूट पा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे , इतना डिस्काउंट पाने के लिए आपके पुराने फोन का हालत अच्छी होनी चाहिए, वरना आपको इससे कम डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आप इस फोन को ईएमआई पर भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने ₹659 का ईएमआई भरना होगा. इस तरह आपको एक साथ 19 हजार रुपये नहीं देने होंगे.

Realme 10 Pro 5G की खासियत

यदि आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन में 17.07cm (6.72 inch) Full HD+ Display मिलेगी. इसके अलावा इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन में 5000 mAh की बैटरी पावर दी गई है. Realme 10 pro 5G Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है जिसमे प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिप का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें: ₹500 से भी कम में Usha की बेहतरीन Electric Sewing Machine को ले आएं घर,अंधेरे में भी सिल जायेंगे कपड़े

Yamaha Fascino 125: अब बजट की टेंशन को करें बाय! सिर्फ फोन की कीमत में घर लाएं धांसू हाइब्रिड स्कूटर, देखें ऑफर

0

Yamaha Fascino 125: आज के समय में हर छोटे बड़े कामों के लिए गाड़ी की जरूरत पड़ती है, इसलिए ज्यादातर लोग स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि स्कूटर को चलाना आसान होता है. इसमें ना गेयर की झजंझट होती है, ना ही इसे चलाने में किसी तरह की दिक्कत आती है. खास बात यह है कि स्कूटर को कोई भी चला सकता है, वहीं बाइक को हर कोई नहीं चला सकता है. यही कारण है कि आज शहर हो या गांव! छोटे मोटे कामों के लिए लोग स्कूटर का यूज करते हैं.

Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

इन दिनों पेट्रोल वाली स्कूटर की जगह इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी क्रेज दिख रहा है. बता से कि इलेक्ट्रिक इंजन को चलाने में पेट्रोल इंजन की अपेक्षा कम खर्च आती है, जिसके कारण लोगों के जेब पर भी कम असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी घर के छोटे मोटे कामों के लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ईवी के बारे में बताएंगे जिसे मात्र ₹21000 में अपने नाम करा सकते हैं.

हाल ही में यामाहा ने अपने ग्राहकों के लिए Yamaha Fascino 125 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाइब्रिड वर्जन में पेश किया है. जिसपर ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी कम बजट है तो आप कंपनी के इस फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इस गाड़ी को अपने घर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

Electric Scooter की कीमत

इस Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट मॉडल 77,100 रुपए (एक्स शोरूम) है जो आपको ऑनरोड कीमत 89,454 रुपए में मिलेगा. यानि कंपनी इसे काफी सस्ते दामों में सेल कर रही है. ऐसे में आप इस मौका का फायदा उठाकर इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं.

Yamaha Fascino 125 का फाइनेंस प्लान

अगर आप भी Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर को लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक से 77,100 का लोन लेना होगा. इसके बाद कम्पनी को 21000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा तथा बची हुई राशि को ईएमआई के तौर पर चुकाना होगा. ध्यान देने वाली बता यह है कि आपको बैंक द्वारा दी गई राशि पर 9.7% का वार्षिक ब्याज दर से हर महीने ₹2199 ईएमआई जमा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में नई Mahindra Bolero देगी दस्तक, ये धमाकेदार फीचर्स बनाएंगे इसे बेहद खास

Earthquake: तुर्की से पहले भी भूकंप मचा चुके तबाही, जानें कहां आया कितना भयंकर भूकंप

0

Earthquake:  तुर्की में आए भीषण भूकंप ने एक बार फिर लोगों को हिला दिया. तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है.तुर्की में आए भूकंप में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा.भारी तबाही की तस्वीरों से एक बार फिर दुनिया दहल उठी.इत़ने बड़े भूकंप से तुर्की की इमारतें गिर गईं.तुर्की के साथ साथ उसके पड़ोसी देश सीरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहां भी इमारतों को भारी नुकसान झेलना पड़ा.लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुर्की से पहले भी कई विनाशकारी भूकंप(Largest Earthquake) आ चुके हैं, जिनसे धरती डोल गई थी.

Largest Earthquake
Largest Earthquake

Earthquake: 25 अप्रैल 2015, नेपाल

ये तारीख नेपाल के लिए एक मनहूस तारीख में से एक है. नेपाल में सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस विनाशकारी भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल से करीब 38 किलोमीटर दूर लामजुंग में था.

Earthquake: 26 दिसंबर 2004, भारत और श्रीलंका

ये तारीख भारत और श्रीलंका कभी नहीं भूल सकते.श्रीलंका और दक्षिण भारत में आई इस भूकंप की तीव्रता 9.2 मापी गई थी.भूकंप इतना जबरदस्त था कि, इसकी वजह से सुनामी आ गई थी.सुनामी आने की वजह से श्रीलंका के कई शहर तबाह हो गए थे. भारत में भी इसका काफी नुकसान देखने को मिला था. समुद्र तट से जुड़े शहर तबाह हो गए थे.

22 मई, 1960, चिली

1960 में आया ये भूंकप अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप था.इस भूकंप की तीव्रता 9.5 मापी गई थी. भूकंप की वजह सुनामी आ गई थी.जिसमें  दक्षिणी चिली, हवाई द्वीप, जापान, फिलीपींस, पूर्वी न्यूजीलैंड, दक्षिण-पूर्व ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में भारी तबाही मची थी.

11 मार्च 2011, जापान

इस भूकंप की यादें आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं.इस भूकंप की तीव्रता 9 मापी गई थी.भूकंप की वजह से सुनामी आ गई थी. सुनामी की वजह से तटीय इलाकों में बनीं 3 लाख से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई थी.इस भूकंप में लाखों लोग मारे गए थे.

26 जनवरी 2001, गुजरात

ये भूकंप 26 जनवरी को आया था.इसकी तीव्रता 7.7 थी.इस भूकंप ने गुजरात के भुज और कच्छ में भारी तबाही मचाई थी.इसमें 30 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: आप जानते हैं राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं तिरंगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं,जानें