Home Blog Page 916

Mahindra की इस SUV ने बिक्री में स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, कीमत बस 8.5 लाख

0

Mahindra XUV300: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी शानदार गाड़ियों के लिए मार्केट में धाक जमाए हुए हैं. वही कंपनी को कार की बिक्री के मामलों में भी ग्राहकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पिछले साल कंपनी ने दो नई कारें स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है.

Mahindra
Mahindra XUV 300 (Google)

हालांकि कंपनी की एक और कार है, जिसकी बिक्री ने मार्केट में धमाल मचा दी है. इस कार का नाम Mahindra XUV300 हैं, जो बिक्री में 1.85 लाख यूनिट पर कर चुकी है. खास बात यह है कि Mahindra XUV300 4 साल बाद भी सुर्खियों में बना है. इस कार को कंपनी ने 14 फरवरी 2019 में लॉन्च किया था.

Top Electric Cars: पहली नजर में दिल को छू लेगी ये धांसू कारें, सलेक्ट कीजिए अपनी फेवरेट कार

लॉन्च होने के बाद से ही मचाया धमाल

इस कार को 2019 में पेश किया गया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद इसकी धाकड़ बुकिंग शुरू हो गई थी. खास बात यह है कि, इस कार ने मात्र 28 दिनों में ही 13,000 बुकिंग हासिल कर लिया था. इसके बाद इस एसयूवी को पहले महीने में ही टॉप 3 कॉम्पैक्ट एसयूवी की लिस्ट में शामिल किया गया था. कंपनी ने उस समय इसकी कीमत 7.9 लाख रुपए तय की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि XUV300 को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो साल 2023 में इस एसयूवी की अब तक 52 हजार से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है.

Mahindra XUV300: इंजन और कीमत

कंपनी के Mahindra XUV300 में 3 इंजन मौजूद है. जिसमें पहला इंजन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो 110 पीएस पावर और 200 एनएम पिक टॉर्क जनरेट करता है, दूसरा इंजन- 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 117PS पिक पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करता है.

इसके अलावा, हाल ही में इसके इंजन में 1.2-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 130PS पावर और 230Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वही इसके कीमत की बात करे बता दे कि मौजूदा समय में Mahindra XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 14.07 लाख रुपये तक जाती है. बता दे इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : Maruti Swift का टॉप मॉडल को सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, जानें कैसे?

OMG! ये साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक 7.73 करोड़ में बिकी, जानें ऐसा क्या है खास?

Maruti Swift का टॉप मॉडल को सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, जानें कैसे?

0

Maruti Swift : मारुति स्विफ्ट देश की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों के लिस्ट में शुमार है. यह वर्षो से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. वहीं पिछले महीने के कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों के लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी. ऐसे में अगर आप भी इस धांसू कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन इतना पैसा नहीं होने के कारण पीछे हट जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Maruti Swift
Maruti Swift (Google)

बता दे कि, मारुति स्विफ्ट का टॉप मॉडल स्विफ्ट ZXI Plus DT AMT को खरीदने के लिए कंपनी आपको फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. आप कम्पनी के फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इस हैचबैक कार को अपने नाम करा सकते हैं. बता दे कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपये है. वहीं इसकी ऑनरोड कीमत लगभग 10 लाख रुपये पड़ेगी.

Top Electric Cars: पहली नजर में दिल को छू लेगी ये धांसू कारें, सलेक्ट कीजिए अपनी फेवरेट कार

क्या है कंपनी का फाइनेंस प्लान?

अगर आपके पास कार को खरीदने के लिए इतना बजट नहीं हैं तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक, डाउन पेमेंट पर 9,06,663 रुपए की राशि मिल जायेगा. इसके बाद आप इन पैसों में से 1 लाख रुपए कम्पनी को देकर अपनी मन पसंद मारुति स्विफ्ट को खरीद सकते हैं. अगर आप 10% के ब्याज दर से लोन लेते हैं, तो आपकी लोन की अवधि को 5 साल का होगा. ऐसे में आपको हर महीने करीब 19,264 रुपये की ईएमआई देनी होगी. आप 5 वर्षों में कुल ऋण राशि (9,06,663 रुपये) लेते हैं, तो आपको लगभग 2.49 लाख रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.

Maruti Swift : फीचर्स और इंजन

इस हैचबैक कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 90PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही इस कार के इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है. कार का माइलेज पेट्रोल मोड में लगभग 22 किमी/लीटर और सीएनजी में लगभग 30.90 किमी/किग्रा है.

ये भी पढ़ें : OMG! ये साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक 7.73 करोड़ में बिकी, जानें ऐसा क्या है खास?

Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

OMG! ये साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक 7.73 करोड़ में बिकी, जानें ऐसा क्या है खास?

0

Harley Davidson Bike: हम में से ज्यादा तर लोगों को लाख रुपए की बाइक भी महंगी लगती है. ऐसे में कोई इंसान करोड़ो का पुरानी बाइक खरीद लेगा तो क्या आपको विश्वास होगा? और वो भी एक या दो करोड़ में नहीं, 7 करोड़ रुपये से ज्यादा में. चौकिए मत! ऐसे सचमुच में हुआ है.

Harley Davidson Bike
सांकेतिक चित्र

हाल ही में एक 115 साल पुरानी विंटेज मोटरसाइकिल को 7.7 करोड़ रुपए में खरीदा गया. यह बाइक हार्ले डेविडसन (Harley Davidson Bike) की थी. यह बाइक अपनी जबरदस्त कीमत के कारण दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन गई है. खास बात यह है कि यह बाइक दिखने में बिलकुल साइकिल जैसी जैसी है.

Splendor Xtec: TVs और Honda को लगेगा झटका, हीरो ने लॉन्च की कमाल के फीचर्स वाली नई बाइक, जानें

दरअसल, अमेरिका के लास वेगास में 1908 मॉडल की बाइक की नीलामी की गई. जिस बाइक के मालिक हार्ले डेविडसन स्ट्रैप टैंक थी. इस दौरान बाइक की बोली 9,35,000 डॉलर (करीब 7.73 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई. बता दे कि यह बाइक 110 साल पुरानी होने के वाबजूद भी काम के रही है.

आपको बता दें कि यह 1908 में बनी 450 Harley Davidson बाइक्स में से एक है. इतनी पुरानी बाइक अब पूरी दुनिया में 10 से 12 ही बची हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बाइक साल 1941 में डेविड उहलेन नाम के शख्स के पास से मिली थी. उन्होंने इसे अगले 66 सालों तक अपने पास रखा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस विंटेज बाइक को स्ट्रैप टैंक इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके फ्यूल टैंक, फ्रेम में निकल स्ट्रैप के साथ फिक्स होता है.

बता दे कि इस बाइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई. लोगों के बीच इस बाइक के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर स्ट्रैप टैंक मोटरसाइकिल की एक तस्वीर को हजारों लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Valentine’s Day offer: आज ही पार्टनर के लिए खरीदें 5 लाख में Tata Nexon, वेलेंटाइन डे बन जायेगा और भी हसीन

Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

UIDAI ने “आधार मित्र”सर्विस को किया शुरू,अब चुटकियों में मिलेंगी Aadhaar से संबंधित ये जानकारियां

0

UIDAI: आज के समय में आधार कार्ड ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो हर किसी के लिए अनिवार्य है. इसलिए लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) कोई ना कोई नई सुविधा को लाता रहता है.जानकारी के मुताबिक UIDAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AI/ML बेस्ड चैटबॉट आधार मित्र (Aadhaar Mitra) को लाइव कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आधार मित्र लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा.

UIDAI
Aadhar

आधार से संबंधित समस्याओं के मिलेंगे जवाब

जानकारी के मुताबिक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) की वेबसाइट पर लोग Aadhaar Mitra के जरिए अपनी समस्याओं से संबंधित सवालों की जानकारी आसानी से ले सकते हैं. चैट जीपीटी की तरह ही ये चैटबॉट Aadhaar Mitra चुटकियों में आपके सवाल के जवाब को प्रस्तुत कर देगा.

इन सवालों के जवाब मिलेंगे तुरंत

आधार मित्र के जरिए कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से जुड़ी किस सूचना या समस्या जैसे आधार अपडेट,पीवीसी स्टेटस या किसी शिकायत दर्ज करने या अन्य आधार से संबंधित जानकारी के बारे में पूछता है. तो उसे तुरंत जानकारी मिल जाएगी.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को जानकारियों के लिए अब किसी जगह नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि आधार मित्र के जरिए उन्हें अनेकों जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Amazon Air: अमेज़न अब अपने हवाई जहाज के द्वारा ग्राहकों को डिलीवर करेगा पार्सल,शुरू की एयर सेवा

Portable Projector: इस प्रोजेक्टर पर मिल रही है 62% की बंपर छूट,ले आएं घर,सिनेमा हॉल की कमी नहीं होगी महसूस

0

Portable Projector: जब आप प्रोजेक्टर (Projector) पर कोई चीज देखते हैं तो आपको मोबाइल या महंगी से महंगी टीवी देखने में वह आनंद नहीं आता जो प्रोजेक्टर पर देखने में आता है. लेकिन हर कोई व्यक्ति प्रोजेक्टर को खरीद नहीं पाता है और उसका एक बड़ा कारण होता है प्रोजेक्टर का महंगा होना. लेकिन अगर आप प्रोजेक्टर पर चीजों के देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए ऐसे प्रोजेक्टर (Portable Projector) के बारे में बताने जा रहे हैं जो दाम में बेहद सस्ता है और काम में बेहद शानदार है.

Portable Projector
image credit(flipkart)

हम जिस प्रोजेक्टर के बारे में आपको बता रहे हैं उस पर आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी. जी हां बात कर रहे हैं ऐसे प्रोजेक्टर की जिसका नाम UNIY UY40 Resolution (800×480) | Screen Size 35 to 120 inch | Connect HDMI/AV/AUX/USB (1000 lm / Remote Controller) Portable Projector है.

ये हैं खासियत

इस प्रोजेक्टर को अगर आप खरीदेंगे तो आपको बहुत सारी खूबियां इसमें देखने को मिलेंगी. इस प्रोजेक्टर में एलईडी चिप्स के साथ फुल एचडी रेजुलेशन आता है साथ ही इसमें 1000 नल्यूमेन की मैक्सिमम ब्राइटनेस पेश की गई है. इसके कारण पिक्चर क्वालिटी अच्छी हो जाती है. इस प्रोजेक्टर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

प्रोजेक्टर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12661 रूपये है लेकिन इस पर फिलहाल 62 प्रतिशत का बंपर डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद इसे सिर्फ 4740 रुपए में फिलिपकार्ड(flipkart) से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Amazon Air: अमेज़न अब अपने हवाई जहाज के द्वारा ग्राहकों को डिलीवर करेगा पार्सल,शुरू की एयर सेवा

Reliance Jio की 5G सर्विस इन 21 नए शहरों हुई लॉन्च,देखें पूरी लिस्ट

0

Jio 5G Services: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. अब कम्पनी धीरे धीरे पूरे भारत विस्तार से कर रही है. इसी क्रम में Jio ने True 5G नेटवर्क सुविधा देते हुए देश के 21 और नए शहरों में अपनी 5G सर्विस को आज लॉन्च कर दिया है. इन नए शहरों के शामिल होने के बाद देश में जिओ 5G लॉन्च होने वाले शहरों की संख्या 257 हो चुकी है.

JIO 5G
image credit(Google)

इन शहरों में लांच हुआ Jio 5G

Jio 5G लांच होने वाले शहरों की सूची में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, नादौन शामिल हैं. वही गुजरात के सावरकुंडला और अंकलेश्वर में जिओ 5G सर्विस लांच की गई है. मध्य प्रदेश के रतलाम,छिंदवाड़ा, रीवा और सागर, महाराष्ट्र के अकोला और परभणी, राजस्थान के भीलवाड़ा और श्री गंगानगर,पंजाब के बठिंडा, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़, सीकर और उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश और रुद्रपुर को जिओ 5G से जुड़ने वाली सूची में शामिल किया गया है.

इन शहरों में Jio की True 5G सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आदि क्षेत्रों में बड़ी क्रांति आएगी.

ये भी पढ़ें : Amazon Air: अमेज़न अब अपने हवाई जहाज के द्वारा ग्राहकों को डिलीवर करेगा पार्सल,शुरू की एयर सेवा

Farmer Scheme: किसानों को सिंघाड़े की खेती करने कर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है सरकार,ऐसे करें आवेदन

0

Chestnut farming subsidy: किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकारें एक से बढ़कर एक योजनाओं (Farmer Scheme) को लाती रहती हैं. किसानों को फायदा पहुंचाने के इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे किसान जो सिंघाड़े की खेती करते हैं उनके लिए 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी (subsidy) उपलब्ध करवा रही है.आइए इस योजना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं .

सरकार देगी इतनी सब्सिडी

अगर कोई किसान एक हेक्टेयर में सिंघाड़े की खेती करता है तो उसे लगभग ₹85000 का खर्च आता है. जो एक किसान के लिए बहुत ज्यादा होता है. किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए ही सरकार ने सिंघाड़े की लागत पर 25 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. यानी की हिसाब लगाया जाए, तो लागत का 21,250 रुपए प्रति हेक्टेयर सरकार के द्वारा किसानों को दिया जाएगा.

Farmer Scheme
Farmer Scheme

ये किसान होंगे पात्र

  • भूमिहीन किसान व पट्टे- लीज पर ली गई जमीन वाले किसानों भी इसका लाभ प्राप्त होगा.
  • सरकार द्वारा चयनित किसानों के सिंघाड़े की खेती में होने वाले खर्च का बिल जमा करवाना होगा. उद्धान विभाग की तरफ से सही से कागजातों व जमीन का सत्यापन होने के बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि पहुंच जाएगी.

ऐसे होगा अप्लाई

सब्सिडी का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश की उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Horticulture and Food Processing Department) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

जिसके बाद सब्सिडी का आवेदन पत्र को सही से भरना होगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, खेत के कागजात आदि अन्य जरूरी कागजात पास होने चाहिए. तभी आप सिंघाड़े की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

IRCTC: ट्रेन में यात्रा के दौरान खाने-पीने की चीजों की ज्यादा कीमत वसूले कोई,तो यहां करें शिकायत,पढ़ें

IRCTC: अक्सर ट्रेन यात्रियों की तरफ से IRCTC को ये शिकायत आती है कि ट्रेन में यात्रा करने के दौरान उनसे खाने पीने की वस्तुओं के ज्यादा दाम वसूल लिए जाते हैं और वो कुछ नहीं कर पाते. समस्या तब ज्यादा बड़ी हो जाती है जब रेलवे (Railways) के वेंडर भी किसी चीज के दाम ज्यादा वसूल लेते हैं. यात्रियों की इसी समस्या का समाधान करते हुए IRCTC ने एक नई व्यवस्था को शुरू कर दिया है. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति खानपान की किसी भी चीज की अधिक कीमत नहीं ले सकेगा. आइए डिटेल में आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

IRCTC
image sours google

रेट चार्ट के अनुसार ऑनलाइन हो सकेगा भुगतान

इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्रियों को किसी चीज को खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी. IRCTC की ओर से पेंट्रीकार को खान-पान सामग्री का रेट चार्ट लगा ID दिया गया है, ताकि यात्री आसानी से रेट को देख सकें और सही कीमत पर सामान खरीद सकें.

पूर्व मध्य रेल में IRCTC के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में पेंट्रीकार कर्मियों को खान-पान की सामग्री का रेट चार्ट का आइडी दिया गया है.ऐसे में अब कोई भी यात्री मेनू कार्ड देख कर ऑर्डर कर सकते हैं, साथ ही गले में लटके आइडी में क्यूआर कोड दिखेगा जिसके माध्यम से यात्री खानपान सामग्री की कीमत का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

शिकायत के लिए मैनेजर का नंबर होगा उपलब्ध

जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार की सुविधा होगी उनमें चलनेवाले मैनेजर का नाम व नंबर भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसी तरह की समस्या आने पर यात्री शिकायत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: प्लेटफॉर्म टिकट लेकर करें ट्रेन का सफर, टीटीई भी नहीं रोक पाएगा आपको! जानें कैसे

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर टूट गया है आपका दिल, तो इन तरीकों से ख़ुद को संभालें

Valentine Day : रिलेशनशिप में आने के बाद हमें अपने पार्टनर में पूरी दुनिया दिखाई देती हैं. लेकिन जब रिश्ते पर आंच आती है या ब्रेकअप हो जाता है तो उससे खुद को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि ब्रेकअप के इस दर्द से बाहर कैसे निकलें –

रिश्ता चाहे किसी भी वजह से टूटा हो, उसके बाद अपने एक्स को अपनी जिंदगी से दूर रखें. कई बार ऐसा देखा जाता है लोग ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को स्टॉक करते हैं. ऐसा करने से सबसे ज्यादा परेशानी आपको ही होगी. इसलिए ऐसा करने से बचें.

वैलेंटाइन डे पर इन तरीकों से ब्रेकअप के बाद ख़ुद को संभालें (Valentine Day)

अपने रिश्ते को भूलने के लिए और मूव ऑन करने के लिए खुद को व्यस्त रखें. ऐसा करने से आपका दिमाग भी आपको अपने एक्स को भूलने में मदद करेगा. अगर आप खुद को व्यस्त रखेंगे तो इससे खुश भी रहेंगे.

ब्रेकअप के बाद अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे तो इससे आपका दुख कम होगा. परिवार और दोस्तों के साथ रहने पर तो वैसे भी परेशानी हल हो जाती है. उनसे खुलकर अपने दिल की बात भी कहें.

कई बार ऐसा होता है कि जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. ऐसे में ब्रेकअप के बाद खुद के लिए समय निकालें और वो करें जो आपको खुशी देता हो. ऐसा करने से आप ब्रेकअप के दर्द से उबर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गलती से भी ना दें ये गिफ्ट, हमेशा के लिए ख़राब हो जाएगा रिश्ता

Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गलती से भी ना दें ये गिफ्ट, हमेशा के लिए ख़राब हो जाएगा रिश्ता

Valentine Day:14 फरवरी का लोग बेसब्री से इंतजार करते है.इस दिन लोग अपने पार्टनर को फूल समेत गिफ्ट भी देते हैं.लेकिन कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसे तोहफे चुन लेते हैं जिससे रिश्ता सुधरने के बजाय रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं.तो आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे (Valentine Day)पर आपको अपने पार्टनर को कौन से गिफ्ट कभी नहीं देने चाहिए-

Valentine Day पर पार्टनर को गलती से भी ना दें ये गिफ्ट

रुमाल एक बहुत ही रोमांटिक तोहफा है, कई बार हम इसे एक जरूरत की तरह ले लेते हैं क्योंकि हमारे पार्टनर को इसकी जरूरत होती है. लेकिन हम आपको बताते हैं कि अपने जीवनसाथी को रुमाल देना शुभ नहीं माना जाता है. वैलेंटाइन डे पर उन्हें रूमाल की जगह कोई और गिफ्ट देना बेहतर होगा.

परफ्यूम गिफ्ट में परफ्यूम देना काफी आम हो गया है., लेकिन जब पार्टनर को गिफ्ट करने की बात आती है तो परफ्यूम या किसी भी तरह का सुगंधित बॉडी स्प्रे रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है. माना जाता है कि जीवनसाथी को ऐसा उपहार देने से पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो सकते हैं.

ब्लैक आइटम आपके पार्टनर का पसंदीदा रंग हो सकता है, लेकिन अगर आप उन्हें ब्लैक ड्रेस या कोई आइटम गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें. काले रंग को शुभ रंग नहीं माना जाता है और अगर आप उन्हें काली चीजें गिफ्ट करते हैं तो इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:Valentine Day:क्या आपका भी है यह फर्स्ट वैलेंटाइन, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां