Home Blog Page 908

अगर चाहते हैं कि आपके Smartphone का डाटा ना हो जल्दी खत्म,तो अपनाएं ये शानदार ट्रिक,पढ़ें

0

अगर आपके हाथ में स्मार्टफोन (Smartphone) हो लेकिन उसमें अगर इंटरनेट ना हो तो आपको वह एक डिब्बे की तरह ही लगता है.क्योंकि इंटरनेट आज के ज़माने में ऐसी चीज बन चुका है जो स्मार्ट फोन यूज करने वाले व्यक्ति के लिए बेहद ही जरूरी है. इंटरनेट ना हो तो आपका संपर्क एक तरीके से बाहरी दुनिया से कट जाता है कई बार आपके बहुत सारे काम भी फेल हो जाते हैं. अमूमन देखा जाता है कि लोगों का नेट बहुत जल्दी खत्म हो जाता है वो भी तब जब यूजर नेट का उपयोग कम करता है.इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपना नेट बचा सकते हैं.

smartphone
image credit (google)

डाटा इसलिए जल्दी होता है खत्म

जैसा कि आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐप इंस्टॉल होते हैं लेकिन हमें अमूमन पता नहीं पड़ता कि कुछ ऐप हमारी बिना परमिशन के ही अपडेट होते रहते हैं कई बार जाने अनजाने में भी किसी लिंक पर क्लिक करने से भी कुछ अनावश्यक ऐप भी आपके फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं. उसके बाद आपको पता भी नहीं पड़ता और यह ऐप डाटा खर्च करते रहते हैं और आपको ये लगता है कि आप जब ऐप का यूज करेंगे तभी आपका डाटा खर्च होगा जबकि ऐसा नहीं है.

ऐसे बचाएं अपना डाटा

अगर आप अपना डाटा बचाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में सिर्फ कुछ Setting बदलनी होंगी जो हम आपको बता रहे हैं.

  • डाटा बचाने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन की Setting के में जाना होगा.
  • जिसके बाद सिम और मोबाइल डेटा का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा.
  • जिसके बाद डेटा यूज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां आपको मोबाइल डेटा लिमिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • ये सभी प्रोसेस पूरी करने के बाद आप डेली डेटा की लिमिट सेट कर सकते हैं.इस लिमिट को जरूरत पड़ने पर आप बढ़ा भी जा सकते है. इस सेटिंग को करने के बाद आपका जो गैर जरूरी डाटा खर्च होता है वह बच जाएगा और आप अपने जरूरी काम को आराम से बिना इंटरनेट के खत्म हुए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

HSRP : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना चलाई गाड़ी तो होगी कड़ी कार्रवाई, कटेगा मोटा चालान, जानें

0

HSRP : अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाया है तो तुरंत लगवा लें. ऐसा न करने पर अगर आप सड़क पर पकड़े जाते हैं तो पुलिस आप पर भारी भरकम चालान काट सकती है.

HSRP
High Security Registration Plate(Image-Google)


दरअसल, इन दिनों सरकार कार-बाइक आदि गाड़ियों पर हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plate)को लेकर का फी एक्टिव दिख रही है. ऐसे में अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो ट्रैफिक पुलिस आप पर मोटा चालान चालान काट सकती हैं. बता दे उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है, ऐसे में अगर आपने अभी तक हाई सिक्योरिटी वाला नम्बर प्लेट नहीं लगवाया है, तो आपके जेब पर असर पड़ सकता है.

इन गाड़ियों पर लगेगा HSRP

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 31 मार्च, 2019 से पहले खरीदी गई गाड़ियों के लिए हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को अनिवार्य किया है. ऐसे में अगर आपके पास भी 2019 से पहले की कोई गाड़ी है तो हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगानी होगी.अगर कोई इंसान सरकार द्वारा बनाए गए इस नियम का पालन नहीं करता है तो उस पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा.

एचएसआरपी

अगर आप ही हाई सिक्योरिटी वाला नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट (www.bookmyhsrp.com) पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां आवेदन करना पड़ेगा. गाड़ी के मालिक को फोर व्हीलर के लिए 500-1000 रुपए देने पड़ते हैं, जबकि टू-व्हीलर के लिए 300-400 रुपए की फीस चार्ज की जाती है. इसके अलावा अगर आप हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी कराते हैं तो एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.

ये भी पढ़ें : Gogoro 2 series : माइलेज में दम, फीचर्स भीं कहां कम, घंटो या मिनटों में नहीं सेकेंड्स में ये स्कूटर होगा चार्ज, जानें

Train Coaches Colour: ट्रेन के डिब्बे क्यों होते हैं लाल,हरे और नीले रंगों के,जानें कारण

0

Train Coaches Colour: भारतीय ट्रेन में रोजाना लगभग दो करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं. भारत में रेलवे(Railways) का नेटवर्क एशिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है. रेलवे में 12167 पैसेंजर ट्रेन हैं और 7349 माल गाड़ी ट्रेनें हैं. अगर आप ध्यान से कभी देखे तो इन ट्रेनों पर तीन कलर के रंग होते हैं ट्रेनों के कुछ डिब्बे लाल, कुछ हरे,और कुछ नीले कलर के होते हैं क्या आपको पता है कि इन तीनों अलग-अलग रंगों के पीछे क्या कारण होता है अगर नहीं पता तो आज हम आपको यह बताते हैं.

Train Coaches Colour
Indian Railways

लाल रंग के डिब्बे

सबसे पहले बात करते हैं लाल रंग के डिब्बों की. ट्रेनों में अगर आप देखें तो लाल रंग के कोचों की संख्या आपको सबसे ज्यादा दिखेगी. लाल रंग के कोचों को LHB यानी Linke Hofmann Busch कहते हैं. इन कोचों को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होता है. इस वजह से ये डिब्बे वजन में हल्के होते हैं. इन डिब्बों को डिस्क ब्रेक के साथ 200 KM/घंटा की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है. इसके मेंटेनेंस में भी कम खर्च आता है. एक्सीडेंट होने पर ये डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं.इनका निर्माण कपूरथला, पंजाब में होता है.

Train Coaches Colour
Indian Railways

नीले रंग के डिब्बे

नीले रंगों वाले कोच को Integral Coach Factory कोच कहते हैं. नीले रंग के कोच वाले ट्रेनों की स्पीड 70 से 140 किमी/घंटा तक होती है. मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में इन डिब्बों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें बनाने में लोहे का इस्तेमाल किया जाता है. ये डिब्बे भारी होते हैं, इस कारण इनके मेंटेनेंस में खर्च ज्यादा आता है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तमिलनाडु में स्थित है.

हरे रंग के डिब्बे

हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल गरीब रथ की ट्रेनों में होता है. जबकि मीटर गेज ट्रेनों में भूरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल होता है. हलके रंग के कोच का प्रयोग नैरो गेज ट्रेनों में होता है. भारत की बात करें तो अब देश में नैरो गेज ट्रेनों का परिचालन लगभग बंद कर दिया गया है.तो ये थी ट्रेन के 3 रंगों से जुड़ी जानकारी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Note Exchange Tips: कटे,फटे नोट से बन जायेंगे धनवान! आरबीआई ने बनाए नियम, जानें कहां और कैसे नोट को करना है एक्सचेंज

0

Note Exchange Tips: घर या पर्स में रखे कटे,फटे नोट के कारण जरूरत के समय इंसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि आज आम इंसान हो या दुकान वाला! सभी नोट को अच्छी तरह से देख कर ही लेते हैं, जिसके कारण ये कटा फटा नोट नहीं चल पाता है.

Note Exchange Tips
Note Exchange Tips (Image-google)

वैसे खराब नोट बैंकों में बदले जाते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग सीधे बैंक न जाकर दलालों से ये काम करवा लेते हैं या उस नोट को यूं ही अलमारी में सड़ने के लिए छोड़ देते हैं. अगर आप बैंक गए बिना किसी दलाल से नोट चेंज करने के लिए देते हैं, तो वह आपको उचित पैसा नहीं देता है.

अगर आपके पास भी कटे-फटे पुराने नोट हैं, तो आप आसानी से उस पैसे को एक्सचेंज कर नए नोट लें सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार, अगर कोई बैंक ऐसा करने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. अगर कोई बैंक आपके कटे-फटे नोट नहीं बदलता है तो आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Note Exchange Tips: क्या कहता है RBI का नियम?

आरबीआई (RBI) के मुताबिक, कटे फटे नोट बदलने के लिए एक सीमा तय की गई है जिसके तहत आप एक बार में केवल 20 नोट तक ही एक्सचेंज करा सकते हैं. लेकिन इनकी कुल कीमत 5 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, बुरी तरह जल चुके, कटे-फटे नोटों को बैंक में नहीं बदला जा सकता है, क्योंकि ये सिर्फ आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा किए जा सकते हैं.

कितना कटे फटे नोट पर मिलेगा रिटर्न?

अगर आप 200 रुपए के नोट को एक्सचेंज करना चाहते हैं और आपका 200 रुपये का नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित है तो बैंक आपको पूरा पैसा देगी, लेकिन आपका नोट आधा यानी 39 वर्ग सेंटीमीटर ही है तो आपको आधा पैसा ही मिल पाएगा. इसी तरह 2000 रुपये के नोट का 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर पूरी कीमत मिलेगी. वहीं, 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा होने पर आधी रमक दी जाएगी.

आरबीआई का कहना है कि पुराने कटे फटे नोटों को आसानी से बदला जा सकता है, वही अगर नोट बुरी तरह से जल गया है या इसके कई टुकड़े हो चुके हैं तो बैंक इसे एक्सचेंज नहीं करेगी. साथ ही अगर बैंक के अधिकारियों को अगर मालूम चल गया की नोट को फाड़ा गया है तो उस परिस्थिति में भी नोट नहीं बदला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Gogoro 2 series : माइलेज में दम, फीचर्स भीं कहां कम, घंटो या मिनटों में नहीं सेकेंड्स में ये स्कूटर होगा चार्ज, जानें

0

Gogoro 2 series Electric Scooter : वर्तमान में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है, जिसे देखते हुए टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार रेंज और माइलेज वाली गाड़ियों को पेश कर रही है. इसी लाइनअप में अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जुड़ गया है. कम्पनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Gogoro 2 series Electric Scooter रखा है. इस स्कूटर की सबसे शानदार बात इसकी रेंज है.

Gogoro 2 series
Gogoro 2 series Electric Scooter (Image-Gogoro)

कैसा है इसका इंजन और बैटरी?

अगर बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंजन की करें, तो कंपनी ने इसमें 7000w का मोटर पावर दिया है, जो 7.0kw की पीक पावर और 196nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह सिंगल चार्ज में 170 KM तक की रेंज देता है. स्कूटर लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से ऑपरेटेड है. यह अपकमिंग Gogoro 2 series एथर 470 स्कूटर को धूल चटाने में सक्षम होगा.

इस स्कूटर की एक और खास बात है कि ये घंटो या मिनटों में नहीं सेकेंड्स में चार्ज होने की क्षमता रखता है. दरअसल इसमें स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही गोगोरो 2 सीरीज को स्मार्ट की से बीएलओ किया है. इसमें 25 लीटर अंडरस्टोरेज भी दिया गया है. इसमें दो बैटरियों को एक साथ कैरी किया जा सकता है.

Gogoro 2 series: फीचर्स और सेफ्टी

अगर बात इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और सेफ्टी की करें, तो बता दे कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, म्यूजिक कंट्रोल,OTA, external speaker, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ग्रेडबिलिटी, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, राइडिंग मोड्स और EBS सिस्टम दिए गया है. इसके अलावा इसमें कई और एडवांस फीचर्स मौजूद है.

कीमत

अगर बात इसकी कीमत की करे, तो बता दे कि कंपनी ने अभी तक इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.50 लाख की कीमत में मार्केट में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें : Maruti Dzire : 15 साल से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही मारुति की ये कार, जानें ऐसा क्या है इसमें खास?

Maruti Dzire : 15 साल से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही मारुति की ये कार, जानें ऐसा क्या है इसमें खास?

0

Maruti Dzire : मारुति की गाड़ियों को भारत में खूब पसंद किया जाता है. इनमें कुछ ऐसे मॉडल्स भी है जिसने सालों साल ग्राहकों के दिलों पर राज किया है, उसी में से एक मारुति की कार का एक मॉडल डिजायर (Maruti Dzire) है.

Maruti Dzire
Maruti Dzire (Image-Maruti Suzuki)

इंडियन मार्केट में मारुति डिजायर को पहली बार 2008 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही ग्राहकों में इसकी एक अलग पहचान बन गई और आज तक यह पहचान मार्केट में कायम है.

भारतीय बाजार में मारुति डिजायर का मुकाबला हुंडई एक्सेंट और टाटा इंडिगो के साथ होती है. लेकिन यह इन सभी को पछाड़ कर सबकी चहेती बन गई. लेकिन क्या आप जानते हैं, इसको पसंद करने के पीछे कारण क्या है? आखिर लोग अपना दिल इस कार पर क्यों हार चुके हैं? इस तमाम सवाल का जवाब हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्यों इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है?

Maruti Dzire: डिजाइन

जब इस कार को 2008 में लॉन्च किया गया था! तब इसकी डिजाइन काफी अच्छी थी, लेकिन समय समय पर इसके डिजाइन में और भी चेंजेस किए गए, जिसकी वजह से आज यह कार पहले से कई गुना अट्रैक्टिव हो गई है. इसलिए ग्राहक इस आज भी खरीदना पसंद करते हैं.

Maruti Dzire:माइलेज

जिस तरीके से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, हर कोई कार खरीदने से पहले यह देखता है कि ये कार माइलेज कितना देती है. अगर कार अच्छी माइलेज नहीं देती है तो लोग उसे नहीं खरीदना चाहते हैं. ऐसे में यह कहना गलत होगा की मारुति डिजायर माइलेज के मामले में ठीक नहीं है. बता दे मारुति डिजायर आपको डीजल वेरिएंट में 24 kmpl, पेट्रोल वेरिएंट में 21 kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 31.12 km/kg का औसत माइलेज देने में सक्षम है.

कीमत में किफायती

जब भी कोई इंसान कार खरीदने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले वह अपनी बजट देखता है. ऐसे में ये कार लोगों के बजट में आसानी से आ जाता है इसलिए लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. ये एक किफायती एंट्री लेवल सेडान है. इसकी कीमत 5.83 लाख से 9.58 लाख रुपये के बीच है. यही लगभग बलेनो जैसी हाई-एंड हैचबैक की कीमत भी है.

कमाल का रिसेल वैल्यू है

मारुति भारतीय बाजार में कई सालो से राज करते आ रही है. अक्सर आपने देखा होगा कि कोई गाड़ी लॉन्च होती है और उसके कुछ ही दिन बाद उसकी प्राइस घट जाती है. लेकिन मारुति डिजायर के साथ ऐसा नहीं है. आपको इस कार की रीसेल वैल्यू अच्छी मिलती है. इसलिए पुरानी कारों के बाजार में भी मारुति डिजायर काफी लोकप्रिय है. साथ ही इसके रख रखाव में भी जायदा खर्च नहीं आती है. इसलिए आज तक मार्केट में इसकी वैल्यू कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें : Tata Harrier Red Dark Edition: टाटा ने इन मॉडल्स के डार्क रेड एडिशन का टीजर किया पेश, जानें ग्राहकों के लिए कब होगी उपलब्ध

Tata Harrier Red Dark Edition: टाटा ने इन मॉडल्स के डार्क रेड एडिशन का टीजर किया पेश, जानें ग्राहकों के लिए कब होगी उपलब्ध

0

Tata Harrier Red Dark Edition: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी और हैरियर को रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark Edition) में पेश करने वाली है, जिसका टीजर जारी कर दिया गया है. इसे अगले महीने तक भारतीय बाजार में पेश करने की उम्मीद लगाई जा रही है. टाटा मोटर्स इन दोनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन के साथ-साथ अपनी लोकप्रिय नेक्सन एसयूवी को भी बाजार में उतारने की तैयारी में हैं. बता दे इस अपकमिंग कार का मुकाबला फ़ेसलिफ़्टेड एमजी हेक्टर से होने वाला है.

Tata Harrier Red Dark Edition
Harrier Red Dark Edition(Google)

कंपनी ने इन तीनों मॉडल्स को उनके रेड डार्क एडिशन अवतार में टीज किया है, इससे पता चलता है कि जल्द ही बाजार में इनकी लॉन्चिंग होने वाली है.

क्या होगा इनमें खास?

पिछले महीने नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर और सफारी एसयूवी के डार्क रेड एडिशन से पर्दा हटाया था. कम्पनी ने इस नए अवतार में रेड एक्सेंट के साथ साथ कई एडवांस फीचर्स एड किया है. इनमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स और ग्रिल पर एक छोटा रेड सूक्ष्म इंसर्ट देखने को मिला था.

Tata Harrier Red Dark Edition: फीचर्स

अगर बात इन कारों के फीचर्स की करें तो, कम्पनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किया है, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्विल्टेड पैटर्न वाली कार्नेलियन रेड सीटें, रेड ग्रैब हैंडल, डैशबोर्ड पर यूनिक ग्रे ट्रिम और स्टीयरिंग व्हील पर पियानो ब्लैक थीम दिया जाएगा. इसके अलावा इस नई अपडेटेड वेरिएंट में एक बडा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. वही सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग भी दिया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन चीजों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह सभी फीचर ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाए मॉडल जैसे ही होंगे.

कंपनी RDE norms का करेगी पालन

सुरक्षा के लिहाज से केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए RDS नॉर्म्स का कंपनी बखूबी से पालन करेगी. बता दे हाल ही में टाटा मोटर्स ने 6 स्टेज-II मानदंडों का पालन करने के लिए अपने पूरे पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप को अपग्रेड किया है.

Tata Harrier Red Dark Edition: इंजन

अगर बात करें इसके इंजन की तो बता दे, कंपनी इस अपकमिंग एसयूवी में 1956 सीसी का डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो 167 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. यह 16.35 kmpl का माइलेज देगी. इसके अलावा इसमें 6 गियर बॉक्स भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Vehicle Battery Care Tips: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी का इस तरह रखेंगे ख्याल, तो सालों साल नहीं होगी खराब, जानें कैसे?

Pebble की ये Smart watch मचा रहीं हैं धमाल,मिल रहा है 60% का बंपर डिस्काउंट,देखें डिटेल

0

अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐसी नामी ब्रांड की स्मार्ट वॉच के बारे में बताने वाले हैं जिनके फीचर्स और कीमत को देखकर आप का मन इन स्मार्टवॉच को लेने का हो उठेगा. हम बात कर रहे हैं पेबल की स्मार्टवॉच पेबल ओरियन (Pebble Orion) और स्पेक्ट्रा (Pebble Spectra) की. आपको इन दोनों स्मार्ट वॉच के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Smartwatch
image credit(Google)

Features

Pebble की स्मार्ट वॉच में 390×390 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.36 इंच का एमोलेड सर्कुलर कलर डिस्प्ले और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस आता है. डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन सपोर्ट भी शामिल है. स्मार्टवॉच की बॉडी जिंक अलॉय से बनी है और इसमें क्राउन रोटेशन बटन भी है.स्मार्ट वॉच एआई-इनेबल वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है जो ब्लूटूथ v5.1 कॉलिंग प्रदान करती है.

इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, और 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर दिया गया है.महिलाओं के लिए इसमें खास फीचर्स दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टवॉच में कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर और वेदर अपडेट की भी सुविधा है. पेबल स्पेक्ट्रा में 300mAh की बैटरी है. कंपनी ने इसमें 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम का दावा किया है.

Pebble Orion features

इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.81 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है.इसमें भी ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ​​हार्ट रेट मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ-साथ एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और SpO2 मॉनिटरिंग के साथ आएगी. पेबल ओरियन और स्पेक्ट्रा वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटेड है. ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है, यानी यूजर सीधे कलाई से ही कॉलिंग कर सकेंगे. स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है जो 10 दिन तक बैकअप देती है.

Price

भारत में नई पेबल ओरियन स्मार्टवॉच की कीमत 7499 है लेकिन अमेजॉन पर इसे 3,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. वही पेबल स्पेक्ट्रा की कीमत 10999 है लेकिन 60 प्रतिशत के बंपर डिस्काउंट के बाद से 4999 रुपये की कीमत पर अमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Smart Watch: अगर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं आप,तो इधर मार लें निगाह,आ जाएगी मौज

Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

0

Business Idea: आज के समय में अधिकतर लोग यही चाहते हैं कि वो नौकरी ना करते हुए अपना रोजगार करें और खुद लोगों को नौकरी दें. लेकिन कई बार लोगों के पास बिज़नेस आईडिया (Business Idea) नहीं होता और अगर बिजनेस आइडिया होता है तो पैसा नहीं होता. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको मालामाल कर देगा. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

आज के समय में लोग नाश्ते के रूप में दलिया को खूब पसंद कर रहे हैं दलिया पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है और अगर इसका बिजनेस शुरू करते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदे का साबित हो सकता है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार इस बिजनेस को लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये में शुरू किया जा सकता है. बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बैंक से आसानी से लोन भी मिल जाएगा.

Business Idea
Image credit(File)

कितनी आएगी लागत

दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए आपको 500 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर लगभग 1 लाख रुपये आएगा. वहीं, इक्विपमेंट पर 1 लाख रुपये खर्च होंगे. साथ ही, 40,000 रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. इस तहर कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 2,40,000 लाख रुपये हो गई. इस तरह इतने खर्च में आपको यूनिट तैयार हो जायेगी.

PM Mudra Yojana से मिलेगा लोन

यूनिट को लगाने के लिए लगभग जो लगभग ढाई लाख रुपए का खर्चा आएगा. अगर वह पैसा आपके पास नहीं है तो आप पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के जरिए लोन ले सकते हैं. नजदीकी बैंक में जाकर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को वहां देकर अप्रूव होने के बाद आप ये लोन ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

PMEGP: अगर बिजनेस करना चाहते हैं शुरू,तो पैसों की ना करें चिंता,₹25 लाख का लोन दे रही है सरकार,पढ़ें डिटेल

0

PMEGP: भारत सरकार लगातार देश में लोगों को उद्यमी बनाने के लिए नई-नई योजनाओं को लाती रहती है. सरकार का ये कहना है कि भारत के लोगों को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाले के रूप में अपनी पहचान को स्थापित करना चाहिए. आप भी अगर चाहते हैं कि आप नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें तो आपके लिए आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सपनों को पूरा करेगी.

PMEGP
2 Rupee Coin(File Photo)

PMEGP योजना के तहत मिलेगा लोन

देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को उद्यमी बनाने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना 2022 (Prime Minister Small Industries Scheme) को शुरू किया है. इस योजना के द्वारा भारत सरकार उद्यमी बनने वाले व्यक्ति को ₹10 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन आसानी से देती है ये योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों के लिए बनाई गई है. जो उद्योग आप करना चाहते हैं अगर आपने उसके लिए किसी संस्थान से पढ़ाई की है तो आपको लोन मिलने में काफी आसानी हो जाएगी.

इन उद्योगों को करने के लिए मिलेगा पैसा

अगर आप प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत उद्योग खोलने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप नीचे दिए गए क्षेत्रों में से किसी क्षेत्र को चुनते हैं तो आपको इस योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी.

कृषि आधारित आधारित

वन आधारित उद्योग

खनिज आधारित उद्योग

खाद्य उद्योग

इंजीनियरिंग

रसायन आधारित उद्योग

वस्त्रोद्योग

गैर परम्परागत ऊर्जा

सेवा उद्योग

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

आधार कार्ड

पैन कार्ड

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन

PMEGP में आवेदन करने के लिए आवेदक को PMEGP आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहीं पर उसे सारी जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया