Home Blog Page 882

Blackheads removing tips:जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, जरूर आजमाएं

Blackheads removing tips: जिद्दी ब्लैक हेड्स हमारे चेहरे की खूबसूरती खराब करने का काम करता है. असल में यह डेड स्किन सेल्स होते हैं, जो स्किन के छोटे-छोटे पोर्स में छिपे रहते हैं. यह सबसे ज्यादा नाक, ठुड्डी और सारे छिपे हुए हिस्से पर दिखाई देते हैं. ऐसे में कई बार इन ब्लैक हेड्स को निकालना आसान नहीं होता है, लेकिन ये घरेलू नुस्खे आपको जिद्दी ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा –

जिद्दी ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा (Blackheads removing tips)

ब्लैक हेड्स हटाने के लिए आप सप्ताह में कम से कम एक बार टूथपेस्ट लें, त्वचा को एक्सफोलिएट करें. टूथपेस्ट को चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. ब्लैक हेड्स फुल कर बाहर आ जाएंगे. अब एक रुई से चेहरे को साफ कर लें. अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू लें. नींबू का रस, इसे गुनगुने पानी में मिला लें. पेस्ट एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में बहुत अच्छी तरह से काम करता है और त्वचा को संक्रमण से बचाता है. आप इस घरेलू उपचार का उपयोग करके मुश्किल, सख्त ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं.

दालचीनी पाउडर, एक चुटकी हल्दी और कुछ नींबू का रस. पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे नॉर्मल पानी से धो लें. दालचीनी ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के लिए जानी जाती है. ये त्वचा के छिद्रों को कसती है, जबकि नींबू ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स को कम करने में मदद करता है. ये एंटीबैक्टीरियल है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना कर छोड़ देता है.

एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू लें. नींबू का रस, इसे गुनगुने पानी में मिला लें. पेस्ट एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में बहुत अच्छी तरह से काम करता है और त्वचा को संक्रमण से बचाता है. आप इस घरेलू उपचार का उपयोग करके मुश्किल, सख्त ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Holi recipes: होली के मज़े को दोगुना करेगा स्वादिष्ट दही भल्ला, जानें रेसिपी

Holi recipes: होली के मज़े को दोगुना करेगा स्वादिष्ट दही भल्ला, जानें रेसिपी

Holi recipes: होली के त्योहार पर अगर आपको कुछ स्वादिष्ट और चटपटा खानें का मन है, तो दही भल्ला एक अच्छा आप्सन हैं. बात अगर दही भल्ले की तो यह एक ऐसी डिश है, जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. लेकिन कई बार जब हम इसे घर में बनाने की कोशिश करते हैं तो हलवाईयों जैसा स्वाद नहीं आता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप घर में ही ऐसे दही भल्ले बना पाएंगी, जिसे खाकर आपके घर वाले उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

दही भल्ला की आवश्यक सामग्री (Holi recipes)

  • 4 कप उड़द दाल
  • 1/2 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून चिरौंजी
  • 1 टी स्पून किशमिश
  • 1/2 टी स्पून हींग
  • 1 टी स्पून पानी
  • 1 कप दही
  • 1 टी स्पून नमकजीरा पाउडर
  • 6 टी स्पून इमली की चटनी
  • 6 टी स्पून पुदीने की चटनी
  • बूंदी
  • अनार.

दही भल्ला बनाने की वि​धि

  • धुली उड़द दाल को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें.दाल का पानी निकाल लें और इसे पीस लें.
  • अब इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, चिरौंजी, किशमिश और हींग डालें.इसे अब अपने हाथ से फेंटे.
  • अब अपने हाथ से छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं.गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें ट्राई करें.एक बाउल में दही लें और उसे अच्छे से फेंट लें, इसके बाद इसमें नमक और काला नमक मिलाएं.
  • तैयार किए गए भल्लों को पानी में भिगोकर रखें, अब इन्हें पानी में से निचोड़कर एक प्लेट में निकाल लें.
  • अब इन पर दही डालें. काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च छिड़के.इसके बाद इमली और पुदीने की चटनी डालें.अब बूंदी और अनार डालकर गार्निश करें.

ये भी पढ़ें:Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Kabazaa Trailer:मोस्ट अवेटेड फिल्म कब्जा का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज, टीजर देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

0

Kabazaa Trailer: बीते कुछ वक्त में कन्नड़ सिनेमा ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दर्शकों को दी हैं. कब्जा से पहले कन्नड़ सिनेमा की कांतारा, केजीएफ सीरीज, 777 चार्ली, विक्रांत रोणा जैसी फिल्में हिंदी में रिलीज हो चुकी हैं. ये सभी फिल्में हिट रही थीं. सिर्फ 777 चार्ली बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं हासिल कर सकी. हालांकि, इस फिल्म को भी दर्शकों से वाहवाही मिली थी. इसके बाद अब कन्नड़ सिनेमा कब्जा के अलावा युवा और मार्टिन जैसी धमाकेदार फिल्में भी लेकर जल्दी ही सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने वाली है. जिनके ट्रेलर्स ने अभी से ही फैंस के बीच काफी बज क्रिएट कर दिया है.

फिल्म कब्जा का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज (Kabazaa Trailer)

मोस्ट अवेटिड कन्नड़ फिल्म कब्जा का ट्रेलर रिलीजहो हो गया है. कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप और आर चंद्रु की ये फिल्म इतिहास के पन्नों को टटोलती है. इसके ट्रेलर को हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया. जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर को देख हल्की हल्की केजीएफ की झलक भी मिलता है. वैसा ही ट्रीटमेंट और किच्चा का अंदाज देखने को मिलता है. पहली झलक तो उत्सुकता पैदा करने में कामयाब लगती है. अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर कब्जा का कमाल कैसा रहता है.

कब्जा कन्नड़, हिंदी, मलयालम , तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस पैन इंडिया फिल्म पर सबकी नजरे हैं. क्योंकि पठान के बाद से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस की हालत सुस्त है. सेल्फी से लेकर शहजादा जैसी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों को लाने में भी मेकर्स डर रहे हैं. अब देखते हैं कि कब्जा क्या इस सूखे को खत्म कर पाएगा.

ये भी पढ़ें : Remove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

The Kapil Sharma show पर पहुंचे रणबीर कपूर ने खोली बॉलीवुड की पोल, कह दी ये बात

0

The Kapil Sharma show:अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी. रणबीर इन दिनों जोर-शोर से इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी कड़ी में रणबीर कपूर ने “द कपिल शर्मा शो” में बतौर गेस्ट शिरकत की.इन दिनों अभिनेता रणबीर कपूर अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कई इवेंट और शो में जा रहे हैं.

The kapil sharma show पर रणबीर कपूर ने खोली बॉलीवुड की पोल

अभिनेता रणबीर कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. दरअसल, द कपिल शर्मा शो का भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जिसमें एक्टर बॉलीवुड में अपनेपन और एकता की बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. रणबीर ने कहा कि अपनापन शायद नहीं रहा इस फिल्म इंडस्ट्री में, जहां सभी त्योहार के वक्त आकर या फिर किसी फिल्म के वक्त आकर एक दूसरे के लिए सेलिब्रेट करते थे. तो मुझे लगता है आजकल वो जमाना नहीं रहा, जब आप फिल्म इंडस्ट्री में एक दूसरे को सपोर्ट करते थे. मैं उस समय को काफी मिस करता हूं.

रणबीर की इस बात पर कपिल शर्मा ने कहा कि बहुत सही बात कही आपने. एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है और लोग रणबीर कपूर की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स इस विषय पर काफी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा रणबीर कपूर बिल्कुल सही हैं, फिल्म उद्योग पहले की तरह एकजुट नहीं है. यह एक निर्माता और निर्देशक की वजह से है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि आखिरी बार हमने बॉलीवुड में एकजुटता यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा के समय पर देखी थी. उस दौरान फिल्म स्टार्स ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: क्या आपको होली के रंगों से हो जाती है एलर्जी,तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खों

MG 4 EV: एमजी मोटर की ये तूफानी इलेक्ट्रिक कार मचाने आ रही धमाल, जानें कब होगी लॉन्च

0

MG 4 EV: यूरोपीय कार कंपनी MG Motor बहुत जल्द एक नई इलेक्ट्रिक कार MG4 EV लॉन्च करने जा रही है. जिसकी तस्वीरें एमजी मोटर ने हाल ही में शेयर की थी. तभी से इसका लुक ग्राहकों में तहलका मचा रही है. बता दे इस कार को सबसे पहले यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. जिसके बाद यह इंडियन मार्केट में दस्तक देगी. यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Kia EV6 और Volkswagen की ID.3 को कड़ी टक्कर देगी.

MG 4 EV
MG 4 EV

धाकड़ रेंज और इंजन के साथ आयेगी ये कार

अगर बात करें इसकी इंजन की तो बता दे कम्पनी इसमें 443 bhp की डुअल मोटर का इस्तेमाल करेगी. जबकि ये दो 167 bhp और 198.2bhp आउटपुट के ऑप्शन में आएगी. ये कार 0-100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है,. MG Motor ने 164.7 bhp वर्जन पर 350 KM की रेंज का दावा किया है, जिसमें 51 kWh पतली बैटरी मिलती है, जिसकी ऊंचाई सिर्फ 110mm है. दूसरी ओर, 198.2 बीएचपी वेरिएंट की रेंज 450 किमी होगी. इसमें बड़ा 64 kWh की बैटरी मिलेगी. यह कार 10 – 80% तक सिर्फ 35 मिनट में चार्ज हो होगी.

MG 4 EV: फीचर्स

अगर बात करे इसमें मिलने वाली फीचर्स के बारे में तो बता दे यह कार फीचर्स और पावर के मामले में भी MG4 EV काफी दमदार होगी. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इस गाड़ी में कोई ग्रिल नहीं है, वहीं इसका डिजाइन काफी स्लीक है. साथ ही इसमें लगा एलॉय व्हील और एलईडी हेडलैंप और डीआरएल इसके लुक में चार चांद लगा रहा है. इसमें आपको ब्लैक ग्लास रूफ, एलईडी टेल लाइट, एलॉय व्हील और रीयर बंपर पर एक स्किड प्लेट भी मिलेगी.

लॉन्चिंग और कीमत

अगर बात करे, इस कार की कीमत की तो बता दे, कम्पनी इस कार को 30 लाख रुपए तक लॉन्च कर सकती है. वही इसकी लॉचिंग को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 2024 तक मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : EMotorad X1: धमाकेदार ऑफर! बस एक महीने की सैलरी से घर ले जाएं ये चमचमाती E-Bike, जानें इसकी खासियत

GATE 2023 परीक्षा का नतीजा इस दिन होगा जारी, जानें कैसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक

0

GATE 2023 Result Soon: वैसे अभ्यर्थी जो आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए खुशखबरी है. GATE 2023 एग्जाम का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड मार्च में जारी कर दिया जायेगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे गेट के ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

GATE 2023
GATE 2023

GATE 2023 का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. गेट रिजल्ट व स्कोर कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम की स्थिति देखने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. आईआईटी कानपुर ने उम्मीदवारों के लिए गेट आंसर की पहले ही जारी कर दी है. बता दे गेट उत्तर पुस्तिका 21 फरवरी 2023 को जारी कर दी गई थी. जिसके बाद अब गेट आईआईटी कानपुर परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की जायेगी.

GATE 2023 का आयोजन IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए 4,5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया गया था. ऐसे में जो भी भी अभ्यर्थी अधिक जानना चाहते हैं वे गेट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

GATE 2023: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक

  • वैसे अभ्यर्थी जो गेट का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल पर जाएं.
  • फिर उम्मीदवार लॉग आईडी दर्ज करें.
  • लॉगिन आईडी दर्ज करते ही अभ्यर्थी के सामने उसका रिजल्ट आ जायेगा.
  • अब यहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका हार्ड कॉपी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : JEECUP 2023: जून में होगी यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा,इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

आधी से भी कम कीमत में मिल रहा है Samsung का ये प्रीमियम फोन, ऑफर जानकर उछल जाएंगे आप

0

Samsung: अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो दमदार फीचर्स से लैस हो और सस्ते में भी मिल रहा हो तो अभी आपके पास अच्छा मौका है.क्योंकि Samsung Galaxy S20 FE 5G पर अभी भारी छूट मिल रही है. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इस फोन पर 45,000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स,कीमत और ऑफर की पूरी डिटेल आपको बताते हैं.

Samsung Galaxy S20 FE 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 8MP का तीसरा सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy S20 FE 5G
image credit(Google)

Galaxy S20 FE 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है.

कीमत और ऑफर

वैसे तो Galaxy S20 FE 5G की कीमत 74,999 रुपए है लेकिन फिलहाल इस पर 45,000 रुपए की छूट मिल रही है. जिसके बाद अमेजन पर इसकी कीमत 29,999 रुपए रह जाती है. अगर पेमेंट करते समय बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको 1,500 रुपए की छूट मिलेगी. साथ ही पुराने फोन के बदले में 18,555 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Gold silver Price Today: होली से पहले सोना हुआ महंगा,जानें अपने शहर में सोने- चांदी का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही थी लेकिन फिर एक बार धीरे धीरे सोने के दामों में बढ़त होती दिखाई दे रही है.आज यानि 6 मार्च को 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रूपये प्रति 10 ग्राम है.कल भी 22 कैरेट सोने का भाव यही था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 56700 रुपए है. ये भाव कल 56550 रूपये था. यानी 24 कैरेट सोने पर 150 रूपये की बढ़ोतरी हुई है.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 56550 रुपए है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51950 रूपये है.यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51950 रूपये है. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56700 रूपये है.जो कि कल 56550 रूपये था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 6 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव आज 66900 रूपये है.कल भी चांदी का यही भाव था,यानी चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें अपने शहर में आज का भाव

0

Petrol Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज यानी 6 मार्च कोई कोई बदलाव नहीं आया है.जबकि जो क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे था वो अब बढ़कर 85.83 प्रति बैरल पर पहुंच गया है.भारतीय
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव को जारी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.
सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की. तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तेल कंपनियों ने घोषित किए हैं.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

इन शहरों में बदल गए हैं दाम

आज नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे महंगा और डीजल भी 6 पैसे महंगा होकर 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.गुरुग्राम में आज पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

यूपी के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.34 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 98. 41 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

 भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू



PNB के ग्राहकों से नहीं हो सकेगी अब धोखाधड़ी,बैंक ने लागू किया Positive Pay System,पढ़ें डिटेल

0

PNB: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है इसे आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए. PNB के नए नियम के मुताबिक अब आपसे चेक के द्वारा कोई धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा.अब पंजाब नेशनल बैंक ने चेक भुगतान का नया नियम जारी कर दिया है. आइए इस नियम के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

5 अप्रैल से होगा लागू

जानकारी के मुताबिक चेक भुगतान के लिए PPS (पॉजिटिव पे सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया है.पीएनबी ने यह नियम ग्राहकों को चेक के द्वारा फर्जी भुगतान से बचाने के लिए बनाया है. पीएनबी की तरफ से जारी बयान के अनुसार यह फैसला 5 अप्रैल 2023 से लागू होगा. पॉजिटिव पर सिस्टम को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई(NPCI) की तरफ से विकसित किया गया है.

pnb
pnb bank

ग्राहकों को देना होगा ये विवरण

इस नियम के तहत ग्राहकों को एक निश्चित राशि का चेक जारी करते वक्त जरूरी विवरण जैसे खाता संख्या, चेक नंबर जारी करने की तिथि,चेक अल्फा कोड, लाभार्थी का नाम और राशि का विवरण आदि देना होगा. ग्राहक इस सुविधा का लाभ मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग सुविधा के द्वारा चेक विवरण देकर उठा सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल