Home Blog Page 866

लॉन्च होते ही Poco के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, फीचर्स में दूर दूर तक नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

0

Poco : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आता है इसमें कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 48MP का दमदार कैमरा मिलता है और साथ ही इसमें 8GB की रैम मिलेगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की फुल डिटेल्स.

Poco X5 5G डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें तो Poco X5 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Poco का ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 ओएस पर चलता है.

POCO C50
GOOGLE

Poco X5 5G कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Poco X5 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Poco के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है.

Poco X5 5G कीमत

कीमत की बात करें तो Poco X5 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक में आता है. फोन बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Maruti Ertiga की बढ़ेगी टेंशन, Kia ने लॉन्च की 1.5 लीटर इंजन के साथ MPV कार, मिलेंगे दमदार फीचर्स

0

Kia Carens 2023: साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी सस्ती सात सीटर एमपीवी कार कैरेंस 2023 (Kia Carens) को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार को धाकड़ इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इसमें नए पावरट्रेन और गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि हुंडई की अपकमिंग नई-जनरेशन वरना और हुंडई अलकाजार में भी आने की उम्मीद है. यह कार मारुति सुजुकी की अर्टिगा को हर मामले में धूल चटाएगी. वही आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले महीने इस कार की बुकिंग मारुति अर्टिगा से ज्यादा हुई थी.

Kia Carens 2023
Kia Carens 2023

फीचर्स और इंजन

अगर बात करें इस कार के इंजन के बारे में तो बता दे कंपनी ने किआ कैरेंस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 160PS पावर और 253Nm टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) ऑप्शन के साथ आती है.अपडेटेड इंजन के साथ ही किआ इंडिया कारेंस का नया एंट्री लेवल बेस वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड रो सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मौजूद है.

Kia Carens 2023 की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट iMT और DCT के साथ पेश किया है. जिसमें iMT वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 17.55 लाख रुपये के बीच रखी गई है वही इसके DCT वेरिएंट्स की कीमत 15.75 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये के बीच रखी गई है. खास बात यह है कि इस कार को खरीदने के लोग काफी लंबा वेटिंग में जा रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार के पेट्रोल वैरिएंट पर करीब 12 हफ्ते और सीएनजी वैरिएंट पर लगभग 3 साल का वेटिंग पीरियड है.

नए पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ये एमपीवी कम कीमत पर मिलेगी जिससे ज्यादातर ग्राहकों के बजट में ये फिट बैठने लगेगी. बता दे इस कार में 5 लोग आराम से बैठ कर सफर कर सकते हैं.

इस कारों से होगी मुकाबला

अगर बात करें इस कार के प्रतिद्वंदी कार के बारे में तो बता दे इस नई एसयूवी का मुकाबला एक्सएल6 और अर्टिगा से होगी.

ये भी पढ़ें : जल्द ही मार्केट में नई क्रूजर बाइक TVS Zeppelin की होगी एंट्री, कोमाकी रेंजर से होगा मुकाबला

Vivo के इस बेहतरीन स्मार्टफोन पर मिल रही है पूरे 4 हजार की बंपर छूट,करें जल्दी नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका

0

Vivo V25 5G : अगर आप Vivo का कोई 5G फोन खरीदने की तलाश में हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हो तो आपके लिए वीवो वी 25 5G (Vivo V25 5G) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन पर फिलहाल फिलिपकार्ड (Flipkart) द्वारा काफी अच्छी छूट भी दी जा रही है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात करें इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2404 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch 12 पर काम करता है. इसमें ऑक्टा को MediaTek MT6877 Dimensity 900 (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज वेरिएंट के लिए Vivo V25 5G में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है.

Vivo V25 5G
VIVO

कैमरा

कैमरे की अगर बात की जाए तो फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 MP का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए बैटरी की बात की जाए तो Vivo V25 5G में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सेफ्टी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और प्रोक्सिमिटी सेंसर है.

कीमत

Vivo V25 5G के 12GB RAM और 250GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36999 रुपये है. लेकिन 13 प्रतिशत छूट के बाद इसे 31999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Government Scheme:किसानों को मुफ्त बिजली देने जा रही है सरकार,लेकिन करना पड़ेगा ये छोटा सा काम,तुरंत पढ़ें

0

Government Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार हमें समय पर समय समय पर किसानों को लाभ देने के लिए अनेकों योजनाओं को शुरू करती रहती है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने ग्रामीण और शहरी निजी उपभोक्ता को फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन शर्तों का पालन कर के ग्रामीण और शहरी नलकूप उपभोक्ता फ्री बिजली का लाभ ले सकते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

नलकूप पर मीटर लगाने के बाद ही मिलेगी लाभ

अगर आप ही नलकूप उपभोक्ता हैं तो आपको सरकार द्वारा श्री बिजली का लाभ लेने के लिए अपने नलकूप के बिजली कनेक्शन पर मीटर लगवाना अनिवार्य है अगर आप मीटर नहीं लगाएंगे तो आपको यह लाभ नहीं मिलेगा.इसलिए मीटर जरूर लगवाएं. बिजली बिल पर छूट शासन स्तर से जल्दी ही जारी होगी.

Government Scheme
METAR

बरेली में हैं सबसे ज्यादा नलकूप कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नलकूप बदायूं जिले में हैं. जहां नलकूपों की संख्या 50,000 के लगभग है.दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर में 26,000 से ज्यादा नलकूप हैं. सरकार के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में नलकूपों पर मीटर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कुछ नलकूप उपभोक्ता मीटर लगाने में आनाकानी कर रहे हैं. अगर आप नलकूप उपभोक्ता हैं तो मीटर लगवा लें और शासन की फ्री बिजली योजना का लाभ लें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

OnePlus Buds Pro 2R की पहली सेल हुई शुरू,39 घंटे म्यूजिक प्ले बैक टाइम के साथ इन धांसू फीचर्स से लैस,पढ़ें

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) में अपनी 1 प्लस 11 स्क्रीन स्मार्टफोन के साथ हाल ही में वनप्लस बर्ड्स प्रो 2 आर (OnePlus Buds Pro 2R) को लॉन्च किया था.अब कंपनी ने इसे पहली सेल के लिए पेश कर दिया है. अगर आप अपने लिए ब्रांडेड अच्छे और किफायती कीमत पर मिलने वाले इयरबड्स खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार वनप्लस के इन इयरबड्स के साथ खत्म हो सकता है. आइए आपको इयरबड्स के बारे में डिटेल में बताते हैं

खासियत

कंपनी का दावा है कि OnePlus Buds Pro 2R 39 घंटे तक का म्यूजिक प्ले टाइम दे सकता है.इयरबड्स में अडेक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है ये फीचर इयरबड्स में 48 दिन तक का शोर आने से रोक सकता है.एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को बंद रखने पर बैटरी लाइफ भी ज्यादा बढ़ जाती है.इयरबड्स में एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है जो एक बार एक्टिव होने पर यूजर्स को लोगों के साथ ज्यादा क्लियर बातचीत करने में सहायता प्रदान करता है. इयरबड्स Spatial ऑडियो का फीचर दिया गया है.

OnePlus Buds Pro 2R
OnePlus Buds Pro 2R (Image-Google)

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Buds Pro 2R की कीमत की बात करें तो इसे 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. अगर ग्राहक आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करता है तो वह ₹150 का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी दे सकता है. इयरबड्स को OnePlus के ऑनलाइन स्टोर के साथ साथ एमेजॉन इंडिया, वनप्लस स्टोर ऐप से खरीदा जा सकता है.ये ईयरबड्स को ओब्सीडियन ब्लैक और मिस्टी वाइट कलर ऑप्‍शन में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Link: आयकर विभाग की चेतावनी – 31 मार्च तक अपने पैन कार्ड को आधार से कर लें लिंक,नहीं तो बन जाएगा कूड़ा

Oppo के इस धांसू फोन पर मिल रही है 20% की बंपर छूट,108 MP कैमरा कर रहा है DSLR को भी फेल

0

Oppo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी Reno 8-series के तहत अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8T 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन में ओप्पो ने 108 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया है. आइए आपको इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 8T में अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 पर चलता है. फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम की व्यवस्था की गई है.

Oppo Reno 8T 5G
image Credit(Google)

कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रोस्कोप कैमरा और फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है.सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

बैटरी और कीमत

पावर देने के लिए इस स्मार्टफोन में 4,800mAh की बैटरी दी गई है जिसे 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.Oppo Reno 8T 5G की कीमत की बात करें तो फोन की कीमत वैसे तो 38999 रुपए है.लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन से इसे ग्राहक 27 परसेंट की बंपर छूट के बाद 28640 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर ग्रह के पास एचएसबीसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो उसे ₹2000 की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Mini Refrigerator : सबसे सस्ते और अच्छे मिनी फ्रिज की तलाश में हैं आप?तो इधर भी मार लें नजर,बन जाएगा काम

0

Mini Refrigerator: सर्दियों का मौसम अब जा चुका है धीरे-धऔर गर्मियां आनी शुरू हो गई है. इन गर्मियों में लोगों को फ्रिज की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन कई बार फ्रीज के महंगे होने की वजह से लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं. आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपके लिए आज हम ऐसे कुछ फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर के बारे में बताने वाले हैं जो सस्ते भी है और छोटे भी है और अच्छे भी हैं. इन फ्रिज को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. आइए आपको इन छोटे और किफायती फ्रिज के बारे में सबकुछ बताते हैं.

Mini fridge
Mini-fridge

Hisense Mini fridge

Hisense Mini fridge की बात करें तो ये फ्रिज 94 लीटर की क्षमता के साथ आता है.ये फ्रिज आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. मिनी फ्रिज में एक बोतल रैक भी दी गई है जिसमें आप 2 लीटर तक की बोतल रख सकते हैं. साथ फ्रिज में फल, सब्जी आदि चीजों को रखने के लिए रैक भी दी गई है.अगर इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 10190 रुपए में खरीदा जा सकता है.

mini refrigerator
Haier mini refrigerator

Haier mini refrigerator

Haier mini refrigerator 53 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह मिनी फ्रिज कूलिंग के मामले में शानदार माना जाता है.ये डायरेक्ट कूल सिंगल डोर small fridge बिना स्टेबलाइजर के कार्य करता है और इनवर्टर कंप्रेसर के साथ पेश किया गया है. इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 8990 रुपए में खरीदा जा सकता है.

 mini refrigerator
Haier mini refrigerator

Godrej Refrigerator

अब बात करते हैं Godrej Refrigerator की.ये मिनी फ्रिज 99 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इस फ्रिज में पर्याप्त स्पेस दिया गया है जिसमें बड़ी बोतल भी आराम से आ सकती हैं. यह फ्रिज छोटे परिवार, हॉस्टल और बैचलर्स के लिए काफी सही रहता है. फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 10490 रुपए में खरीदा जा सकता है.अगर आप इन तीनों मिनी फ्रिज में से किसी को खरीद लेते हैं तो आप फायदे में रहेंगे क्योंकि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे फ्रिज के दाम भी शायद बढ़ जाएं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Poco: ₹9 हजार से भी कम दाम वाले इस फोन ने निकाला सबका धुंआ, 50 MP कैमरे के साथ इन धांसू फीचर्स से है लैस

0

Poco: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी पोको (Poco) ने हाल ही में अपने शानदार स्मार्टफोन Poco C55 को भारत में लॉन्च किया था.कम्पनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.कंपनी का ये स्मार्टफोन की C-Series के अंतर्गत आता है.आइए आपको इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

POCO C55 स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.71 इंच (1650 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है. सर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Poco
Poco C55

रैम

स्मार्टफोन के रेम और स्टोरेज की बात करें तो फोन को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. नए पोको फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU उपलब्ध है.स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर संचालित होता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा सेंसर दिया गया है फोटो और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की
डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है.स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.76×76.41×8.77mm और वज़न 192 ग्राम है. ये फोन एक 4G फोन है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11999 रुपए है लेकिन फिलिपकार्ड से इस फ़ोन को मात्र 8999 रुपए में खरीदा जा सकता है. जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹10999 रखी गई है. स्मार्टफोन को कूल ब्लू कलर ब्लैक और फॉरेस्ट फॉरेस्ट ग्रीन में लांच किया गया है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Summer makeup Tips:अब पसीने से नहीं होगा मेकअप खराब, जरूर ट्राई करें ये शानदार टिप्स

Summer makeup Tips: गर्मियों के मौसम में क्या आपको भी बार-बार अपने मेकअप लुक को टचअप करना पड़ता है. लेकिन इस सीजन में मेकअप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखेंगी, तो परफेक्ट-लॉन्ग लास्टिंग मेकअप लुक आसानी से पा सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में जिससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा और इसके साथ ही पसीने से बहेगा भी नहीं –

गर्मियों में भी मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा आपका मेकअप (Summer makeup Tips)

फेसवॉश

समर सीजन में मेकअप की शुरुआत करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धोएं. थपथपाकर पोंछ लें या फिर आप चाहें तो क्लींजिंग मिल्क से क्लीन कर सकते हैं.

टोनर

क्लींजिंग के बाद फेस पर एस्ट्रिंजेंट या टोनर लगाएं. ऐसा करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है.

प्रेप लोशन

अब प्रेप लोशन लगाएं, यह प्राइमर की तरह होता है. इससे फेस का ऑयल सूख जाता है और मेकअप लुक अच्छा नजर आता है.इसके अलावा प्रेप लोशन लगाने से स्किन पर मेकअप की लेयर महसूस नहीं होती है और आपको नेचुरल लुक मिलता है.

पावडर बेस्ड फाउंडेशन का करें उपयोग

समर में लिक्विड, क्रीम फाउंडेशन की बजाय पावडर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें. ऐसा करने से मेकअप मेल्ट नहीं होता है.

कॉम्पैक्ट पावडर

आप चाहें, तो बेबी क्रीम का यूज कर सकती हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कॉम्पैक्ट पावडर अप्लाई करें.

ब्लश

नेचुरल लुक के लिए लाइट ब्रॉन्जर्स या ब्राउन-लाइट पिंक ब्लश चीक्स पर लगाएं. नोज, चिन, हेयर लाइन पर भी अप्लाई करें.

आईशैडो

इस मौसम में आईशैडो लगाने से बचें.अगर आईशैडो लगाना ही है, तो नेचुरल, लाइट कलर ही सेलेक्ट करें.लॉन्ग लास्टिंग आईशैडो के लिए आई क्रीम समर में यूज न करें, इसके बजाय आई प्राइमर या पावडर बेस आईशैडो का यूज करें.अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इस सीजन में शिमर मेकअप अप्लाई न करें.

वॉटरप्रूफ मस्कारा

इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं. यह पूरा दिन टिका रहेगा.अगर कलर की बात करें, तो ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन शेड का मस्कारा यूज करें. इससे चेहरे को नेचुरल लुक मिलेगा.

लिपस्टिक

नेचुरल कलर्स की लिपस्टिक का यूज करें.जैल बेस्ड आईलाइनर, काजल यूज करें. इन दिनों यह ट्रेंड में है.लिप्स पर नेचुरल कलर्स की लिपस्टिक का यूज करें. गर्मी के मौसम में लिपस्टिक में क्राइलोन पेंसिल का यूज करना बेहतर होता है.

ये भी पढ़ें:Makeup Tips:सावधान: नेचुरल मेकअप से खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं आप, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Gaslight Trailor : रोंगटे खड़े कर देगा सस्पेंस और रहस्यों से भरा है “गैसलाइट” का ट्रेलर, देखें

0

Gaslight Trailor:सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह स्टारर सस्पेंस थ्रिलर गैसलाइट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को पवन किर्पलानी द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रोमांचक और सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म की कहानी एक लड़की यानी सारा के ऊपर फोकस करती है, जिसे अपने दादा के आने का इंतजार है.

फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं.उन्होंने फिल्म के ट्रेलर में अपनी कलाकारी के जबरदस्त प्रदर्शन से अपनी तरफ आकर्षित कर लिया हैफिल्म में सारा अली खान ने मीशा नाम की एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं. मीशा अपने पिता के कहने पर घर लौटती हैं, लेकिन वो उनसे मिल नहीं पाती है. इस वजह से मिशा काफी परेशान हो जाती है. मीशा का ये मानना है कि उनके पिता का किसी ने मर्डर कर दिया है. चित्रांगदा ने फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई है. हत्या के पीछे उन्हीं की साजिश है. विक्रांत उर्फ कपिल मीशा के पिता का हत्यारा तलाशने में उनकी मदद कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर इंगेजिंग हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह मूवी दर्शकों को लगातार बांधे रखेगी.

“गैसलाइट” का ट्रेलर हुआ रिलीज (Gaslight Trailor)

ट्रेलर की शुरुआत सारा अली खान के किरदार मीसा से होती है, जो सालों बाद अपने घर लौट रही है. घर लौटते ही मीसा की बहन रुकमणि (चित्रांगदा सिंह) उनका स्वागत करती है. मीसा घर के अंदर पहुँचते ही अपने पापा के बारे मे पूछती है तभी रुकमणि जवाब कहती है की चिंता मत करो 3-4 दिन मे आ जायेंगे. रुकमणि आगे बताती है की वह अपनी बहन के लौटने पर बहुत खुश है. इसके बाद ट्रेलर मे विक्रांत मेसी के किरदार की एंट्री होती है जो मायागढ की असली रानी के लौटने पर उन्हे बधाई देते है.

विक्रांत मेसी कपिल नाम के आदमी का किरदार निभा रहे है जो मीसा के पापा यानी राजा रतन का पूरा कारोबार संभालता है. ट्रेलर आगे बढ़ता है और एक रात मीसा को राजा साब अंधेरी रात मे महल के अंदर दिखाई देते है जब मीसा यह बात अपनी बहन को बताती है तो किसी को विश्वास नही होता इसके बाद पुलिस की एंट्री होती है जो मीसा से पूँछताछ करती है.और फिर मीसा को पता चलता है की राजा साहब का मर्डर हुआ है। अब यह मर्डर किसने किया क्यु किया और कैसे किया यह एक मिस्ट्री है इन सब सवालों के जवाब फिल्म रिलीज़ के बाद मिलेंगा.

ये भी पढ़ें:Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें