Home Blog Page 867

Health benefits of Sesame: औषधीय गुणों से भरपूर छोटे से तिल के हैं कई बेमिसाल फायदे फायदे, पढ़ें

Health benefits of Sesame:डाइट में तिल का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. तिल के बीज का उपयोग मिठाइयों या मिठाइयों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. तिल में मौजूद पॉलीसैचुरेटेड फैटी एसिड, ओमेगा-6, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस शरीर के लिए पौष्टिक होते हैं.आइए जानें दिल से लेकर त्वचा तक तिल के क्या फायदे हैं-

तिल के हैं कई बेमिसाल फायदे फायदे (Health Benefits of Sesame)

तिल में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे तत्व हड्डियों के लिए पौष्टिक होते हैं. अगर आप ठंड के दिनों में तिल खाने की आदत रखेंगे तो आपको हड्डियों या जोड़ों में दर्द नहीं होगा. अगर आप दिन में एक बार एक बड़ा चम्मच तिल खाएंगे तो आपके दांत भी मजबूत बनेंगे. तिल में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.

कैंसर

कैंसर को रोकने के लिए शोध के अनुसार तिल में सेसमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. जो कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकने का काम करता है. यही कारण है कि यह फेफड़ों के कैंसर, पेट के कैंसर, ल्यूकेमिया, प्रोस्टेट कैंसर, स्तन कैंसर जैसे कैंसर के खिलाफ कारगर है.

त्वचा

तिल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें त्वचा के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व होते हैं. शरीर के किसी अंग या स्थान पर जलन होने पर तिल को पीसकर घी और कपूर मिलाकर उस पर तैयार लेप लगाने से आराम मिलता है. यह घावों को तुरंत भरने में भी मदद करता है.त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए भी तिल उपयोगी होते हैं. तिल का तेल त्वचा की चमक में सुधार करता है. इसलिए, अगर आप त्वचा के रूखेपन को रोकने के लिए सर्दियों की शुरुआत से ही तिल का सेवन करेंगे, तो त्वचा के रूखेपन की दर कम हो जाएगी.

स्वस्थ दिल के लिए

तिल में मौजूद कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व दिल के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा, भोजन तैयार करने में तिल के तेल का उपयोग अच्छे हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें:Government scheme: सरकार ने गरीबों को दिया बड़ा तोहफा,इलाज कराने के लिए मिलेंगे इतने हजार रूपए,पढ़ें

Satish kaushik death case: सतीश कौशिक के खून से सामने आएगा “मौत का सच”! जांच को लेकर पुलिस ने की यह मांग

0

Satish kaushik death case:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं. सतीश कौशिक का होली के अगले दिन यानी 9 मार्च को निधन हो गया था. सतीश कौशिक होली वाले दिन दिल्ली में फंक्शन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उनकी मौत से पूरा बॉलीवुड जगत स्तब्ध है. सतीश की मौत को विकास मालू की पत्नी सालवी हत्या का नाम दे रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच 15 करोड़ रुपए की लेन-देन के संबंध में शानवी ने कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं सौंपा. पुलिस उनके जबाव से असंतुष्ट है और दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है. दरअसल, शानवी मालू ने दावा किया था कि सतीश कौशिक की मौत प्राकृतिक नहीं थी, उनकी हत्या की गई थी. शानवी ने हत्या का आरोप अपने पति पर ही लगाया था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब शानवी का बयान लेगी.

सतीश कौशिक के खून से सामने आएगा “मौत का सच”(Satish kaushik death case)

पुलिस इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत जांच कर रही है. पुलिस ने विकास मालू का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने सतीश कौशिक की तबीयत खराब होने की बात कही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदय गति रुकने की बात सामने आई है. हालांकि विकास मालू की पत्नी के आरोप के बाद पुलिस सभी पहलू पर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस यह देखना चाहती है कि सतीश कौशिक के खून में को किसी तरह की कोई नशा या अन्य कोई पदार्थ के अंश तो मौजूद नहीं थे. पुलिस टीम ने सतीश कौशिक के हार्ट और लंग्स की भी हिस्टोपैथोलॉजी जांच कराने के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में सैम्पल भेजे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फार्म हाउस की जांच करने के बाद वहां से सारे साक्ष्य हासिल किए हैं. यह फार्म हाउस कुबेर ग्रूप के मालिक विकास मालू का है. अभिनेता रात में इसी फार्म हाउस में रुके थे और देर रात उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी.सतीश कौशिक को उनका मैनेजर फोर्टिस अस्पताल लेकर गए थे. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच के दौरान अब तक पुलिस कौशिक के निजी सचिव, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड और फार्म हाउस में पार्टी में मौजूद मेहमान समेत 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:Satish kaushik: रूलाकर चलें गए सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Railway: TTE और TC को लेकर अगर आप हैं कंफ्यूज,तो जानें इन दोनों में बड़ा अंतर,सफर के दौरान आएगा काम

0

Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा प्रतिदिन लाखों यात्री किफायती और सुरक्षित सफर करते हैं. भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है. लेकिन रेलवे जैसे महत्वपूर्ण विभाग के बारे में लोगों को बहुत सारी जानकारियां नहीं होती है. इसलिए आज हम आपको रेल के सफर के दौरान बड़ी भूमिका निभाने वाला टीटीई (TTE) और टीसी (TC) में क्या फर्क होता है. यह हम आपको बताने वाले हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

railwey
Train Ticket

TC

बात करते हैं TC की तो आपको बता दें. टीसी का फुल फॉर्म टिकट कलेक्टर होता है. लेकिन उसका भी काम एक तरह से TT की तरह होता है लेकिन मुख्य अंतर यह होता है.टीसी ट्रेन के अंदर यात्रियों के टिकट को चेक नहीं करता TC ट्रेन के बाहर स्टेशन पर खड़े होकर टिकट को चेक करता है. स्टेशन पर वह कहीं भी यात्रियों के टिकट की चेकिंग कर सकता है. रेलवे द्वारा जो प्लेटफार्म टिकट भी दी जाती हैं उनकी जांच करने का अधिकार भी टीसी के पास होता है.

Railway
image credit (Google)

TTE

अब बात करते हैं टीटी की. आपको बता दें जब हम यात्रा करते हैं तो वहां पर जो टिकटों की चेकिंग करता है वह टीटी कहलाता है. TTE की फुल फॉर्म ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर होता है. टीटी बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से जुर्माना भी ले सकता है और अगर ट्रेन में कोई सीट खाली है तो उसको किसी को दे सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आएगी और दूसरों को जागरूक करने के लिए आप इसे जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : बिना इंटरनेट के भी अब UPI से हो सकेगा पेमेंट,पढ़ें पूरी डिटेल

जल्द ही मार्केट में नई क्रूजर बाइक TVS Zeppelin की होगी एंट्री, कोमाकी रेंजर से होगा मुकाबला

0

TVS Zeppelin : हाल ही में टीवीएस ने अपने ग्राहकों के लिए रोनिन नाम से एक धांसू बाइक को पेश किया था, जो धाकड़ लुक और दमदार फीचर्स से लबालब भरी थी. जिसके बाद एक बार फिर से कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई बाइक लाने के फिराक में है. बता दे इस धांसू बाइक का नाम टीवीएस जैपलिन (TVS Zeppelin) है. जिसका इंतजार पिछले 5 साल से किया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष इस बाइक को पेश कर दिया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे सबसे पहले साल 2018 ऑटो एक्सपो में जैपलिन आर के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया गया था. जिसके बाद से ही ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

TVS Zeppelin
TVS Zeppelin

कैसा होगा इसका लुक

अगर बात करें इस अपकमिंग बाइक के लुक के बारे में तो बता दे , यह बाइक लुक और फीचर्स के मामले में महंगे महंगे बाइक को टक्कर देगी. साथ ही इसे एडवांस टेक्नोलॉजी पर बनाया जायेगा. वही कंपनी का कहना है कि इसे भी ग्राहकों से खूब प्यार मिलेगा. ऐसे में देखना यह है कि यह अपकमिंग बाइक अन्य बाइक की तरह अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं.

TVS Zeppelin : फीचर्स

क्रूजर सेगमेंट की इस मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप, फ्लैट ट्रैक स्टाइल हैंडलबार, स्प्लिट सीट, 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर व्हील देखने को मिलेगी. इसके अलावा जैपलिन आर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्ट बायो की, यूएसजी फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक यूनिट, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.

TVS Zeppelin : इंजन

अगर बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो बता दे अपकमिंग टीवीएस जैपलिन आर में 220cc का सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा. वही कंपनी इस बाइक में 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है जो 20 बीएचपी की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे.

कीमत और मुकाबला

अगर बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो बता दे कंपनी इस बाइक को 1.50 लाख की कीमत पर लॉन्च करेगी. वही इसके लॉन्चिंग को लेकर बात करें तो बता दे इस बाइक को इसी वर्ष लॉन्च किया जायेगा. लेकिन कब? इसकी जानकारी कम्पनी ने अभी तक नहीं दी है.वही TVS Zeppelin का मुकाबला कोमाकी रेंजर को टक्कर से होगा.

ये भी पढ़ें : Honda 6G vs 7G में कौन है माइलेज का बाप? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक में एक एक अंतर

BOI PO 2023 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें तुरंत डाउनलोड

0

BOI PO 2023 Admit Card Download: बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के बाद JMGS-I में पीओ की भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे BOI के ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

BOI PO 2023
BOI PO 2023 Admit Card

BOI PO भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हुआ और 25 फरवरी, 2023 को समाप्त हुआ था. जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बताते चले यह परीक्षा 19 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी. वही जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 रिक्तियों को भरना है. ऐसे में आइए जानते हैं इस भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल के बारे में…

BOI PO 2023: चयन प्रकिया

बीओआई पीओ चयन प्रक्रिया में सबसे पहले अभ्यर्थी से ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. जिसके बाद समूह चर्चा (जीडी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार ली जाएगी.

कैसे करें डाउनलोड

चरण 1. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पीओ के लिए आवेदन किया है, वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं
चरण 2. इसके बाद होमपेज पर, बीओआई पीओ हॉल टिकट 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3. लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. जहां आप अपना ‘रोल नंबर’ और ‘पासवर्ड’ डालें.
स्टेप 4. ऐसा करते ही आपके सामने पीओ एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
चरण 5. जिसे आप भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड करके रख लें.

ये भी पढ़ें: UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है? जानें रोचक जवाब

Honda 6G vs 7G में कौन है माइलेज का बाप? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक में एक एक अंतर

0

Honda 6G vs 7G : होंडा के स्कूटर देखभर में फेमस है. यह ग्राहकों में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. यह भी अन्य कंपनियों की तरह आय दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश करती रहती है. जिसमें अब एक और नाम शामिल होने वाला है. बता दे होंडा मई 2023 में अपनी लोकप्रिय स्कूटर 7G (Honda 6G vs 7G ) को लॉन्च करने वाली है.

Honda 6G vs 7G
Honda 7G

कंपनी की इस सेगमेंट में पहले से भी कई गाड़ियां मौजूद है. लेकिन आज हम बात करेंगे मौजूदा 6G स्कूटर और अपकमिंग 7G स्कूटर के बीच के अंतर के बारे में. ऐसे में आइए जानते हैं इन दोनों में से किस स्कूटर की माइलेज बेहतर है. कंपनी ने Honda 7G में पिछले मॉडल की तुलना में कौन कौन से फीचर्स को एड किया है? क्योंकि किसी भी न्यू मॉडल को लेने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है.

Honda 6G vs 7G : इंजन

हाल ही में कंपनी ने अपने Honda Activa 6G का H-Smart स्कूटर लॉन्च किया है. इस स्कूटर में 109.51 cc का पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 7.84 PS की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर को खास तौर पर डिजिंग किया गया है. इसमें स्मार्ट Key, एंटी theft अलार्म फीचर्स मौजूद है जो गाड़ी को चोरी होने ने बचेगा. यह 50 kmpl का माइलेज देता है. वही आप इस स्कूटर को शोरूम से खरीदते हैं तो, यह आपको 80,537 रुपये की कीमत पर पड़ेगा.

वहीं Honda Activa 7G में 110cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 7.6bhp की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह गाड़ी आपको लगभग 80,000 एक्स शोरुम प्राइस पर मिलेगी. वही आप इस गाड़ी को छह कलर ऑप्शन ब्यू, रेड, येलो, ब्लैक आदि में खरीद सकते हैं. इसकी भी टॉप स्पीड 50 kmpl होगी. जो फूल टंकी में बिना रुके 250 km तक चलेगा.

Honda 6G vs 7G : फीचर्स

नए Activa 6G में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की के साथ ही अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं. स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप दिया गया है. वन टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे फीचर्स से इस स्कूटर में कार जैसा फीलिंग आती है. इसके अलावा सीट खोलने के साथ उसे बंद करने के लिए 3 मोड की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही सीट के नीचे 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है. पुराने मॉडल की तुलना में नए Activa 6G की सीट लंबी है. इन फीचर्स के अलावा नए Activa 6G में कंपनी की HET (एचईटी) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. वही इसमें में भी पिछले मॉडल की तरह फीचर्स देखने को मिलेंगे.वही होंडा 7G में भी कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

कीमत

Honda Activa 7G स्कूटर उस व्यक्ति के लिए परफेक्ट है जो आरामदायक गाड़ी की तलाश में है. इसके अतिरिक्त, आप दुर्घटनाओं की चिंता किए बिना Honda Activa 7G को कहीं भी ले जा सकते हैं, क्योंकि यह स्थिर और टिकाऊ है. इसकी कीमत 80 हजार रुपये है. वही होंडा 6g को भी नई तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है जिसकी कीमत 80537 रुपया है.

ये भी पढ़ें : Ola – Hero की बैंड बजाने मार्केट में आ गया 2 बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बहुत कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

108MP के धांसू कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei का ये जबरा फोन,कम कीमत में मिलेंगे फ्लैगशिप फोन जैसे फीचर्स

0

Huawei: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपनी Nova सीरीज के अंदर एक नया स्मार्टफोन Huawei Nova 10 SE लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पावरफुल फीचर्स और दमदार कैमरा से लैस है.बता दें कि ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nova 9 SE का अपग्रेड वेरिएंट है.

Huawei Nova 10 SE फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Huawei Nova 10 SE में 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. इस फोन में 8GB रैम 128GB स्टोरेज दी गई है.साथ ही ये 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है. ये स्मार्टफोन Harmony OS 2.0.2 के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट के साथ Adreno 610 जीपीयू दिया गया है.

Huawei
Huawei Nova 10 SE

कैमरा

Huawei Nova 10 SE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 66W सुपर चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है. इस फोन का वजन 184 ग्राम है.

Huawei Nova 10 SE कीमत

Huawei Nova 10 SE स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और वहां पर इसकी कीमत 1,99 युआन ( लगभग 23,800 रुपए ) है.ये फोन तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, गोल्ड और मिंट ग्रीन में आता है.उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फोन भारत में लॉन्च हो सकता है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions: देश का सबसे बड़ा एग्जाम यूपीएससी हर स्टूडेंट्स का सपना होता है. जिसमें कुछ स्टूडेंज कड़ी मेहनत करके परीक्षा पास भी कर जाते हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के चरण से होकर गुजरना पड़ता है. जिस वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान रहते हैं कि इंटरव्यू के दौरान किस तरह का क्वेश्चन पुछ जायेगा?

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

आपको बता दे यूपीएससी इंटरव्यू में ज्यादा टफ क्वेश्चन नहीं नहीं पूछे जाते हैं, बल्कि उसे इसे तरह से घूमकर पूछा जाता है कि स्टूडेंट्स का दिमाग घूम जाता है. इस क्वेश्चन के ज़रिए उम्मीदवार की पर्सनालिटी के साथ साथ उसके आईक्यू लेवल का भी टेस्ट लिया जाता है. जानिए कुछ ऐसे अजब-गजब सवाल, जो आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

Q. तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
A.शादी

Q. 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है.
A. एक बार भी नहीं

Q. आदमीऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
A. उम्र

Q. इंटरनेट का मालिक कौन है?
A. जिसके भी पास इंटरनेट कनेक्शन हो, वह इंटरनेट का मालिक बन जाता है

Q. वह कौन सा काम है, जिसे पुरुष एक बार करता है और महिलाएं बार-बार करती हैं?
A. मांग में सिंदूर भरना

Q. वह क्या चीज है जिसके बिना किसी को पहचाना नहीं जा सकता ?
A. नाम

Q. ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
A. जान

Q. ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
A. मलयालम

Q. सबसे छोटा देश कौन सा है?
A. वेटिकन सिटी.

Q. जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
A. अंधेरा

ये भी पढ़ें: IOCL bharti 2023: इंडियन ऑयल में नौकरी करने का सपना होगा साकार,इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती ,लाखों में मिलेगी सैलरी

Gold silver Price Today: रिकॉर्ड स्तर पर महंगा हुआ सोना-चांदी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 15 मार्च के 22 कैरेट सोने की अगर बात करें तो आज इसका दाम 53310 प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 52600 रुपए था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 57370 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 57370 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट सोने का भाव आज 53310 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 52600 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53310 प्रति 10 ग्राम है जो कल 52600 प्रति 10 ग्राम था.वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव आज 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 57370 प्रति 10 ग्राम था.

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 15 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 68500 रुपए है जो कल 66000 हजार रूपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Gold jhumka Design:आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा देंगे ये झुमके के डिजाइंस, देखें एक से बढ़कर एक झुमके

Gold jhumka Design:डिजाइनर कपड़ों के साथ-साथ महिलाएं ज्वेलरी खरीदने से भी पीछे नहीं हटती हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा में इयररिंग्स की शॉपिंग करना चाहती हैं तो बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक इयररिंग्स डिजाइंस मिल जाएंगे, मगर इस वक्त सबसे ज्यादा जो चलन में हैं. उनमें झुमकियां महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं.तो आइए देखते हैं खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइंस को-

बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक इयररिंग्स डिजाइंस मिल जाएंगे, मगर इस वक्त सबसे ज्यादा जो चलन में हैं उनमें झुमकियां महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं.

चांदबाली आजकल फैशन में हैं और महिलाओं में इस तरह की बालियां पहनने का अलग ही क्रेज देखा जा रहा है. आपको बाजार में सिंपल चांद बालियां और डिजाइनर दोनों में ही अच्‍छी वैरायटी मिल जाएंगी. मगर आजकल चांद बालियों में झुमका लुक भी काफी ट्रेंड में है.

शॉर्ट झुमकियां भी आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकती हैं. खासतौर, पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमकियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट झुमकी डिजाइंस आपके लिए परफेक्‍ट विकल्‍प हैं.

अगर आपको हैवी लुक वाली झुमकियां पसंद आती हैं, तो आपको बाजार में इस तरह की झुमकियों में भी बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी. इस तरह की झुमकियों में लेयर्ड डिजाइंस पहले से ही बहुत ज्यादा फेमस हैं. इस समय भी यह ट्रेंड में हैं और इसमें आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल जाएंगी.

सिंपल झुमकी डिजाइंस में आपको शॉर्ट, लॉन्ग और मीडियम हर तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी. इन्हें आप केवल एथनिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं. यह दिखने में टॉप्स नुमा नजर आती हैं और इन्‍हें कैरी करना भी आसान होता है. बाजार में आपको 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में ये झुमकियां मिल जाएंगी.

ये भी पढ़ें:Neeta Ambani Looks: बेहद खास है नीता अंबानी का फैशन स्टाइल, देखें उनका बेहतरीन कलेक्शन