Home Blog Page 865

Hairstyle mistake: गर्मियों में भूल से भी इन हेयरस्टाइल्स को ना अपनाएं कभी, नहीं तो बालों को होगा बहुत नुकसान,तुरंत पढ़ें

Hairstyle mistake:गर्मी के मौसम में बालों का खास खयाल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में धूप और धूल का असर सबसे ज्यादा बालों पर ही होता है. इस समय बाल सूखे और बेजान नज़र आते हैं.आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बड़ी ही आसानी से बालों को डैमेज हो सकता है. खासकर गर्मियों के मौसम में ऐसी कई हेयरस्टाइल होती हैं, जो दिखने में साधारण होती है, जल्दी-जल्दी में शायद रोज़ ही उन्हें बना लिया जाता है, लेकिन वो सही मायनों में बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती. ये स्टाइलिश और आसान हेयरस्टाइल करने से बाल सिरे से लेकर जड़ों तक डैमेज हो सकते हैं.

तो आइए जानते हैं ऐसी ही हेयरस्टाइल्स की जिन्हें हम आसानी से बना लेते हैं, लेकिन बालों को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसी हेयरस्टाइल बनाते समय कुछ गलतियां अगर न की जाएं तो बालों की समस्या को थोड़ा कम किया जा सकता है.

गर्मियों में भूल से ना बनाएं ये हेयरस्टाइल्स (Hairstyle mistake)

मैसी बन

तेज गर्मी के कारण या फिर खुद को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए काफी सारी महिलाएं मैसी बन बना लेती हैं. लेकिन बालों को लूज रखने से भी उनको नुकसान पहुंचता है. कैज्‍युअल लुक के कारण मैसी बन एक बढ‍ियां च्‍वॉइस जरूर हो सकती है. लेकिन यह हेयरस्टाइल आपके बालों को अन्य लुक की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाता है और इससे हेयरफॉल भी हो सकता है.

पोनीटेल

पोनीटेल बनाना छोटे और लंबे दोनों तरह के बालों में सबसे ज्यादा आसान रहता है. लेकिन ये आसान हेयरस्टाइल आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह बनने में कुछ सेकंड ही लेती है पर ये सबसे ज्यादा डैमेज करने वाली हेयरस्टाइल है. इसमें इलास्टिक से बालों को बहुत टाइट करके बांधते हैं और एक ही स्पॉट पर रोज़ इसी तरह की हेयरस्टाइल बनाएंगे तो उसी जगह के बालों को काफी नुकसान हो सकता है.

जूड़ा

अगर अपने बालों को उसी तरह की हेयरस्टाइल में बांधना है तो पतले रबरबैंड की जगह मोटे हेयर टाई इस्तेमाल करने की कोशिश करें जो बालों पर थोड़े आरामदायक रहते हैं. कभी-कभी बालों को खोलें भीं, अगर बाल बड़े हैं तो ढीली ब्रेड बनाई जा सकती है. यही हाल जूड़े का भी है. अगर रोज़ एक ही तरह का जूड़ा बनाती हैं तो उसकी जगह कुछ नया ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:लॉन्च होते ही Poco के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, फीचर्स में दूर दूर तक नहीं है कोई मुकाबला, पढ़ें डिटेल

महंगे AC को फेल कर देता है ये दमदार कूलर! पंखे जितना आएगा बिल, घर को बना देगा शिमला

0

Cooler : गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में गर्मी से बचने के लिए आप भी कूलर या AC लेने का सोच रहे होंगे, लेकिन एसी काफी महंगे आते हैं और इनका बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है ऐसे में कूलर एक बढ़िया ऑप्शन है जो आपको गर्मी से काफी राहत देगा. आज हम आपको Symphony के लेटेस्ट और बढ़िया कूलर के बारे में बताएंगे जो AC को भी फेल करता है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन कूलर की डिटेल्स.

Symphony 15L Air Cooler फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Symphony 15L Air Cooler 15 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आता है. इसको आप एसी की तरह दीवार पर भी लगा सकते हैं. इसे रिमोट से ऑपरेट भी कर सकते हैं. इस कूलर का एयर फ्लो 20 फिट है और इसमें आपको 3 साइड कूलिंग पैड भी मिलता है. ये एयर कूलर 230V से 50Hz तक बिजली कन्ज्यूम करता है. इसका कूलिंग एरिया 2000 स्कवैर फिट है जो काफी ज्यादा है जिससे आपका रुम तुरंत ठंडा हो जाएगा.

cooler
cooler

5 मिनट में रूम को कर देगा ठंडा

Symphony के इस कूलर में कई सारे कूलिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्विंग मोड और कूलिंग मोड शामिल है. ये कूलर एक्सपैंडेबल वाटर टैंक के साथ आता है और इसकी बॉडी प्लास्टिक मेटेरियल की है. इस कूलर का वजन सिर्फ 10 किलोग्राम है और ये कूलर 5 मिनट में आपको घर को शिमला की तरह बना देगा.

Symphony 15L Air Cooler कीमत

कीमत की बात करें तो Symphony 15L Air Cooler की कीमत 14,999 रुपए है. ये कूलर दो कलर ऑप्शन- व्हाइट और क्लाउड में आता है. इस एयर कूलर के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है.कूलर अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं : रेडमी का सबसे सस्ता Redmi Smart Fire TV, भारत में हुआ लॉन्च,फीचर्स देखकर लोग बोले – “गजब”

रेडमी का सबसे सस्ता Redmi Smart Fire TV, भारत में हुआ लॉन्च,फीचर्स देखकर लोग बोले – “गजब”

0

Redmi Smart Fire TV: Redmi ने भारत में अपना पहला फायर ओएस आधारित स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 32 को लॉन्च कर दिया है. ये रेडमी का पहला ऐसा स्मार्ट टीवी है जिसमें Amazon का फायर ओएस मिलता है. ये स्मार्ट टीवी कई सारे शानदार फीचर्स से लैस है कंपनी ने कहा है कि, इस स्मार्ट टीवी के साथ स्पेशल रिमोट मिलता है जिससे सेट-टॉप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकते है.आइए जानते है डिटेल्स.

Redmi Smart Fire TV 32 फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Redmi Smart Fire TV में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉलूशन 1366 × 768 पिक्सल है. ये स्मार्ट टीवी Fire OS 7 के साथ आता है और इसमें इनबिल्ट अलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है जिससे ये टीवी अलेक्सा डिवाइस और टीवी दोनों का काम करता है. इस स्मार्ट टीवी के साथ आने वाले रिमोट में कई सारे खास फीचर्स दिए गए है रेडमी के टीवी रिमोट में पहली बार म्यूट बटन दिया गया है.

Redmi Smart Fire Tv
image sours google

मिलेगा 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज

Redmi Smart Fire TV 32 स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी हॉटस्टार और ऐपल टीवी जैसे फीचर्स दिए गए है साथ ही इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन म्यूजिक का सपोर्ट भी मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W स्पीकर सिस्टम दिया गया है और इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

मिलेगा दमदार कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Redmi के फायर स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम सॉकेट, एवी इनपुट सॉकेट और एक इथरनेट पोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें एयरप्ले और मिराकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है.

Redmi Smart Fire TV 32 कीमत

कीमत की बात करें तो Redmi Smart Fire TV 32 एक वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 13,999 रुपए है इस स्मार्ट टीवी को आप 21 मार्च से Mi के ऑफिशियल स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीद सकते है.

ये भी पढे़ं : WhatsApp Hack: कहीं आपके व्हाट्सएप की चैट चुपके से तो नही पढ़ रहा कोई,इस ट्रिक से जानें तुंरत

Kia IMT: किआ ने एक साथ दो धांसू कार को किया पेश, मारुति सुजुकी के उड़े होश

0

Kia IMT: इन दिनों ऑटो इंडस्ट्री में रोजाना नए नए बाइक्स, कार पेश किए जा रहे हैं. जिसमें साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ ने भी भारतीय बाजार में एक साथ दो कार – सोनेट और कैरेंस को नए अवतार में पेश कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह जान लेना आवश्यक है. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

Kia IMT
kia sonet and carens

किआ की ओर से सोनेट और कैरेंस (kia sonet and carens)को अपडेट किया गया है. अपडेट के साथ इन दोनों गाड़ियों में आईएमटी पावरट्रेन (iMT) को शामिल किया गया है. कर में नए पावरट्रेन के शामिल होने से इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.

नया कैरेंस और सोनेट की खासियत

कैरेंस में कंपनी की ओर से नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. नए इंजन को 1.4 लीटर टार्बोचार्ज इंजन से रिप्लेस किया गया है. इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पीरेटिड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलेगा. साथ ही यह नई कार 7 गियर बॉक्स के साथ आयेगी.

वहीं, सोनेट के इंजन में भी बदलाव किए गए हैं. बता दे इसके 1.2 लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो चार्ज वैरिएंट्स की कीमतों में 25 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है. ऐसे में आपको इस कार को खरीदने के लिए पहले से अधिक कीमत देने पड़ेंगे.

Kia IMT : नई कैरेंस और सोनेट की कीमत

अपडेट होने के बाद नई कैरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अब कैरेंस को 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है. टर्बो आईएमटी वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 17.05 लाख रुपये तक जाती है. वहीं डीसीटी के साथ कैरेंस की कीमत की शुरूआत 15.25 लाख रुपये से होकर 17.95 लाख रुपये तक जाती है. डीजल कैरेंस के कीमत की शुरुआत 12.65 लाख रुपये से होती है और 18 लाख रुपये तक जाती है.

वहीं, सोनेट के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये रखी गई है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.89 लाख रुपये हो गई है. सोनेट के डीजल मैनुअल वैरिएंट्स को आईएमटी पावरट्रेन के साथ बदल दिया गया है. जिसके बाद यह अपने सेगमेंट में इकलौती एसयूवी है जिसमें छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

किन कारों से होगा मुकाबला

Kia के इस दोनों मॉडल के बारे में जानने के बाद उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह कार मारुति सुजुकी के अर्टिगा को जोरदार टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : Honda Shine 100cc: हीरो स्प्लेंडर को धूल चटाने मार्केट में लॉन्च हुई 100cc इंजन वाली धाकड़ बाइक, कीमत है बस इतनी

Jio True 5G: जियो ने अब इन 34 नए शहरों में शुरू की 5G सर्विस, चेक करें अपने शहर का नाम

0

Jio True 5G: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Jio ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए 34 नए शहरों में हाई स्पीड 5G इंटरनेट सर्विस की शुरुआत कर दी है. इसके बाद अब देश के 365 शहरों में जियो की 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है. कंपनी ने कहा है कि, अब यूजर्स बिना सिम बदले ही हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं और साथ ही इन 365 शहरों में यूजर्स जियो वेलकम ऑफर का लाभ भी ले सकते है.

अब इन शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस

जियो ने जिन 34 शहरों में True 5G सर्विस शुरू की है उनमें आंध्रप्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तुनी, तनुकु और विनुकोंडा शामिल हैं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और कांगड़ा शामिल है, हरियाणा के भिवानी, जींद रेवाड़ी और कैथल शामिल है, कर्नाटक का हावेरी, कारवार और रानी बेनूर शामिल है, जम्मू कश्मीर का बारामूला, कठुआ, कटरा और सोपोर शामिल है, ओडिशा का भवानीपटना, जटानी, खोरधा और सुंदरगढ़ शामिल हैं, तमिलनाडु के अम्बूर, चिंदबरम, नमक्कल, पुदुक्कोटई, रामनाथपुर, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे और विलुप्पुरम शामिल है, तेलंगाना का सूर्यापेट, मेघालय का तुरा और केरल का अतिंगल शहर शामिल है.

Jio True 5G
Jio True 5G

2022 में शुरू हुई Jio True 5G सर्विस

नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च के दौरान Jio ने कहा कि, हमें 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के 34 शहरों में 5G सर्विस को शुरू करने पर गर्व है अब यूजर्स देश के 365 शहरों में True 5G सर्विस का आनंद ले सकते है हम इस साल के अंत तक भारत के हर शहर में जियो 5G सर्विस का विस्तार करने वाले हैं. आपको बता दें कि, रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2022 से देश में 5G सर्विस शुरू की थी और अब 365 शहरों में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस कम्पनी दे रही है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Honda Shine 100cc: हीरो स्प्लेंडर को धूल चटाने मार्केट में लॉन्च हुई 100cc इंजन वाली धाकड़ बाइक, कीमत है बस इतनी

0

Honda Shine 100cc : भारतीय बाजार में 100cc इंजन वाली बाइक की डिमांड काफी ज्यादा है. जिसमें हीरो, होंडा से लेकर बजाज प्लेटिना मौजूद हैं. ये बाइक्स अपने सेगमेंट में ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक्स है. बता दे इस सेगमेंट में एक और नाम शामिल हो गया है. होंडा ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक शाइन (Honda Shine 100cc) को नए अवतार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस गाड़ी को 100सीसी इंजन के साथ पेश किया है जिसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस न्यू बाइक के बारे में पूरी डिटेल

Honda Shine 100cc
Honda Shine 100cc

क्या है इसमें खास

यह बाइक लंबे सफर के लिए किफायती है. कंपनी ने इसमें 768 एमएम की सीट दी है जो बाइक चालक को गाड़ी चलाते वक्त आराम पहुंचाएगी. इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है. बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक भी मौजूद है. वही इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 एमएम रखी गई है.

न्यू होंडा शाइन का इंजन

कम्पनी ने नई होंडा शाइन में 100 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया है. वहीं इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है, जो बाइक के कीमत को कम करने में मदद करती है.

नई होंडा शाइन कलर ऑप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नई होंडा की इस बाइक को रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रीन स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्ड स्ट्राइप और ब्लैक रंगों में पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे विभिन्न कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

Honda Shine 100cc: कीमत

अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस बाइक को 64,900 रुपये एक्सशोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दे बाइक की ये कीमत इंट्रोडक्ट्री है, जिसमें कंपनी कभी भी बढ़ा घाटा सकती है. वही इस बाइक की डिलीवरी मई 2023 से शुरू कर दी जायेगी. साथ ही इस धाकड़ बाइक पर कंपनी 6 साल का वारंटी भी ऑफर कर रही है.

Honda Shine 100cc: इस बाइक से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में 100cc होंडा के इस नई शाइन का मुकाबला, सबसे अधिक बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से होगा.

ये भी पढ़ें : Citroen की इस धांसू कार की बाढ़ गई कीमत, खरीदने से पहले जान लें नई कीमत, वरना पड़ सकता है पछताना

NEET PG Counselling : नीट पीजी का रिजल्ट हुआ जारी, इस दिन से शुरू हो सकती है काउंसलिंग, जानें डिटेल

0

NEET PG Counselling : हाल ही में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास कर चुके हैं, उनका पूरा ध्यान नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट यानी NEET PG 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया पर है. हालांकि, उम्मीदवार अपने स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर 25 मार्च से चेक कर सकेंगे.

NEET PG Counselling
NEET PG Counselling

नीट पीजी 2023 में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को NEET PG Counselling के लिए आवेदन करना होगा. बता दे अखिल भारतीय कोटा की 50 प्रतिशत सीटों के लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के पास फॉर्म अप्लाई करना होगा. वही राज्य कोटे की सीटों के लिए उन्हें संबंधित राज्य प्राधिकरणों के माध्यम से पंजीकरण करना होगा.

बता दे इस वर्ष एनबीई द्वारा एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ भी जारी की गई है. वहीं एनईईटी पीजी कट-ऑफ सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 291, सामान्य-पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 274 और एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 257 है.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी थी याचिका (NEET PG Counselling)

पिछले महीने NEET PG स्थगन याचिका की सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट में बताया गया था कि NBE 15 जुलाई से NEET PG काउंसलिंग शुरू करना चाहता है. यह उन याचिकाकर्ताओं के जवाब में था जिन्होंने तर्क दिया था कि भले ही नीट पीजी मार्च में आयोजित किया जाता है, लेकिन काउंसलिंग 11 अगस्त से पहले शुरू नहीं हो सकती है क्योंकि इस अवधि में इंटरशिप कराया जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने कहा था कि जो अभ्यर्थी 15 जुलाई तक अपना इंटर्नशिप पूरी नहीं करते हैं और बिना प्रमाण पत्र के हैं, तो उन्हें इसमें भाग लेने की अनुमति दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: BOI PO 2023 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें तुरंत डाउनलोड

Gold silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगी आग,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है. आज यानि 16 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 53200 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि ये भाव कल 53310 प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 58020 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव आज 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 57370 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 22 कैरेट सोने का भाव आज 53310 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 52600 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 53200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि ये भाव 53310 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव आज 58020 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 58140 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 16 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 69,000 रुपए प्रति किलो है जो कल 68500 रुपए प्रति किलो था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Summer Skin Care Tips: धूप में रह कर हो गए हैं काले,तो न हों परेशान, इस देशी नुस्खे से हफ्ते भर में शीशा जैसा चमक जायेगा चेहरा

Summer Skin Care Tips : गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में धूल मिट्टी और पसीना के कारण त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है. साथ ही आपके चेहरे की रंगत और खूबसूरती भी धीरे धीरे गायब होने लगती है. जिस वजह से हम सभी इस समस्या से परेशान हो जाते हैं और मार्केट में मिल रहे तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन इन महंगे प्रोडक्ट्स से भी कोई फायदा नहीं मिलता है. उल्टा यह हमारे चेहरे को और बेजान बना देता है.

Summer Skin Care Tips
Summer Skin Care Tips

ऐसे में आपको अपने चेहरे पर देशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. जी हां! अगर आप अपने चेहरे पर देशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे चेहरे को बिना नुकसान पहुंचे, आपका चेहरा खूबसूरत दिखने लगेंगी. बता दे इस मौसम में चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने और खिली-खिली त्वचा के लिए खीरा बहुत फायदेमंद होता है. वैसे तो गर्मी के दिनों में खीरा शरीर के लिए भी लाभकारी होता है लेकिन आप इसे अपने चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इससे चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखती है.

बता दे खीरे को आप अलग-अलग तरह से चेहरे (Summer Skin Care tips) पर इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरा स्किन को नमी देता है और सनबर्न को पूरी तरह ठीक करने का काम करता है. और खास बात यह है कि इसे चेहरे kk किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है. तो चलिए बिना देर किए इसके बारे अच्छी तरह से जानते हैं.

Summer Skin Care Tips: डार्क सर्कल को करेगा दूर

गर्मी के दिनों में अधिक धूल और गर्मी की वजह से आंख के नीचे डार्क सर्कल आ जाती है. जिस वजह से आप बदसूरत दिखने लगती हैं. ऐसे में आप इसे छिपाने के लिए कंसीलर, हाईलाइटर का यूज करती हैं. किंतु आप खीरा के मदद से भी छुटकारा पा सकते हैं. बता दे खीरा को आंख पर लगाने से आपके डार्क सर्कल्स बिलकुल गायब हो जाएंगे.

इसके लिए आपको सबसे पहले एक ताजा खीरा लेना पड़ेगा जो आपके घर के किचन में आसानी से मिल जायेगा. इसके बाद आप खीरा को गोल गोल काट लें. और उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. जब ये अच्छी तरह ठंडे हो जाए तो इन्हें आंखों पर रखें. करीब 20 मिनट तक खीरे को आंखों पर रहने दें. इसे अपनी डेली रुटीन का हिस्सा बनाएं. आंखों के नीचे का काला घेरा जल्दी ही खत्म हो जाएगा.

टोनर की तरह करें इसका इस्तेमाल

गर्मी के दिनों में अपने चेहरे का खास ख्याल रखने के लिए आप खीरा को टोनर के तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले एक खीरा लें. उसके बाद उसे अच्छी तरह धुल लें और फिर इसे कद्दूकश करें. खीरे का रस अच्छी तरह निकालकर एक बोतल में रखकर फ्रिज में रख दें. इसके बाद हर दिन चेहरा धोने के बाद इसे लगाएं. चेहरा खिला-खिला दिखने लगेगा.

फेस पैक बनाकर करें इस्तेमाल

अगर आपका भी चेहरा धूप में जा जा कर काला पड़ गया है तो आप खीरा से बना फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. घर पर खीरा का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकश कर उसमें से रस निकाल लें. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल को एड कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. तथा इसे चेहरे पर अप्लाई करें. रोजाना ऐसा करने से हफ्ते भर में ही आपके चेहरे पर ग्लो आ जायेगा और आप खूबसूरत दिखने लगेंगी.

ये भी पढ़ें: Summer makeup Tips:अब पसीने से नहीं होगा मेकअप खराब, जरूर ट्राई करें ये शानदार टिप्स

Citroen की इस धांसू कार की बाढ़ गई कीमत, खरीदने से पहले जान लें नई कीमत, वरना पड़ सकता है पछताना

0

Citroen C3 Price: फांसिसी वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी इस हैचबैक कार c3 को BS6 Stage II और OBD2 कंप्लेंट इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से नए Emission Norms लागू कर दिए जायेंगे. जिस वजह से सभी कंपनियां अपने गाड़ियों के इंजन को नए नॉर्म्स के तहत अपडेट कर रही है.

Citroen
Citroen C3(Image Source-File Photo)

बता दे नए नॉर्म्स लागू करने से कंपनी को इंजन पर अधिक खर्च आ रही है. जिस वजह से सभी कारों के कीमत में इजाफा किया जा रहा है. जिसमें Citroen C3 का नाम भी शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी ने इस कार की कीमत में कितने रुपए की बढ़ोतरी की है.आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले साल लॉन्च हुई Citroen C3 के इंजन में अपडेट करने के अलावा कंपनी के इस कार में किसी भी तरह के चेंजेस देखने को नहीं मिलेंगे.

कैसा है इसका फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो बता दे इस कार में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay ,हाइट-एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट और फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम आदि मौजूद है. इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलता है.

Citroen C3 : इंजन डिटेल

सिट्रोएन सी3 में 2 पेट्रोल इंजन मौजूद है. जिसमें पहला इंजन 1.2 लीटर और दूसरा इंजन भी 1.2 लीटर का है. बता दे 1.2 वाला पहला इंजन 81bhp की पावर और115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं, दूसरा इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है.

कीमत में हुई बढ़ोतरी

हाल ही में लॉन्च हुई इस कार की कीमत में यह लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी देखी गई है. इस बार इस कार की कीमत में 18 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह कार लॉन्चिंग से लेकर अभी तक 45 हजार रुपये तक महंगी हो गई है.

Citroen C3 : जानें नया कीमत

बता दे भारतीय बाजार में Citroen C3 को 5 लाख 70 हजार (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. जो 8 लाख 05 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थी. लेकिन जनवरी में कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद इस कार की कीमत 5 लाख 98 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई थी और अब इस कार की नई कीमत 6 लाख 16 हजार (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 8 लाख 25 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जायेगी.

ये भी पढ़ें : Maruti Ertiga की बढ़ेगी टेंशन, Kia ने लॉन्च की 1.5 लीटर इंजन के साथ MPV कार, मिलेंगे दमदार फीचर्स