Home Blog Page 846

Railway: रेल मंत्री ने कश्मीर को दिया बड़ा तोहफा -जल्द घाटी में शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन,पढ़ें पूरी खबर

0

Railway: केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw ) भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के विस्तार को लेकर एक और बड़ी घोषणा कर दी है. जी हां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचने के दौरान कहा कि दिसंबर 2023 के अंत या जनवरी 2024 तक कश्मीर घाटी में ट्रेन यात्रा को शुरू कर दिया जाएगा और सबसे खास बात ये है कि घाटी में वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ती हुई दिखाई देंगी. आइए इस जानकारी के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

विशेष डिजाइन के साथ तैयार की जाएगी वंदे भारत ट्रेन

अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा कि कश्मीर के लोगों ने सोपोर – कुपवाड़ा, बिजबेहरा – पहलगाम, अवंतीपुरा- शोपियां को जोड़ने की मांग रखी है. जिस पर जल्द फैसला किया जाएगा. साथ ही मंत्री ने कहा कि जो वंदे भारत ट्रेन कश्मीर में शुरू की जाएंगी उन्हें विशेष डिजाइन के साथ तैयार किया जाएगा. वंदे भारत ट्रेन ऐसी होंगी कि उन पर भारी बर्फबारी का भी कोई विशेष असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में रेलवे में सुधार किया जा रहा है जो कि बहुत जल्द दिखाई देगा.

Railway
Vande Bharat Train

5G की कनेक्टिविटी होगी शानदार

मंत्री ने कहा कि इस दिसंबर तक या अगले साल फरवरी तक उधमपुर से बारामुला रेल लिंक को जोड़ दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और घाटी में जल्द ही 4जी और 5G की कनेक्टिविटी को और ज्यादा बेहतर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 7 अप्रैल से Railway शुरू करने जा रहा है रामायण यात्रा,नेपाल के राम जानकी मंदिर भी जाएगी ट्रेन,पढ़ें डिटेल

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold silver Price Today: चांदी में तेजी जारी,जानें अपने शहर में सोने- चांदी आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में लगातार बढ़त जारी है.आज भी चांदी के दामों में जहां उछाल दर्ज किया गया है. वहीं सोने में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है.आज यानि 26 मार्च के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने का भाव आज 59950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 55150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.वहीं 24 कैरेट सोने के भाव आज 59990 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 60150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 26 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 73300 रुपए प्रति किलोग्राम है.जो कल 73 हजार रुपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें:PMMVY में हुआ बदलाव,बच्चा पैदा होने के बाद अब मां को 2 किस्तों में मिलेंगे ₹5 हजार,ऐसे मिलेगा लाभ

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Walnut for Skin: चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो इस तरह अखरोट का करें इस्तेमाल, मिलेगा दोगुना फायदा

Walnut for Skin: अखरोट गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स होता है. यह खाने में जितना टेस्टी लगता है उतना ही शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसे खाने से स्किन पर निखार आता है, साथ ही फाइन लाइन्‍स भी दूर होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका उपयोग स्क्रब, फेस पैक, मॉइस्चराइजर आदि के रूप में भी किया जाता है? इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में आपका चेहरा चांदी जैसा चमकने लगेगा. ऐसे में आइए इस गुणकारी फल के फायदे जानते हैं.

Walnut for Skin
Walnut for Skin

विटामिन-ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर अखरोट चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है. यह चेहरे को मुलायम रखने के साथ साथ त्वचा के रंग को भी सुधरता है. इसके अलावा अखरोट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स के असर को खत्म करके एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने का काम करते हैं.

डार्क सर्कल्स का करेगा खात्मा

अखरोट में एलेजिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन व्हाइटनिंग का काम करता है. अक्सर पिंपल्स के कारण लोगों का चेहरा खराब हो जाता है. यह दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. साथ ही आंखों के नीचे काले घेरों को दूर करता है.

Walnut for Skin : त्वचा को करेगा मुलायम

अखरोट में मौजूद विटामिन-ई त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.साथ ही चेहरे को पोषण भी देता है. इसके तेल में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स (Phytochemical) और फैटी एसिड स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है.

Walnut for Skin : झुर्रियों के लिए है फायदेमंद

अगर आप भी चेहरे पर पड़ रहे झुर्रियां से परेशान हैं तो आपके लिए अखरोट का स्क्रब आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे आपके चेहरे पर दाग, झुर्रियां खत्म हो जाएगा. इसके उपयोग के लिए सबसे पहले अखरोट को पीस लें और स्क्रब तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. हफ्ते में दो बार इसके उपयोग से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें : Cucumber Cold Soup Recipe: घर पर ही आसानी से बनाएं होटल जैसा टेस्टी खीरे का सूप,मिनटों में गर्मी भागेगी दूर

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब Gmail को भी हैक कर रहे हैं हैकर्स,तुरंत जानें,कहीं निशाने पर तो नहीं है आपका भी अकाउंट

0

वर्तमान समय में जीमेल (Gmail) एक ऐसी जरूरी चीज बन गया है जो किसी भी अधिकारिक मैसेज को भेजने के लिए सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है. कोई भी ऑफिशियल जानकारी या डॉक्यूमेंट को भेजने के लिए सरकार भी जीमेल का इस्तेमाल करती है. इसलिए आज जो पढ़ा लिखा व्यक्ति स्मार्टफोन का यूज करता है वह जीमेल का उपयोग तो स्वाभाविक रूप से करता ही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि अब जीमेल हैकर्स के निशाने पर आ गया है. इसलिए आपको आज हम उन बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ख्याल रख के आप अपने जीमेल की सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं.

पासवर्ड को बनाएं मजबूत

आजकल अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि यूजर का जीमेल अकाउंट जब हैक हो जाता है तो उसके कई सारे और अकाउंट भी हैकर्स हैक कर लेते हैं. जिसके कारण यूजर को बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ता है.इसलिए अपने जीमेल की सेफ्टी के लिए अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं और उसको किसी से साझा ना करें. साथ ही अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. उसको कहीं भी ऐसी जगह ना लिखें जिससे वह किसी दूसरे की नजरों में आए.

Gmail
Gmail

अनजान डिवाइस से जीमेल को करें तुरंत लॉगआउट

आपको इस बात ख्याल हमेशा रखना होगा कि आपका जीमेल अकाउंट कितनी डिवाइस में खुला हुआ है. अगर आपका जीमेल डिवाइस आपके मोबाइल के अलावा किसी ऐसी डिवाइस में खुला हुआ है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसे तुरंत लॉग आउट कर दें और साथ-साथ तुरंत अपने पासवर्ड को भी बदल दें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जल्द ही मार्केट में होंडा के धाकड़ स्कूटर Honda Forza 350 की होगी एंट्री, इंजन के मामले में होगा बुलेट का बाप

0

Honda Forza 350 : इंडियन मार्केट में स्कूटर सेग्मेंट में Honda Activa का नाम सबसे मशहूर और पुराना है. भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट में अगर किसी गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह होंडा एक्टिवा है. एक किफायती और डेली यूज के तौर पर इस स्कूटर ने जो मुकाम हासिल किया है उसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मार्केट में एक्टिवा को टक्कर देने के लिए कंपनी कुछ बड़ा प्लान कर रही है.ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई मैक्सी स्कूटर Forza 350 (Honda Forza 350)का डिज़ाइन पेटेंट करवाया है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है. जिसके बाद अब इसे इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.

Honda Forza 350
Honda Forza 350

आपको बता दें कंपनी ने कुछ साल पहले इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में सीमित संख्या में डीलर्स के समक्ष पेश किया था. दरअसल, कंपनी भारत में इस स्कूटर का भविष्य देखना चाहती थी. जिस वजह से भारतीय मार्केट में इसके लॉन्चिंग की खबरें आती रही है. बता दें कंपनी ऐसे बहुत से मॉडल को लेकर कन्फ्यूज्ड रहती है कि यह मौजूदा मॉडल की तरह कमल दिखा पाएगी या नहीं? जिसके कारण वह पहले डीलर्स को अपना मॉडल दिखती है और वहां से अप्रूवल मिलने के बाद मार्केट में पेश करती है.

Honda Forza 350 स्कूटर के फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो बता दें, कंपनी इस स्कूटर को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश करेगी. इसमें LCD इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टेंप्रेचर गेज, प्वाइंटर टाइप, क्लॉक, टू ट्रिप मीटर, फ्यूल खपत गेज और होंडा स्मार्ट की इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है. इसके अलावा इसमें SMART Key की सुविधा भी दी गई है. साथ ही इसे स्पोर्टी लुक बनाने के लिए न्यू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक में चार चांद लगा देगा.

इंजन और मुकाबला

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में, तो बता दें कम्पनी ने इसमें 330cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया है जो 28.8Hp का दमदार पावर और 31.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं यह स्कूटर आउटपुट के मामले में भी बाकियों से बेस्ट है. खास बात यह है कि यह स्कूटर इंजन में मामले में मौजूदा रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 को टक्कर देता है. इसका इंजन 20.21Hp की पावर जेनरेट करता है. वहीं, कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 29.4 किलोमीटर तक चलने वाली है.

क्या होगी इसकी कीमत?

अगर बात करें इस स्कूटर के कीमत के बारे में तो बता दें, कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: मारुति की इस कार ने मचाया बवाल,एक साथ हजारों लोगों के दिलों पर किया कब्जा, सिर पीटते रह गई Mahindra Thar

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

YouTube पर बिना इंटरनेट कैसे देख सकते हैं वीडियो,जानें तुरंत और लें भरपूर मजा

0

YouTube: अगर आपको कोई वीडियो देखनी हो तो आप सबसे पहले इस वीडियो को देखने के लिए अमूमन यूट्यूब (YouTube) पर ही जाते हैं.लेकिन कई बार वीडियो देखते हुए बीच में एड आ जाते हैं जिसके कारण आपका ध्यान भटकता है और आपको कई बार वह ऐड देखना अच्छा नहीं लगता इसके साथ साथ जब ऐड आता है तो वह आपके इंटरनेट डाटा की भी खपत करता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप बिना ऐड और बिना इंटरनेट के वीडियो को देख सकते हैं. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

अपनाएं ये ट्रिक

एड्स फ्री वीडियो और अपने इंटरनेट को बचाने के लिए आपको यूट्यूब से उस वीडियो को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो डाउनलोड के विकल्प पर जाना होगा. अगर वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता तो वीडियो के किनारे पर बने दिए हुए मेन्यू बटन पर क्लिक करें. जैसे ही आप मेन्यू बटन को क्लिक करेंगे 3 डॉट्स के निशान नजर आएंगे.इस पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड का विकल्प नजर आएगा ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने अनुसार कम क्वालिटी की या ज्यादा क्वालिटी की वीडियो को डाउनलोड कर लें. अच्छी क्वालिटी की वीडियो डाउनलोड आपके पास इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए और डाटा कम नहीं होना है.जब डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद उस वीडियो को बिना किसी ऐड के देख पाएंगे. और आपको उस समय इंटरनेट के इस्तेमाल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

YouTube
YouTube

लें सकते हैं सब्सक्रिप्शन

आप ऐड फ्री वीडियो देखने के लिए चाहे तो यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे. यूट्यूब के इस सब्सक्रिप्शन को आप महीने या साल भर के लिए ले सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Reliance Jio के इन प्लान्स में बिल्कुल फ्री में मिल रहा है नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन, प्राइम,का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स की हो जाएगी बल्ले – बल्ले, ग्रुप एडमिन मिलेगी ये ताकत,पढ़ें

0

व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर को शानदार अनुभव लेने के लिए समय-समय पर नए-नए पिक्चर को लाता रहता है.अपडेट के इसी क्रम में अब व्हाट्सएप 2 और नए फीचर्स को जल्द लाना वाला है.मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने इस संबंध में ऐलान भी किया है. आइए आपको बताते हैं इन नए फीचर्स के बारे में.

मार्क जकरबर्ग ने किया ऐलान

मार्क ने फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा नए फीचर्स के द्वारा अब व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को ग्रुप की प्राइवेसी पर और अधिक नियंत्रण मिलेगा.मार्क ने आगे कहा ये परिवर्तन पिछले कुछ महीनों में किए गए कुछ बदलाव के बाद हुए हैं. जिसमें ग्रुप को बड़ा बनाना और उसके साथ ग्रुप के एडमिन को मैनेज करने के लिए भेजे गए मैसेज को हटाने की क्षमता देना शामिल है.

WhatsApp
WhatsApp Update

ग्रुप चैट बनेगी और भी मजेदार

मेटा इस बारे में बताते हुए कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप अभी भी व्हाट्सएप का एक अनिवार्य हिस्सा है. हम यूजर्स को ग्रुप से ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए और अधिक टूल देने के लिए उत्साहित हैं. हम अब ग्रुप चैट को और ज्यादा आनंददायक बनाने के लिए कुछ नए बदलावों को शुरू करने के लिए उत्सुक हैं. इन बदलावों में व्हाट्सएप पर एडमिन को ग्रुप मैनेज करने के लिए सभी सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाने में आसानी होगी.

ग्रुप एडमिन को मिलेगी ज्यादा ये पॉवर

नई फीचर्स के लागू होने के बाद ग्रुप एडमिन यह तय कर सकेगा की उसके ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है. इस फीचर का सबसे ज्यादा प्रभाव उन ग्रुप्स में देखा जाएगा जहां लोग अपनी पर्सनल बातचीत को करते हैं. इसलिए एडमिन अभी आसानी से डिसाइड कर पाएंगे की कौन ग्रुप में शामिल हो और कौन नहीं.

दूसरों को खोजने में होगी आसानी

इसके साथ ही कंपनी ने एक और फीचर को जारी करने वाली है इस फीचर के द्वारा ग्रुप में शामिल लोगों को खोजने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इस विचार की सहायता से यूजर्स ग्रुप और व्हाट्सएप कम्युनिटी में शामिल अन्य लोगों को आसानी से खोज सकेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मारुति की इस कार ने मचाया बवाल,एक साथ हजारों लोगों के दिलों पर किया कब्जा, सिर पीटते रह गई Mahindra Thar

0

Maruti Suzuki Jimny: हाल ही में नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो शो 2023 में मारुति ने अपनी 5-डोर जिम्नी एसयूवी से पर्दा उठाया था, इसके साथ ही इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 जनवरी 2023 से नई 5-डोर जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) लाइफस्टाइल एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस खूबसूरत कार को खरीदना चाह रहे हैं तो 25 हजार रुपए के टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि ‘5-डोर जिम्नी कार की अभी तक 23,500 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, बात करें इसके कीमत के बारे में तो, बता दें कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.

इंजन और पावर

अगर बात करें मारुति जिम्नी के इंजन के बारे में, तो बता दें इस कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104.8 पीएस पावर और 134.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह कार idle start/stop फंक्शन से लैस है. इस ऑफ-रोड एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है. जिम्नी को सुजुकी की AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी के साथ तैयार किया गया है. वही, माइलेज के मामले में मारुति जिम्नी बाकी एसयूवी को पीछे छोड़ कर आगे निकल जायेगी.

Maruti Suzuki Jimny: फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट समेत कई फीचर्स मौजूद है.

किससे होगा मुकाबला

वहीं, इसके प्रतिद्वंदी गाड़ियों की बात करें तो बता दें इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा.

ये भी पढ़ें: Hero Karizma: नए अवतार में बवाल मचाने आ रही हीरो की ये शानदार बाइक, लुक देख मिनटों में हो जायेंगे फैन

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cucumber Cold Soup Recipe: घर पर ही आसानी से बनाएं होटल जैसा टेस्टी खीरे का सूप,मिनटों में गर्मी भागेगी दूर

Cucumber Cold Soup Recipe: गर्मी शुरू हो गई है, अब लोग अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरह तरह के तत्वों का सेवन करेंगे ताकि उनका स्वस्थ ठीक रहें. गर्मियों में खीरे, दही और मसालों की ताज़गी से बने स्वादिष्ट और हेल्दी ठंडे सूप से बेहतर और क्या हो सकता है? हम अक्सर सूप को सर्दियों के भोजन से जोड़ते हैं, लेकिन कुछ सूप ऐसे होते हैं जो गर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. साथ ही यह शरीर के लिए भी लाभदायक होते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कोल्ड सूप रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे कम समय में तैयार किया जा सकता है. जी हां! इस सूप का नाम कोल्ड कुकुंबर है.

Cucumber Cold Soup Recipe
Cucumber Cold Soup Recipe

कुकुम्बर कोल्ड सूप की सामग्री

3 सर्विंग्स
3 खीरा
1 कप चना
1 मुट्ठी हरा धनिया
आवश्यकता अनुसार काली मिर्च
3 लौंग लहसुन
1 कप लो फैट दही
2 हरी मिर्च
आवश्यकता अनुसार लहसुन नमक
1 बड़ा चम्मच अतिरिक्त कुंवारी जैतून का तेल
आवश्यकता अनुसार पानी
खीरा ठंडा सूप बनाने की विधि
1 खीरा छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें

Cucumber Cold Soup Recipe : बनाने की विधि

  • खीरे का सूप बनाने के लिए सबसे पहले छोले को रात में ही भिगो दें.
  • इसके सुबह उठते ही प्रेशर कुकर में उबाल लें.
  • अब खीरे को छीलकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • इसके बाद एक ब्लेंडर लें और उसमें खीरा, हरी मिर्च, खीरा, चना, दही, काली मिर्च, नमक और हरा धनिया डालकर सभी सामग्रियों को पीस लें.
  • और तब तक पिस्ते रहें जब तक कि यह गाढ़ा क्रीमी सूप न बन जाए.
  • इसके बाद एक कढ़ाई लें और उसमें जैतून का तेल डालें.
  • तेल थोड़ा गर्म होने के बाद उसमे लहसुन डालें और अच्छी तरह भून लें.
  • इसके बाद इसमें सूप ऊपर से डालें, और इसे मिश्रित करें.
  • अब आप अपनी पसंद के अनुसार इसे गार्निश कर लें.
  • आपका टेस्टी खीरे का सूप बनकर तैयार है. इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए भी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Teeth Cavity : दांतों में कीड़ा ने बना लिया है अपना घर, तो इस्तेमाल करें ये हर्बल पाउडर, चुटकियों में दर्द होगा छू मंतर

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

20 हजार से भी कम दाम वाला ASUS का ये लैपटॉप लोगों के बीच मचा रहा है धूम,तुरंत देखें डिटेल

0

ASUS: अगर आप कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप का मन है कि कम बजट में आपको एक शानदार और जानदार लैपटॉप मिल जाए. तो आज हम आपको ASUS के उस लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

ASUS Chromebook CX1101CMA Celeron Dual Core

ASUS के इस लैपटॉप में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 11.6 इंच की HD, LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह लैपटॉप Chrome OS के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

ASUS
ASUS-Chromebook-CX1101CMA-Celeron-Dual-Core

स्टोरेज

लैपटॉप के अगर स्टोरेज की बात करें तो किस लैपटॉप में 4GB/64 GB EMMC स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप में Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है.

बैटरी

 लैपटॉप में 3-सेल की Li-ion बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज में 13 घंटे तक चल सकती है. ऐसा दवा कंपनी ने किया है.लैपटॉप के डायमेंशन के बारे में बताया जाए तो इसकी लंबाई 291.6 mm, चौड़ाई 200.9 mm, मोटाई 1.95 mm है.वहीं इसका वजन 1.24 किलो ग्राम है.

कैमरा और कीमत

ASUS Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप में कैमरे की बात की जाए तो इसमें 720p HD कैमरा दिया गया है.लैपटॉप की अगर कीमत की बात करें तो इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ₹18990 रूपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें